सऊदी अरब 81 लोगों को मृत्युदंड

 

यूक्रेन में रूस की सैन् कार्रवाई को आज 17 दिन बीत चुके हैं, जब हर तरफ गोलीबारी, बमबारी से तबाही का मंजर है। इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है तो संपत्ति का भी व्यापक नुकसान हुआ है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की पेशकश की है। साथ ही उन्होंने इजरायल से मध्यस्थता की अपील भी की है।

सऊदी अरब के एक फैसले ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। यहां एक साथ 81 लोगों को मृत्युदंड दिया गया। सऊदी अरब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने लोगों को एक साथ मौत की सजा दी गई।  सऊदी अरब के आधुनिक इतिहास में एक ही दिन सामूहिक रूप से सबसे ज्यादा लोगों को मृत्युदंड दिए जाने का यह पहला मामला है। इससे पूर्व, जनवरी 1980 में मक्का की बड़ी मस्जिद से संबंधित बंधक प्रकरण के दोषी ठहराए गए 63 चरमपंथियों को मृत्युदंड दिया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने मृत्युदंड देने के लिए शनिवार का दिन क्यों चुना। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब दुनिया का पूरा ध्यान यूक्रेन-रूस के युद्ध पर केंद्रित है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान सऊदी अरब में मौत की सजा के मामलों की संख्या में कमी आई थी, हालांकि किंग सलमान और उनके बेटे, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शासनकाल में विभिन्न मामलों के दोषियों का सिर कलम करना जारी रहा। सरकार नियंत्रित ‘सऊदी प्रेस एजेंसी ने शनिवार को दिये गये मृत्युदंड की जानकारी देते हुए कहा कि उनमें ‘‘निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या सहित विभिन्न अपराधों के दोषीशामिल थे। सरकार ने यह भी कहा है कि मृत्युदंड दिए गए लोगों में से कुछ अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य और यमन के हूती विद्रोहियों के समर्थक थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता में बहाल करने के प्रयास में सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन पड़ोसी यमन में 2015 से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से जूझ रहा है। मृत्युदंड दिए गए लोगों में सउदी अरब के 73, यमन के सात नागरिक थे। सीरिया के एक नागरिक को भी मौत की सजा दी गई। यह नहीं बताया गया है कि मृत्युदंड कहां दिया गया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा, ‘‘आरोपियों को वकील रखने की सुविधा दी गई थी और न्यायिक प्रक्रिया के दौरान सऊदी के कानून के तहत उनके पूर्ण अधिकारों की गारंटी दी गई। इनमें से कई को जघन्य अपराधों का दोषी पाया गया था। कुछ घटनाओं में बड़ी संख्या में नागरिक और कानून प्रवर्तन अधिकारी मारे गए थे। खबर में कहा गया, ‘‘पूरी दुनिया की स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवाद और चरमपंथी विचारधाराओं के खिलाफ सरकार कठोर रुख अपनाना जारी रखेगी। मानवाधिकार संगठनों ने मृत्युदंड देने के लिए सऊदी अरब की आलोचना की है। लंदन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘रेप्रिव की उप निदेशक सोरया बाउवेन्स ने कहा, ‘‘दुनिया को अब तक पता चल जाना चाहिए कि जब मोहम्मद बिन सलमान ने सुधार का वादा किया है तो रक्तपात होना तय है। यूरोपियन सऊदी आर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट के निदेशक अली अदुबसी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को मृत्युदंड दिया गया उन्हें प्रताड़ित किया गया और गुपचुप तरीके से मुकदमा चलाया गया। इससे पहले, जनवरी 2016 में एक शिया धर्मगुरु समेत 47 लोगों को सामूहिक रूप से मृत्युदंड दिया गया। वहीं, वर्ष 2019 में 37 लोगों का सिर कलम कर दिया गया। इनमें अधिकतर अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग थे।

रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इजरायल की मध्यस्थता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की पेशकश की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस युद्ध में अब तक यूक्रेनी सेना के लगभग 1,300 जवानों की जान गई है।

व्लादिमीर पुतिन प्रशासन ने धमकी देते हुए कहा- प्रतिबंधों की वजह से इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन क्रैश हो सकता है। पिछले 24 वर्षों से अमेरिका और रूस स्पेस स्टेशन का रखरखाव एकसाथ मिलकर कर रहे हैं।

इराक में अमेरिकी दूतावास कैंपस की ओर दागे गए कई रॉकेट, परिसर में लगी आग

महाराष्ट्र: कथित फोन टैपिंग मामले में आज पुलिस के सामने पेश होंगे देवेंद्र फडणवीस

एक्सीडेंटल मिसाइल फायरिंग पर पाकिस्तान ने कहा- जांच में हमें भी शामिल करे भारत। इस मामले को लेकर भारत की तरफ से दी गई सफाई से पाकिस्तान संतुष्ट नहीं है। उसने दो मांगें भी रखी। पहली मांग यह है कि जांच में पाकिस्तान को भी शामिल किया जाए और दूसरी यह कि जांच पाक के बताए 7 प्वॉइंट्स पर हो। फिलहाल भारत की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने छुट्टी पर घर गए सीआरएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने एक दिन पहले ही कुलगाम जिले में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ओडिशा के खुर्द जिले के बानापुर में बीजद के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव के वाहन से कथित तौर पर कुचले जाने से सात पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए।पुलिस ने कहा कि घटना में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बंगाल के आसनसोल में लोकसभा का उपचुनाव होगा।

विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति  की बैठक संडे को होगी जिसमें हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संडे शाम चार बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है।

होली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को झटका दिया है। इंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO)ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है। पीएफ पर ब्याज दर 8.5 फीसदी से घटाकर की गई 8.1 फीसदी की गई।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति कमजोर, पहली पारी महज 252 रनों पर सिमटी। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए।

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया। टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 318 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन विंडीज की पूरी टीम 162 रन ही बना सकी।

 पंजाब में दमदार जीत के बाद आज आम आदमी पार्टी शक्ति प्रदर्शन कर रही है और अमृतसर में केजरीवाल-मान रोड शो करेंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

पंजाब के होशियारपुर जिले में गायों की संदिग्ध मौत मामले पर प्रदेश के डेजिनेटेड सीएम भगवंत मान ने सख्त निंदा की और पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों का पता लगाने और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पंजाब की अमन-शांति भंग करने की कोशिश अब सफल  नहीं होने वाली।

पंजाब में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी की नजरें अब हिमाचल प्रदेश पर हैं, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। पार्टी ने यहां सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद सुबह चार बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर 60 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीड़ितों से मिलने जाएंगे।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब यहां चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पहले आठ और फिर 15 गाड़ियों को लगाया गया।

गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने दो रोड शो किए और खेल महाकुंभ की शुरुआत की। रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का असर साफ देखा जा रहा है और कई वैश्विक कंपनियां रूस से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर चुकी हैं।

 उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर में भी सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मऊ पुलिस एक्शन में नजर रही है। पुलिस ने अब्बास अंसारी के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी है। ऐसे में नवनिर्वाचित विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने मीडिया पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अब से उनकी पार्टी के कोई भी प्रवक्ता टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट में शामिल नहीं होंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। 403 सीटों में से बीएसपी को महज एक सीट मिली।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को दिल्ली जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह यहां पीएम नरेंद्र मोदी, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। खबरों के मुताबिक यूपी में शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद होगा।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में पांच राज्यों में हुई हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। आज ही कांग्रेस कार्यसमिति की भी बैठक होनी है।

भारत में पहली बार सिख सैनिकों के लिए कॉम्बेट हेलमेट बनाया गया है। कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने इसे डिजाइन किया है। यह पटके के ऊपर से भी पहना जा सकेगा। कानपुर की डिफेंस फैक्ट्री ने इसे वीर नाम दिया है।

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो खोल दिया है। रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। यह सुविधा 15 मार्च तक है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश हुई। गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चल रही है. गुजरात, विदर्भ और तेलंगाना के अधिकांश हिस्सों, छत्तीसगढ़ उड़ीसा और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। मध्यम गति से चलने वाली उत्तर पश्चिमी हवाएं 2 से 3 दिनों के दौरान भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में जारी रहेंगी।



No. Of fresh COVID-19 cases lowest in India since May 12, 2020

CBI examines Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey in its probe  against Anil Deshmukh

Pramod Sawant resigns as Goa chief minister; asked to continue as caretaker CM

CBSE has communicated Term-1 examination results for Class 10 to schools: Official

7 killed as fire breaks out in shanties in northeast Delhi: Officials

PM Modi incorporated Gandhian ideals in NEP, other govt projects: Amit Shah

Hospitality reset to the new normal

4 terrorists, including Pakistani commander of JeM, killed, 1 held in separate encounters in J&K: Police

AAP's Bhagwant Mann meets Punjab governor to stake claim to form govt

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर