कोरोना का खतरा टला नहीं-WHO

 

वैश्विक स्तर पर कोरोना का खतरा टला नहीं है। जिस तरह से वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है उसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जताई है। इन सबके बीच यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इंग्लैंड में दैनिक कोविड -19 मामले हर दिन बढ़ सकते हैं क्योंकि देश के कोविड प्रजनन R संख्या की अनुमानित सीमा 1.1 और 1.4 के बीच है। यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस की लहर चिंताजनक रफ्तार से ऊपर जा रही है। चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है। हॉन्ग कॉन्ग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना की हालिया लहर में बीती फरवरी के बाद सामने आए हैं।

यूक्रेन युद्ध का आज 25वां दिन है। रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया है।

इजराइल के PM नफ्ताली बेनेट 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे

लेशन से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है।

पाकिस्तान में 28 मार्च को इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का टेस्ट है। इमरान की पार्टी पीटीआई के संस्थापक सदस्य नजीब हारुन ने उनका इस्तीफा मांगा है। इसके 14 सांसद विपक्ष के साथ खड़े हैं।

NIA की अदालत ने कश्मीर में आतंक के लिए फंडिंग के मामले में लश्कर संस्थापक हाफिज सईद, हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह और अन्य के खिलाफ कड़े UAPA के तहत आरोप तय किए हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत के दो दिवसीय दोरे पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी तय है। यह किशिदा की जापान के पीएम के तौर पर पर पहली भारत यात्रा है।

बिहार में पश्चिम चंपारण के बेतिया में उग्र भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को आग लगा दी, जबकि पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा। हिरासत में एक शख् की मौत के बाद भीड़ यहां उग्र हो गई। बताया जा रहा है कि हिरासत में जिस शख् की मौत हुई है, पुलिस उसे डीजे बजाने के मामले में उठाकर थाने लाई थी। उसके परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे बट से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया।

हरियाणाः नूंह में सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 12 घायल

2 समुदायों में झड़प में एक की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे CM शिवराज सिंह

रूस के तीन अंतरिक्ष यात्री नीले और पीले रंग के स्पेस सूट में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे, जो यूक्रेन के झंडे के रंग से मिलता-जुलता है। इसे यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है।

महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की पेशकश की। औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि AIMIM को शामिल कर लेने के बाद महाविकास अघाड़ी की सरकार का संतुलन सही हो जाएगा। उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है। औरंगजेब के सामने सर झुकाने वाले के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं हो सकता है।

कांग्रेस के जी 23 समूह के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन कोई मुद्दा नहीं है तथा उन्होंने सिर्फ संगठन को मजबूत बनाने तथा आगे के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशहाली से संबंधित एक वैश्विक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि संभव है कि जल्द ही भारत 'घृणा और आक्रोश' में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाए।उन्होंने 'विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट' का हवाला दिया, जिसमें भारत 136वें स्थान पर है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र में नासिक में मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान पर्यटन विभाग में -टायलेट का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 17 मार्च को वैभव सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार पर अपने नवीनतम हमले में मुद्रास्फीति का मुद्दा उठाया और कहा कि यूक्रेन युद्ध से पहले ही "गरीब और मध्यम वर्ग" को "रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि" से कुचल दिया गया था। 51 वर्षीय वायनाड के सांसद पिछले कुछ हफ्तों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपने राजनीतिक ताने-बाने में रूस-यूक्रेन संकट का जिक्र कर रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है तो सियासत भी उफान पर है। इस फिल्म को लेकर नेशनल कांफ्रेंस को खासा ऐतराज है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उनके पिता का गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जिस समय कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हुआ उस वक्त उनके पिता जी सीएम नहीं थे। उमर ने कहा कि जानबूझकर गलत नैरेटिव देश के सामने पेश किया जा रहा है।

कश्मीरियों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सियासत के बीच मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान भी शामिल हो गए हैं उन्होंने विवेक अग्निहोत्री का नाम लिए बिना कहा कि निर्माता मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाएं।

फिल्म ' कश्मीर फ़ाइल्स' के बाद कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की कहानी पर तीखी बहस शुरू हो गई है. सिनेमा से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में फिल्म चर्चा का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. ' कश्मीर फ़ाइल्स' का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है जिसमें अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि इस फिल्म ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर उतारा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में सिर्फ कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की कहानी दिखाई गई है और दूसरे पक्ष को पर्दे से हटा दिया गया है. साथ ही फिल्म के जरिए पूरे मुस्लिम समाज पर सवाल उठाए गए हैं. अब ऐसा ही एक बयान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दिया है. ' कश्मीर फ़ाइल्स' पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में तरह तरह के झूठ दिखाए गए हैं.

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले उस वक्त फ़ारूक़ अब्दुल्ला मुख्यमंत्री नहीं थे. उस समय गवर्नर जगमोहन साहब का राज था और वीपी सिंह की सरकार थी. वीपी सिंह की सरकार के पीछे बीजेपी खड़ी थी." उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उस समय कश्मीर छोड़कर जाने वालों में सब मजहब के लोग शामिल हैं. इसमें सिख और मुस्लिम भाई बहन भी शामिल हैं. कुछ ऐसे मुसलमान भी हैं जो अब तक वापिस नहीं आए हैं. फिल्म पर सवाल उठाते हुए उमर अब्दुल्ला कहते हैं, "हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि वो लोग वापस आएं लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो फिल्म बना रहे हैं वो इन लोगों की वापसी चाहते हैं. इस फिल्म से वो चाहते हैं कि वो लोग हमेशा बाहर रहें." उन्होंने कहा था, "भारत विभाजन की वास्तविकता पर क्या कभी कोई फ़िल्म बनी...! अब इसलिए आपने देखा होगा कि इन दिनों जो नई फ़िल्म ' कश्मीर फ़ाइल्स' आई है, उसकी चर्चा चल रही है. और जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के झंडे बुलंद किए रहते हैं, वो पूरी जमात बौखलाई हुई है बीते पांच-छह दिनों से और इस फ़िल्म की तथ्यों और बाकी चीज़ों के आधार पर विवेचना करने के बजाय, उसके ख़िलाफ़ मुहिम चलाए हुए हैं." अमित शाह ने ट्वीट कर फिल्म के लिए कहा था, ''अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है.'' फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, त्रिपुरा, कर्नाटक, गोवा, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं.

जनवरी, 1990 कश्मीरियों के विस्थापन का सबसे बड़ा गवाह रहा है. सख़्ती के लिए जाने जाने वाले जगमोहन को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाकर भेजा. राज्य के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उनकी नियुक्ति का विरोध किया और इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. 18 जनवरी को उनके राज्यपाल चुने जाने की घोषणा हुई और 19 जनवरी को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया. कश्मीर पर 'कश्मीरनामा' और 'कश्मीर और कश्मीरी पंडित' किताबें लिखने वाले अशोक पांडेय लिखते हैं ''इसी दिन अर्धसैनिक बलों ने घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. सीआरपीएफ के महानिदेशक जोगिंदर सिंह ने उसी दिन रात में श्रीनगर के डाउनटाउन से लगभग 300 युवकों को गिरफ़्तार कर लिया.'' 20 जनवरी की रात को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए और ये वही दौर था जब पड़े पैमाने पर कश्मीरी पंडितों का भी पलायन कश्मीर से हुआ, जो अगले कुछ सालों तक भी चलता रहा.अशोक पांडेय अपनी क़िताब में लिखते हैं, ''डर और गुस्सा. इन्हीं दोनों ने मिलकर नब्बे की दशक की वो भयावह शुरुआत की जिसमें कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर अपने ही देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर किया और कश्मीरी मुसलमानों को दमन, हिंसा और डिस्टोपिया के गहरे और अंतहीन दलदल में धकेल दिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शनिवार को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी मैच में 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए।

शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को 19वीं एशियाई 100 यू पी बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2022 के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला को छह फ्रेम से हराकर आठवां खिताब अपने नाम किया। यह आडवाणी का 24वां अंतरराष्ट्रीय और आठवां एशियाई खिताब है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहली कैबिनेट बैठक चंडीगढ़ में हुई बताया जा रहा है कि मान मंत्रिमंडल ने 25 हजार पदों पर तत्काल भर्ती को मंजूरी दे दी है वहीं कॉरपोरेशन और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।

पंजाब: सरकार ने नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति की, डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड के सीएम चेहरे को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक हो रही है। पुष्कर धामी और मदन कौशिक दिल्ली पहुंचे वहीं पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी आज देहरादून जा सकते हैं।

मणिपुर और गोवा में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

गोवा में बीजेपी का सीएम फेस बुधवार को तय हो सकता है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ उसी दिन गोवा विधायक दल की बैठक है, जिसमें नेता यानी मुख्यमंत्री का चुनाव होगा। इसी दिन शपथ ग्रहण भी हो सकती है। इससे पहले बीजेपी विधायक सुभाष देसाई ने दावा किया कि प्रमोद सावंत ही अगुआई करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के माधव धाम में मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी से उनकी यह मुलाकात 30 मिनट लम्बी चली। 25 मार्च को योगी मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, उससे पहले यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।  इस सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, रामपुर -बरेली स्थानीय प्राधिकरण से कुवंर महाराज सिंह, बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर से डॉ. सुधीर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है।

सियासत में सब कुछ अंतिम नहीं होता है। सियासत मतलब संभावना। अब जब सियासत का मतलब संभावना है तो कुछ भी हो सकता है। योगी सरकार के शपथ से पहले इस तरह की खबरें रही थीं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पाला बदल सकते हैं यानी कि एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं और उनका कोई एक विधायक मंत्री भी बन सकता है। लेकिन अब ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि वो समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हैं और उसके साथ आम चुनाव 2024 का चुनाव भी लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ब्लॉक प्रमुख के परिवार का अपहरण कर उसे चार महीने तक बंधक बनाए रखा गया। बंधक बनाने और अपहरण करने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्रनाथ यादव पर लगा है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद बस्ती जिले के कलवारी थाने मामला दर्ज करते हुए बंधक परिवार को छुड़ा लिया है।

यूपी के सीएम-नामित योगी आदित्यनाथआप पिछले 10 दिनों से होली के जोश से जुड़े हैं. 2 साल में पहली बार होली पर कोरोना नियंत्रण में है और हमें इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने का अवसर मिला है। दूसरे, यूपी ने एक बार फिर राष्ट्रवाद और सुशासन के लिए सरकार चुनी। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों ने कई मिथकों को तोड़ दिया। जो लोग परिवारवाद, जातिवाद की राजनीति में भरोसा करते थे उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है।

पिछले २४ घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। केरल और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र में भीषण गर्मी की स्थिति देखी गई। और सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बनी रही। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। अंडमान सागर के ऊपर 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी। पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पूर्वी असम में भी हल्की बारिश हो सकती है।



India logs 2,075 fresh COVID-19 cases, 71 deaths

After removal of Article 370, democracy reached grassroots in J&K: Shah

Media plays a critical role in highlighting govt policies, changing people's lives: Prime Minister

10 legislators take oath in Punjab's first AAP Cabinet

Zelensky urges 'meaningful negotiations on peace' with Russia

COVID-19: India reports 2,539 new cases, 60 deaths

Hospitality: RE-set to the new normal?

Japan announces investment target of Rs 3.2 lakh crore in India in next five years

Over 2,450 people fined for traffic violations in Delhi on Holi, Shab-e-Barat.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी