उपचुनावों में बीजेपी की हार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
शनिवार को कहा कि भारत इस वक्त ऐसे मोड़ पर जब वह गतिहीन नहीं बना रह सकता। उसे हर
हाल में आत्मनिर्भर बनना होगा। मोदी ने कहा कि यदि लोग आगामी 25 साल तक स्थानीय उत्पाद
का इस्तेमाल करते हैं, तो देश को बेरोजगारी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत की आठ दिन की यात्रा
पर आज आएंगे। वहीं, श्रीलंका की विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के
खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार के लिए बैठक बुलाई है।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान ये हिंसा भड़की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. ." एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "ये एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिसकर्मी भी जुलूस के साथ जा रहे थे. कुशल सिनेमा के पास पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई.'' उन्होंने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए." पुलिस के मुताबिक़, पथराव हुआ है और कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है, "इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाक़ों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें." क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे पुलिस ने कहा कि शाम छह बजे हुई हिंसा के दौरान पथराव हुआ और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई।
उत्तराखंड के
रुड़की तथा
हरिद्वार में
भी हनुमान
जयंती की
शोभायात्रा के दौरान हिंसा की
खबर सामने
आई है। दिल्ली
में हिंसा
के बाद
लखनऊ में
हाई अलर्ट,
पुलिस ने
संवेदनशील इलाकों में मार्च किया
है।
कोरोना लौट आया है! : राजधानी
में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, सुस्त हुआ टीकाकरण, 20 अप्रैल को डीडीएमए कर सकता है
मास्क अनिवार्य. हर दिन कोरोना के
डर के
साए में
जीती दुनिया
में दो
बरस पहले
इन्हीं दिनों
में कोरोना
ने अपने
पांव पसारना
शुरू किया
था और
धीरे धीरे
विकराल रूप
धारण करता
गया। भारत
में 17 अप्रैल
2020 को देशभर
में कोरोना
वायरस संक्रमण
के मामले
14,000 के करीब पहुंच गए थे
। दुनियाभर में 10 अरब से ज्यादा कोरोना खुराकें
लग चुकी हैं और 51 देशों में तो 70 फीसदी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण हो गया है, लेकिन
कमजोर देशों में यह आंकड़ा महज 11 फीसदी ही है।
लोकसभा की एक
और विधानसभा
की चार
सीटों पर
हुए उपचुनावों
में बीजेपी
की हार।
पश्चिम बंगाल
की आसनसोल
लोकसभा सीट
पर टीएमसी
के टिकट
पर उतरे
शत्रुघ्न सिन्हा
ने लगभग
दो लाख
वोटों के
अंतर से
जीत दर्ज
की। तृणमूल
को यहां
कभी जीत
हासिल नहीं
हुई थी।
बालीगंज विधानसभा
सीट से
टीएमसी के
ही बाबुल
सुप्रियो भी
जीते। बिहार
की बोचहां
विधानसभा सीट
पर राष्ट्रीय
जनता दल
के अमर
पासवान ने
जीत हासिल
की। महाराष्ट्र
की कोल्हापुर
नॉर्थ सीट
कांग्रेस के
खाते में।
यहां जयश्री
जाधव जीतीं।
छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव में
भी कांग्रेस
उम्मीदवार यशोदा वर्मा को सफलता
मिली है।
कांग्रेस ने चुनावी
रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी
में शामिल
होने का
ऑफर दिया।
पार्टी ने
पीके से
कहा कि
वह सलाहकार
के बजाय
कांग्रेस का
हिस्सा बनकर
काम करें।
प्रशांत किशोर
ने 2024 के
लोकसभा चुनाव
को लेकर
एक विस्तृत
रिपोर्ट सौंपी
है। उनके
सुझावों पर
गौर करने
के लिए
एक समिति
बना दी
गई है।
केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा
है संघ के पूर्व प्रचारक श्रीनिवासन पर पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लोगों ने
कथित रूप से हमला किया।
चरमपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर
फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने शुक्रवार को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर मस्जिदों से
लाउडस्पीकर हटा दिए गए तो वे किसी को नहीं बख्शेंगे। रामनवमी के जुलूसों पर हमले में
कथित रूप से शामिल होने को लेकर कई राज्यों में जांच के घेरे में आने वाले इस संगठन
ने कहा कि कुछ लोगों को अज़ान से परेशानी होती है लेकिन अगर लाउडस्पीकरों को छुआ गया
तो परिणाम भुगतने होंगे।
मध्य प्रदेश के खरगौन में रामनवमी
के दिन हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद प्रशासन की तरफ से कुछ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
हुई। लेकिन वो कार्रवाई सियासी सवालों में है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जिस
तरह से मुस्लिम समाज को ही निशाना बनाया गया उससे साफ है नफरत की राजनीति को बढ़ावा
दिया जा रहा है।
पंजाब में आम
आदमी पार्टी
की सरकार
का बड़ा
तोहफा। सीएम
भगवंत मान
ने जुलाई
से हर
महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने
की घोषणा
की। आप
संयोजक और
दिल्ली के
सीएम अरविंद
केजरीवाल ने
कहा कि
आज पहली
गारंटी पूरी
कर दी,
बाकी भी
करेंगे। ये नया नियम यहां 1 जुलाई, 2022 से लागू
होगा।
भीषण गर्मी के
बीच महाराष्ट्र
में बिजली
संकट गहराने
लगा है।
राज्य के
उर्जा मंत्री
नितिन राउत
ने कहा
है कि
कुछ संयंत्रों
में केवल
1.5 दिनों का कोयला बचा है।
महाराष्ट्र के मंत्री का कहना
है कि
केंद्र के
साथ अनुबंध
के अनुसार,
राज्य एपीएम
गैस प्राप्त
करने का
हकदार है।
केंद्र ने
राज्य को
आवश्यक एपीएम
गैस उपलब्ध
नहीं कराई
थी, उन्होंने
कहा कि
अगर लोड-शेडिंग को
हल करना
है तो
कोयला, पानी
और गैस
की जरूरत
है।
एमनेस्टी इंडिया के
पूर्व प्रमुख
आकार पटेल
को दिल्ली
की एक
अदालत से
राहत। कोर्ट
ने सीबीआई
को पटेल
के ख़िलाफ़
जारी लुकआउट
नोटिस वापस
लेने का
आदेश दिया।
इस नोटिस
के चलते
वह विदेश
नहीं जा
पा रहे
थे।
सुप्रीम कोर्ट ने
यूपी के
बोर्डिंग स्कूल
में बच्ची
की मौत
के मामले
की जांच
सीबीआई को
ट्रांसफर कर
दी है।
सुप्रीम कोर्ट
के जस्टिस
अजय रस्तोगी
की अगुवाई
वाली बेंच
ने यूपी
सरकार और
हरियाणा सरकार
से कहा
है कि
वह सीबीआई
को इस
मामले के
संबंधित तमाम
दस्तावेज 4 हफ्ते में सौंपे और
आगे की
जांच सीबीआई
करे।
पश्चिम बंगाल के
नादिया के
हंसखाली बलात्कार
और हत्या
मामले की
गूंज है,
इस मामले
को लेकर
बीजेपी राज्य
की ममता
सरकार पर
हमलावर है
वहीं शनिवार
को इस
घटना में
नया अपडेट
ये आया
कि सीबीआई
ने बड़ी
कार्रवाई करते
हुए पहली
गिरफ्तारी कर ली है।
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर
विवाद थमता
नजर नहीं
आ रहा
है। राज
ठाकरे की
पार्टी महाराष्ट्र
नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गृह
मंत्री अमित
शाह को
पत्र लिखकर
मस्जिदों से
लाउडस्पीकर हटाने की मांग की
है। उधर,
पॉपुलर फ्रंट
ऑफ इंडिया
ने राज
ठाकरे के
बयान का
विरोध जताया
है। हाल
ही में
राज ठाकरे
ने कहा
था कि
राज्य सरकार
को मस्जिदों
से सभी
लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए।
लोगों को
अपने-अपने
घरों में
अपनी आस्था
का पालन
करना चाहिए
और दूसरों
को परेशानी
नहीं देनी
चाहिए।
उत्तर प्रदेश के
प्रयागराज में दिल दहला देने
वाली घटना
सामने आई
है। यहां
एक ही
परिवार के
पांच लोगों
की हत्या
कर दी
गई है।
42 वर्षीय राहुल तिवारी, पत्नी 38 वर्षीय
प्रीति और
तीन बेटियों
की हत्या
की गई
है। हत्या
की वजह
फिलहाल स्पष्ट
नहीं है,
कौशांबी का
रहने वाला
परिवार नवाबगंज
के खागलपुर
में किराए
पर रहता
था।
अब दिल्ली के
फिरोजशाह कोटला
में नमाज
पढ़ने जाने
वालों को
25 रुपये का
टिकट खरीदना
होगा उसी
के बाद
नमाज पढ़ने
की अनुमति
दी जाएगी।
मुस्लिम समुदाय
में नाराजगी.
पाकिस्तान के कराची
में इमरान
खान की
रैली के
दौरान स्टैंड
गिरने से
कई लोग
जख्मी हो
गए हैं।
आईपीएल 2022 में शनिवार
को खेले
गए पहले
मुकाबले में
अपने कप्तानी
शतक की
बदौलत मुंबई
इंडियन्स के
खिलाफ केएल
राहुल ने
लखनऊ सुपर
जायंट्स को
जीत दिलाई।
इल शानदार
पारी के
लिए राहुल
को मैन
ऑफ द
मैच चुना
गया। लेकिन
इसके कुछ
ही देर
बाद मैच
रेफरी ने
केएल राहुल
पर 12 लाख
रुपये का
जुर्माना लगा
दिया।
रूसी सेना ने
कीव, पश्चिमी
यूक्रेन और
अन्य हिस्सों
पर शनिवार
को फिर
से हमला
तेज कर
दिया है।
शनिवार की
सुबह पूर्वी
कीव से
धुआं उठता
देखा गया।
रूसी बलों
ने यूक्रेन
के ओलेक्जैंद्रिया
शहर के
हवाई ठिकाने
पर मिसाइलों
से हमला
किया। यूक्रेनी
अधिकारियों ने कहा कि राजधानी
कीव के
बाहरी इलाकों
में 900 से
अधिक आम
लोगों के
शव मिले
हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत और
दक्षिण भारत
के कुछ
क्षेत्रों में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
भारी से
बहुत भारी
बारिश हुई।
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, आंतरिक
तमिलनाडु केरल
और लक्षद्वीप
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश
हुई। ओडिशा,
तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक
के बाकी
हिस्सों के
अलग-अलग
हिस्सों में
गरज के
साथ छींटे
देखे गए
. उत्तर भारत
के मैदानी
इलाकों के
कुछ हिस्सों
में लू
का प्रकोप
देखा गया।
अगले 24 घंटों
के दौरान
पंजाब, हरियाणा,
राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और
दिल्ली के
अलग-अलग
हिस्सों में
लू चलने
की संभावना
है। असम,
मेघालय, नागालैंड,
मिजोरम, मणिपुर,
त्रिपुरा और
अरुणाचल प्रदेश
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। तमिलनाडु,
केरल और
दक्षिण कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
आंध्र प्रदेश
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
गरज के
साथ छींटे
पड़ सकते
हैं और
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Counting underway for Bochahan by-election in Bihar
PM Modi greets people on Hanuman Jayanti
Terror plot foiled as security forces destroy IED in J-K's
Rajouri
India records 975 fresh COVID-19 cases, 4 more deaths
RJD stuns NDA in Bihar; wins by-election to reserved
Bochahan seat
J'khand ropeway accident: Cable car co to provide Rs 25 lakh
compensation to kin of deceased
Court upholds order directing CBI to withdraw LOC against
Aakar Patel
Corruption case: Deshmukh, two aides, Waze remanded in
judicial custody
Contractor's death: Karnataka CM rejects interference in
inquiry
Work on to restore Mumbai suburban train services hit by
Puducherry Express derailment
Counting for Bengal by-polls underway
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें