फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना
फिर रफ्तार पकड़
रहा कोरोना।
दिल्ली से
जुड़े राज्यों
में बढ़े
सर्दी-जुकाम
के मामले,
आरटी-पीसीआर
टेस्ट जरूरी
होगा। देश
की राजधानी
और एनसीआर
में संक्रमण
के नए
मामलों में
50 प्रतिशत से अधिक इजाफा दर्ज
हुआ है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 501 नए केस मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72% हो
गई है।
चीन की अर्थव्यवस्था के बारे में आए नए आँकड़ों से
पता चलता है कि वहाँ पिछले महीने कोरोना की नई लहर के बाद लागू किए गए लॉकडाउन की वजह
से लोगों के ख़र्चों में कमी आई है और बेरोज़गारी महामारी के शुरुआती दौर के बाद से
अपने चरम पर पहुँच गई है.
पिछले साल
पाकिस्तान के सियालकोट में एक
श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा कुमारा की
ईशनिंदा के
आरोप में
पीट-पीटकर
हत्या कर
दी गई
थी. अब
इस मामले
में पाकिस्तान
की एंटी-टेररिज़्म कोर्ट
ने 6 लोगों
को मौत
की सज़ा
सुनाई है.
वहीं 9 लोगों
को उम्रकैद
की सज़ा
सुनाई गई
है. इस
मामले के
72 दोषियों को 2-2 साल की सज़ा
सुनाई गई
है. श्रीलंकाई
नागरिक प्रियंथा
सियालकोट की
एक फ़ैक्ट्री
में बतौर
मैनेजर काम
करते थे.
पिछले साल
तीन दिसंबर
को हिंसक
भीड़ ने
ईशनिंदा के
आरोप में
पीट-पीट
कर उनकी
हत्या की
और बाद
में उनके
शरीर में
आग लगा
दी.
PM मोदी के गुजरात दौरे का आज
दूसरा दिन, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
यूक्रेन दौरे पर नहीं जाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन - व्हाइट हाउस
रूसी हमलों के बीच पश्चिम देशों
पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की। कहा- हथियार भेजने में जितनी
देरी होगी, उतनी ज्यादा यूक्रेनी मारे जाएंगे। पश्चिम देशों को आगाह करते हुए उन्होंने
कहा- इस लड़ाई का भविष्य आप के निर्णय पर निर्भर करता है। उधर, रूस पर प्रतिबंध का
दौर जारी है। बेल्जियम, एस्टोनिया, बुल्गारिया ने भी अब अपने बंदरगाहों पर रूसी जहाजों
को बैन कर दिया है।
Pakistan में श्रीलंका के नागरिक
प्रियंता कुमारा की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में आतंकवाद निरोधी अदालत ने छह
को मौत की सजा और 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई। 76 को दो-दो साल की सजा सुनाई गई।
सिख गुरु तेग
बहादुर का
400वें प्रकाश
पर्व के
अवसर पर
20 और 21 अप्रैल
को लाल
किले में
विशाल समागम
होगा। जिसकी
तैयारियां जोरो-शोरों से की
जा रही
हैं। इस
मौके पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को
लाल किले
से राष्ट्र
को संबोधित
करेंगे। संस्कृति
मंत्रालय ने
इसकी जानकारी
दी है।
CBI ने राजस्थान के
मेंहदीपुर बालाजी स्थित SBI की ब्रांच
के तहखाने
से 11करोड़
रुपए के
सिक्के गायब
होने के
मामले की
जांच अपने
हाथ में
ले ली
है। इस
मामले में
SBI ने राजस्थान
हाई कोर्ट
में अर्जी
लगाकर मामले
की जांच
CBI से कराने
की मांग
की थी।
कोर्ट के
निर्देश पर
CBI ने जांच
अपने हाथ
में ले
ली है।
जम्मू-कश्मीर के
पुलवामा जिले
में आतंकी
हमले में
एक रेलवे
सुरक्षाकर्मी शहीद, दो अन्य घायल
हुए। आतंकियों
ने आरपीएफ
की पोस्ट
पर हमला
कर अंधाधुंध
गोलियां चलाई।
घायल सुरक्षाकर्मियों
को इलाज
के लिए
अस्पताल ले
जाया गया,
जहां एक
सुरक्षाकर्मी इलाज के दौरान शहीद
हो गया।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज
पांडे होंगे
अगले आर्मी
चीफ। जनरल
एमएम नरवणे
की लेंगे
जगह। ले.
जनरल मनोज
पांडे जनरल
एम.एम.
नरवणे की
जगह लेंगे
जो इस
महीने के
अंत तक
सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
करोड़ों Chrome यूजर्स खतरे में
हैं, इसको लेकर Google ने चेतावनी जारी की है। दरअसल गूगल क्रोम में एक नया जीरो डे
हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है। गूगल ने कहा है कि हैकर्स क्रोम की सिक्यॉरिटी को
ब्रीच करके यूजर्स को टारगेट कर सकते थे, कंपनी ने इसका फिक्स जारी कर दिया है।
बढ़ती महंगाई के
बीच SBI ने
झटका दिया
है। बैंक
ने होम,
ऑटो और
अन्य सभी
तरह के
लोन 0.10% महंगे कर दिए हैं।
आने वाले
समय में
बाकी बैंक
भी ऐसा
कर सकते
हैं। इधर
रिटेल महंगाई
के बाद
अब थोक
महंगाई में
जोरदार बढ़ोतरी
हुई है।
मार्च में
थोक महंगाई
14.55% पर आ गई, जो फरवरी
में 13.11% पर थी।
शेयर बाजारों में
गिरावट का
सिलसिला सोमवार
को भी
जारी रहा।
निवेशकों को
4 लाख करोड़
रुपये का
नुकसान हुआ।
बीएसई सेंसेक्स
ने 1,172 अंक
का गोता
लगाया। इधर,
निफ्टी में
भी 302 अंक
यानी 1.73 फीसदी की गिरावट हुई.
जहांगीरपुरी में फायरिंग करने
वाला सोनू शेख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं बजरंग दल और वीएचपी पर भी एफआईआर दर्ज
की गई है। जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम निकाले गए जिस धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा
हुई थी, उसके बारे में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एक अहम खुलासा किया। पुलिस ने कहा,
‘जुलूस पुलिस की इजाजत के बिना निकाला गया था।
कर्नाटक के मंगलुरु में एक फिश
प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ बड़ा हादसा। टैंक में उतरे पांच मजदूरों की दम घुटने से हुई
मौत। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल
के रहने वाले थे। मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। बाकी तीन मजदूरों का अभी
अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ऑटो-टैक्सी संगठनों
ने 19 अप्रैल
की हड़ताल
को स्थगित
किया, दिल्ली
ऑटो रिक्शा
संघ के
महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा,
रेलवे स्टेशनों,
बस अड्डों
पर आम
लोगों की
समस्या को
देखते हुए
हड़ताल स्थगित
की गई
है ।
गुजरात के वडोदरा
शहर में
एक मामूली
सड़क दुर्घटना
के कारण
सांप्रदायिक तनाव फैल गया। दो
समुदाय के
लोग भिड़
गए। पत्थर
चले और
एक पूजा
स्थल क्षतिग्रस्त
कर दिया
गया। पुलिस
ने 19 लोगों
को गिरफ्तार
किया है।
वहीं, एमपी
के खरगोन
में हुई
हिंसा के
8 दिन बाद
पुलिस ने
बताया कि
उस घटना
में एक
मौत हुई
है।
उत्तराखंड के सीएम
पुष्कर धामी
बोले, उत्तराखंड
में जल्द
लागू होगा
कॉमन सिविल
कोड। उन्होंने
अन्य राज्यों
से भी
लागू करने
की अपील
की। सीएम
धामी ने
ये बात
काशीपुर के
एक कार्यक्रम
में कही।
यूपी में कोई
भी धार्मिक
जुलूस बिना
अनुमति के
नहीं निकाला
जा सकेगा,
सीएम योगी
का आदेश.
यूपी के देवरिया
में रोडवेज
की अनुबंधित
बस से
टकराई बोलेरो,
6 की मौत
यूपी में 4 मई
तक सभी
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सरकार
ने जारी
किया आदेश
सुप्रीम कोर्ट से
आजम खां
को मिली
बड़ी राहत।
मोहम्मद अली
जौहर विश्वविद्यालय
के जमीन
अधिग्रहण मामले
में HC के
आदेश पर
लगाई रोक।
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति
सीटी रविकुमार
की पीठ
ने इलाहाबाद
उच्च न्यायालय
के आदेश
को चुनौती
देने वाली
मौलाना मोहम्मद
अली जौहर
ट्रस्ट द्वारा
दायर एक
याचिका पर
उत्तर प्रदेश
सरकार को
नोटिस भी
जारी किया
है। अगस्त
में फिर
सुनवाई होगी।
लखीमपुर खीरी हिंसा
मामले के
मुख्य आरोपी
आशीष मिश्रा
की जमानत
रद्द। सुप्रीम
कोर्ट ने
एक हफ्ते
के अंदर
सरेंडर करने
का आदेश
दिया। इससे
पहले 10 फरवरी
को इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने
आशीष मिश्रा
को जमानत
दी थी।
हिंसा में
प्रभावित पीड़ित
परिवारों के
सदस्यों ने
हाईकोर्ट के
फैसले पर
शीर्ष अदालत
का दरवाजा
खटखटाया था।
चार अप्रैल
को सभी
पक्षों की
दलीलें सुनने
के बाद
सुप्रीम कोर्ट
ने फैसला
सुरक्षित रख
लिया था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम,
मेघालय और
सिक्किम में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर भारत
के शेष
हिस्सों में
एक या
दो तेज
बारिश के
साथ छिटपुट
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। सिक्किम
और छत्तीसगढ़
के दक्षिणी
हिस्सों में
एक या
दो स्थानों
पर ओलावृष्टि
की गतिविधियां
देखी गईं।
आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तटीय
ओडिशा, गंगीय
पश्चिम बंगाल
और दक्षिण
छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की बारिश
हुई। कल पश्चिम
राजस्थान, पश्चिम झारखंड और दिल्ली
के एक
या दो
हिस्सों में
लू की
स्थिति देखी
गई। अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
केरल, आंतरिक
तमिलनाडु और
दक्षिण कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। शेष पूर्वोत्तर
भारत, दक्षिण
मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
और तेलंगाना,
आंध्र प्रदेश,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
पश्चिमी हिमालय
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में गरज
के साथ
छींटे या
हल्की धूल
भरी आंधी
चलने की
संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण
उत्तर प्रदेश,
राजस्थान, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम
मध्य प्रदेश
और विदर्भ
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
संभव है।
Lt Gen Manoj Pande to be
next Army chief
Not need for alarm as
hospitalisations low, says Satyendar Jain on Covid situation in Delhi
Majority of shops shuts,
situation remains tense in Jahangirpuri
Peace prevails in Hubbali,
89 arrested in connection with Sunday's violence
Jahangirpuri clashes:
Police say nobody involved will be spared irrespective of class, religion
Farmers hope to get
justice: Rakesh Tikait on cancellation of bail to Ashish Mishra
WPI inflation hits 4-month
high of 14.55 pc in Mar as crude, commodity prices spike
PM hails Swachh Bharat
Abhiyan, says country writing new stories in cleanliness
Auto, taxi unions in on
strike in Delhi to demand CNG subsidy, fare hike
Active COVID-19 cases in
country decline to 11,542
UP makes masks mandatory in
6 NCR districts, Lucknow amid rising Covid
Lakhimpur case: SC sets
aside Allahabad HC order granting bail to Ashish Mishra
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें