रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दौर की बातचीत आज

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच बैठक के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आज आयोजित होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, भारत के कई सेक्टर्स में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करेगा। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ की है। एक रैली में उन्होंने कहा कि, मैं भारत की दाद देता हूं। उसकी फॉरेन पॉलिसी आजाद है। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन फिर भी भारत उससे तेल खरीद रहा है। क्वाड में भारत और अमेरिका का अलायंस है। इसके बावजूद भारत खुद को न्यूट्रल बताता है।

गडकरी ने चीनी और इससे जुड़ी इंडस्ट्री के लीडर्स को चेताते हुए कहा कि यदि चीनी का उत्पादन (Sugar Production) अभी की तरह आगे बढ़ता है, तो यह आने वाले समय में इंडस्ट्री के लिए हानिकारक होगा। गडकरी ने कहा कि हमारे देश में चावल, मक्का और चीनी जरूरत से ज्यादा होती है। हमारे भविष्य के लिए जो अच्छा है, वह है चीनी का उत्पादन कम करना और एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाना।

 रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अंतर्वस्त्र विक्रेता क्लोविया में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया कि आरआरवीएल ने पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है, जिसके पास क्लोविया का स्वामित्व है। ये अधिग्रहण द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और प्राथमिक निवेश के जरिए की गई है। बयान में कहा गया कि संस्थापक टीम और प्रबंधन के पास कंपनी में शेष हिस्सेदारी होगी। इस अधिग्रहण के साथ आरआरवीएल अंतर्वस्त्र खंड में अपने पोर्टफोलियो

उद्योग निकाय चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने रविवार को कहा कि उसने आगामी बजट के लिए दिल्ली सरकार को भेजे अपने सुझावों में बाजारों के विकास के लिए अलग कोष बनाने की मांग की है। सीटीआई ने दिल्ली सरकार को सौंपे सुझावों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और व्यापार मेलों के आयोजन से लेकर जीएसटी पंजीकरण और वैट माफी योजना के सरलीकरण तक की बात की। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है और 25 मार्च को बजट पेश किए जाने की संभावना है।

सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने जनवरी 2022 में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख सदस्य जोड़े, जो दिसंबर 2021 के 12.60 लाख की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में रविवार को कहा, ‘‘ईपीएफओ के अनंतिम पेरोल आंकड़े आज, यानी 20 मार्च 2022 को जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक ईपीएफओ ने जनवरी 2022 में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख ग्राहक जोड़े। मासिक आधार पर देखें तो दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में 2.69 लाख सदस्य अधिक बनाए गए।

भारतीय जनता पार्टी आज उत्तराखंड और गोवा के लिए अपने मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा करेगी।

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे.

केवल दो घंटे सोते हैं प्रधानमंत्री मोदी, देश के लिए 24 घंटे जगे रहने का कर रहे हैं प्रयास: पाटिल

J&K: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिए राजनीति से संन्यास लेने के संकेत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं। उनका इशारा 1990 के दशक में पाकिस्तान के प्रश्रय से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी के बाद वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन की ओर था।

कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को खारिज करने वाली कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोवई रहमथुल्ला को तिरुनेलवेली से गिरफ्तार किया गया, जबकि एस. जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजौर से हिरासत में लिया गया। दोनों की गिरफ्तारी शनिवार रात को हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की.

मणिपुर में एन बीरेन सिंह ही एक बार फिर राज् के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह मणिपुर बीजेपी विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ अपने लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का विलय कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी एकता की दिशा में पहला कदम है। यह जरूरी है कि बीजेपी को हराने के लिए पूरे भारत में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं और भावुक महसूस कर रहा हूं, एक तो पंजाब के लोगों ने जैसे वोट किया, दूसरा जैसे मान साहब ने 3 दिन में कमाल कर दिया, पूरे देश में चर्चा हो रही है। मान साहब ने पूरे पंजाब को निमंत्रण दिया, पंजाब के लोगों को लगा कि वो शपथ ले रहे हैं। मैं सब बर्दाश्त कर सकता हूं, बेइमानी नहीं, जनता से बदतमीजी मत करना.

राज्यसभा चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शरमा ने कहा है कि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला सोमवार को देहरादून में होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक में हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं।

हाल ही में समपन्न हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले काफी अच्छा रहा । समाजवादी पार्टी ने खोले पत्ते, जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)2021 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा के रिजल्ट टाल दिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 25 मार्च के बाद जारी हो सकते हैं। ऐसे माना जा रहा है कि सूबे में नई सरकार के गठन के बाद जलद ही रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ : सुकमा में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संयुक्त किसान मोर्चा का आज होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

नोएडा: पुलिस ने 24 घंटे में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 3677 वाहनों के काटे चालान.

साइक्लोन असानी के बीच अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके.

भारतीय सेना ने 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। कुक और अन्य पदों पर 14 नियुक्तियां की जाएंगी। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

 कोरोना संक्रमण के चलते लगभग दो वर्ष पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में मिलने वाले चादर और कंबल की सेवा बंद कर दी थी। लेकिन संक्रमण दर काफी हद तक कम हो गई है। इसके चलते अब पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा ट्रेनों में चादर और कंबल आपूर्ति की तैयारी की जा रही है। कुछ ट्रेनों में 21 मार्च से यह सुविधा पुनः शुरू होगी तथा 28 मार्च से कुछ और ट्रेनों में यह सुविधा शुरू होगी। इस प्रकार धीरे-धीरे यह सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी।

भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियन बनने का सपना रविवार को टूट गया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen)  के खिलाफ मुकाबले में उन्हें 21-10, 21-15 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 36 वर्षीय आडवाणी ने शनिवार को 19वीं एशियाई चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला को छह फ्रेम से हराया। इस जीत के साथ ही आडवाणी आठवीं बार एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियन बन गए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होगी। युद्ध के 25 दिनों में दोनों देशों के बीच चार दौर की बातचीत हो चुकी है। रूस और यूक्रेन के डेलिगेट्स पांचवें दौर की बातचीत करेंगे। उधर, एक ब्रिटिश अखबार ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का मीटिंग का ऑफर स्वीकार कर लिया है। मीटिंग की तारीख और जगह जल्द तय की जाएगी।

इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर 2018 में सत्ता संभाली है, जिसके बाद से यह उनकी सबसे कठिन राजनीतिक परीक्षा मानी जा रही है। विपक्ष ने जहां उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रास्ताव लाने की पूरी तैयारी कर रखी है, वहीं उनकी अपनी पार्टी के कई सांसद भी बागी हो गए हैं।

रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर वे िफल होते हैं तो इसका अर्थ तीसरा विश्वयुद्ध होगा।

थोक खरीदारों के लिए 28 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा डीजल का दाम। तेल कंपनियों ने घाटा कम करने के लिए उठाया कदम। यह बढ़ोतरी बस ऑपरेटरों जैसे थोक खरीदारों के लिए है, रिटेल प्राइस में फिलहाल कोई इजाफा नहीं किया गया।

पाकिस्तान के सियालकोट में मिलिट्री बेस पर सिलसिलेवार धमाके की खबर सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है। धमाके के बाद चारों तरफ भीषण आग नजर आई। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की तरफ से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

यूक्रेन संकट के बीच यूनिसेफ (UNICEF)का दावा है कि दूसरे देशों में रिफ्यूजी बन चुके करीब 15 लाख यूक्रेनी बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू होने का खतरा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यूनिसेफ का कहना है कि रिफ्यूजी कैंपों में मौजूद इन बच्चों पर मानव तस्करों की निगाह हैं। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है।

अमेरिका में मौजूद ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट ने वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी कर दी है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेटिंग सबसे अधिक है और वह 77 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। 13 देशों के नेताओं में सबसे अधिक है पीएम मोदी की रेटिंग।

दो अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट। इस दौरा वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बेनेट ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच इनोवेशन और टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी और साइबर जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।

इस हफ्ते यूरोप जा रहे राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड की यात्रा भी करेंगे: अमेरिका

रूसी सेना का ऑफर- Mariupol में आत्मसमर्पण कर दे यूक्रेनी सेना, यूक्रेन का इनकार

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ मांगा इजराइल का साथ, नाजी जर्मनी से की रूसी हमले की तुलना

यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त देगा ऑस्ट्रेलिया.

पिछले २४ घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। सिक्किम, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, जम्मू क्षेत्र, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अंडमान सागर के पास समुद्र की स्थिति खराब बनी रहेगी और हवा की गति 50 किमी से 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। तेलंगाना, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी संभव है। राजस्थान और गुजरात सहित मध्य प्रदेश और विदर्भ में तापमान गिरेंगे तथा कई स्थानों से लू की स्थिति में सुधार होगा।



India adds 1,761 Covid cases, lowest single-day rise in nearly two years

Goa's caretaker CM Pramod Sawant, BJP leader Vishwajit Rane hold  joint meeting with Amit Shah

Tech Intensive Dairy Sector can become more Sustainable

COVID-19: India reports 2,539 new cases, 60 deaths

Court orders framing of charge against Yasin Malik, Hafiz Saeed, others

BJP promoting 'The Kashmir Files' with eye on Assembly polls in Gujarat,  Rajasthan, alleges Raut

Parts of Andamans experience rain, strong winds due to Cyclone Asani

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी