रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठें, शिक्षा ज्यादा जरूरी
देश के सबसे
बड़े सूबों
में से
एक उत्तर
प्रदेश में
तीसरे चरण
इसके
साथ ही
पंजाब की
सभी 117 सीटों
पर भी
लोग मताधिकार
का इस्तेमाल
करेंगे।
अफगानिस्तान से
भारत लौटे
सिख व
हिंदू समुदाय
के एक
शिष्टमंडल ने
शनिवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
की। उन्होंने बुरे
वक्त
में मदद
के लिए
पीएम मोदी
का आभार
जताया तो
इस दौरान
CAA का मसला
भी उठा।
भारत के ख़िलाफ़ साजिश रच रहा
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम। एनआईए के मुताबिक, दाऊद अपनी स्पेशल यूनिट के ज़रिए
भारत में हमले करना चाहता है। उसके निशाने पर दिल्ली और मुंबई हैं। कई बड़ी हस्तियों
को टारगेट किया है उसने। इस खुलासे से एक दिन पहले ही ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर
को कस्टडी में लिया है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले
में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया।
सुरक्षाबलों को कुछ दहशतगर्दों के छिपे होने की खबर मिली थी। उन्होंने आतंकियों की
तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी
शुरू कर दी।
कर्नाटक से शुरू
हुआ हिजाब
विवाद अब
देश के
कई हिस्सों
में पहुंच
चुका है।
यह मामला
अदालत में
है तो
इसे लेकर
जगह-जगह
प्रदर्शनों का दौर भी जारी
है। इस
बीच मुस्लिम
राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम समाज
से अपील
की है
कि वे
रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठें
और शिक्षा
को तवज्जो
दें। भारत के मुसलमानों को एक प्रगतिशील दृष्टिकोण
अपनाना चाहिए. उन्हें यह समझना होगा कि उन्हें एक किताब की जरूरत है, न कि हिजाब की.
उन्हें रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर शिक्षा और प्रगति पर ध्यान देना चाहिए. भारत में
कुल मुस्लिम आबादी का केवल 2.75 प्रतिशत स्नातक या इस स्तर की शिक्षा से ऊपर है.
रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठें,
शिक्षा ज्यादा
जरूरी. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने
अल्पसंख्यक समुदाय से रूढ़िवादी सोच
से ऊपर
उठने और
प्रगतिशील विचारों को अपनाने की
अपील करते
हुए शनिवार
को कहा
कि शैक्षणिक
संस्थानों में हिजाब पहनने से
ज्यादा प्रगति
के लिए
शिक्षा अधिक
महत्वपूर्ण है। संगठन ने कहा
कि भारत
में मुसलमानों
में निरक्षरता
की दर
सबसे अधिक
43 प्रतिशत है और समुदाय में
बेरोजगारी की दर भी बहुत
अधिक है।
एमआरएम के
राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रवक्ता शाहिद
सईद ने
कहा कि
मुसलमानों को सोचना चाहिए कि
उनकी साक्षरता
दर सबसे
कम क्यों
है। भारत
के मुसलमानों
को एक
प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्हें
यह समझना
होगा कि
उन्हें किताब
की जरूरत
है, न
कि हिजाब
की। उन्हें
रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर
शिक्षा और
प्रगति पर
ध्यान देना
चाहिए। उन्होंने कहा
कि भारत
में कुल
मुस्लिम आबादी
का केवल
2.75 प्रतिशत स्नातक या इस स्तर
की शिक्षा
से ऊपर
है। इनमें
महिलाओं का
प्रतिशत मात्र
36.65 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि
मुसलमानों में स्कूल छोड़ने की
दर सबसे
अधिक है
और ग्रामीण
क्षेत्रों में लड़कियों के स्कूल
छोड़ने की
दर लड़कों
की तुलना
में अधिक
है। उन्होंने
कहा, ‘‘हमें
सोचना चाहिए
कि हमारे
पास स्नातकों
का इतना
कम प्रतिशत
क्यों है
जबकि देश
में मुसलमानों
की आबादी
कम से
कम 20 करोड़
है।’’ उन्होंने
कहा कि
चाहे सरकारी
क्षेत्र हो
या निजी
क्षेत्र, रोजगार
में मुसलमानों
का प्रतिनिधित्व
बहुत कम
है। सईद
ने कहा,
‘‘और यह
अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के
खिलाफ किसी
पूर्वाग्रह के कारण नहीं है।
जब किसी
समुदाय में
स्नातकों का
इतना कम
प्रतिशत और
स्कूल छोड़ने
की दर
अधिक होती
है, तो
यह स्पष्ट
है कि
इसके सदस्य
पीछे रह
जाएंगे। एमआरएम
संयोजक ने
कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन
के दौरान
‘तीन तलाक’
को समाप्त
करके मुस्लिम
महिलाओं को
इस सदियों
पुरानी प्रथा
के दर्द
से मुक्त
कर दिया
है। उन्होंने
कहा, ‘‘यह
मुस्लिम महिलाओं
के स्वाभिमान
और गरिमा
का कानून
है। आज
उनकी स्थिति
में बहुत
बदलाव आया
है। कानून
लागू होने
के बाद
से बड़ी
संख्या में
मुस्लिम महिलाओं
को राहत
मिली है।
लोग अपने
परिवार को
सम्मान के
साथ जीने
का अधिकार
दे रहे
हैं। उन्होंने
दावा किया
कि मुस्लिम
लड़कियां, युवा और महिलाएं आज
प्रगतिशील हैं लेकिन ‘‘कट्टरपंथी और
तथाकथित धार्मिक
नेता चाहते हैं कि
वे रूढ़िवाद
और कट्टरता
के बंधन
में रहें।
कर्नाटक में पुलिस ने अदालत के आदेश का उल्लंघन करने
के आरोप में 10 छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज की। ये छात्राएं 17 फरवरी को तुमकुर में
गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के बाहर हिजाब मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही
थीं। इनके खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष मौलाना
अरशद मदनी ने अहमदाबाद बम धमाकों पर स्पेशल कोर्ट के फैसले को अविश्वसनीय बताया। मौलाना
ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही। स्पेशल कोर्ट ने अहमदाबाद
ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को मौत और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
यूक्रेन पर बढ़ते
तनाव के
बीच रूस
के रक्षा
बलों ने
राष्ट्रपति
व्लादिमीर
पुतिन की
निगरानी में
युद्धाभ्यास
किया तो
अमेरिका ने
एक बार
फिर कहा
कि रूस
की कथनी
और करनी
में फर्क
है। साथ
ही चेताया
कि अगर
रूस ने
यूक्रेन पर
हमला किया
तो उसे
भारी आर्थिक
कीमत चुकानी
पड़ेगी।
यूक्रेन सीमा पर तनाव के बीच
रूस ने शुरू किया सैन्य अभ्यास। परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की
गईं। लेटेस्ट हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों के ज़रिए ज़मीन और समुद्र में मौजूद टारगेट
हिट किए गए।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 का इंतजार
आखिरकार खत्म हुआ। University Grants Commission National Eligibility Test, UGC
NET 2021 Result जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम
ugcnet.nta.nic.in पर देख सकेंगे, हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसकी मदद
से आप ugc net result 2021 22 देख सकेंगे।
पेंशनर्स को 28 फरवरी तक जीवन
प्रमाण पत्र जमा करना होगा। ऐसा न करने की सूरत में पेंशन रुक सकती है। इस सर्टिफिकेट
को हर साल जमा करना होता है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
(एएमयू) में
7 मार्च से
ऑफलाइन पढ़ाई
शुरू होगी।
छात्रों को
हॉस्टल में
रहने के
लिए कोविड
टीकाकरण का
वैलिड सर्टिफिकेट
जमा करना
होगा।
कवि और आम
आदमी पार्टी
के फाउंडर
मेंबर कुमार
विश्वास को
केंद्रीय मंत्रालय
ने वाई
कैटेगरी की
सुरक्षा प्रदान
की है।
कुमार विश्वास
ने AAP संयोजक
और दिल्ली
के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
पर कई
गंभीर आरोप
लगाए थे।
दिल्ली के सीएम
अरविंद केजरीवाल
पर कुमार
विश्वास की
ओर से
खालिस्तान समर्थकों का साथ देने
का आरोप
लगाए जाने
के बाद
ही पंजाब
की सियासत
गरमा गई
है वहीं
इसे लेकर
कुछ हास्य
कवियों ने
केजरीवाल को
एक ओपन
लेटर लिखा
है, इसमें
उन्होंने केजरीवाल
की कवियों
के प्रति
भाषा को
लेकर सवाल
खड़े किए
हैं। हास्य
कवियों ने
सीएम केजरीवाल
के बयान
पर जताया
आक्रोश, 'ओपन
लेटर' लिख
'माफी' की
मांग की
हरियाणा की सोनीपत
पुलिस को
बड़ी सफलता
हाथ लगी
है। पुलिस
ने तीन
खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार करते
हुए इनके
पास से
एके 47 राइफल
सहित तीन
पिस्टल और
49 राउंड जिंदा
कारतूस बरामद
किए हैं।
NIA ने आतंकी साजिश
के मामले
में जम्मू कश्मीर और
राजस्थान
में कई
स्थानों
पर छापेमारी
की है,
जिस दौरान
कई आपत्तिजनक
दस्तावेज
और डिजिटल उपकरण
बरामद किए
गए हैं।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बनाया है। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की जगह लेंगे रोहित शर्मा। जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया।
सपा प्रमुख अखिलेश
यादव का
बीजेपी पर
बड़ा हमला।
लखीमपुर खीरी
में रैली
के दौरान
अखिलेश ने
आरोप लगाया
कि किसानों
को रौंदने
के आरोपी
केंद्रीय मंत्री
अजय मिश्रा
के बेटे
आशीष को
जल्दबाजी में
बेल दी
गई। बीजेपी
जानती है
कि यूपी
में सरकार
बदलने वाली
है।
यूपी में तीसरे
चरण के
चुनाव से
पहले सियासी
सरगर्मी बढ़ी।
पुलिस ने
अयोध्या की
गोसाईगंज विधानसभा
सीट से
सपा उम्मीदवार
अभय सिंह
को गिरफ्तार
किया। कल
देर शाम
अभय सिंह
और भाजपा
प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों
के बीच
जमकर मारपीट
हुई थी।
अभय सिंह
की गिरफ्तारी
उसी मामले
में हुई
है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,
पूर्व मंत्री अहमद हसन की पत्नी नजमा बेगम का भी निधन हो गया है। अहमद हसन की मौत के
करीब 11 घंटे बाद ही उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। नजमा बेगम का लोहिया संस्थान में
इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता
प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार सुबह करीब 11 बजे निधन हुआ है। उनके जनाजे को अभी दफनाया
नहीं गया था कि उनकी पत्नी भी चल बसीं। शनिवार रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी नजमा बेगम
ने आखिरी सांस ली है। पति-पत्नी की मौत में 12 घंटे का भी फर्क नहीं रहा है।
साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरीयल
धमाकों में एक सपा नेता के बेटे को दोषी पाए जाने के बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी
प्रमुख अखिलेश यादव को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है। अहमदाबाद ब्लास्ट पर एक दिन पहले
आए न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग
ठाकुर ने कहा, 'इस मामले में आए अदालत के फैसले का हम स्वागत करते हैं। 49 दोषियों
को सजा सुनाई गई - 38 को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। ऐसा तब हुआ था
जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे।'
यूपी चुनाव में
हो रही
फर्जी वोटिंग?
डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाते दो
गिरफ्तार
यूपी चुनाव: BJP ने
चार चरणों
के लिए
बनाया माइक्रो
प्लान, 231 सीटों पर झोंकेगी पूरी
ताकत
यूपी चुनाव: ग्रामीणों
ने रोका
गाजीपुर से
भाजपा गठबंधन
प्रत्याशी सुभाष पासी का काफिला
सीतापुर की सभी
नौ सीटों
पर रोचक
मुकाबला, बागी
बढ़ा रहे
चुनावी सरगर्मी
गांधी परिवार केवल
डायलॉगबाजी करता है; बीजेपी की
अदिति सिंह
का वार.
आज से प्रियंका
गांधी दो
दिन के
लिए रायबरेली
दौरे पर
उत्तर प्रदेश
|
एक सिलिंडर और
मुफ्त राशन
से नहीं
संवरेगा भविष्य:
प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश
|
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट:
दोषियों की
सजा कम
कराने HC जाएंगे
मौलाना अरशद
मदनी;
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ भारी
वर्षा जारी
रही। मध्य
प्रदेश के
दक्षिणी और
दक्षिणपूर्वी हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा
के कुछ
हिस्सों और
दिल्ली एनसीआर
में छिटपुट
हल्की बारिश
हुई। जम्मू-कश्मीर, सिक्किम,
छत्तीसगढ़ और तटीय तमिलनाडु में
छिटपुट हल्की
बारिश हुई।
उत्तर पश्चिमी
भारत के
अधिकतम तापमान
में मामूली
वृद्धि हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
अगले 24 घंटों
के दौरान
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है और
इसके बाद
इसमें कमी
आ सकती
है। अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फ़बारी
संभव है।
दक्षिण तमिलनाडु
और केरल
में अलग-अलग जगहों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की
गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है
और यह
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
तटीय ओडिशा
के कुछ
हिस्सों को
कवर कर
सकती है।
NGT seeks fresh report on
fly ash pollution by UP sugar mill
Militant killed in
encounter in J-K's Shopian
PM flags off 100 'kisan
drones', says new drone start-up culture rising in-country
To build a political brand
All corrupt people have
teamed up against AAP: Kejriwal
India reports 14% decline,
logs 22,270 new Covid cases
Youth Cong protests near
Kejriwal residence over allegation of connection with Punjab separatist
Power to quash criminal
proceedings should be used very sparingly: SC
Reports related to LIC IPO
claiming massive Covid deaths in 2021 speculative: Govt
Senior journalist Ravish Tiwari is dead; PM Modi pays tributes
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें