'जलवायु परिवर्तन , अब भी नहीं चेते तो बहुत देर
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात
को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र
को समर्पित करेंगे।
सिख धर्म के अनुयायियों के लिए
15 अप्रैल के दिन का खास महत्व है। सिख पंथ की नींव रखने वाले और प्रथम गुरू बाबा नानक
का जन्म इसी दिन हुआ था। 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी राय भोइ की (अब पाकिस्तान में),
जिसे अब ननकाना साहिब कहा जाता है, में बाबा मेहता कालू और माता तृप्ता के यहां जन्में
बालक को नानक का नाम दिया गया।
नासा के एक वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन के खतरों को बताते हुए रो पड़े हैं। लॉस एंजिलिस में पिछले सप्ताह वह जलवायु परिवर्तन की भयावह स्थिति के बारे में बताते हुए खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए। 'जलवायु परिवर्तन अब भी नहीं चेते तो बहुत देर हो जाएगी'. मानवीय गतिविधियों और क्रिया-कलापों के कारण दुनिया का तापमान बढ़ रहा है और इससे जलवायु में होता जा रहा परिवर्तन अब मानव जीवन के हर पहलू के लिए ख़तरा बन चुका है. तापमान इस क़दर बढ़ जाएगा कि मानव जीवन पर संकट आ सकता है, भयावह सूखा पड़ सकता है, समुद्री जल स्तर बढ़ सकता है और इन सब प्राकृतिक आपदाओं के फ़लस्वरूप कई प्रजातियां विलुप्त हो सकती हैं. 19वीं सदी की तुलना में धरती का तापमान लगभग 1.2 सेल्सियस अधिक बढ़ चुका है और वातावरण में CO2 की मात्रा में भी 50% तक वृद्धि हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग को साल 2100 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बनाए रखने की ज़रूरत है. लेकिन अगर इस संबंध में दुनिया के तमाम देशों ने कोई ठोस क़दम नहीं उठाया तो इस सदी के अंत तक धरती का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ सकता है. अगर कोई क़दम नहीं उठाया गया तो वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ग्लोबल वार्मिंग 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक भी हो सकती है. जिसके परिणामस्वरूप दुनिया को भयानक हीट-वेव का सामना करना पड़ सकता है, समुद्र के स्तर में बढ़ोत्तरी होने से लाखों लोग बेघर हो जाएंगे, कई पादप-जंतुओं की प्रजाति विलुप्त तक हो सकती है.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी
है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने ब्लैक सी में एक रूसी वॉरशिप को तबाह कर
दिया है। रूस ने पहले इस बात को स्वीकार किया था कि नेप्च्यून मिसाइलों के हमले की
वजह से जहाज को काफी नुकसान हुआ लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय
ने कहा कि जहाज को आग लगने से नुकसान हुआ है। उधर, रूसी सैनिक मारियुपोल पर कब्जे के
करीब हैं। उन्होंने यहां एक प्लांट पर कंट्रोल कर लिया है जो यूक्रेनी सेना का मजबूत
गढ़ माना जा रहा था।
रूस और यूक्रेन
के बीच
50 दिन से
युद्ध चल
रहा है.
दुनिया साफ़-साफ़ खेमों
में बंटी
हुई नज़र
आ रही
है. दुनिया
के देश
या तो
अमेरिका (यूक्रेन)
के साथ
हैं या
तो रूस
के साथ
हैं. लेकिन
भारत का
रुख़ अब
भी तटस्थ
है. और
तटस्थ ऐसा
कि ना
तो रूस
की सुनने
को तैयार
है और
ना ही
अमेरिका की.
यही वजह
है कि
अमेरिका के
राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ
बातचीत में
पीएम मोदी
ने रूस
का नाम
लिए बिना
बूचा में
मारे गए
लोगों का
जिक्र भी
किया. तो
दूसरी तरफ़
रूस से
तेल ख़रीदने
के सवाल
पर अमेरिका
को तुंरत
ही आइना
भी दिखा
दिया. भारत
के विदेश
मंत्री ने
साफ़ शब्दों
में कहा,
"यूरोप जितना एक दिन में
तेल रूस
से ख़रीदता
है, उतना
भारत एक
महीने में
ख़रीदता है."
उसी तरह
से अमेरिका
द्वारा मानवाधिकार
उल्लंघन के
सवाल पर
भी जयशंकर
ने दो
टूक शब्दों
में कहा,
"लोग हमारे बारे में अपना
विचार रखने
का हक़
रखते हैं.
लेकिन उसी
तरह हमें
भी उनके
बारे में
अपना विचार
रखने का
हक़ है.
हम इस
मामले में
चुप नहीं
रहेंगे. दूसरों
के मानवाधिकारों
को लेकर
भी हमारी
राय है."
सच तो
ये भी
है कि
युद्ध शुरू
होने के
बाद से
अमेरिका में
अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के उप राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार
(डिप्टी एनएसए)
दलीप सिंह
भी भारत
के दौरे
पर आए
और रूस
के विदेश
मंत्री सर्गेई
लावरोफ़ भी.
मोदी लावरोफ़
से मिले
लेकिन दलीप
सिंह से
नहीं. हालांकि
भारत का
ये तटस्थ
रवैया ऑस्ट्रेलिया
और जर्मनी
जैसे देशों
को सीधे
तौर पर
रास नहीं
आ रहा.
जैसे ही ख़बरें
आईं कि
जर्मनी इस
साल जून
में होने
वाली G7 की
बैठक में
भारत को
आमंत्रित नहीं
करने वाला
है. वैसे
ही ये
भी खबरें
चली कि
जर्मनी जल्द
ही भारत
को ये
न्योता भेज
देगा. हालांकि
जर्मनी की
तरफ़ से
इस पर
कोई आधिकारिक
बयान नहीं
आया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में
भारत के
रुख को
लेकर असहजता
ज़रूर दिखाई,
लेकिन ये
भी सच
है कि
भारत-ऑस्ट्रेलिया
के बीच
हाल ही
में ऐतिहासिक
व्यापारिक समझौता भी हुआ, जो
बीते दस
साल से
अटका पड़ा
था.यही
वजह है
कि विपक्षी
दल के
कुछ नेता
अब विदेश
मंत्री के
बयानों की
तारीफ़ भी
करने लगे
हैं. पाकिस्तान
के पूर्व
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने तो
ख़ुले आम
भारत की
विदेश नीति
की तारीफ़
तक की
थी.
मानवाधिकारों को लेकर अमेरिका
की नसीहत पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा,
भारत भी अमेरिका में मानवाधिकारों के हालात पर नजर रखता है। अमेरिका में ह्यूमन राइट्स
के मुद्दे पर भारत भी चिंतित है। लोगों को हमारे बारे में राय बनाने का हक है। हम भी
उनकी लॉबी और वोट बैंक के बारे में राय बना सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री
एंटोनी ब्लिंकन ने हाल ही में कहा था कि भारत में कुछ राज्यों, पुलिस और जेल के अधिकारियों
द्वारा मानवाधिकारों के हनन में वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
के प्रमुख
मोहन भागवत
का बड़ा
बयान। हरिद्वार
पहुंचे भागवत
ने कहा,
सनातन धर्म
ही हिंदू
राष्ट्र है।
वैसे तो
20 से 25 साल
में भारत
अखंड भारत
होगा। लेकिन,
अगर हम
थोड़ा सा
प्रयास करेंगे,
तो स्वामी
विवेकानंद और महर्षि अरविंद के
सपनों का
अखंड भारत
10 से 15 साल
में ही
बन जाएगा।
इसे कोई
रोकने वाला
नहीं है,
जो इसके
रास्ते में
आएंगे वे
मिट जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने डॉ
भीमराव आंबेडकर
की 131वीं
जयंती पर
प्रधानमंत्री म्यूजियम का उद्घाटन किया।
तीन मूर्ति
भवन पहुंचे
पीएम मोदी
ने इस
दौरान म्यूजियम
का टिकट
भी खरीदा।
करीब 271 करोड़
रुपये की
लागत से
बना है
यह म्यूजियम।
इसमें देश
के पहले
प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू
से लेकर
मौजूदा पीएम
नरेंद्र मोदी
तक सभी
प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारियां संग्रहित
की गई
हैं। दिल्ली
में नेहरू
स्मारक और
लाइब्रेरी परिसर में यह म्यूजियम
बनाया गया
है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले
में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ बडीगाम इलाक़े में हुई। सुरक्षाबलों
को ख़बर मिली थी कि यहां आतंवादी छिपे हुए हैं। दूसरी ओर, मुठभेड़ स्थल के पास सेना
का वाहन पलटने से दो जवानों की मौत हो गई।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलउमर-मुजाहिदीन
के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित किया। मंत्रालय के मुताबिक
जरगर जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट आतंकी संगठन से जुड़ा था और अवैध हथियार और गोला-बारूद
की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था। वह भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में शांति
के लिए भी खतरा है।
दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ने
लगे कोरोना के केस। दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर और स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव
आई है।
पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद
केजरीवाल के अफसरों से मिलने पर भगवंत मान ने दी सफाई। पंजाब के सीएम मान ने कहा कि
मैंने ही अफ़सरों को केजरीवाल से मिलने भेजा था। उन्होंने कहा कि अधिकारी ट्रेनिंग
के लिए गुजरात और तमिलनाडु जाते थे, तो दिल्ली क्यों नहीं जा सकते। ज़रूरत पड़ी तो
मैं उन्हें इजरायल भी भेजूंगा। विपक्ष ने इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया
था कि पंजाब में कठपुतली सरकार है।
टेस्ला के फाउंडर
ईलॉन मस्क
ने ट्विटर
को खरीदने
का ऑफर
दिया है।
मस्क ने
इसके लिए
41.39 अरब डॉलर चुकाने की बात
कही है।
वह ट्विटर
के हर
शेयर के
बदले 54.20 डॉलर का भुगतान करने
को तैयार
हैं। मस्क
ने हाल
ही में
ट्विटर में
9.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। उनके
इस ऐलान
के बाद
कंपनी के
शेयरों में
तीन प्रतिशत
से ज़्यादा
का उछाल
देखने को
मिला।
मध्य प्रदेश में
हुई सांप्रदायिक
हिंसा को
लेकर दिग्विजय
सिंह और
शिवराज सरकार
आमने-सामने।
दिग्विजय सिंह
पर उनके
एक कथित
विवादित ट्वीट
को लेकर
अबतक चार
केस दर्ज
किए गए।
इस मामले
में अब
पूर्व मुख्यमंत्री
पर गिरफ्तारी
की तलवार
लटक रही
है। उधर,
दिग्विजय सिंह
का कहना
है कि
अगर ट्वीट
की गई
फोटो गलत
थी तो
उसे मैंने
हटा लिया
था। बीजेपी
मेरे खिलाफ
एजेंडा चला
रही है।
आंध्र प्रदेश के
एलुरु के
अक्किरेड्डीगुडेम में एक
केमिकल फैक्ट्री
में आग
लगने से
6 मजदूरों की मौत हो गई।
वहीं 13 लोग
घायल बताए
जा रहे
हैं। हादसा
गैस लीकेज
के कारण
हुआ। नाइट्रिक
एसिड और
मोनोमिथाइल के रिसाव से आग
लगने की
बात कही
जा रही
है। आंध्रप्रदेश
के CM वायएस
जगन मोहन
रेड्डी ने
मृतकों के
परिजन को
25 लाख रुपए,
गंभीर घायलों
को 5 लाख
और मामूली
घायल लोगों
को 2 लाख
रुपए मुआवजा
देने की
घोषणा की
है।
पीएम पद से
हटने के
साथ ही
अब इमरान
खान की
मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई
हैं। पाकिस्तान
सरकार की
सबसे बड़ी
जांच एजेंसी
एफआईए (फेडरल
इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) एक डायमंड नेकलेस
तलाश रही
है। इसकी
कीमत 18 करोड़
पाकिस्तानी रुपए है। इमरान को
यह हार
एक खाड़ी
देश के
रूलर ने
गिफ्ट किया
था। आरोप
है कि
इसे सरकारी
खजाने में
जमा कराने
की बजाय
जौहरी को
बेच दिया
गया।
पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले
कश्मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी का इस्तीफा। पार्टी
में अपने खिलाफ बगावत के बाद नियाजी ने लिया यह फैसला। नियाजी के खिलाफ उनकी ही पार्टी
ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है। सत्ताधारी पीटीआई के 25 विधायकों ने उनके खिलाफ
अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करते हुए घोषणापत्र लागू करने में नाकाम रहने और गड़बड़ी का
आरोप लगाया गया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रदेश सचिव इरफान शेख ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटाने की वकालत पर कायम रहने के कारण पार्टी छोड़ दी है।
उत्तर प्रदेश शासन
गुरुवार देर
रात लगभग
12 आईपीएएस (IPS) अधिकारियों के
तबादले कर
दिए। इसमें
नौ जिलों
के पुलिस
कप्तान भी
शामिल हैं।
IPS विकास वैद्य हाथरस के कप्तान और अतुल शर्मा बनाए
गए चित्रकूट के एसपी
मध्य प्रदेश बोर्ड
ऑफ स्कूल
एजुकेशन (MPBSE) ने अपने सिलेबस में
बदलाव किया
है। राज्य
के शिक्षा
मंत्री इंदर
सिंह परमार
के मुताबिक
इस शैक्षणिक
सत्र से
एमपी बोर्ड
के सरकारी
स्कूलों में
पढ़ने वाले
कक्षा 8वीं
से 12वीं
तक के
स्टूडेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की
पढ़ाई भी
करवाई जाएगी।
सिलेबस में
इसे वैकल्पिक
विषय के
तौर पर
जोड़ा जाएगा।
दिल्ली विकास प्राधिकरण
की विशेष
आवासीय योजना
2021 के ड्रॉ
की तारीख
का ऐलान
हो चुका
है। 18 अप्रैल
को करीब
12,400 आवेदकों को ड्रॉ के जरिये
फ्लैट का
आवंटन लेटर
दे दिया
जाएगा। इसके
बाद एक
महीने के
भीतर फ्लैट
की पूरी
कीमत देने
के बाद
पजेशन ले
सकेंगे। डीडीए
की ओर
से फ्लैटों
के ड्रॉ
का सीधा
प्रसारण डीडीए
की वेबसाइट
https://dda.golivecast.in/ पर देखा जा
सकेगा।
अरुणाचल प्रदेश में
भूकंप के
झटके, 5.3 मापी गई तीव्रता
मेघालय में तूफान
से भारी
तबाही, एक
हजार से
ज्यादा घर
तबाह
UN का दावा- रूस
से युद्ध
के चलते
50 दिनों में
50 लाख लोगों
ने छोड़ा
यूक्रेन
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम,
अरुणाचल प्रदेश
और मेघालय
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
अति भारी
बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों,
तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। तटीय
कर्नाटक, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
तमिलनाडु के
शेष हिस्सों,
जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
दक्षिण मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
झारखंड और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
छिटपुट हल्की
बारिश हुई।
उत्तरी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों और
हरियाणा के
अलग-अलग
हिस्सों में
धूल भरी
आंधी और
गरज के
साथ छींटे
पड़े। जम्मू
कश्मीर में
अलग-अलग
जगहों पर
ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी गईं।
दिल्ली, उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
और झारखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में हीट
वेव की
स्थिति बनी
हुई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
असम, अरुणाचल
प्रदेश और
मेघालय के
कुछ हिस्सों
में भारी
से बहुत
भारी बारिश
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। पूर्वोत्तर
भारत के
बाकी हिस्सों,
केरल, तमिलनाडु,
दक्षिण कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
जम्मू-कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और लद्दाख में कुछ
स्थानों पर
मध्यम बारिश
हो सकती
है। छत्तीसगढ़,
दक्षिण ओडिशा,
उत्तरी तटीय
आंध्र प्रदेश
और दक्षिण
मध्य महाराष्ट्र
में छिटपुट
हल्की बारिश
संभव है।
पूर्वी राजस्थान,
मध्य प्रदेश,
झारखंड, गुजरात
और दिल्ली
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की संभावना
है।
Delhi govt's SSoE will now be known as B R Ambedkar School
of Specialised Excellence: Kejriwal
Ukraine says missiles hit Russian flagship, crew evacuates
Hate speech: No specific words against any community uttered
during Delhi event, police tells SC
ED grills ex-Punjab CM Channi in sand mining PMLA case
Active COVID-19 cases in country rise to 11,058
Cong pays tributes to Ambedkar, Rahul says he gave India its
strongest pillar of strength
4 terrorists killed in encounter in Shopian; 2 army men dead
in accident on way to site
DDMA meet on April 20 as Delhi sees uptick in COVID-19 cases
Every PM of India has contributed to fulfilment of goals of
constitutional democracy: Modi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें