पितृसत्ता सोच रखने वाली महिलाएं अपनी ही समस्या
कारोबारी विजय माल्या
परिवार के
पास ही
रहेगा लंदन
का आलीशान
घर। माल्या
परिवार की
अर्जी पर
ब्रिटेन की
एक अदालत
ने कहा,
पारिवारिक ट्रस्ट कंपनी द्वारा कर्ज
की रिफाइनेंसिंग
शराब कारोबारी
के खिलाफ
जारी विश्वव्यापी
जब्ती आदेश
का उल्लंघन
नहीं माना
जाएगा।
चीन में फिर
लौटा कोरोना।
एक दिन
में सर्वाधिक
मामले आए
सामने, अन्य
देशों में
चेतावनी जारी।
चीन ने
कुल 526 मामलों
की पुष्टि
की है
जो कि
पिछले दो
वर्षों में
एक दिन
में सर्वाधिक
संक्रमण के
मामले हैं।
वहीं दुनियाभर
में कोरोना
से अब
तक 60 लाख
लोगों की
मौत
UP-बिहार के यात्रियों
के लिए
हुई होली
स्पेशल ट्रेनों
की घोषणा।
ये ट्रेन
नई दिल्ली
और आनंद
विहार से
चलेंगी। ज्यादा
जानकारी के
लिए रेलवे
में कंफर्म
कर सकते
हैं।
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन
बोर्ड, रायपुर
ने पटवारी
के 300 से
ज्यादा पदों
पर निकालीं
भर्तियां, 24 मार्च तक करें आवेदन।
ज्यादा जानकारी
के लिए
vyapam.cgstate.gov.in पर लॉगइन करें।
रूस ने नागरिकों
को निकालने
के लिए
सोमवार सुबह
से संघर्ष-विराम के
साथ कई
क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को
खोलने की
घोषणा की
है। हालांकि
निकासी मार्ग
ज्यादातर रूस
और उसके
सहयोगी देश
बेलारूस की
ओर जा
रहे है।
पांच राज्यों के
चुनाव परिणाम
से पूर्व
कांग्रेस की
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा
सोमवार को
संक्षिप्त यात्रा पर जयपुर पहुंची।
पार्टी सूत्रों
के अनुसार
प्रियंका गांधी
पांच राज्यों
के चुनावों
के बाद
के प्रबंधन
पर मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
के साथ
चर्चा करेंगी।
केरल के वर्कला
में घर
में लगी
आग, एक
ही परिवार
के 5 लोगों
की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से
बात की। पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर जोर दिया।
दोनों शीर्ष नेताओं को सीधे बातचीत करने की सलाह भी दी।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के
बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार ने उन देशों और क्षेत्रों की सूची को मंजूरी
दे दी जो रूस, उसकी कंपनियों और उसके नागरिकों के खिलाफ 'अमित्र' कार्रवाई करते हैं।
भारतीय बीमा और
नियामक और
विकास प्राधिकरण
(IRDAI) ने मोटर वाहनों के थर्ड
पार्टी इंश्योरेंस
की दरों
को बढ़ाने
को लेकर
एक ड्राफ्ट
तैयार किया
है। दोपहिया
और चार
पहिया वाहनों
के साथ
अन्य बड़े
वाहनों का
थर्ड पार्टी
बीमा प्रीमियम
बढ़ सकता
है। 1 अप्रैल
2022 से नई
दरें लागू
हो सकती
हैं।
चीन में फिर
लौटा कोरोना।
एक दिन
में सर्वाधिक
मामले आए
सामने, अन्य
देशों में
चेतावनी जारी।
चीन ने
कुल 526 मामलों
की पुष्टि
की है
जो कि
पिछले दो
वर्षों में
एक दिन
में सर्वाधिक
संक्रमण के
मामले हैं।
वहीं दुनियाभर
में कोरोना
से अब
तक 60 लाख
लोगों की
मौत.
पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, औरत मार्च निकाला जाता है जो महिलाओं पर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का एक ज़रिया बन गया है. लेकिन दूसरी ओर इसके विरोधियों की संख्या भी बढ़ रही है. कुछ ही हफ़्ते पहले पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री ने पीएम इमरान ख़ान को चिट्ठी लिखकर इस पर पाबंदी लगाने के लिए कहा था. लेकिन इससे मार्च के आयोजकों के हौसले कम नहीं हुए.मुख्य रूप से महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव, यौनिक हिंसा,बलात्कार,सुधाभरद्वाज जैसे मानव अधिकार कार्यकर्ताओ को जेल में बंद करना,जबरदस्ती नक्शल होने का आरोप लगाना,पित्र सत्ता का हावी होना, सामाजिक बहिष्कार करना, डायन या टोनही के नाम पर प्रताड़ित करना, महिलाओं को केवल एक उपभोग का वस्तु समझना,ट्रांस जेंडर महिलाओं को अपमान करना,समाज का हिस्सा न मानना. घरेलू हिंसा के अतिरिक्त उन पर दूसरी तरफ़ भी बहुत ज़ुल्म होता है. आए दिन कोई ना कोई उत्पीड़न की घटना देखने को मिलती है चाहे वह बाहर हो या ख़ुद उन्हीं के घरों में, फिर आख़िर क्यों चुप हैं सब? घटनाओं के हो जाने के बाद सिर्फ़ मार्च निकालने से घटनाएँ कम नहीं होंगी। हमें ख़ुद महिलाओं के अधिकारों को व्यक्तिगत रूप से लागू करना होगा और एक स्वर में आवाज़ बुलन्द करनी होगी जो महिलाओं के हक़ के लिए हो, उनकी सुरक्षा के लिए हो। आज “महिला दिवस” है ना, इस मौक़े पर महिलाओं को बधाईयां और शुभकामना देने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने वाले और उनके अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले बहुत कम। पितृसत्ता की सामंतवादी सोच जिसमें एक महिला दीवारों में कैद रहनी चाहिए, उस सोच को आभासी दुनिया में उन्मुक्त विचार रखने वाली महिलाएं एक समस्या नज़र आती हैं। इंटरनेट ट्रोलिंग का सीधा संबध पितृसत्ता से जुड़ा है। यह मानसिकता मानती है कि औरतें खुलकर अपनी बात न कहें। महिलाओं की अपनी कोई राय नहीं होती है, पुरूष के आदेश पर चलना ही उनका कर्तव्य होता है।
उत्तर प्रदेश पब्लिक
सर्विस कमीशन
(UPPSC)की ओर से यूपीपीएससी पीसीएस
मेन्स परीक्षा
का शेड्यूल
जारी कर
दिया गया
है। जारी
नोटिस के
अनुसार, मेन्स
परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित
की जाएगी।
परीक्षा, प्रदेश
के तीन
जनपदों प्रयागराज,
लखनऊ और
गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कहा कि किफायती मूल्य में जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए जन औषधि
केंद्रों से गरीबों और मध्यम वर्ग को बहुत फायदा पहुंचा है और इनसे 13,000 करोड़ रुपए
की बचत हुई है। सरकार ने 800 दवाओं की कीमतों को नियंत्रित किया.
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व
सीईओ चित्रा रामकृष्ण की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने सात दिनों की सीबीआई रिमांड पर
भेजा। एनएसई को-लोकेशन मामले में रविवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद चित्रा रामकृष्ण
को सोमवार को विशेष अदालत के सामने पेश किया गया था।
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के
पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सिलेंडर फटने से धमका। 10 छात्र समेत 13 लोग
झुलसे। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी छात्रों को अलीगढ़ हायर मेडिकल
सेंटर रेफर किया गया है। घटना बुलंदशहर के डिबाई तहसील की है।
उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव में
एग्जिट पोल भी सामने आ
चुके हैं।
अधिकतर रूझानों
में बीजेपी
को बढ़त
दिखाया गया
है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा
और मणिपुर
हुए चुनाव
के नतीजे
10 तारीख को
आएंगे। 5 राज्यों
में विधानसभा
चुनाव पूरे
हो गए
हैं। मुख्य
चुनाव आयुक्त
ने बताया
है कि
गोवा, उत्तराखंड,
मणिपुर और
उत्तर प्रदेश
के कई
निर्वाचन क्षेत्रों
में महिला
मतदाताओं का
मतदान पुरुषों
से अधिक
रहा है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के तटीय
भागों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। दक्षिण
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। आंतरिक
तमिलनाडु और
आंध्र प्रदेश
के दक्षिणी
तट पर
हल्की बारिश
हुई। जम्मू
कश्मीर और
लद्दाख में
हल्की बारिश
और बर्फबारी
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
और हल्का
हिमपात हो
सकता है।
दक्षिण-पश्चिम
मध्य प्रदेश,
उत्तरी मध्य
महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों,
तमिलनाडु, केरल और अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
दक्षिणी हिस्सों
में छिटपुट
हल्की बारिश
संभव है।
24 घंटे के
बाद राजस्थान
के पूर्वी
हिस्सों और
पूर्वी गुजरात
के अलग-अलग हिस्सों
में छिटपुट
बारिश की
गतिविधियां संभव हैं।
PM speaks to Ukrainian President; seeks help in evacuation
of Indian students from Sumy
Public-Private Partnership to be key driver of PM Gati
Shakti scheme: MoS Finance
Russia announces ceasefire for evacuations
PM Modi to speak to Putin
Ukraine-Russia war: Indian student who was shot in Kyiv
arrives in Delhi on IAF flight
India's reports 4,362 fresh Covid cases, 66 deaths
Ashram underpass will be open for vehicular movement from
March 22: Sisodia
1,314 Indians airlifted from Ukraine's neighbouring
countries by 7 civilian flights on Monday: Govt
Batla encounter: Delhi HC to hear reference on Mar 21 with
convict's appeal against death penalty
Petrol, diesel price hike likely this week
Poor, middle class benefitted from the 'Jan Aushadhi
Kendras': PM Modi
UP polls: 35.51 per cent voting recorded till 1 pm
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें