इमरान खान की कुर्सी पर खतरा

 

पीएम मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को तनाव कम करने का गुरु मंत्र देंगे। सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है और देशभर से 15 लाख छात्र इसमें शिरकत करेंगे।

दूसरी बार यूपी की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे जहां वह रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे।

कुर्सी बचाने की आखिरी कोशिश में इमरान खान ने इमोशनल कार्ड खेला है और देश के नाम संबोधन में विरोधियों को गद्दार बताया।

 इमरान ने 3 अप्रैल को पाकिस्तान के नाम वोट देने की अपील की है।  पाकिस्तान की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज (गुरुवार, 31 मार्च) राष्ट्र को संबोधित किया। उनका यह 'बहुप्रतीक्षित' संबोधन विपक्ष की ओर से उनके खिलाफ पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले हुआ है, जिस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमले बोले तो यह भी साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और एक अच्छे क्रिकेटर की  तरह आखिरी गेंद तक लड़ते रहेंगे। पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अपनी सरकार के खिलाफ एक बार फिर 'अंतरराष्ट्रीय साजिश' की आशंका जाहिर की तो इस क्रम में उन्होंने अमेरिका का नाम भी लिया। अमेरिका ने अब इमरान खान के आरोपों का जवाब दिया है. एक वक्त था, जब दक्षिण एशिया में शांति के लिए उन्हें सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा था। भारत से अलग होकर पाकिस्तान बनने और फिर दुनिया के नक्शे में बांग्लादेश बनने के बाद पहली बार लोगों ने इतनी उम्मीदें लगाईं थीं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 44 महीने के कार्यकाल ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि उम्मीदें अब खौफ में तब्दील हो गई हैं। इमरान अपनी कुर्सी भी गंवा सकते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रोहित सरन ने पाकिस्तान के मौजूदा हालत पर लेख लिखा है। उन्होंने कहा कि खौफ यह है कि भारत-पाकिस्तान के संबंध पहले से भी कहीं ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच जाएं। इतना ही नहीं, विकास के सपने दिखाकर सत्ता में आए इमरान खान अपने पीएम बनने से पहले से भी बुरी स्थिति में पाकिस्तान को पहुंचाते दिख रहे हैं। इमरान खान ने दो दशकों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देखा था कि कैसे अस्थिरता और राजनेताओं की संकीर्णता ने उनके देश के विकास में रुकावटें पैदा कीं। फिर भी उन्होंने आंतरिक रूप से विरोधियों और बाहरी रूप से भारत के साथ संबंधों और भरोसे बढ़ाने के मौके को गंवा दिया। सत्ता में आने के 35 दिनों से भी कम समय में उन्होंने ट्विटर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़े दफ्तर को संभालने वाला छोटा शख्स' कह दिया। इतनी जल्दी वे इतने कड़े शब्दों का प्रयोग कर बैठते हैं, यह दिखाता है कि राजनीति में सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए उन्होंने 24 साल दिए लेकिन उनकी तैयारी अपर्याप्त रही। हालांकि भारतीयों के लिए, इमरान का असली रूप 5 अगस्त 2019 के बाद देखने को मिला। कश्मीर पर बीजेपी सरकार के कदम ने देश के खिलाफ उनके शब्दों को जहरीला बना दिया। पाकिस्तान के पीएम होने के नाते, वह इस फैसले की आलोचना कई तरह से कर सकते थे लेकिन इमरान अपने गुस्से को उन्माद के शिखर तक ले गए। उन्होंने भारत के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया और सत्ताधारी पार्टी की तुलना नाजी और उसके नेता हिटलर से कर डाली। इमरान ही नहीं, उनके नेताओं ने भी भारत के खिलाफ आग उगलने में देर नहीं की। एक मंत्री ने तो भारत को धमकी दे डाली कि पाकिस्तान के पास '125 ग्राम के ऐटम बम' हैं और वे केवल गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाएंगे। पाकिस्तान के एक मुख्यमंत्री तो अल्लाह से दुआ मांगते सुने गए कि 'हम इंडिया का बाजा बजा दें' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद हाथ में तलवार लेकर भारत को धमकी देते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बल्ले से छक्का मारा था, अब ये (तलवार) चलेगा। मतलब हालात बदले नहीं। जब इमरान खान हकीकत को नहीं बदल सके तो उसका विकल्प ढूंढ लिया। पाकिस्तान के आधिकारिक मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और जूनागढ़ को भी दिखाया गया और एक डॉक्यूमेंट्री चर्चा में आई, जिसमें बच्चे बात करते सुने जाते हैं कि कब पूरा भारत पाकिस्तान बन जाएगा। अगर भारतीयों को इमरान की उकसाने वाली बातें सुननी पड़ीं तो पाकिस्तानियों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गईं। इमरान खान के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच गई और अब यह बांग्लादेश से भी छोटी हो गई है। महंगाई आसमान पर है। इस समय कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन 12 प्रतिशत से ज्यादा है और होलसेल प्राइस इन्फ्लेशन 20 प्रतिशत से ज्यादा है। जब इमरान पर दबाव बढ़ने लगा तो उन्होंने कह दिया, 'मैं टमाटर और आलू की कीमतें काबू में रखने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बना हूं।' पांच साल में पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू करीब 50% घट गई और देश पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज बढ़ता गया। जबकि प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान इसे अस्वीकार्य और शर्मनाक कहते फिरते थे।  भूराजनीतिक रूप से उनके निकट करीबी चीन और रूस में दो लाइफटाइम डिक्टेटर हैं और तुर्की में आजीवन तानाशाह बने रहना चाहता है। इनमें दो मंदी का सामना कर रहे हैं और एक अन्य की स्थिति भी गिरावट की ओर है। इमरान ने सार्वजनिक रूप से कभी पश्चिमी संस्कृति को बदनाम करने का मौका नहीं छोड़ा जबकि उन्होंने उसी संस्कृति में रची बसी एक महिला से शादी की थी। इमरान का मकसद 'रियासत--मदीना' का स्वांग बेचना और अहमदियों और शियाओं पर अत्याचार को सही ठहराना था। इसके जरिए वह मुसलमानों का मसीहा बनने की कोशिश करते दिखे। वह इस्लामोफोबिया से लड़ने का दावा तो करते हैं, पर चीन में उइगरों के नरसंहार पर खामोश रह जाते हैं। वैसे, इमरान दक्षिण एशिया में इकलौते ऐसे नेता नहीं है जो सत्ता में आने के बाद यू-टर्न लेते और मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए सपने बेचते दिखते हैं। हालांकि इमरान के अलग होने की कई वजहें थीं। भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद वाली राजनीति में डूबे देश में उनके पास विकास के नए पथ को गढ़ने के लिए प्रसिद्धि, उपलब्धि और एक साफ सुथरी छवि थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्हें यह भी पता था कि क्या नहीं करना है। अपनी ऑटोबायोग्राफी में वह जुल्फिकार अली भुट्टो पर अंगुली उठाते हैं कि उन्होंने असंतोष को सहन नहीं किया और अपने विरोधियों पर क्रूर रहे। उन्होंने खेद जताया कि पूर्वी पाकिस्तान के खिलाफ सरकारी टीवी ने प्रोपगैंडा फैलाया। उन्होंने पाया कि जिया-उल हक सत्ता में बने रहने की तमन्ना पाले हुए थे। यही नहीं, इमरान ने लिखा कि मुशर्रफ केवल सत्ता अपने हाथों में रखना चाहते थे। आज ये सब जानकर ऐसा लगता है कि इमरान ही इमरान के बारे में बता रहे हैं।

भारत ने अफगानिस्तान में सहायता के वितरण के लिए UNWFP के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सांसदों के सम्मान में सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विदाई पार्टी दी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने देशभक्ति गीत और  "कभी अलविदा ना कहना" गीत गाकर अपने साथी सहयोगियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यूरोप, चीन और अन्य देशों में कोविड ​​-19 मामलों में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन हम लोगों को इसे पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना स्वैच्छिक है।

फिल्म ' कश्मीर फाइल्स' को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का 'झूठी पिक्चर' वाले बयान आम आदमी पार्टी के लिए लगातार मुसीबतें खड़ी कर रहा है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पूरी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस बीच दिल्ली में बुधवार आधी रात और गुरुवार तड़के आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कश्मीर फाइल्स का पोस्टर लगा दिया गया।

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स(एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आमना-सामना मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

लोकसभा में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मनरेगा का मुद्दा उठाया। मनरेगा के बजट पर उन्होंने जो बयान दिया उससे सदन में हंगामा खड़ा हो गया। सोनिया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मनरेगा के बजट में 35 प्रतिशत की कटौती की है।

 सियासत में राजनीतिक शख्सियतों के लिए संभावना हमेशा बरकरार रहती है। राजनीतिक चेहरे अपने सभी फैसलों पर समय की मांग करार खुद को अवसरवादी होने से बचाने की कोशिश भी करते हैं। दरअसल यह बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से करीब 20 मिनट मुलाकात की थी।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आज बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम की घोषणा होने वाली है। पहले कहा गया था कि नतीजे दोपहर एक बजे के करीब आएंगे लेकिन अब समय बदल गया है। अब बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 3 बजे आएगा। 12 रिजल्ट की तरह इस बार भी आधिकारिक ट्वीट करके रिजल्ट के समय दिन के बारे में नोटिस में जानकारी दी गई है। परिणाम आधिकारिक तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे, जिसमें शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Delhi नगर निगम में सदन की आखरी बैठक के दौरान AAP और BJP के नेताओं के बीच जम कर हाथापाई हुई। आपको बता दे कि बैठक में BJP के पार्षद CM Arvind Kejriwal के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाये थे जिसमें आरोप था कि Kejriwal ने Kashmiri पंडितों के मजाक उड़ाया है, AAP के सभी नेता माफी मांगे जिस पर हुई हाथापाई शरू हुई और नेताओं ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए।

कमी के बीच महाराष्ट्र में सरकार ने मास्क पहनने को अब ऐच्छिक बना दिया है। देश में अगले चार-पांच दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं।

पंजाब विधानसभा स्पीकर ने 10 बजे बुलाई विधायकों की बैठक

पुणे शहर के नाना पेठ इलाके में एक गोदाम में लगी आग, दमकल अधिकारी सहित 4 लोग घायल

त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा राज्यसभा के लिए चुने गए

गोवा: अमित पाटकर को गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, कार्लोस फरेरा बने मुख्य सचेतक

4 राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद, 6 अप्रैल को BJP जोरो-शोरों से मनाएगी स्थापना दिवस

अमेरिकी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी, भारत-पाकिस्तान सीमा के जोखिम वाले इलाकों में जाएं.

ITR भरने के हैं ढेरों फायदे, आमदनी कम है तो भी जरूर भरिए इनकम टैक्स रिटर्न

1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू होगा और इसी दिन से इनकम टैक्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो जाएगा. इनमें क्रिप्टो एसेट पर लगने वाले इनकम टैक्स से लेकर अपडेटेड रिटर्न फाइल करना, EPF पर नया टैक्स रूल, और कोविड-19 के ट्रीटमेंट पर टैक्स में छूट तक कई चीजें शामिल हैं. हालांकि हम ये सब चीजें एक-एक करके आपके साथ शेयर कर चुके हैं, लेकिन आज हम आपको इन मुख्य बदलावों के बारे में एक साथ इसी आर्टिकल में बता रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली इनकम पर लगने वाला टैक्स 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. वित्त वर्ष के शुरू होने के साथ ही आय पर 30% का टैक्स लागू होगा, जबकि इस पर 1 फीसदी का TDS 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार पेश किए गए बजट में साफ किया था कि क्रिप्टो एसेट से होने वाली कमाई पर कितना टैक्स लगेगा. जो इंडिविजुअल्स/HUFs I-T एक्ट के तहत अपने अकाउंट ऑडिट करवाते हैं, उनके लिए TDS की लिमिट 50,000 रुपये सालाना होगी.

अप्रैल से जुलाई तक देशभर में 40 लाख शादियां, बाजार हैं पूरी तरह से तैयार. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल  ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में लगभग 3 लाख से ज्यादा शादियों होने का अनुमान है, जिससे दिल्ली में ही लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना है.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया था कि दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए, अरविंद केजरीवाल सरकार यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और भीड़भाड़ से निपटने के लिए बस लेन प्रवर्तन अभियान शुरू कर रही है. ड्राइवर संवेदीकरण के लिए डीटीसी और क्लस्टर को और पीडब्लूडी पुलिस फोर्स को बस लेन और परिवहन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

 रमजान में निजामुद्दीन मरकज खोलने पर पुलिस की सहमति, पर शर्तों के साथ. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मरकज प्रबंधन को प्रवेश और निकास गेट के अलावा हर मंजिल की सीढ़ियों पर दोबारा सीसीटीवी लगाने को कहा गया है। पुलिस ने प्रबंधन को आदेश दिया है कि विदेशी श्रद्धालुओं के लिए जारी नियमों को प्रवेश द्वार के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए।

दिल्ली : युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार . बुधवार सुबह पार्क के पास गंभीर हालत में जब राहगीरों ने पीड़िता को देखा देखा तो सूचना पुलिस को दी। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसके बयान पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली : दुष्कर्म और अपहरण के मामले में फरार भाई-बहन 15 साल बाद गिरफ्तार, 'हैरी पॉटर' भी हिरासत में आरोपियों की पहचान बायकलां, छर्रा, अलीगढ़ निवासी जोगिंदर सिंह और बहन कमलजीत सिंह उर्फ कमलेश के रूप में हुई है। वर्ष 2009 में दिल्ली की अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था। तभी से आरोपी दिल्ली, लोनी, पलवल, गाजियाबाद दूसरे स्थानों पर छिपकर रह रहे थे।

अब बी आर्क में दाखिले के लिए पीसीएम जरूरी, फैसला सभी कॉलेजों पर रहेगा लागू. एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि कहा कि आर्किटेक्चर के पांच वर्षीय डिग्री कोर्स में दाखिले आर्किटेक्चर काउंसिल की निर्धारित शर्तों मापदंडों के अनुसार होंगे। इस बारे में 30 मार्च को शुद्धिपत्र जारी कर दिया है। और पढ़ें

दिल्ली : ऑटो डीलर को ठगने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, फर्जी आधार बनाकर करते थे ठगी. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो अकाउंट और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस को मामले में विनय कुमार यादव, हिमांशु पाल और अनुज कुमार कसाना समेत अन्य लोगों की तलाश है। इनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की  जा रही है।

दिल्ली नगर निगम :  अब 80 हजार की आबादी पर बनेंगे वार्ड, एकीकरण के बाद रह जाएंगे 250. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली नगर निगम अधिनियम संशोधन विधेयक पारित करने के दौरान संकेत दिए हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर : महंगे होंगे खाद्य तेल, 25 फीसदी घट सकती है सूरजमुखी तेल की आपूर्ति. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सरकार ने खाने के तेल और तिलहनों के भाव को नियंत्रित करने के लिए इसकी भंडारण सीमा अब 31 दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है। यह सीमा आज यानी एक अप्रैल से लागू होगी। देखना ये होगा कि आने वाले समय में इसका कितना असर पड़ता है। आपूर्ति संकट के कारण खाने के तेलों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी हुआ है।

 ब्रिटेन की विदेश मंत्री बोलीं- 'भारत के साथ संबंध मजबूत करना पहले से ज्यादा जरूरी'; इन नेताओं से की मुलाकात

अमेरिका ने दी चेतावनी, 'रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में गतिरोध पैदा करने वाले देशों को भुगतने पड़ेंगे अंजाम'

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति देखी गई और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाकी हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई। पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति जारी रह सकती है और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण हरियाणा के विदर्भ भागों, दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश और शेष राजस्थान में लू की स्थिति आज तक जारी रह सकती है। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच लू की स्थिति में मामूली राहत मिल सकती है और उसके बाद एक बार फिर तेज होगी। अगले 3 से 4 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



AAP MLA moves Delhi HC to constitute SIT to probe attack outside CM house

India logs 1,225 new COVID-19 cases

8 held for vandalism at Kejriwal's residence, more arrests to follow: Delhi Police

Rahul demands rollback in prices of fuel, leads protest against hike

Extra attempt in UPSC exam: SC asks Govt to consider representation in light of committee report

DDMA decides to do away with fine for not wearing face masks at public places: Sources

Never wanted to live at Janpath bungalow permanently, disappointed with manner of eviction: Chirag

Maha to lift all COVID-19 restrictions from Apr 2, mask won't be compulsory

Sonia voices concern over MGNREGA budget cut, Centre hits back

If India's biggest party indulges in hooliganism, it will send out  wrong message: Kejriwal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर