आलोचना करने वाले देशों को भारत ने दिखाया आईना

 

COVID प्रकोप का अगला केंद्र हो सकता है कैपिटल हिल: अमेरिकी मीडिया

दिल्ली में 27% तक बढ़े कोरोना के केस, एनसीआर की स्थिति भी खराब।गुजरात में ओमिक्रोन के XE वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद बढ़ी चिंता। गाजियाबाद-नोएडा में एक दम नए मामले तेजी पकड़ रहे हैं। नोएडा के एक स्कूल में 13 स्टूडेंट्स और तीन टीचर कोरोना संक्रमित मिले। केस मिलने के बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हम पहले ही यूरोपीय देशों और आस्ट्रेलिया को खुराक निर्यात कर चुके हैं। यह पहली बार है कि भारत में बनी कोई वैक्सीन यूरोप में बेची जा रही है।

बीजेपी को यूपी विधान परिषद में मिला पूर्ण बहुमत। 36 में से 33 सीटें बीजेपी के खाते में आईं। समाजवादी पार्टी को नहीं मिली किसी भी सीट पर जीत। जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते। प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा कायम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप जीते। अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार एमएलसी बने।

पंजाब के अफ़सरों के साथ अरविंद केजरीवाल की बैठक को लेकर विपक्ष का आम आदमी पार्टी पर निशाना। कहा, दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के ज़रिए चलाई जा रही पंजाब की सरकार। विपक्ष का आरोप है कि सीएम भगवंत मान की गैर मौजूदगी में केजरीवाल ने राज्य बिजली निगम के शीर्ष अफ़सरों के साथ बैठक की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। उन्होंने गृह और वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। विस्वजीत राणे को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है। रोहन खुंटे को पर्यटन और आईटी विभाग मिला है। सुभाष फाल देसाई को समाज कल्याण मंत्रालय मिला है।

रामनवमी पर देश में हिंसा भड़काने का टूलकिट एक्सपोज हो गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे लोगों ने ट्वीट किया। एक खास हैशटैग के जरिए हिंसा भड़काने की कोशिश की गई।

 दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। खरगोन हिंसा पर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की गई है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हुई।

झारखंड के देवघर में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। 45 लोगों को बचाया गया, जबकि 3 की मौत हो गई।

कर्नाटक में मंत्री पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाला ठेकेदार मरा मिला। पुलिस को शक है कि ठेकेदार संतोष के पाटिल ने आत्महत्या की है। पाटिल का आरोप था कि मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने एक ठेके के बदले 40 फ़ीसदी कमीशन की मांग की थी। पाटिल का कहना था कि वह बीजेपी कार्यकर्ता है। ईश्वरप्पा ने आरोपों को खारिज करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने नादिया के हंसखाली बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी की हिरासत के साथ-साथ सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाने हैं। अगली सुनवाई में सीबीआई रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।

बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसभा स्थल के पास बम फेंका गया है। इस मामले में पुलिस ने एक की गिरफ्तारी की है। बताया जाता है कि धमाका नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर हुआ। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

दे में खुदरा महंगाई दर में उछाल। मार्च में यह 6.95 फ़ीसदी तक पहुंची। आरबीआई ने 6 फ़ीसदी का अनुमान जताया था। यह लगातार तीसरा महीना है, जब रिजर्व बैंक के अनुमान से कहीं अधिक महंगाई दर बढ़ी। इसे खाद्य पदार्थों और तेल की ऊंची क़ीमतों का असर माना जा रहा है।

भारत  सरकार ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के पाकिस्तानी आका अली काशिफ जान को आतंकवादी घोषित किया है, इस अटैक में सात सुरक्षाकर्मियों और एक आम नागरिक की जान चली गई थी।

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से तेल खरीदने पर आलोचना करने वाले देशों को भारत ने आईना दिखाया है। अमेरिका के साथ 2+2 बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘भारत रूस से एक महीने में जितना तेल खरीदता है, उतना तो यूरोपीय देश एक दोपहर में खरीद लेते हैं। भारत केवल जरूरत के हिसाब खरीदारी कर रहा है। वहीं, यूरोप की खरीदारी पर गौर करें, तब पता चलेगा कि भारत का व्यापार कितना कम है। मालूम हो कि रूस से रियायती दरों पर तेल खरीदने को लेकर यूरोपीय देश और कई टॉप अमेरिकी अधिकारी भारत पर नाखुशी जता चुके हैं। हालांकि 2+2 में शामिल अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने माना कि भारत का रूस से व्यापार बहुत पुराना है।

 आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने साफ़ कर दिया है कि वह विदेशी कर्ज़ नहीं चुका पाएगा। उसके वित्त मंत्रालय ने कहा है कि कर्ज़ देने वाले मुल्क मंगलवार दोपहर से कोई भी ब्याज़ लगा सकते हैं। उन्होंने श्रीलंकाई करंसी में उधार चुकाने की भी बात कही। श्रीलंका को इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड से बेलआउट पैकेज मिलने की उम्मीद है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन के एक मेट्रो स्टेशन पर भीषण गोलीबारी की घटना हुई। ब्रुकलिन में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर कई लोगों को गोली मारी गई। इस गोलीबारी में 16  लोग घायल हुए हैं। 

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की एक गैंगरेप पीड़िता जो पिछले सात वर्षों से न्याय के लिए लड़ रही है, अब आश्रय और सुरक्षा के लिए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मदद चाहती है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि रूस यूक्रेन में तब तक सैन्य अभियान जारी रखेगा जब तक कि उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते। यह तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है क्योंकि रूस नुकसान को कम करना चाहता है। उन्होंने बुचा में हत्याओं को 'फर्जी' बताया है।

कीव ओब्लास्ट में 720 लोगों के शव मिले हैं, 200 से अधिक लोग लापता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन पर लगाया यूक्रेन में नरसंहार का आरोप . पुतिन समर्थन विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेन की खुफियां एजेंसियों ने किया गिरफ्तार.

2+2 बैठक में भारत और अमेरिका ने मिलकर पाक और चीन को घेरा। संयुक्त बयान में कहा गया कि पाक अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए ना होने दे। साथ ही मुंबई ब्लास्ट और पठानकोट के दोषियों के सजा दिलवाए। वहीं, चीन पर कहा गया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्ट्रक्चर को बदलने की कोशिश की जा रही है। भारत और अमेरिका मिलकर इसका सामना करेंगे।

पीएम मोदी ने बाइडन के सामने प्रस्ताव दिया कि WTO अनुमति देता है, तो भारत दुनिया को खाद्य सामग्री की सप्लाई कर सकता है। पीएम ने कहा, ‘यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया में कई जगहों पर खाने का भंडार कम होता जा रहा है। इसकी खरीदारी करने में कठिनाई रही है। मैंने बाइडन से कहा कि भारत कल से ही दुनिया को खाद्य की आपूर्ति शुरू करने को तैयार है।

पीएम मोदी की ओर से पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को बधाई दिए जाने का जवाब मंगलवार को आया। शाहबाज ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी... बधाई देने के लिए धन्यवाद। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान ने बड़ा बलिदान दिया है। हम कुर्बान हुए हैं।मालूम हो कि सोमवार को पीएम मोदी ने शाहबाज से मांग की थी कि भारत अपने पड़ोस में बिना आतंक का माहौल चाहता है। पाक के नए पीएम ने यह भी कहा, ‘हमारा देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। इसमें आपके (मोदी) सहयोग की जरूरत होगी।हालांकि शाहबाज ने फिर दोहराया कि भारत से अच्छे संबंधों के लिए जम्मू-कश्मीर सहित बकाया विवादों का समाधान जरूरी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू संभाग के कई हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनी रही। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है। केरल में कुछ स्थानों के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। बाकी तमिलनाडु, असम के कुछ हिस्सों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, सिक्किम के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ छींटे और धूल भरी आंधी सकती है।राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति संभव है। गुजरात के कुछ हिस्सों और दिल्ली, हरियाणा, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति संभव है।



Explosion near Nitish's speech venue, none injured

US has not yet made determination on potential sanctions or waivers  to India under CATSAA law: Blinken

Civil contractor's death: Cong. Hurls '40 per cent Sarkar' barb at ruling BJP, govt promises transparent probe

Govt declares Pakistani handler of 2016 Pathankot air base attack a designated terrorist

Retail inflation shoots up to 6.95 pc in March

Reduce time gap for COVID vaccine booster dose to six months: Serum Institute to govt

Deported official of Nirav Modi's firm remanded in CBI custody in PNB fraud case

SC stays conviction of Congress leader Hardik Patel in rioting case

Chidambaram counters FM, says social sector spending dipped 'as a proportion' after 2014-15

COVID-19: India logs 796 new cases, 19 deaths

Spiralling prices of essentials, fuel strain household budgets across country

Govt making sincere efforts to bring positive changes in people's lives: PM

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी