स्वीट आतंकवादी'- केजरीवाल

 

देश में आज कोरोना के 25 हजार 920 नए मामले सामने आए। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 492 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, 66 हजार 254 मरीज रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी अपडेट के मुताबिक कोरोना के मामलों में 4800 से ज्यादा की गिरावट।

महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की आशंका। ठाणे के एक पोल्ट्री फार्म में अचानक से 100 मुर्गियों की मौत हो गई। इसके बाद उनके सैंपल को पुणे की लैब भेजा गया है। वहीं 25 हजार पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट की सौगात देंगे। इंदौर में उद्घाटन करेंगे, 550 टन गीले कचरे से रोजाना 17 हजार किलो CNG तैयार होगी।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। कल यानी 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पंजाब में भी 117 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। कल वोटिंग होनी है।

गुजरात की विशेष अदालत ने अहमदाबाद 2008 सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 49 दोषियों को सजा सुनाई। इनमें से 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा हुई। 1 आरोपी के सरकारी गवाह बनने के बाद बचे कुल 77 आरोपियों में से कोर्ट ने 49 को दोषी ठहराया था और 28 को बरी कर दिया था। गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए 49 दोषियों को सजा सुनाई गई, जिसके बाद इस मामले में मुख्य लोक अभियोजक ने कहा कि साजिशकर्ताओं के निशाने पर तब गुजरात के मुख्यमंत्री और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे।

जमीयत उलमा-ए-हिंद अहमदाबाद ब्लास्ट केस के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगा। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कानूनी लड़ाई जारी रहेगी अदालत ने कल 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

अमेरिका और रूस यूक्रेन विवाद पर अगले हफ्ते बातचीत करने को सहमत हो गए हैं। वहीं जी-7 ने कहा है कि वह यूक्रेन पर रूस के साथ गंभीर बातचीत करने को तैयार है।

अबू धाबी के युवराज एवं यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मुझेपूरा विश्वास है कि भारत-यूएई व्यापार समझौते से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में नए युग की शुरुआत होगी।

अगर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध होता है तो सैन्य क्षमता के आधार पर रूस भारी दिखता है। ग्लोबल फॉयर पॉवर की रिपोर्ट के अनुसार रूस जहां रक्षा पर खर्च करने में तीसरा सबसे बड़ा देश है। वहीं यूक्रेन 20 वें नंबर है। इसी तरह हथियारों और दूसरे सैन्य संसाधनों में रूस, कहीं ज्यादा भारी पड़ता है।

पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान की लोकप्रियता में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी की लोकप्रियता में इजाफा दर्ज किया गया है। यह सर्वे ऐसे समय में आया है, जबकि पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी पर खतरा भी मंडरा रहा है।

राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (NIA) ने शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों की सम्पत्ति जब्त करने वाली सभी नोटिस को यूपी सरकार ने वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए सरकार की तरफ से कहा गया कि 14 और 15 फरवरी को सभी 274 नोटिस रद्द कर दी गयी हैं।

कर्नाटक में हिजाब विवाद जारी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा- हिजाब इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं। मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी। इस बीच, कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को आज भी एंट्री नहीं दी गई।

सीबीआई ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की फॉर्मर MD चित्रा रामकृष्ण से को-लोकेशन मामले में पूछताछ की। जांच एजेंसी ने चित्रा और उनके दो पूर्व सहयोगियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया। चित्रा एक रहस्यमयी योगी को गोपनीय जानकारियां देने की आरोपी हैं।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली 21 दिनों की फर्लो के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया। अदालत ने मनोहर लाल खट्टर सरकार को केस से जुड़े रेकॉर्ड को भी पेश करने का आदेश दिया। राम रहीम को 7 फरवरी को फर्लो दी गई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि आतंकवादी समूह से राजनीतिक दल के संबंध, समर्थन प्राप्त करना गंभीर मामला है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वी दिल्ली निगम पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पार्षद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित विनोद नगर वॉर्ड से पार्षद है। मूंगफली वाले के जरिये रिश्वत ले रहीं थी AAP पार्षद.

पंजाब  विधानसभा चुनाव में 20 फ़रवरी को वोटिंग से पहले एक बार फिर 'खालिस्तान' का मुद्दा सामने आया है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि पंजाब में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे. कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन उन्होंने मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे." इस मामले को तूल पकड़ता देख शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने सफ़ाई दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ख़ुद को दुनिया का सबसे 'स्वीट आंतकवादी' करार दिया. अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर सांठगांठ कर अपने ख़िलाफ़ साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''ये सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं. ये कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने का प्लान बना रहा है. फिर मैं इनमें से एक का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा. ये तो कॉमेडी है. 10 साल में 3 साल कांग्रेस की सरकार थी, पिछले 7 साल से बीजेपी की सरकार थी. क्या ये लोग सो रहे थे. एजेंसियां क्या कर रही थीं. मुझे इनकी

केजरीवाल ने कहा, ''शायद मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी' हूं, जो लोगों के लिए अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है. बिजली फ़्री देता है, पानी ठीक करता है.'' इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा कि "सौ साल पहले अंग्रेज़ों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज भगत सिंह के चेले को आतंकवादी साबित करने की कोशिश हो रही है." सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इस बयान की भी काफ़ी चर्चा हैकेजरीवाल की सफ़ाई के बाद ये मुद्दा वोटिंग के वक़्त लोगों को कितना प्रभावित करता है, इसका आकलन अभी करना मुश्किल है. लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में इसको लेकर सियासत खूब हुई.

बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक कुमार विश्वास के बयान का हवाला देकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं.  उधर इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरने में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुमार विश्वास के आरोपों की जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पंजाब के बस्सी पठानां में हुई रैली में कुमार विश्वास के बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, "कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. उनके आरोप के बारे में अरविंद केजरीवाल जी एक शब्द नहीं कह पा रहे रहे हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्हें सीधा जवाब देना चाहिए कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहे हैं या सच? केजरीवाल जवाब इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर (कुमार विश्वास) सच बोल रहे हैं."

चुनाव प्रचार के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोगा के घाल कलां में गुरिंदर सिंह के घर पर रुके थे. विपक्षी दलों ने उनपर चुनाव में चरमपंथी ताक़तों से समर्थन लेने का आरोप लगाया था. दरअसल गुरिंदर पर खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) से जुड़े होने का आरोप था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरिंदर का नाम 1997 में हुए एक धमाके में भी आया था. हालांकि बाद में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रकरण ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में काफ़ी नुकसान पहुंचाया था. 2017 चुनाव में उनपर चरमपंथी संगठनों से मदद लेने का आरोप लगा था. उस वक़्त एक धमाका भी हुआ था. जिससे यह हवा बनी कि ये खालिस्तानियों के साथ हैं. इससे हिंदू वोट आम आदमी पार्टी से छिटक गए थे. उन्हें चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. पंजाब के लोग खालिस्तान के मुद्दे पर वापस जाना नहीं चाहते, लोगों को पता है कि आतंकवाद ने यहां कितना नुकसान किया है. यही वजह है कि खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करने वाली सिमरनजीत सिंह मान की शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) जैसी पार्टियां हाशिए पर चली गई हैं." 80 के दशक में पंजाब में अलगाववाद ने ज़ोर पकड़ा. पंजाब को भारत से अलग करके खालिस्तान बनाने की मांग उठने लगी. इसने वहां के सामाजिक ताने-बाने को काफ़ी नुकसान पहुंचाया. 80 और 90 के दशक में पंजाब में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, इसमें हज़ारों लोग मारे गए. इनमें हिंदू और सिख दोनों समुदाय के लोग थे. पंजाब के अंदर लगभग एक दशक तक आतंकवाद रहा. इसलिए 'खालिस्तान' पंजाब की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. राजनीतिक दलों को हर चुनाव के समय खालिस्तान, 1984 दंगे जैसे मुद्दे याद आते हैं. यहां धार्मिक कट्टरपंथियों को लुभाने के लिए हर चुनाव में खालिस्तान का मुद्दा उछाला जाता है. हालांकि इस तरह के लोगों की संख्या काफी कम है."सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले से जुड़े पांचवें केस में भी सजा सुनाई है, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनका समर्थन किया है।

आज लखनऊ में शाह, राजनाथ और सीएम योगी जनसभाओं को करेंगे संबोधित.

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह सहित 228 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

काशी विश्वनाथ लाइव दर्शन ऐप लांन्च,बुकिंग-भीड़ नियंत्रण में मिलेगी मदद

पुलिस ने शुगर मिल के जीएम को किया वांटेड घोषित, कोर्ट में दी जमानत की अर्जी

ओमप्रकाश राजभर बेटे के खिलाफ कोट में अर्जी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, सिक्किम और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश के बाद एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बर्फबारी हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ मध्यम स्थानों के साथ छिटपुट हल्की बारिश संभव है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी अलग-अलग हिमपात संभव है। पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है। हरियाणा में छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।



Calcutta HC rejects PIL seeking removal of Dhankhar as West Bengal governor

Sheena Bora murder case: SC notice to CBI, Maha govt on Indrani Mukerjea bail plea

Death penalty to 38 convicts in 2008 Ahmedabad blasts case; 11 get life term

Centre reviewing security of Kumar Vishwas

Must learn to be less thin-skinned: Tharoor on India lodging protest over Singapore PM's remarks

India reports 16% decline, logs 25,920 new Covid cases

Shah reviews JK security situation

I must be 'world's sweetest terrorist': Kejriwal trashes Kumar Vishwas' accusation

Battle for UP: Third phase crucial for SP, BJP

Cumulative Covid vaccine doses administered in India crosses 174.99 crore

Abhishek Banerjee reappointed as TMC national general secretary

Time to say talaq, talaq, talaq to BJP and SP in UP: Owaisi

Grenade attack in Srinagar, policeman injured

CBI likely to summon ex-NSE CEO Chitra Ramakrishna

Withdrawn 274 recovery notices against anti-CAA protestors: UP govt; SC directs refund

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी