कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, वैश्विक बाजारों में गिरावट

 

3 मार्च 2022 को पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है.

चंद्रमा से 5,800 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तीन टन अंतरिक्ष कचरा टकराने वाला है। यह टक्कर इतनी भीषण होगी कि इससे एक इतना बड़ा गड्ढा बन जाएगा जिसमें ट्रैक्टर- ट्रेलर जैसे कई वाहन समा सकते हैं।

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के उस प्रस्ताव पर भाग नहीं लिया, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की गई। यूक्रेन में रूस की आक्रमणता के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में ये तीसरी बार प्रस्ताव पेश किया गया, लेकिन भारत ने तीनों बार वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।  UNGA में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पास. 141 ने पक्ष में किया वोट.

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की रात एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई है।

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है। यूक्रेन की सड़कों पर रूसी टैंक देखे जा रहे हैं तो आसमान से लड़ाकू विमानों के जरिये बमबारी की जा रही है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए रोमानिया में मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि किस तरह पूरे कार्य को 4 भागों में बांटा गया है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार और शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा।

रूस ने बुधवार को कहा कि भारत को एस-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली की आपूर्ति पर पश्चिमी देशों द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों से कोई असर नहीं पड़ेगा।

यूक्रेन में युद्ध का शिकार हुए नवीन शेखरप्पा के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर ने कहा है कि मेरे बेटे के पीयूसी में 97 फीसदी नंबर थे, बावजूद इसके वह राज्य में मेडिकल सीट हासिल नहीं कर सका। भारत में 83 हजार सीट पर 16 लाख बच्चे, ऐसा है MBBS में एडमिशन का प्रेशर, छुपा है नवीन के पिता का दर्द.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। अब हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं। हम प्रत्येक भारतीय नागरिक को वापस लाएंगे: विदेश मंत्रालय.

यूक्रेन मामले में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी अपनी ही पार्टी से अलग लाइन रखते नजर रहे हैं। मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार के काम में टोका-टाकी नहीं करनी चाहिए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि राहुल गांधी ने यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी को लेकर केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के प्रमुख अभियोजक ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान संभावित युद्ध अपराधों के लिए रूस के ख़िलाफ़ जांच की घोषणा की है.

सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल ने रूस में निलंबित की सेवाएं, यूक्रेन के समर्थन में किया ऐलान

इंग्लैंड के चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेचेंगे रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच

यूक्रेन के समर्थन में पोलैंड, बाल्टिक और मोल्दोवा का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

यूक्रेन युद्धः बेलारूसी टेनिस स्टार विक्टोरिया अजारेंका ने प्रभावित लोगों के प्रति जताई संवेदना

रोमानिया से 200 छात्रों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर.

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण वैश्विक बाजारों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार भी आज 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। रूस-यूक्रेन युद्घ का आज सातवां दिन था, जिससे मुद्रास्फीति में तेजी, वैश्विक आपूर्ति शृंखला में बाधा और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी की चिंता बढ़ गई है। कारोबार के दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स 1,227 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि बाद में यह थोड़ा संभला और कारोबार की समप्ति पर 778 अंक के नुकसान के साथ 55,469 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 188 अंक गिरकर 16,606 पर बंद हुआ। बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई मगर जिंस से जुड़ी कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 5.5 फीसदी की तेजी देखी गई। बीएसई धातु सूचकांक 4.6 फीसदी बढ़ा क्योंकि युद्घ के कारण आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कई जिसों के दाम 2009 के बाद उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, 'बाजार को लग रहा था कि रूस हफ्ते भर के अंदर कीव पर कब्जा कर लेगा। लेकिन लड़ाई लंबी खिंचने से जिसों के दाम बढ़ रहे हैं। कई कंपनियां रूस के साथ अपना कारोबार बंद कर रही हैं। कंपनियों की आय पर इनका क्या असर होगा, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है।' ब्रेंट क्रूड कारोबार के दौरान 117.2 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था, जो 29 अगस्त, 2013 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर कच्चे तेल के दाम में तेजी से भारत में मुद्रास्फीति बढ़ती है, चालू खाते का घाटा बढ़ता है और बॉन्ड प्रतिफल तथा ब्याज दरों में इजाफा होता है जो वृहद आर्थिक स्थिरता पर इसका असर पड़ सकता है। आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2023 में कच्चे तेल के दाम 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान लगाकर विकास दर आंकी गई थी। इस बीच कुछ विश्लेषकों का कहना है कि तेल निकट अवधि में 125 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच सकता है।

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 1200 रुपये हुआ महंगा, जल्द 60,000 पहुंचेगा 10 ग्राम का भाव!

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मंत्री नवाब मलिक को आठ दिन तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेजा गया हैं. वे 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार किया था.

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. भुजबल ने कहा कि मलिक के खिलाफ लगे आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनका इस्तीफा लेने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. मलिक कोसत्ता के दुरुपयोग' के लिए केन्द्र की मुखर आलोचना करने के कारण निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दाऊद के साथियों के साथ कथित लेन-देन और उनके साथ जमीन के सौदे को लेकर नवाब मलिक से पूछताछ की गई. ईडी ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान टाल-मटोल कर रहे थे और उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया.  हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कई जगहों पर छापेमारी की थी और इस मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी कस्टडी में लिया था. सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान नवाब मलिक द्वारा खरीदी गई संपत्ति से जुड़े कुछ सबूत सामने आए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा, ‘‘विरोध नवाब मलिक से गलत तरीके से हो रही पूछताछ के खिलाफ है, जो नियमित रूप से बीजेपी, एनसीबी, सीबीआई, ईडी के गठजोड़ को उजागर करता है. हम घुटने नहीं टेकने वाले. राकांपा, भाजपा और सभी केन्द्रीय एजेंसियों का पर्दाफाश करती रहेगी.''

अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई.

 अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ताजा केंद्रीय अनुबंध सूची में निचले ग्रेड में खिसका दिया गया जिसे बुधवार को बोर्ड शीर्ष परिषद द्वारा मंजूरी दी गयी थी।

IPL 2022: फैंस के लिए अच्छी खबर, दर्शकों को स्टेडियम आने की मिली इजाज़त, इस तारीख से अभ्यास शुरू करेंगी टीमें

वाराणसी में ममता बनर्जी का कई जगह विरोध हुआ है और उन्हें चेतगंज और गोदौलिया चौराहे पर काला झंडा दिखाया गया है, वो  गुरूवार को यहां अखिलेश यादव के साथ सभा को संबोधित करेंगी। वाराणसी में ममता बनर्जी का कई जगह विरोध, दिखाए गए काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे.

लखनऊ में गदर 2 की शूटिंग के दौरान जूनियर कलाकारों ने सेट पर जमकर हंगामा किया। जूनियर कलाकारों का आरोप है कि शूटिंग के दौरान उन्हें खाना और पानी नहीं दिया गया है साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि काम करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।

यूपी में छठे चरण के लिए आज 57 सीटों पर वोटिंग, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर. इनमें कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू चुनाव मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर गैर जिले के निवासी होने के बावजूद फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में वाहनों के साथ घूमने और पैसा बांटने का आरोप है.

सीएम योगी ने डाला पहला वोट, उनके सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 2.15 करोड़ वोटर्स|

उत्तर प्रदेश चुनाव: गोरखपुर में चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की मौत, दवा लेने के लिए दुकान पर गया था

अयोध्या में बलजीत हत्याकांड में 7 को उम्रकैद, साल 2017 में योगी के आने से 16 घंटे पहले हुई थी हत्या.

हालात खराब थे, अचानक भागना पड़ा: यूक्रेन से लखनऊ लौटी आकांक्षा ने बताया, माइनस 6 डिग्री ठंड में 8 km पैदल चलकर बॉर्डर पार किया.

कालपी के बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज: छोटे सिंह सहित 1 हजार कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ 420 का मामला, कांग्रेस प्रत्याशी के पति का फर्जी वीडियो किया था वायरल

छोटे सिंह सहित 1 हजार कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ 420 का मामला, कांग्रेस प्रत्याशी के पति का फर्जी वीडियो किया था वायरल|जालौन,Jalaun - Dainik Bhaskar

फिरोजाबाद में 30 हजार लोगों के सामने पानी का संकट: 9 मोहल्लों में 4 साल से परेशान हैं लोग, कहीं पाइप लाइन नहीं पड़ी तो कहीं चोक हो गई

हाईकोर्ट के डंडे के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2019--2020 की आंसर की एक साथ जारी की

व्यापारियों का सुविधाओं और मांगो को लेकर सांसद को ज्ञापन: कोरोना काल में टैक्स में छूट, एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, ट्रेन ट्रैक बनाये जाने की मांग

30 किमी. पैदल चलकर पहुंचे रोमानिया बॉर्डर: 500 यूक्रेनियन को बॉर्डर पार कराने के बाद 50 भारतीयों को बॉर्डर पार करने दे रहे, हालात बेहद खराब

10 मार्च तय करेगा किस दल का होगा MLC: सुल्तानपुर-अमेठी सीट पर तेज हुई गतिविधि, इसी पद के लिए सपा छोड़ BJP में आए शैलेंद्र प्रताप सिंह का क्या सपना होगा साकार?

बरेली...युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से किया रेप: प्रेमनगर क्षेत्र निवासी इंटर की छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले 3.70 लाख

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस ने उठाया: फाजिलनगर में वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई, पैसे बांटने का आरोप, तीन गाड़ियों में आए थे लोग

QSरैंकिंग हासिल करने वाला प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय बना LU: पर्यटन अध्ययन संस्थान व जूट उत्पादन इकाई के साथ मिलकर आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

पर्यटन अध्ययन संस्थान व जूट उत्पादन इकाई के साथ मिलकर आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण देगा लखनऊ विश्वविद्यालय|लखनऊ,Lucknow - Dainik Bhaskar

भदोही में ओवैसी की ललकार: जहां पहली बार योगी ने भरी थी हुंकार वहां असदुद्दीन ओवैसी ने भी उसी मंच से ललकारा, कहा- गर्मी मैं भी निकालूंगा

जहां पहली बार योगी ने भरी थी हुंकार वहां असदुद्दीन ओवैसी ने भी उसी मंच से ललकारा, कहा- गर्मी मैं भी निकालूंगा|भदोही (संत रविदास नगर),Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) - Dainik Bhaskar

भदोही (संत रविदास नगर)

 

 

कासगंज... सपा ने की छात्रों को घर लाने की मांग: यूक्रेन में फंसे कासगंज के सभी छात्रों को जल्द से जल्द सही सलामत उनके घर लाने के प्रयास करे सरकार: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता

यूक्रेन में फंसे कासगंज के सभी छात्रों को जल्द से जल्द सही सलामत उनके घर लाने के प्रयास करे सरकार: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता|कासगंज,Kasganj - Dainik Bhaskar

बागपत में खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां: स्कूली संस्थाओं के पास बिक रही धूम्रपान सामग्री, युवाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्कूली संस्थाओं के पास बिक रही धूम्रपान सामग्री, युवाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन|बागपत,Baghpat - Dainik Bhaskar

भदोही में केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 10 तारीख के बाद बचे हुए गुंडों और उनके गैंग को करेंगे अंदर

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की बारिश हुई। दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर मध्यम से तेज हवाएं चलती रहीं। गले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि . अगले 48 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में हल्की बारिश तथा ऊंचे पहाड़ों पर हल्का बर्फ़बारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। 3 मार्च को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। और 4 और 5 मार्च को तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कई हिस्सों में मध्यम से भारी हो सकती है। 4 से 6 मार्च के बीच केरल, दक्षिण कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश संभव है। 3 से 5 मार्च के बीच दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र तट तमिलनाडु कोर्ट और दक्षिण केरल तट पर मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है।



Petrol, diesel price hikes to restart from next week

148 IAF aircraft to demonstrate capabilities at Exercise Vayu Shakti; Rafale to participate 1st time

Travel to Budomierz check-point for quick entry into Poland: Indian embassy to stranded nationals

PM bats for self-reliance in technology sector

Conclude by May 15 Ansals appeals before trial court in Uphaar evidence tampering case:HC

IAF aircraft leaves for Romania to bring back stranded Indians

Russia to create safe passage for stranded Indians: Russian envoy

Leave Kharkiv immediately: Indian embassy in Ukraine to Indians

US sanctions on Russia won't affect IAF significantly: IAF Vice Chief

Petrol, diesel price hikes to restart from next week

148 IAF aircraft to demonstrate capabilities at Exercise Vayu Shakti; Rafale to participate 1st time

Travel to Budomierz check-point for quick entry into Poland: Indian embassy to stranded nationals

PM bats for self-reliance in technology sector

Conclude by May 15 Ansals appeals before trial court in Uphaar evidence tampering case:HC

IAF aircraft leaves for Romania to bring back stranded Indians

Russia to create safe passage for stranded Indians: Russian envoy

US sanctions on Russia won't affect IAF significantly: IAF Vice Chief

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी