बीजेपी की जीत पर जश्न, बाबर की हत्या
चीन के शंघाई में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखकर लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। चीन में एक बार फिर से हालात खराब हो रहे हैं। वहीं साउथ कोरिया में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 87 हजार 213 नए मामले दर्ज हुए हैं। हांगकांग में भी एक ही दिन के भीतर 7 हजार 685 नए मामले सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज 'मतुआ
धर्म महा
मेला 2022' को संबोधित करेंगे।
आसनसोल लोकसभा सीट
के लिए
12 अप्रैल को मतदान होगा।
अमेरिका ने कोरोना प्रतिबंधों
में दी ढील, भारत को हाई रिस्क से हटाकर लो रिस्क कंट्री में किया शामिल
गपुर पुलिस, राष्ट्रीय
सुरक्षा गार्ड
(एनएसजी) और
अन्य एजेंसियों
के कमांडो
सहित अन्य
सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को महाराष्ट्र
में नागपुर
के महल
इलाके में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के
मुख्यालय में
आतंकवाद रोधी
तैयारियों की जांच के लिए
एक ‘मॉक
ड्रिल’ की।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ
सरकार की सत्ता में वापसी के दो सप्ताह के भीतर ही 50 से अधिक अपराधियों ने बुलडोजर
के डर से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस आशय की जानकारी
दी।
योगी सरकार का ऐलान- बाबर के
परिजनों को दो लाख रुपये का दिया जाएगा मुआवजा। बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर कुशीनगर
के रामकोला में पड़ोसियों ने पीट पीटकर कर दी थी हत्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निष्पक्ष
जांच के दिए आदेश।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला में भाजपा समर्थक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एसएचओ दुर्गेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जांच के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।लाइनहाजिर होने की कार्रवाई से पहले सीओ संदीप वर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए मामले में दो की गिरफ्तारी हो जाने की बात कही थी। वहीं, परिजनों से सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। दो अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। मारपीट की घटना 20 मार्च की है। रामकोला थानाक्षेत्र के गांव कठघरही के 30 साल के बाबर ने विधायक पीएन पाठक की जीत पर गांव में मिठाई बांटी और पटाखे फोड़ थे। उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ये सभी भाजपा के पक्ष में वोट देने से भी नाराज थे। भाजपा विधायक की जीत की खुशी में बाबर ने मिठाई बांटी थी। आरोप है कि नाराज पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला। मामले में एसएचओ दुर्गेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। भाजपा विधायक की जीत की खुशी में बाबर ने मिठाई बांटी थी। आरोप है कि नाराज पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला। मामले में एसएचओ दुर्गेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। आरोपी पक्ष का कहना है कि बाबर विवाद राजनीतिक नहीं था। हम लोगों के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा था। 20 तारीख को जिस दिन झगड़ा हुआ बाबर नशे में था, वह छत पर गिर गया, जिससे उसे चोट ली। हमें फंसाया जा रहा है। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पड़ोस में रहते हैं। भाजपा की जीत के बाद हम लोगों ने जश्न मनाया। इसमें बाबर आगे था। पड़ोसियों को बर्दाश्त नहीं हुआ, उन्होंने इस बहुत मारा पीटा। जिससे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसकी मौत हो गई। बीते रविवार को शव का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी शामिल हुए। मृतक बाबर अली पुत्र स्व. सूबेदार को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में अजिमुल्लाह पुत्र स्व. हवलदार, आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, सलमा पत्नी छोटेलाल, ताहिद पुत्र ईशा पर बाबर की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संयुक्त रूप से कर रहे थे। जांच में उन्होंने पाया कि दोनों पक्षों के बीच एक महीने पहले नाली का विवाद हुआ था। तब भी मुकदमा दर्ज किया गया था। 20 मार्च को मारपीट की घटना हुई। पुलिस की लापरवाही सामने आई है। प्रभारी निरीक्षक रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरिफ व ताहिद को गिरफ्तारी किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घायल बाबर को परिवार के लोग इलाज के लिए लखनऊ लेकर आए थे। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। शनिवार की शाम शव उसके गांव पहुंचा। रविवार सुबह परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था। भाजपा विधायक पीएन पाठक और एसडीएम उसके घर पहुंचे थे। सोमवार को मुख्यमंत्री की ओर से किए गए ट्वीट के बाद अब जाकर इस पर कार्रवाई हुई है। पीड़ित मुस्लिम परिवार भाजपा समर्थक बताया जा रहा है। वहीं, आरोपी पक्ष राजनीतिक विवाद नहीं बल्कि नाली के विवाद में एक महीने पहले झगड़े की बात कह रहा है। पिटाई से मौत की बात से इनकार किया है। मामले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए बाबर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के अधिकारियों को आदेश दिए थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। गृह मंत्रालय
समेत कई विभाग सीएम योगी ने अपने पास रखे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को
ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन
कर आदि विभाग दिए गए हैं।
गाजियाबाद के अपराधियों के हौसले
किस तरह से बुलंद हैं, यह सोमवार को सामने आई लूट की एक घटना से साफ हो गया, जब यहां
के गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाकर
पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख लूट लिए वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार
हो गए।
बीरभूम हिंसा पर
पश्चिम बंगाल
विधानसभा में
बवाल हुई।
TMC और BJP विधायक आपस में भिड़े।
हंगामे के
बाद बीजेपी
के 5 विधायक
सस्पेंड हुए।
सुभेंदु अधिकारी
फैसले के
खिलाफ कोर्ट
जाएंगे।
पंजाब में अब
लोगों को
घर पर
ही राशन
मिलेगा। मुख्यमंत्री
भगवंत मान
ने योजना
का ऐलान
किया है।
अरविंद केजरीवाल
ने कहा
कि जो
बीजेपी की
वजह से
दिल्ली में
नहीं कर
पाए वो
पंजाब में
कर दिखाया।
यूपी में आज
भी जारी
रहेगा नए
विधायकों का
शपथ ग्रहण
महंगाई की मार:
राजस्थान के
श्रीगंगानगर में 117.44 रु तो एमपी
के बालाघाट
में 114.78 रुपए प्रति लीटर पहुंचा
पेट्रोल. दिल्ली
में 100.21 रुपये प्रति लीटर हुआ
पेट्रोल, डीजल
की कीमत
91.47 रुपये हुई.
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष
अकील अहमद
6 साल के
लिए पार्टी
से निष्कासित
राजस्थान के अलवर
में सरिस्का
टाइगर रिजर्व
के पास
भीषण आग
बिहारः ग्राम रक्षा
दल के
सदस्यों ने
पटना विधानसभा
के बाहर
दिया धरना,
नौकरी नियमित
करने की
मांग की
दिल्ली में एम्स
के पास
आग का
गोला बनी
DTC बस, जान
बचाकर भागे
लोग
तेलंगाना: भाकपा ने
हैदराबाद में
श्रम संहिता
को लेकर
केंद्र सरकार
के खिलाफ
किया विरोध
प्रदर्शन
महाराष्ट्र: मुंबादेवी मंदिर
के पास
पटेल बिल्डिंग
में लगी
आग, 5 लोग
घायल
पिछले कुछ समय से दिल्ली से दूरी
बनाकर रखने वाली वसुंधरा राजे इस समय एक्शन में हैं। उनकी पिछले एक हफ्ते में न केवल
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है, बल्कि वह भाजपा के कई वरिष्ठ
नेताओं से भी मुलाकात कर चुकी हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक विक्षिप्त युवक ने सुरक्षा घेरे में सेंध
लगाकर हमला कर दिया। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने इसके लिए बिहार के DGP के खिलाफ
कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों
का वितरण किया गया। स्वर्गीय बीजेपी नेता कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिला।
वहीं भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला और सुचित्रा एला ने भी पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त
किया।
यूक्रेन डिफेंस इंटेलिजेंस विभाग के प्रमुख ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के तर्ज पर तोड़ना चाहते हैं। वह इसे ईस्टर्न और वेस्टर्न यूक्रेन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रूस अपने बॉर्डर से क्रीमिया तक लैंड कॉरिडोर बनाने की कोशिश में भी जुटा है। उधर, यूक्रेनी मिलिट्री ने दावा किया है कि 18 दिन बाद रूसी सेना राजधानी कीव से पीछे हट रही है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब
एर्दोआन ने कहा है कि वह मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों
से संक्षिप्त मुलाकात करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान
खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने नैशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।
गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा- 31 मार्च को इस पर मतदान हो सकता है। इससे पहले उन्होंने
4 अप्रैल को वोटिंग होने की बात कही थी।
ऑस्कर अवार्ड के
दौरान स्टेज
पर थप्पड़बाजी
हुई। होस्ट
क्रिस रॉक
ने विल
स्मिथ की
पत्नी पर
जोक किया
तो एक्टर
ने सबके
सामने थप्पड़
जड़ दिया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तान के रूप में जो रूट के भविष्य पर उंगली उठाने वाले लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि देश में क्रिकेट की व्यवस्था सही नहीं है।
आईपीएल 2022 में आज
आमने-सामने
होगी लखनऊ
सुपर जायंट्स
और गुजरात
टाइटंस की
टीम। मुंबई
के वानखेड़े
स्टेडियम में
दोनों नई
टीमें अपना
पहला मुकाबला
खेलेंगी। गुजरात
के लिए
हार्दिक पंड्या
और लखनऊ
के लिए
केएल राहुल
कप्तानी करते
नजर आएंगे।
केंद्र सरकार पर
कुल कर्ज
2021-22 की दिसंबर तिमाही में 2.15% बढ़कर
तकरीबन 128 लाख करोड़ रुपये पर
पहुंच गया।
कुल देनदारी
में सार्वजनिक
कर्ज की
हिस्सेदारी बढ़कर 91.6% पहुंची।
आरबीआई ने ग्रेड-बी के
अधिकारियों के रिक्त 294 पदों पर
निकलीं भर्तियां।
ग्रेजुएट और
पोस्ट ग्रेजुएट
ऑनलाइन आवेदन
कर सकते
हैं। आवेदन
करने की
आखिरी तारीख
18 अप्रैल 2022 है।
पैन कार्ड को
आधार कार्ड
से लिंक
कराने (PAN card-Aadhaar Linking) की आखिरी
तारीख 31 मार्च
2022 तय है।
अगर आपका
पैन आधार
से लिंक
नहीं है
तो लिंक
करा लें,
नहीं तो
10 हज़ार रुपये
तक का
जुर्माना भरना
पड़ सकता
है।
हरे निशान के
साथ खुले
शेयर बाजार।
सोमवार को
उठापटक के
बाद घरेलू
शेयर बाजार
हल्की बढ़त
कमाकर बंद
हुए थे।
वाणिज्य एवं उद्योग
मंत्री पीयूष
गोयल ने
सोमवार को
कहा कि
भारत और
संयुक्त अरब
अमीरात (यूएई)
के बीच
मुक्त व्यापार
समझौते ने
बड़े अवसर
खोले हैं
और दोनों
देशों के
उद्योगों को
द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 250 अरब
अमेरिकी डॉलर
तक ले
जाने पर
ध्यान देना
चाहिए।उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक
भागीदारी समझौते
(सीईपीए) पर
भारत और
यूएई ने
फरवरी में
हस्ताक्षर किए थे तथा इसके
एक मई
से लागू
होने की
उम्मीद है।
देश का प्याज
उत्पादन जुलाई,
2022 से शुरू
होने वाले
फसल वर्ष
में 16.81 प्रतिशत बढ़कर 3.11 करोड़ टन
रहने का
अनुमान है।
कृषि मंत्रालय
के सोमवार
को जारी
आंकड़ों से
यह जानकारी
मिली है।
मंत्रालय ने
बयान में
कहा कि
देश में
2021-22 के फसल वर्ष (जुलाई-जून)
में प्याज
उत्पादन उत्पादन
2.66 करोड़ टन रहने का अनुमान
है। मंत्रालय
के पहले
अग्रिम अनुमान
के अनुसार,
2022-23 के फसल वर्ष में प्याज
का बुवाई
क्षेत्र बढ़कर
19.1 लाख हेक्टेयर
पर पहुंचने
का अनुमान
है। 2021-22 में यह 16.2 लाख हेक्टेयर
है।
भारतीय प्रतिभूति एवं
विनिमय बोर्ड
(सेबी) ने
सोमवार को
इलेक्ट्रॉनिक सोने की रसीदों के
संदर्भ में
विस्तृत जानकारी
जारी की।
पिछले महीने
नियामक ने
इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (ईजीआर) के
संदर्भ में
लॉकर (वॉल्ट)
प्रबंधकों और डिपॉजिटरीज के लिये
परिचालन से
जुड़े निर्देश
जारी किये
थे। भारतीय
प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
के अनुसार
ईजीआर का
कारोबार ‘ट्रेडिंग
यूनिट’ में
शेयर बाजारों
में होगा।
इसके बारे
में शेयर
बाजार चीजें
निर्धारित करेंगे। परिपत्र के अनुसार,
‘‘शेयर बाजार
यह सुनिश्चित
करेंगे कि
ट्रेडिंग यूनिट
जमा यूनिट
का 10वें
हिस्से से
कम नहीं
हो।
रुचि सोया इंडस्ट्रीज
के 4,300 करोड़
रुपये के
अनुवर्ती सार्वजनिक
निर्गम (एफपीओ)
को सोमवार
को अंतिम
3.60 गुना अभिदान मिला। कंपनी का
एफपीओ 24 मार्च
को खुला
था। कंपनी
ने एंकर
निवेशकों से
1,290 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी
की 4.89 करोड़
शेयरों की
पेशकश पर
17.60 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां
मिलीं। बीएसई
पर उपलब्ध
पर आंकड़ों
के अनुसार,
पात्र संस्थागत
खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को
2.20 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों
की श्रेणी
में 11.75 गुना अभिदान मिला। आंकड़ों
के अनुसार,
खुदरा निवेशकों
के लिए
आरक्षित खंड
को 90 प्रतिशत
अभिदान मिला।
भारतीय प्रतिभूति एवं
विनिमय बोर्ड
(सेबी) ने
पूर्ववर्ती एस्सार स्टील इंडिया लि.
(अब आर्सेलरमित्तल
इंडिया प्राइवेट
लि.) पर
गैर-परिवर्तनीय
डिबेंचर जारी
करने से
संबंधित खुलासा
नियमों के
उल्लंघन के
लिए जुर्माना
लगाया है।
हालांकि, कंपनी
पर दो
लाख रुपये
का जुर्माना
सेबी द्वारा
उच्चतम न्यायालय
में दाखिल
कुछ मामलों
में दिवाला
प्रक्रिया से संबंधित अपीलों के
नतीजों पर
निर्भर करेगा।
सेबी ने
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के
फैसले के
खिलाफ अपीलें
दायर की
हैं।
जम्मू-कश्मीर में
एकीकृत भेड़
विकास योजना
(आईएसडीएस) के तहत वित्त वर्ष
2021-22 में 900 से अधिक भेड़ और
बकरी विकास
इकाइयां स्थापित
की गई
हैं। अधिकारियों
ने सोमवार
को यह
जानकारी दी।
आईएसडीएस जम्मू-कश्मीर भेड़पालन
विभाग की
योजनाओं में
से एक
है जिसका
उद्देश्य ऊन
और मांस
उत्पादन में
सफलता हासिल
करना और
इस केंद्र
शासित प्रदेश
में बेरोजगारी
की समस्या
का समाधान
करना है।
आवास ऋण कंपनी
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस अगले वित्त
वर्ष में
50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
बना रही
है। कंपनी
यह राशि
कर्ज में
वृद्धि के
वित्तपोषण में करेगी। कंपनी को
ऋण में
15 से 20 प्रतिशत
की उम्मीद
है। कंपनी
के एक
वरिष्ठ अधिकारी
ने सोमवार
को यह
जानकारी दी।
कर्ज में
15 से 20 प्रतिशत
वृद्धि के
साथ कंपनी
का बही-खाता महामारी-पूर्व स्तर
के करीब
पहुंच जाएगा।
महामारी-पूर्व
कंपनी का
बही-खाता
एक लाख
करोड़ रुपये
के आंकड़े
को पार
कर गया
था।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(जीएसआई) और
खनिज अन्वेषण
निगम लिमिटेड
(एमईसीएल) ने राज्य सरकारों को
पन्ना, ग्लैकोनाइट
और पोटाश
जैसे खनिजों
के 25 ब्लॉकों
की भूवैज्ञानिक
रिपोर्ट प्रस्तुत
की है।
अब राज्य
इन ब्लॉकों
की नीलामी
के लिए
प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
यह जानकारी
संसद को
सोमवार को
दी गयी।
खान मंत्री
प्रह्लाद जोशी
ने राज्यसभा
को एक
प्रश्न के
लिखित उत्तर
में कहा
कि जिन
नए खनिजों
की खोज
की गई
है उनमें
पन्ना, ग्लैकोनाइट,
पोटाश, मोलिब्डेनम,
प्लैटिनम ग्रुप
ऑफ एलिमेंट्स
(पीजीई) और
एंडलुसाइट शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
में छिटपुट
स्थानों के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई। पूर्वोत्तर
भारत और
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक और
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश देखी
गई। पश्चिमी
राजस्थान में
लू से
लेकर भीषण
लू तक
देखी गई।
हिमाचल प्रदेश के जम्मू
संभाग के
कुछ हिस्सों,
गुजरात और
पश्चिमी मध्य
प्रदेश में
लू चल
रही है।
अगले 24 घंटों के दौरान,
केरल और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
भारी हो
सकती है।
पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
दक्षिण और पश्चिम पश्चिम
राजस्थान में
हीट वेव
से लेकर
गंभीर हीट
वेव की
स्थिति संभव
है। हिमाचल प्रदेश के जम्मू संभाग
के कुछ
हिस्सों, गुजरात
और पश्चिमी
मध्य प्रदेश
में लू
चलने की
संभावना है।
Pramod Sawant sworn in as
Goa CM for 2nd term
Shanghai starts China''s
biggest COVID-19 lockdown in 2 years
India records 1,270 new
COVID-19 cases
SC directs banks to release
Rs 1500 crore by March 29 for construction of stalled Amrapali projects
Massive fire breaks out at
Ghazipur landfill site; Rai demands report
Govt strengthening defence
PSUs, no question of weakening them: Def Min in RS
Punjab CM slams Shah over
announcement to apply central service rules to Chandigarh UT employees
Once Punjab implements
doorstep ration delivery, people in other
states will also ask for it: Kejriwal
Delhi Assembly briefly
adjourned; AAP MLAs demand apology from BJP leader
Central trade unions begin two-day nationwide strike
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें