कोरोना महामारी में महंगाई हमारी सरकार ने बारीकी से हैंडल किया -PM
कोविड महामारी जैसी आपात स्थितियों
से निपटने के लिए स्थापित किए गए पीएम केयर्स फंड में वित्त वर्ष 2020-21 में कोष लगभग
तीन गुना बढ़कर 10,990 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वितरण बढ़कर 3,976 करोड़ हो गया है।
ताजा ऑडिट विवरण से जानकारी सामने आई है।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए
रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार कार्ड अनिवार्य नहीं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में
दी जानकारी। कुछ वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड के लिए दबाव बनाने की जानकारी मिली
थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था।
यूक्रेन पर रूस
की आक्रामकता
कमजोर करने
के लिए
अमेरिका और
जर्मनी मिलकर
काम कर
रहे हैं।
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद बढ़ता जा रहा है।
तेलंगाना के
सीएम राव
के खिलाफ
भाजपा देशद्रोह
का केस
दर्ज कराएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने आदरणीय
लता दीदी को खो दिया है। इतने लंबे काल तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को
प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भर दिया। लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने सोमवार
को राष्ट्रपति
के अभिभाषण
के लिए
धन्यवाद प्रस्ताव
पर हुई
बहस का
संसद में
जवाब दिया.
इस दौरान
वो विपक्ष
पर जमकर
निशाना साधते
नज़र आए.
उन्होंने कोरोना
महामारी, महंगाई
और कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी की
संसद में
कही गईं
बातों को
लेकर विपक्ष
को जवाब
दिया. इस
दौरान पीएम
मोदी ने
भारत के
पहले प्रधानमंत्री
जवाहर लाल
नेहरू की
कही बातों
का हवाला
भी दिया.
इसके ज़रिए
उन्होंने कांग्रेस
को भी
निशाने पर
लिया. इसके
बाद उन्होंने
प्रधानमंत्री आवास योजना को तेज़
गति मिलने
से गरीबों
को फायदा
होने की
बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज ग़रीब
का घर
भी लाखों
से ज़्यादा
कीमत का
बन रहा
है. जो
पक्का घर
पाता है
वो लखपति
की श्रेणी
में आ
जाता है.
देश के
गरीब से
गरीब के
घर में
शौचालय बना
है. कौन
खुश नहीं
है. ग़रीब
के घर
में रोशनी
होती है
तो उसकी
खुशियां देश
की खुशियों
को ताकत
देती है.''
इस दौरान
कांग्रेस और
विपक्षी दलों
पर पीएम
मोदी ने
तीखे कटाक्ष
किए. प्रधानमंत्री
ने कहा,
"आप में
से बहुत
हैं, जिनका
कांटा 2014 में ही अटका हुआ
है और
उससे बाहर
ही नहीं
निकल रहा
है. देश
की जनता
आपको पहचान
गई है,
कुछ लोग
देर से
पहचाने हैं
लेकिन पहचान
गए हैं.
क्या कारण
हैं कि
आप सोच
नहीं पाते."
नगालैंड के
लोगों ने
24 साल पहले
1995 में आपके
लिए वोट
किया था.
ओडिशा में
27 साल पहले
आप सत्ता
में थे.
गोवा में
1994 में आपको
पूर्ण बहुमत
मिला था,
28 साल हो
गए गोवा
ने आपको
फिर स्वीकार
नहीं किया.
34 साल पहले
त्रिपुरा ने
आख़िरी बार
आपको स्वीकार
किया था.
"यूपी और बिहार में 1989 के
बाद से
लोगों ने
आपको पसंद
नहीं किया.
तमिलनाडु के
लोगों ने
1962 में यानी
आपको 60 साल
पहले मौका
दिया था.
तेलंगाना के
गठन का
आप श्रेय
लेते हैं,
लेकिन वहां
की जनता
ने आपको
अपने गठन
के तुरंत
बाद ही
अस्वीकार कर
दिया. झारखंड
को बने
20 साल से
ज़्यादा हो
गए, लेकिन
कांग्रेस वहां
चोर दरवाज़े
से ही
सत्ता में
रहती है.
उन्होंने कहा
कि सवाल
चुनाव का
नहीं है
बल्कि नेक
नीयत का
है. वे
बोले, "जहां भी लोगों ने
सही राह
पकड़ ली
है, वहां
आप लौट
नहीं पाए.
हम एक
चुनाव हार
जाएं तो
महीनों चिंतन
चलता है.
लेकिन आप
इतने चुनाव
हार गए,
फिर भी
न तो
आपका अहंकार
जाता है
और न
ही आपका
ईको सिस्टम
ऐसा करने
देता है.
इसके बाद
शायराना अंदाज
में पीएम
मोदी ने
कहा, "वे दिन को रात
कहो तो
तुरंत मान
जाओ, नहीं
मानोगे तो
वे दिन
में नकाब
ओढ़ लेंगे.
ज़रूरत हुई
तो हक़ीक़त
को थोड़ा
बहुत मरोड़
लेंगे. वो
मगरूर हैं
ख़ुद की
समझ पर
बेइंतहां, उन्हें आईना मत दिखाओ,
वे आईने
को भी
तोड़ देंगे.
तभी विपक्ष
के हंगामा
करने पर
पीएम मोदी
ने कहा,
''सदन जैसी
पवित्र जगह
देश के
लिए काम
आनी चाहिए
लेकिन दल
के लिए
काम आती
है. जवाब
देना हमारी
मजबूरी बन
जाती है.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी का इस्तेमाल विपक्ष ने दलगत राजनीति के लिए किया है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि महामारी के वक़्त कांग्रेस ने हद कर दी. कोरोना लॉकडाउन के वक़्त कांग्रेस के लोगों ने महाराष्ट्र से जानबूझकर लोगों को वापस दूसरे राज्यों में उनके गाँव-शहर की तरफ़ से भेज दिया. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए भी प्रधानमंत्री ने ऐसा ही आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमाकर ग़रीबों को दिल्ली से जाने के लिए आधे रस्ते में छोड़ दिया. श्रमिकों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वजह से पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जहाँ कोरोना महामारी अपेक्षाकृत कम फैली हुई थी, और तेज़ी से फ़ैलने लगी.उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को इंतज़ार था कि कोरोना वायरस मोदी की छवि को चपेट में ले लेगा. कोरोना ने भी इनके धैर्य की कसौटी की है. आए दिन आप लोग औरों को नीचा दिखाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हैं. अगर मोदी 'वोकल फॉर लोकल' कहता है तो जिस महात्मा गांधी के आदर्शों की बात करते हैं तो इस अभियान से जुड़ने में आपका क्या जाता है. उसका नेतृत्व आप लोग कीजिए, क्या जाता है." उन्होंने मेड इन इंडिया को रेखांकित करते हुए कहा, "आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत-प्रतिशत पहली डोज़ के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकेंड डोज़ का पड़ाव भी पूरा कर लिया है. 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ़ 500 स्टार्ट-अप थे, लेकिन पिछले 7 साल में देश में 60 हजार से अधिक स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं." कांग्रेस नेता राहुल गांधी के AA वेरिएंट वाले बयान पर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ लोग उद्यमियों को डराते हैं. वो कहते हैं ये उद्यमी लोग कोरोना वायरस के वेरिएंट हैं. ये क्या है? 60 से 80 के दशक में यही बातें नेहरू-इंदिरा के लिए बोली जाती थीं. आप भी उसी भाषा को बोल रहे हो. पंचिंग बैग बदल गया है, आदत नहीं बदली है." उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथियों ने महंगाई का मुद्दा उठाया. आप शायद भूल गए, कांग्रेस सरकार के आख़िरी सालों में तत्कालीन वित्त मंत्री ने बेशर्मी के साथ कह दिया था कि महंगाई कम करने के लिए किसी अलादीन के चिराग की उम्मीद न करें. पीएम मोदी ने कहा, "महंगाई देश के लोगों से सीधा जुड़ने वाला मुद्दा था. हमारी सरकार ने बारीकी से हैंडल करने का प्रयास किया है. महंगाई नियंत्रण को वित्तीय पॉलिसी का प्राथमिक लक्ष्य बनाया है. कांग्रेस के समय में महंगाई दर 10 फ़ीसदी से ज़्यादा थी. कोरोना के बावजूद इस साल महंगाई 5.2 प्रतिशत रही है. फूड इंफ्लेशन तीन फ़ीसदी से कम रहा है." पीएम मोदी ने पंडित नेहरू की कही बात का हवाला दिया, "महंगाई पर नेहरू जी ने लाल किले से क्या कहा वो मैं बता रहा हूं- 'कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, इसके चलते वस्तुओं की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से भी बाहर हो रजाती हैं.' देश के सामने देश का पहला प्रधानमंत्री हाथ ऊपर कर देता है. पीएम ने कांग्रेस पर महंगाई का ठीकरा वैश्विक परिस्थितियों पर फोड़ने और महंगाई की परिभाषा बदलकर ग़रीबों की संख्या कम करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन का ये कहकर अपमान किया गया कि संविधान में राष्ट्र शब्द नहीं आता. संविधान की प्रस्तावना में राष्ट्र न आए ये हो नहीं सकता. कांग्रेस इसका अपमान क्यों कर रही हैं राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है. हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है और इससे हज़ारों साल से देशवासी जुड़े हुए हैं और जूझते रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर फूट डालो और राज करो की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "विभाजनकारी मानसिकता उनके डीएनए में घुस गई है. अंग्रेज़ चले गए, लेकिन बांटो और राज करो की नीति को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है. इसलिए ही आज कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है.
असदुद्दीन ओवैसी
पर हुए
हमले पर
राज्यसभा में
गृह मंत्री
अमित शाह
ने बयान
देते हुए
कहा कि
ओवैसी का
प्लान पहले
से तय
नहीं था।
राज्य सरकार
ने तुरंत
कार्रवाई की।
उन्होंने ओवैसी
से सुरक्षा
लेने की
अपील की।
गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी से केंद्रीय सुरक्षा कवर लेने
का अनुरोध किया है। इस पर ओवैसी ने कहा है कि मुझे अपने चारों ओर हथियार वाले लोग पसंद
नहीं हैं, मैं एक स्वतंत्र पक्षी हूं।
शिक्षा मंत्रालय ने शांतिश्री
धूलिपुड़ी पंडित को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया। यह पहला
मौका है, जब किसी महिला को जेएनयू का कुलपति बनाया गया है। शांतिश्री एम जगदीश कुमार
की जगह लेंगी, जिन्हें UGC का चेयरमैन बनाया गया है।
हरिद्वार हेट स्पीच मामले पर
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS)चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान। बोले- धर्म संसद में दिए
गए बयान 'हिंदुओं के शब्द’ नहीं थे। एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा, वीर सावरकर
का कहना था कि अगर हिंदू समुदाय एकजुट और संगठित हो जाता है तो वह भगवद् गीता के बारे
में बोलेगा न कि किसी को खत्म करने या उसे नुकसान पहुंचाने के बारे में।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों
की गहमा-गहमी के बीच एक खबर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सामने आ रही है बताया
जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और वो भी एक तथाकथित लेडी डॉन के
नाम से, यूपी पुलिस इसे लेकर अलर्ट हो गई है और इसकी जांच की जा रही है।
विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को
लेकर Hyundai मोटर इंडिया के बाद अब केएफसी
भी अब सवालों के घेरे में आ गया है और उसके खिलाफ जबर्दस्त विरोध किया जा रहा
है। केएफसी के पाकिस्तान ट्विटर हैंडल से भी कश्मीर को लेकर एक ऐसा ट्वीट हुआ, जिससे
भारतीयों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
केंद्रीय एजेंसियां दाऊद इब्राहिम
और उसकी डी-कंपनी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। एजेंसियों ने अपनी छानबीन
में पाया गया है कि वो विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच तनाव और दरार पैदा करने की कोशिशें
कर रहे हैं। फिर से शिकंजा कसने की तैयारी, NIA ने भगोड़े दाऊद इब्राहीम और उसकी
D-कंपनी पर लगाया गया UAPA.
दुष्कर्म और हत्या के केस में
सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिली। हरियाणा जेल
विभाग ने राम रहीम के 21 दिन की फर्लो (छुट्टी) का आवेदन मंजूर किया है। उसने अपने
मां की तबीयत का हवाला देते हुए छुट्टी की मांग की थी। कागजी कार्रवाई के बाद उसे आज
ही सुनारिया जेल से बाहर लाया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान
खान ने माना है कि उनके देश की विदेश नीति पूरी तरह से बीजिंग पर निर्भर है। रविवार
को पाकिस्तान-चीन संबंधों का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि इस्लामाबाद की विदेशनीति
की आधारशिला यह आपसी संबंध हैं।
रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान
के सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत रीट लेवल 2 परीक्षा निरस्त
करने और इसके दोबारा आयोजन की बात कही है।
'लालू की रसोई' नाम से देश के
कई शहरों में रेस्टोरेंट खोले जाएंगे इसके लिए लोगों को फ्रेंचाइजी दी जाएगी कोई भी
व्यक्ति इसकी फ्रेंचाइजी ले सकता है। तेजप्रताप यादव अब देश भर में खोलने जा रहे हैं
रेस्टोरेंट, आएगी एकदम गांव की याद!
नई आबकारी नीति के बाद दिल्ली
में शराब रियायती दरों पर बिक रही है, कुछ तो एमआरपी से भी कम ऐसा मीडिया रिपोर्टों
में कहा जा रहा है, दिल्ली में विक्रेता नई शराब नीति के लागू होने के बाद भारतीय और
आयातित ब्रांडों पर 30-40% तक की छूट दे रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक
एमेराल्ड कोर्ट के दो 40 मंजिला टावरों को दो हफ्तों में गिराने का निर्देश दिया है,
नोएडा में बने ये दोनों टॉवर खासी सुर्खियों में हैं।
जियो ने दो
दिन का
फ्री अनलिमिटेड
प्लान देने
का ऐलान
किया। दरअसल,
बीते शनिवार
को मुंबई
सर्कल में
रिलायंस जियो
की सर्विस
डाउन हो
गई थी।
जिसके चलते
यहां इंटरनेट
की सेवाएं
प्रभावित हुई
थीं। देश
के कई
हिस्सों में
ऐसी शिकायत
सामने आई
थी जिसके
बाद अब
कंपनी ने
माफी मांगी
है और
यह बड़ा
ऐलान किया
है।
जिन लोगों की
एलआईसी पॉलिसी
लैप्स हो
चुकी है
उनके लिए
कंपनी ने
खास ऐलान
किया है।
कंपनी के
मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स
लैप्स हो
चुकी पॉलिसीज
को 7 फरवरी
से 25 मार्च
2022 के बीच
खास रिवाइवल
अभियान के
दौरान रिवाइव
करा पाएंगे।
एलआईसी की
निकटतम ब्रांच
के जरिए
इस सुविधा
का लाभ
उठा सकते
हैं।
जम्मू-कश्मीर के
अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार
गिराया एक
दहशतगर्द, गांदरबल में आतंकियों ने
किया ग्रेनेड
हमला। आतंकी
कश्मीर में
लगातार सुरक्षाबलों
और नागरिकों
को निशाना
बनाने की
साजिश रच
रह हैं।
राजस्था में माध्यमिक
शिक्षा विभाग
के अंतर्गत
10 हजार से
अधिक कंप्यूटर
इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती
के लिए
आवेदन की
प्रक्रिया आज यानि 8 फरवरी 2022 से
शुरू होने
जा रही
है। rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर
अप्लाई कर
सकते हैं।
UPSC ने IFS मेन्स परीक्षा
का एडमिट
कार्ड जारी
कर दिया
है. जो
उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास कर
चुके हैं
वे UPSC की
ऑफिशियल वेबसाइट
upsc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट
डाउनलोड कर
सकते हैं।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी
के चीफ अरविंद केजरीवाल का ऐलान- सरकार बनने पर सूबे में देंगे 24 घंटे बिजली। 18 साल
से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये भत्ता देने का भी वादा। बीजेपी, कांग्रेस
पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा- राज्य पर 60 हजार करोड़ का कर्जा है और यहां
बीजेपी और कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हुआ।
यूपी में पहले चरण की 58 सीटों
पर आज थमेगा चुनाव प्रचार। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान। मैदान में होंगे 623 उम्मीदवार।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
के लिए भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। यह संकल्प पत्र
लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे।
ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जंग छिड़ गई है।
मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
ने अखिलेश
यादव पर
बड़ा हमला
करते हुए
कहा कि
पिछली सरकारों
का विकास
सिर्फ कब्रिस्तान
तक सीमित
था, जिसकी
जैसी सोच
वैसा ही
काम करेगा।
अब किसी
में दंगा
करने की
हिम्मत नहीं
है।
राज्य की करीब
40 फीसदी सीटों
वाले पूर्वांचल
में सत्ता
की बिसात
बिछ गई
है। भाजपा
ने जहां
ज्यादातर पुराने
चेहरों पर
दांव लगाकर
सोशल इंजीनियरिंग
की कोशिश
की है,
वहीं समाजवादी
पार्टी ने
भाजपा के
2017 के साथियों
को तोड़कर,
उसे ओबीसी
और ब्राह्मण
विरोधी साबित
करने का
दांव खेला
है।
उत्तर प्रदेश में
विधानसभा चुनाव
को लेकर
समाजवादी पार्टी
ने 24 उम्मीदवारों
की एक
और लिस्ट
जारी की,
सपा की
नई लिस्ट
में यूपी
के सीएम
योगी आदित्यनाथ
के खिलाफ
भी प्रत्याशी
का ऐलान
किया गया
है, मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
के खिलाफ
दिवंगत उपेंद्र
शुक्ला की
पत्नी शुभावती
शुक्ला को
टिकट दिया
है।
उत्तर प्रदेश में
कांग्रेस को
लगातार झटके
मिल रहे
हैं। अब
गोंडा जिले
के तरबगंज
से कांग्रेस
उम्मीदवार सविता पांडे ने कांग्रेस
का हाथ
छोड़कर बीजेपी
का दामन
थाम लिया
है।
अखिलेश यादव ने
जनता से
वादा किया
कि यदि
उत्तर प्रदेश
में सपा
की सरकार
बनती है
तो वह
आलू प्रोसेसिंग
यूनिट लगवाएंगे।
उन्होंने आलू
से शराब
बनाने के
लिए वोदका
प्लांट लगवाने
का भी
वादा किया।
ईडी के जॉइंट
डायरेक्टर राजेश्वर सिंह अफसरशाही छोड़कर
सियासत में
आ चुके
हैं। तो
अब उनकी
पत्नी लक्ष्मी
सिंह विपक्ष
के निशाने
पर हैं।
सपा ने
चुनाव आयोग
से उनका
तबादला करने
की मांग
की है।
क्योंकि लक्ष्मी
सिंह, लखनऊ
रेंज की
आईजी हैं
और सरोजनीनगर
विधानसभा भी
लखनऊ का
हिस्सा है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख और
जम्मू कश्मीर
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
हुआ है।
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
छिटपुट हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पंजाब और
उत्तर प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में घना
कोहरा छाया
रहा। अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात संभव
है। 8 फरवरी
को हरियाणा,
उत्तरी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों और
पंजाब के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
9 फरवरी को
बारिश और
बर्फबारी बढ़ेगी
और उत्तराखंड
को भी
कवर करेगा।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
और उत्तरी
राजस्थान के
अलग-अलग
हिस्सों सहित
उत्तरी मैदानी
इलाकों में
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ने की
संभावना है।
बिहार, झारखंड,
छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
भी हल्की
बारिश संभव
है।
Rahul attacks govt on issue
of unemployment
CISCE announces first-term
board exam results for classes 10, 12
India logs 83,876 fresh
COVID-19 cases, 895 more deaths
Russia rubbishes report on
Kashmir; says it is Indo-Pak bilateral issue
Lok Sabha adjourned till 5
pm after paying glowing tributes to Lata Mangeshkar
Commence demolition of
Supertech's twin tower in Noida within 2 weeks, SC tells authorities
Shah requests Owaisi to
accept Z category security
PM's physical rally in UP
cancelled due to bad weather, to address virtually
Kerala HC grants
anticipatory bail to Dileep, others in latest case related to sexual assault of
actress
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें