राज्यों में अल्पसंख्यकों की पहचान


 

राज्य सरकारें हिन्दुओं सहित किसी भी धार्मिक या भाषायी समुदाय को अपने अधिकार क्षेत्र में अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने यह जानकारी दी है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जम्मू कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय ,अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, लक्ष्यद्वीप, लद्दाख में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया है कि राज्य सरकारें भी राज्य की सीमा में हिन्दू सहित धार्मिक और भाषाई समुदायों को अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं। केंद्र सरकार ने यह दलील अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दाखिल याचिका के जवाब में दी है, जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम-2004 की धारा-2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी है। उपाध्याय ने अपनी अर्जी में धारा-2(एफ) की वैधता को चुनौती देते हुए कहा कि यह केंद्र को अकूत शक्ति देती है जो ‘‘साफ तौर पर मनमाना, अतार्किक और आहत करने वाला है। याचिकाकर्ता ने देश के विभिन्न राज्यों में अल्पसंख्यकों की पहचान के लिए दिशानिर्देश तय करने के निर्देश देने की मांग की है। उनकी यह दलील है कि देश के कम से कम 10 राज्यों में हिन्दू भी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उन्हें अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि हिंदू, यहूदी, बहाई धर्म के अनुयायी उक्त राज्यों में अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर सकते हैं और उन्हें चला सकते हैं एवं राज्य के भीतर अल्पसंख्यक के रूप में उनकी पहचान से संबंधित मामलों पर राज्य स्तर पर विचार किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह (कानून) कहता है कि राज्य सरकार भी राज्य की सीमा में धार्मिक और भाषायी समुदायों को अल्पसंख्यक समुदाय घोषित कर सकती हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की सीमा मेंयहूदियोंको अल्पसंख्यक घोषित किया है जबकि कर्नाटक सरकार ने उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, तुलु, लमणी, हिंदी, कोंकणी और गुजराती भाषाओं को अपनी सीमा में अल्पसंख्यक भाषा अधिसूचित किया है। केंद्र ने कहा, ‘‘इसलिए राज्य भी अल्पसंख्यक समुदाय अधिसूचित कर सकती हैं। याचिकाकर्ता का आरोप है कि यहूदी, बहाई और हिंदू धर्म के अनुयायी जो लद्दाख, मिजोरम, लद्वाद्वीप, कश्मीर, नगालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में वास्तविक अल्पसंख्यक हैं अपनी पसंद से शैक्षणिक संस्थान की स्थापना और संचालन नहीं कर सकते, गलत है। मंत्रालय ने कहा कि यहूदी, बहाई और हिंदू धर्म के अनुयायी या वे जो राज्य की सीमा में अल्पसंख्यक के तौर पर चिह्नित किए गए हैं उल्लेखित किए गए राज्यों में क्या अपनी पसंद से शैक्षणिक संस्थान की स्थापना और संचालन कर सकते हैं, इसपर विचार राज्य स्तर पर किया जा सकता है। मंत्रालय द्वारा दाखिल हलफनामा में कहा गया कि अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम-1992 को संसद ने संविधान के अनुच्छेद-246 के तहत लागू किया है, जिसे सातवीं अनुसूची के तहत समवर्ती सूची की प्रवेशिका 20 के साथ पढ़ा जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘यदि यह विचार स्वीकार किया जाता है कि अल्पसंख्यकों के मामलों पर कानून बनाने का अधिकार केवल राज्यों को है तो ऐसी स्थिति में संसद इस विषय पर कानून बनाने की उसकी शक्ति से वंचित कर दी जाएगी जो संविधान के विरोधाभासी होगा। केंद्र ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम-1992 तो मनमाना है या ही अतार्किक है और ही संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन करता है। मंत्रालय ने उस दावे को भी अस्वीकार कर दिया जिसमें कहा गया कि धारा-2(एफ) केंद्र को अकूत ताकत देती है। अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे के जरिये दाखिल अर्जी में कहा गया किअसलीं अल्पसंख्यकों को लाभ देने से इनकार और योजना के तहत ‘‘मनमाना और अतार्किकवितरण उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। अर्जी में कहा गया, ‘‘वैकल्पिक तौर पर निर्देश दिया जाए कि लद्दाख, मिजोरम, लक्षद्वीप, कश्मीर, नगालैंड, मेघालय, अरुााचल प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में रहने वाले यहूदी, बहाई और हिंदू धर्म के अनुयायी अपनी इच्छा और टीएमए पई के फैसले की भावना के तहत शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने टीएमए पई फाउंडेशन मामले में व्यवस्था दी थी की राज्य को अपनी सीमा में अल्पसंख्यक संस्थानों में राष्ट्रहित में उच्च दक्षता प्राप्त शिक्षक मुहैया कराने के लिए नियामकीय व्यवस्था लागू करने का अधिकार है ताकि शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सके। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने इससे पहले केंद्र द्वारा पांच समुदायों मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी को अल्पसंख्यक घोषित किए जाने के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों में दाखिल याचिकाओं को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने और मुख्य याचिका के साथ शामिल करने की अनुमति दी थी।

गृहमंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक-2022 पेश करेंगे

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को दो दिन की देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। वे निजीकरण, राष्ट्रीय मौद्रीकरण, श्रम संहिता के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहिंसा यात्रा सम्पन्नता समारोह कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक नए भारत के लिए एक नई यात्रा है। जहां अहिंसा है, वहां एकता, अखंडता और श्रेष्ठता है, पीएम मोदी .

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ के दौरा किया जहां उन्होंने 632.78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ उन्होंने कहा कि दूरदर्शी प्रधानमंत्री तकनीक की मदद से भ्रष्टाचार जीरो कर देते हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों पक्षों के बीच हुई कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच एक बार फिर आज से तुर्की में बैठक होने वाली है। उधर, यूक्रेनी मिलिट्री ने दावा किया है कि 18 दिन बाद रूसी सेना राजधानी कीव से पीछे हट रही है।

यूक्रेन संकट के बीच पोलैंड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- यह लड़ाई लंबी चलेगी, हमें खुद को मजबूत करने की जरूरत। व्लादिमीर पुतिन के बारे में सवाल पर बाइडेन ने कहा- वह तो कसाई है। उधर, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने चेताया है कि, हम पर खतरा बढ़ा तो अमेरिका और यूरोप पर परमाणु बम गिराने को तैयार हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया।

श्रीलंका पहुंचे भारत के विदेश मंत्री जयशंकर, BIMSTEC बैठक में करेंगे शिरकत

पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री इमरान खान  इस्लामाबाद में एक विशाल रैली कर रहे हैं, इमरान खान को हटाने की मांग पर अड़े विपक्ष पर पाक पीएम इमरान ने करारे वार किए और  विपक्ष को लुटेरा बताते हुए कहा कि सफेदपोश अपराधियों की वजह से पाकिस्तान गरीब बना हुआ है, इस रैली में भारी जनसैलाब उमड़ा है।

पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ी। प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल एडवाइजर शाहजेन बुगती ने इस्तीफा दिया। बुगती ने कहा- खान ने मुल्क को डुबा दिया। इमरान खान के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा।

प्रमोद सावंत आज गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हाल में संपन्न गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें दिलाने वाले तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी की कड़ी हार के बाद पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को समीक्षा बैठक में कड़ा कदम उठाया है  मायावती ने इस बैठक की अध्यक्षता की, बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आंनद बड़ी जिम्मेदारी दी है। बनाया बसपा का नेशनल कोआर्डिनेटर.

अपने अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि वह इस मामले पर अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे। हनुमान, शकुनि, रामायण और महाभारत का जिक्र कर नाराज शिवपाल ने अखिलेश पर निकाली भड़ास.

समाजवादी पार्टी की अपने सहयोगी दलों के साथ आज बैठक होगी।

सीएम योगी आज सुबह 10.30 बजे विधानसभा में करेंगे मीडिया ब्रीफिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधायक पद की शपथ लेंगे

छत्तीसगढ़: बलरामपुर के सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र में जंगल में लगी भीषण आग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। उन्हें हटाने की ये वजह है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया। एक युवक ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लगता है बीरभूम के रामपुरहाट की घटना के पीछे साजिश है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई सिर्फ बीजेपी के निर्देशों पर काम करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे।

बीरभूम नरसंहार के बाद भी जिले में देसी बम मिलने का सिलसिल जारी है। पिछले एक दिन में विभिन्न जगहों से करीब साढ़े तीन सौ क्रूड बम बरामद हुए हैं।

 भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराया। विश्व रैंकिग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से मात दी और पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 खिताब पर कब्जा किया।

94वें एकेडमी यानी ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 28 मार्च को होगा। इस साल भारत की तरफ से तमिल फिल्म कूजांगल को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

महिला वर्ल्ड कप के 28वें मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का टारगेट था, जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

 दिल्ली में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल. देश में आज पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। एक हफ्ते से भी कम वक्त में कीमतों में 3.70-3.75 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली के फ्यूल टेलर्स के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 99.11 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये हो गई है। स्थानीय टैक्स के अनुसार अलग-अलग राज्यों में तेल के दाम अलग-अलग हैं।

 भारत ने ओडिशा में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया। यह टेस्टिंग बालासोर तट पर की गई। डीआरडीओ के एक अधिकारी के मुताबिक यह एयर डिफेंस सिस्टम भारतीय सेना का हिस्सा है। इससे पहले, भारत ने 23 मार्च को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआई) कोर्ट ने माना कि एंटीलिया के पास विस्फोटक लगाने की साजिश में शामिल था पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे। कोर्ट ने उसे जमानत देने से मना कर दिया। साथ ही कोर्ट ने कहा- शिंदे एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है, यह तथ्य अपराध की गंभीरता को बढ़ाता है। आरोपी की भूमिका और अपराध में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उसे जमानत नहीं दी जा सकती।

आईपीएल 2022 के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। मैच में दोनों टीमों ने 45 एक्स्ट्रा रन लुटाए, जो आईपीएल में किसी एक मैच में एक्स्ट्रा रन का रेकॉर्ड है। इससे पहले हुए मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया।

दो साल तक कोविड का जनजागरुकता अभियान चलाने के बाद केंद्र सरकार कोरोना के कॉलर ट्यून को बंद करने जा रही है। सरकार का मानना है कि इस कॉलर ट्यून ने अपना काम बखूबी निभाया है और एमरजेंसी में इस ऑडियो के चलते कॉल में देरी होती है। लिहाजा इस कॉलर ट्यून को हटाने पर विचार किया जा रहा है।

केंद्र सरकार, मंत्रालयों और विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लिए एक कॉमन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस पोर्टल के लॉन्च होने पर लोगों को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर अपना काम नहीं करना है। वे कॉमन प्लेटफॉर्म पर ही कई स्कीम से जुड़ी सर्विस एक साथ ले सकेंगे।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में दिखी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान के एक या दो हिस्सों में और बाद में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति फिर से प्रकट हो सकती है।



India logs 1,421 new COVID-19 cases

Give account of Rs 26 lakh crore excise duty earned on petrol, diesel: Cong to govt

Sanjay Raut targets BJP over Mehbooba Mufti's comments on Kashmir

MP: Modi to participate in virtual house-warming function for PMAY beneficiaries on Mar 29

Jaishankar calls on Maldivian President Solih; discusses special  partnership between the two countries

Pramod Sawant to be sworn in as Goa CM on Monday; PM Modi, Rajnath Singh to attend function 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी