बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई आज

 

बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाई कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने दोपहर 2 बजे तक सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं सीएम ममता बनर्जी  घटनास्थल का दौरा करेंगी।

यूपी में आज योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में अमित शाह भी रहेंगे मौजूद।

पेट्रोल और डीजल के बाद अब पीएनजी तथा सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे होने की संभावना है। 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान की प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली मुलाकात होगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एजेंडा क्या होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार आरोपियों को सजा दिलवाए। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।

देश में 12 से 14 साल की उम्र के 50 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई सभी पाबंदियों को खत्म किया।

दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा। तहरीक--तालिबान के इंडिया सेल ने राजधानी में हमले करने की धमकी दी। पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया। पुलिस ने सरोजनी मार्केट समेत कई बाजारों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है लिहाजा चुनाव टाले जाने हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

बिहार की राजनीति में सक्रिय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बिहार विधानसभा में वीआईपी का अस्तित्व समाप्त हो गया है, जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

तेलंगाना के हैदराबाद में बड़ा हादसा। यहां स्थित सिकंदराबाद इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है। सभी 11 मृतक बिहार के रहने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग पर काबू पाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता की ‘हत्या के कुछ देर बाद संदिग्ध तौर पर रामपुरहाट के करीब एक गांव में दर्जनभर झोपड़ियों को आग लगा दी गई, जिनमें दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की जलने से मौत हो गई। इसके बाद विपक्षी भाजपा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार आरोपियों को सजा दिलवाए। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत बुधवार दोपहर फिर बिगड़ गई है। उन्हें मंगलवार रात दिल्ली एम्स लाया गया था। लेकिन इमरजेंसी वार्ड में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। रांची ले जाए जाने के दौरान उनकी तबीयत फिर बिगड़ी तो उन्हें वापस एम्स लाया गया है.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों के बीमार पड़ने और फिर उनकी मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जा है कि किसी ने उनके घर के बाहर टॉफी रख दी थी, जिसे खाकर बच्चे बीमार पड़ गए और उनकी जान चली गई।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास और दफ्तर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनके गुड़गांव स्थित दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम तलाशी ले रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर छापेमारी कर रहा है।

विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी. सीतापुर में विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1882 में पहली बार टीबी के विषाणु की पहचान हुई थी. लेकिन इतने वर्षों के बाद भी अब तक हम दुनिया को इस रोग से मुक्त नहीं करा पाए हैं.  WHO ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2030 तक इस दुनिया को टीबी से मुक्त कराया जाए.

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में आज तड़के शार्ट सर्किट की वजह से कई दुकानों में आग लग गई. इसमें ज्यादातर दुकानें ज्वेलरी शोरूम थीं. यही नहीं, एक प्लास्टिक गोदाम भी था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली देखते ही देखते कुछ ही घंटों में दुकानें जलकर खाक हो गई. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि फायर विभाग के कर्मचारियों ने समय से मोर्चा संभाल लिया था, जिसकी वजह से यह आग आगे नहीं बढ़ पाई अन्यथा बाजार बहुत बड़ा है और भी बड़ा नुकसान हो सकता था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और उसे जलाए जाने के एक महीने बाद पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई है. लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है. 22 फरवरी को शाहजहांपुर में छात्रा के साथ हुए इस दुराचार में उसके कमर के ऊपर का 60 फीसदी हिस्सा जल गया था.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटने से 12 यात्री घायल हुए है. शिकोहाबाद के CEO ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 4 बजे घटी. बस गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही थी. ड्राइवर को झपकी आने से ये घटना घटी. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 बच्चे हैं. सबका इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में अब 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को अब शराब नहीं बेची जा सकेगी. इसके लिए सरकार ने एक गाइडलाइन तय कर दी है. राज्य में अब शराब बीयर की फुटकर बिक्री सीमा तय कर दी गई है. निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बीयर फुटकर लाइसेंसी दुकानों से नहीं मिलेगी.

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती का एक अवसर मिलने वाला है. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ़ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में जल्द ही सहायक अध्यापक के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

काशी में आज शिव रसोईया की शुरुआत होगीवाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गोदौलिया स्थित अन्न क्षेत्र में आज शिव रसोईया की शुरुआत होगी. इस दौरान धर्मार्थ मंत्री उत्तर प्रदेश नीलकंठ तिवारी मौजूद रहेंगे.

यूपी: विधायक दल की बैठक आज, अमित शाह और रघुवर दास रहेंगे मौजूद

बीरभूम हिंसा में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी

यूक्रेन: रूसी हमले में महिला पत्रकार की मौत

बीजेपी ने व्हिप जारी की, सभी सांसदों से 24 मार्च को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा

अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का कैंसर से निधन

रूसी सोने के भंडार को फ्रीज करने के लिए यूएस ट्रेजरी सचिव ने सांसदों के साथ की बैठक

बाइडेन के नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहले रूस ने अमेरिकी राजनयिकों को किया निष्कासित

प्राकृतिक गैस के भुगतान के लिए गैर मित्र देशों से अब अपनी ही मुद्रा में लेन-देन करेगा रूस: पुतिन

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी का 81 वर्ष की आयु में निधन

जनता पर फिर से महंगाई की मार। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए। गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ। पेट्रोल-डीजल के दाम भी 80 पैसे लीटर बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के ज्यादातर शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं। 2014 के बाद कई शहरों में पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक हज़ार रुपये के पार हुई है।

जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी प्रोग्राम (2021-2022) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा। एनरोलमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक होंगे। ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी की परीक्षा वेबसाइट http://jmicoe.in/ पर किया जा सकता है।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

श्रीलंका आर्थिक संकट का सामना कर रहा है हालात अब ये हो चुके हैं कि पेट्रोल और गैस स्टेशनों पर सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया गया। डेली यूज का सामान लेने निकली भीड़ अब विरोध-प्रदर्शन करने लगी है।श्रीलंका सात दशकों में सबसे खराब आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, जिसमें बिजली, भोजन और रसोई गैस जैसे जरूरी चीजों की किल्लत सामने आ रही है।

यूक्रेन में सामने आए मानवीय संकट को लेकर मसौदा प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में वोटिंग से भारत समेत 13 देशों ने बनाई दूरी। प्रस्ताव में रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह किया गया था। भारत समेत 13 सदस्य देशों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद यह प्रस्ताव यूएनएससी में विफल रहा।

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 28वें दिन भी जंग जारी। यूक्रेन ने अब तक करीब साढ़े 15 हजार रूसी सैनिकों को मारने का दावा किया। इस बीच पोलैंड ने अपने यहां से कथित तौर पर 45 रूसी जासूसों को निकाला, जो वहां राजनयिक बनकर रह रहे थे।

एकतरफ जहां रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, वहीं रूस और अमेरिका के बीच भी जुबानी जंग जारी है। अमेरिका ने दावा किया कि रूस ने जिस मकसद के साथ यूक्रेन जंग की शुरुआत की थी वो उसे हासिल करने में असफल रहा है। इसपर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध हमारे प्लान के मुताबिक ही चल रहा है। हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे जब हमारे अस्तित्व को खतरा होगा।

पाकिस्तान में आयोजित OIC में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू कश्मीर का जिक्र किया, जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा कि चीन सहित किसी भी देश को उसके आंतरिक मामलों को लेकर टिप्पणी का अधिकार नहीं है।

 वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया। बार्टी ने पहले भी टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन इस बार उन्होंने वापस नहीं लौटने का मन बनाया है। बार्टी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया वह पिछले साल विम्बल्डन के बाद से ही इस बारे में सोच रही थीं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां संस्करण शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं। इसी बीच टीमें अभी भी बदलाव करने में जुटी हैं। इसमें नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नाम भी शामिल है। उनकी टीम में इससे पहले भी कुछ बदलाव हो चुके हैं और अब बुधवार रात उन्होंने अपनी टीम में एक और बड़े बदलाव का ऐलान किया।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास। तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 51 साल के वनडे इतिहास में बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका जाकर उनके खिलाफ वनडे सीरीज जीती है।

पिछले २४ घंटों के दौरान, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिम मध्य प्रदेश के एक या दो हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



PM Modi pays tributes to Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru on death anniversary

We will leave politics if BJP gets MCD polls held timely and wins it: Kejriwal

Mayawati demands President's rule in Rajasthan

LS proceedings adjourned till noon amid opposition protest over fuel price rise

India reports 1,778 new Covid cases, 62 fatalities

Lalu Prasad discharged from AIIMS Delhi

Delhi Court grants regular bail to Chidambaram, his son in Aircel-Maxis case

Air India pushed into losses, disinvestment to protect public money: Scindia

Resignations of Akhilesh Yadav, Azam Khan as LS members accepted : Speaker

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी