जम्मू-कश्मीर और आरक्षण

 

आज PM मोदी से मुलाकात करेंगी EU चीफ, सैन्य उपकरणों की बिक्री पर बातचीत की संभावना

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जम्मू-कश्मीर में 20 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सांबा ज़िले के पल्ली गांव से देशभर की पंचायतों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि लोगों के बीच दिलों और व्यवहार के बीच की दूरियां मिटाना प्राथमिकता। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से कहा कि आपके माता-पिता, दादा-दादी को जिन मुसीबतों के साथ जीना पड़ा, आपके साथ वैसा नहीं होगा। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है।

पीएम की घाटी को 20 हजार करोड़ की सौगात, बताया जम्मू-कश्मीर के लिए फ्यूचर विजनप्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जो महत्वपूर्म बातें कहीं, वो इस प्रकार हैं. यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे. पल्ली पंचायत देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनने की तरफ बढ़ रही है. दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है. आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पानी का सीधा संबंध हमारी खेती से है, खेती का संबंध हमारी पानी की क्वॉलिटी से है. जिस तरह हम केमिकल खेतों में डाल रहे हैं उससे पानी और मिट्टी दोनों खराब हो रही है. हमें धरती मां को केमिकल से मुक्त करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, मैं गांव के लोगों और पंचायत के लोगों से अपील करूंगा कि अलग-अलग एनजीओ और अन्य संगठनों के साथ मिलकर नए संसाधन विकसित करके कचरे का प्रबंधन अच्छे से करें. घरों से जो गीला और सूखा कचरा निकलता है, उसे घर में ही अलग करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो यह आपके लिए सोने की तरह काम करेगा. मुझे यह अभियान गांव के स्तर पर शुरू करना है. प्रधानमंत्री ने बताया कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो पानी को व्यवस्थित करने का जिम्मा मैंने महिलाओं को दिया. उन्होंने बखूबी इस काम को किया और इस चिंता को दूर कर दिया. पूरे देश की पंचायत से मेरी अपील है कि वह इस काम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ें, अगर वह ऐसा करेंगे तो इस समस्या का समाधान होगा. हमें माताओं, बहनों और बेटियों की शक्ति पर भरोसा करना होगा, उन्हें प्रोत्साहित करना होगा. पीएम ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि गांव में हर शख्स को शिक्षा और अन्य सुविधाएं मिले. हर गांव का विकास हो. पंचायतों को और सशक्त बनाने की कोशिश हमारी सरकार कर रही है. पंचायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर हमारा जोर है.पीएम ने लोगों से कहा, अमृत सरोवर पर सबको मिलकर काम करना होगा. हर जिले में 75 सरोवर बनाने होंगे. शहीदों के नाम पर रखें अमृत सरोवर का नाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल्द ही कन्याकुमारी से वैष्णोदवी तक के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. यहां पर्य़टकों की संख्या और बढ़ेगी. हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज बनिहाल-काजीगुंड टनल का काम तेजी से पूरा हुआ है और श्रीनगर की दूरी 2 घंटे कम हो गई है. अब ये दोनों 12 महीने एक-दूसरे से कनेक्ट रहेंगे. हफ्ते में बन गया इतना बड़ा सोलर प्लांट पीएम मोदी ने कहा, अब केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ जम्मू कश्मीर को मिल रहा है. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था. पहले दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी तो जम्मू कश्मीर तक आते-आते 2-3 हफ्ते लग जाते थे. अब तीन हफ्ते के अंदर इतना बड़ा सोलर प्लांट लग गया.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए पहली बार नौ सीटों को आरक्षित करने का प्रस्ताव सूबे की सियासत के लिए नए समीकरण लेकर आएगा। पहाड़ी क्षेत्रों की इन सीटों में राजोरी पुंछ में दो-दो, रियासी में एक सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है, वहीं कश्मीर संभाग में गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम कुपवाड़ा में एक-एक सीट आरक्षित हो सकती है। सीटों का यह आरक्षण सूबे के चुनावी समीकरण को बदल सकता है। भाजपा पहाड़ी भाषियों को एसटी का दर्जा देकर इन सीटों पर अपना परचम लहराने की रणनीति पर काम कर रही है। भगवा ब्रिगेड का आकलन है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो एसटी सीटों के जरिये ही कश्मीर में कमल खिल सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ कमजोर मानी जाती है। यहां नेकां पीडीपी मजबूत स्थिति में हैं। भाजपा के रणनीतिकार बताते हैं कि पार्टी ने एक-एक सीट का गणित बनाया है ताकि विधानसभा में उसे बहुमत मिल सके। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों की नौ सीटें अहम हैं। पार्टी पुंछ राजोरी की कुल आठ सीटों (पहले सात सीटें थी, राजोरी में एक सीट बढ़ाने का प्रस्ताव है) पर अपना दबदबा कायम करना चाहती है। इसके लिए जमीनी स्तर पर पहाड़ियों के बीच पैठ बनाने का काम चल रहा है। इन्हें एसटी का दर्जा देने की भी तैयारी की जा रही है ताकि उन्हें अपने पाले में किया जा सके। पहाड़ी भाषियों का वोट बैंक आरक्षित सीटों के साथ ही अन्य सीटों पर भी असर डालेगा।  अनुसूचित जाति की सीटों का रोटेशन भी प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाएगा। लंबे समय से आरक्षित सीटों-आरएस पुरा, रायपुर दोमाना छंब (जम्मू), हीरानगर (कठुआ), सांबा, चिनैनी (उधमपुर) का रोटेशन बदल जाएगा और अब वे सामान्य हो जाएंगे। इनकी जगह पर जम्मू में बिश्नाह, मढ़ अखनूर, उधमपुर में रामनगर, कठुआ जिले में कठुआ, सांबा में रामगढ़ और राजोरी में नौशेरा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जा सकता है।  राजोरी जिले में दरहाल राजोरी, पुंछ में सुरनकोट मेंढर, रियासी में गुलाबगढ़, गांदरबल, कोकरनाग (अनंतनाग), गुरेज (कुपवाड़ा) नूराबाद (कुलगाम)  भाजपा, अपनी पार्टी, पीडीपी और नेकां की ओर से राजोरी-पुंछ को पिछले दिनों राजनीति का केंद्र बनाया गया। इन सभी पार्टियों ने रैलियां कीं, जिसमें पहाड़ियों की अच्छी तादाद में मौजूदगी रही। इससे ये दल खुश हैं। भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना का कहना है कि पार्टी पहाड़ियों को उनके हक अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी के अनुसार रैलियों में उमड़ी भीड़ से यह लगता है कि जनता मौजूदा व्यवस्था से परेशान है।

रूसी घेराबंदी वाले मैरियूपोल स्टील प्लांट पर बमबारी, दो हजार यूक्रेनी सैनिक मौजूद, विस्फोटक सामग्री बनाने वाली फैक्टरी पर भी हमला जिसमें अजोव सैनिक 20-25 महिलाओं व बच्चों को चॉकलेट बांट रहे हैं। इनमें शामिल एक लड़की बता रही है कि 27 फरवरी से उन्हाेंने यहां शरण ले रखी है, उन्हें तब से ही सूरज और आसमान देखने को नहीं मिले हैं।

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग में इमैनुएल मैक्रों ने हासिल की जीत। नैशनल रैली पार्टी की नेता मरिन ले पेन को मिली मात। दूसरे और आखिरी राउंड की वोटिंग में मैंक्रों को 58 फीसदी और ली पेन को लगभग 42 फीसदी वोट मिले। हालांकि, मैक्रों की जीत का मार्जिन 2017 के मुकाबले काफी कम रहा। 2017 में मैक्रों को 66 प्रतिशत और ली पेन को लगभग 40 प्रतिशत वोट मिले थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया गया है। तीनों लश्कर--तैयबा के दहशतगर्द थे।

पश्चिम बंगाल के मालदा में बम विस्फोट। घटना में पांच बच्चों के घायल होने की खबर। सभी बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह विस्फोट एक आम के बगीचे में हुआ, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे।

हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार अमरावती के सांसद नवनीत राणा को भायखला जेल भेजा गया जबकि उनके पति विधायक रवि राणा को तलोजा जेल भेजा गया। इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जहांगीरपुरी में बीते दिनों जिस इलाके में हिंसा हुई थी, वहां भाईचारा बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। जहांगीरपुरी के कुशल चौक से शुरू हुई ये तिरंगा यात्रा आजाद चौक पर खत्म हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों ने अपने घर की छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए।

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। राणा दंपती सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ा है। दूसरी ओर, पुलिस ने हंगामा कर रहे शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वॉड्रा से एमएफ हुसैन की पेंटिंग खरीदने के लिए उन पर दबाव डाला गया था। ईडी की पूछताछ में राणा ने कहा कि तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने उनसे पेंटिंग खरीदने को कहा था। इससे मिले पैसों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का न्यू यॉर्क में इलाज किया गया। कांग्रेस ने आरोपों का खंडन किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार। उन्होंने सम्मान को देश को समर्पित किया। इस मौके पर कहा कि संगीत एक साधना है। लता दीदी के दर्शनों का सौभाग्य मिला।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने सरेंडर किया। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द कर दी थी। उनके पास आत्मसमर्पण के लिए 25 अप्रैल तक का समय था। आरोप तय करने को लेकर 26 अप्रैल को जिला अदालत में सुनवाई होनी है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई के सामने 169 का टारगेट था। जिसके जवाब में टीम 132/8 रन बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा (39) टॉप स्कोरर रहे, जबकि तिलक वर्मा ने 38 रन की पारी खेली। LSG की ओर से क्रुणाल पंड्या के खाते में 3 विकेट आए।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने ICSE और ISC सेमेस्टर- 2 परीक्षाओं के मद्देनजर अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, ICSE और ISC परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी नहीं है। जारी की गई सूचना के मुताबिक बिना वैक्सीन वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने से नहीं रोक सकते।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, होम लोन पर ब्याज दर 6.75% से घटाकर 6.50% सालाना कर दी गई है। होम लोन पर ब्याज की नई दर 30 जून, 2022 तक लागू रहेगी।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

दिल्ली: रायसीना डायलॉग में शामिल होने भारत पहुंचे पोलैंड के विदेश मंत्री

IMF ने बढ़ाया पाकिस्तान का बेलआउट पैकेज! 6 अरब डॉलर से बढ़ाकर 8 अरब डॉलर करने का दावा

लवली प्रोफेसर यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बर्खास्त, भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

मुंबई: किरीट सोमैया हमला मामले में गिरफ्तार सभी 16 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

स्लोवेनिया के विदेश मंत्री अंजे लोगर पहुंचे नई दिल्ली, रायसीना डायलॉग में होंगे शामिल

दिल्ली: 10 जनपथ पर कांग्रेस के नेताओं की आज बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर करेंगे चर्चा

गुजरात: हार्दिक पटेल आज कांग्रेस के युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

राजस्थान का शिक्षा विभाग इस साल 77 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की तैयारी में है। शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई इन भर्ती परीक्षाओं में से थर्ड ग्रेड टीचर के 46 हजार 500 और सेकेंड ग्रेड टीचर के 9 हजार 760 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं पीटीआई और स्कूल व्याख्याता की भर्ती विज्ञप्ति जल्द जारी की जाएगी। कंप्यूटर अनुदेशक की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी साल भर्ती परीक्षा का आयोजन कर नियुक्ति की जाएगी। वहीं मई महीने में 15,500 पदों पर रीट लेवल वन के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।

गुवाहाटी नगर निगम चुनाव के सभी वार्ड के परिणाम घोषित हो गए हैं। बीजेपी ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए 60 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट उसके सहयोगी दल के खाते में गई है।   परिणाम रविवार को घोषित हो गए। आम आदमी पार्टी ने यहां पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था औऱ दावा किया था कि वह चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी लेकिन उसके खाते में महज एक ही सीट आई है।

यूपी समेत अन्य राज्यों में योग्य लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि जो लोग अपात्र हैं, वे राशन कार्ड को सरेंडर कर दें ताकि गरीब परिवारों को कार्ड बनाया जा सके। जिन परिवारों के पास मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर,100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष व नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष वाले परिवार योजना के लिए अपात्र हैं।

आजम खां पर पहली बार बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ खड़ी है। उनकी जमानत के लिए प्रयास किया जाएगा। दरअसल, शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने जेल में आजम खां से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव आजम की जमानत के लिए कोशिश नहीं कर रहे।

अमेठी में खुदकुशी करने वाली महिला इंस्पेक्टर के परिजनों से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस को दबाव में काम करना पड़ रहा है इस वह ऐसा कदम उठा रही है। इसे विधानसभा में उठाएंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। केरल, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, सिक्किम और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, असम के पूर्वी हिस्सों और केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत सिक्किम और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गोवा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के एक या दो हिस्सों में हीट वेव की स्थिति हो सकती है।



PM Modi to arrive in Palli hamlet of J-K amid tight security

In strength of panchayats lies prosperity of new India: PM Modi

Blast on Jammu outskirts., may be meteorite: Police

Active COVID-19 cases in country rise to 15,873

Making a difference in people’s lives

Keep bows, arrows at home to deal with 'jihadis': Sakshi Maharaj

Cong, BJP trade barbs over Yes Bank co-founder's painting allegation

Digital transactions worth Rs 20k cr seen daily: PM

Complete breakdown of law & order:Chidambaram on bulldozer-enabled demolitions

Attack on Kirit Somaiya's car: Mumbai police register FIR against unidentified person

Mumbai police add IPC section 353 in FIR against MP Navneet Rana & her husband; case also registered against Sena workers

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी