कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देंगे, यूपी के विद्यालय
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।
चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ
बोर्ड ने समान नागरिक संहिता को असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी कदम बताया है।
4 मई को खुल सकता है एलआईसी का
आईपीओ, नौ मई को होगा बंद। इस आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 हिस्सेदारी
बेचेगी। इससे सरकारी खजाने में 21,000 करोड़ रुपये आएंगे। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी,
भारतीय जीवन बीमा निगम की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए मूल्य बैंड
902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
देश में एक बार फिर कोविड-19
संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे।
कोरोना से जंग, अब 5 से 12 साल
के बच्चों को लगेगा टीका, DCGI ने 3 टीकों के आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी.
चीन में कोरोना हुआ बेकाबू। शंघाई
में कोरोना के कारण एक दिन में 51 लोगों की मौत। चीन सरकार अलर्ट मोड में आई। बीजिंग
में एक हफ्ते में तीन बार कोविड टेस्ट कराने का आदेश दिया गया। चाओयांग इलाके में
35 लाख लोगों की कोविड-19 जांच शुरू।
कांग्रेस ने जाने-माने चुनाव
रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर
लंबी मंत्रणा
के बाद
मंगलवार को
कहा कि
किशोर को
'विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024' का
हिस्सा बनकर
पार्टी में
शामिल होने
की पेशकश
की गई,
लेकिन उन्होंने
इनकार कर
दिया। पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने
जो फॉर्मूला तैयार किया था, वह पीके को पसंद नहीं आया। मेरी राय है कि पार्टी को अंदरूनी
समस्याओं को ठीक करने के लिए, मुझसे ज्यादा, लीडरशिप और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत
है।’
कांग्रेस की
अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पार्टी
अध्यक्ष सोनिया
गांधी से
अनुशंसा की
है कि
अनुशासनहीनता के लिए पंजाब प्रदेश
कांग्रेस कमेटी
के पूर्व
अध्यक्ष सुनील
जाखड़ को
पार्टी के
सभी पदों
से हटाया
जाए तथा
दो साल
के
कर्ज वापसी के
झोल ने
बिग बाजार
डील में
मुकेश अंबानी
की योजना
को लगा
दिया पलीता.
Mukesh ambani ने FRL के आफशोर
बॉन्डहोल्डर्स को पूरा कर्ज वापस
करने का
भरोसा दिया
था. इसके
साथ ही
फ्यूचर रिटेल
लिमिटेड को
दिए गए
कर्ज में
भारतीय कर्जदारों
को 66 फ़ीसदी
तक कम
रकम मिलने
की उम्मीद
थी. FRL के
कर्ज वापसी
में इस
झोल की
वजह से
भारत के
बैंकों ने
मुकेश अंबानी
(Mukesh ambani) के 3.2 अरब डॉलर
के फ्यूचर
रिटेल लिमिटेड
डील पर
सहमति व्यक्त
नहीं की.
रूस-यूक्रेन
संकट पर
भारत के
रुख को
लेकर यूरोपीय
देश लगातार
सवाल उठाते
रहे हैं।
विदेश मंत्री
एस जयशंकर
ने सभी
को करारा
जवाब दिया
है। विदेश
मंत्री ने
कहा कि,
भारत का
नज़रिया बहुत
साफ है,
हम चाहते
हैं कि
हिंसा पर
तुरंत रोक
लगे और
समाधान के
लिए कूटनीतिक
प्रयास हों।
उन्होंने कहा
कि यूरोप,
रूस-यूक्रेन
संकट और
अफगानिस्तान संकट दोनों पर अलग
रुख पेश
कर रहा
है।
रूसी सेना के यूक्रेन युद्ध के
61वें दिन पहली बार अमेरिका की तरफ से शीर्ष राजनयिकों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर
जेलेंस्की से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षामंत्री लॉयड
ऑस्टिन ने जेलेंस्की से आमने-सामने की बातचीत में उनकी मदद का सोमवार को वचन दिया।
दूसरी तरफ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 'असली' खतरे यानी तीसरे विश्व युद्ध
की चेतावनी दी है।
एक कार्यक्रम में
केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी
ने ईलॉन
मस्क को
भारत में
उत्पादन का
ऑफर दिया।
गडकरी ने
कहा कि
अगर ईलॉन
मस्क भारत
में उत्पादन
करना चाहते
हैं तो
हमारे पास
सभी क्षमताएं
और टेक्नॉलजी
है। उनका
चीन में
उत्पादन करके
भारत में
बेचने का
प्रस्ताव अच्छा
नहीं होगा।
दरअसल मस्क
अपनी इलेक्ट्रिक
कंपनी टेस्ला
की भारत
में एंट्री
चाहते हैं।
पाकिस्तान से एक
बार फिर
धमाके की
खबर है।
घटना कराची
यूनिवर्सिटी में कन्फ्यूशशियस इंस्टीट्यूट के
नज़दीक हुई।
यह धमाका
एक वैन
में हुआ,
जिसमें 7 से
8 लोग सवार
थे। जिसमें
3 चीनी नागरिकों
समेत 4 लोगों
की मौत
हो गई।
जबकि, दो
अन्य घायल
बताए जा
रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक
कराची यूनिवर्सिटी
में एक
चीनी भाषा
शिक्षण केंद्र
की शिक्षिका
को निशाना
बनाकर किया
गया था
हमला।
भारत ने श्रीलंका
में संकट
के दौर
में कई
तरीके से
2.4 अरब डॉलर
की मदद
उपलब्ध कराई
है. इस
अवधि में
चीन ने
श्रीलंका के
मदद के
आवेदन पर
ठंडी प्रतिक्रिया
दी है.
श्रीलंका ने
चीन ने
हालांकि 2.5 अरब डालर की मदद
मांगी थी.
चीन ने
अर्जेंट इमरजेंसी
मानवीय मदद
की घोषणा
के नाम
पर तीन
करोड़ डॉलर
की रकम
उपलब्ध कराने
पर सहमति
दी है.
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा
को लेकर उठा विवाद गहराता जा रहा है। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया
दी है। सीएम ठाकरे ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व को नजरअंदाज किया है।
क्या हिंदुत्व कोई धोती है? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान की गदा की तरह 'गदाधारी' है।
अगर आप हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, मेरे घर आइए। लेकिन अगर आप दादागिरी करने की
कोशिश करेंगे तो हमें इससे निपटना भी आता है।
साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित
एकता कैंप में मंगलवार सुबह पानी पर विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी ने चापड़ से महिला की
हत्या कर दी। बचाने आए पति का
दिल्ली और पंजाब के बीच मंगलवार
को नॉलेज शेयरिंग समझौता हुआ। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समझौता
एक-दूसरे के अच्छे कामों को सीखने का है। दिल्ली और पंजाब के लोगों की तरक्की के लिए
एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखेंगे। ऐसे ही दिल्ली और पंजाब आगे बढ़ेगा। यह देश में
नया प्रयोग है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत दिल्ली के
कई क्रांतिकारी काम पंजाब में भी करेंगे। अगर हमें अच्छी चीजें सीखने के लिए कहीं और
भी जाना पड़ेगा, तो जाएंगे।
दिल्ली हाई कोर्ट ने रोहिणी के
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कामकाज की निगरानी के लिए कमिटी बनाई है। इस कमिटी को
सुपरवाइज करने की जिम्मेदारी रिटायर्ड IPS किरण बेदी को सौंपी गई है। आश्रम में महिलाओं
से अमानवीय बर्ताव का आरोप है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के
चीफ सेक्रेट्री से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बुधवार को रुड़की में होने वाली
धर्म संसद में नफरती भाषा का इस्तेमाल न हो। नहीं तो राज्य के टॉप अफसर जिम्मेदार होंगे।
उन्हें तलब करेंगे। कोर्ट ने ऊना की धर्म संसद पर हिमाचल सरकार से भी सवाल किए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों
समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से उनकी संपत्ति
का ब्योरा मांगा और सीनियर मंत्रियों को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही,
उन्हें ऑन द स्पॉट काम की जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए। मंत्रियों को वीकेंड में
फील्ड में रहना होगा, बाकी दिन लखनऊ में रह सकते हैं।
स्किल यूनिवर्सिटी और आईटीआई
के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी योगी सरकार. Yogi Govt प्रथम चरण में 25 हजार
माध्यमिक और उच्चतर कक्षाओं के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है.
100 दिन में तीन रोजगार मेलों के आयोजन होंगे. निर्माण क्षेत्र की जरूरतों को देखते
हुए अगले छह माह में 10 हजार से अधिक लोंगों को इस सेक्टर के लिए में प्रशिक्षित किया
जाएगा.
योगी सरकार किसानों को पीएम कुसुम
योजना से उपलब्ध कराएगी सोलर पम्प. 200 करोड़ की लागत से अगले 05 वर्षों में 01 लाख
सोलर पम्प स्थापित करने का लक्ष्य. सोलर पम्प लग जाने से किसानों को सिंचाई के लिए
बारिश पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर. सोलर पम्प लगने से किसानों का डीजल बचेगा, बिजली
खपत कम होगी और उनकी आय भी बढ़ेगी.
नोएडा के गार्डेन
गैलेरिया मॉल
में एक
युवक की
हत्या का
सनसनीखेज मामला
सामने आया
है। मारे
गए युवक
की पहचान
बिहारी निवासी
बृजेश राय
(30) के रूप
में हुई
है। पुलिस
का कहना
है कि
बृजेश का
लोटस लेमन
बार एंड
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ
झगड़ा हुआ
था।
MNREGA महात्मा गांधी राष्ट्रीय
ग्रामीण रोजगार
गारंटी योजना
और मनरेगा
के तहत
गांवों में
नहरों का
निर्माण, तालाबों
का गहरीकरण
और मनरेगा
पशु बाड़ा
निर्माण के
कार्य तेजी
से पूरा
कराए जा
रहे हैं.
योगी सरकार
ने 100 दिनों
में मनरेगा
के तहत
600 तालाबों की सूरत बदलने की
कार्ययोजना बनाई है.
यूपी की 100 ग्राम
पंचायतों में
खिलाड़ियों को मिलेगी ओपन जिम
की सौगात.
गांव से
निकलने वाले
खिलाड़ियों पर सबसे अधिक है.
पूरी दुनिया
में देश
का नाम
रोशन करने
वाले ये
खिलाड़ी सुविधाओं
से वंचित
न रहें,
इसके लिए
कई योजनाएं
बना रही
है. खेलों
को बढ़ावा
देना और
खिलाड़ियों को खेल की सुविधा
उपलब्ध कराना
UP Govt की प्राथमिकताओं में शामिल है.
योगी सरकार अपने
दूसरे कार्यकाल
में ऑपरेशन
कायाकल्प से
प्राथमिक और
माध्यमिक स्कूलों
की स्मार्टनेस
को और
बढ़ाने जा
रही है.
अब तक
यूपी के
सभी प्राथमिक
स्कूलों की
बदहाल स्थिति
की तस्वीरें
सामने आती
हैं, लेकिन
अब ये
स्कूल अपने
शानदार इंफ्रा
के लिए
जाने जा
सकते हैं.
इसके लिए
यूपी सरकार
ने पूरी
तैयारी कर
ली है.
यूपी के
सभी प्राथमिक
विद्यालयों में बच्चों के लिए
अनुकूल फर्नीचर
जैसे टेबल,
बैंच आदि
की व्यवस्था
होगी. 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी
ढांचे का
नवीनीकरण भी
किया जाएगा.
Operation Kayakalp में निजी
स्कूलों की
तरह सरकारी
विद्यालयों में ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट
के साथ
स्मार्ट क्लास
रूम बनाने
की भी
योजना है.
प्रदेश के
प्राथमिक और
माध्यमिक विद्यालय
अब Operation Kayakalp के बाद
कान्वेंट स्कूलों
को टक्कर
देंगे. उनमें
पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब,
आर्ट रूम
बनाने के
साथ-साथ
वाई-फाई
की व्यवस्था
होगी. निजी
स्कूलों की
तरह बच्चों
की बेहतर
पढ़ाई के
लिए हर
तरह की
सुविधाएं उपलब्ध
कराने के
लिए सरकार
प्रतिबद्ध है. Operation Kayakalp के
तहत कई
विद्यालयों में बच्चों के लिए
खेलने के
लिए मैदान
की सुविधा
भी उपलब्ध
कराई गई
है. सत्ता
में आने
के बाद
से ही
योगी सरकार
ने प्रदेश
के सरकारी
स्कूलों की
तस्वीर को
बदलने का
बड़ा काम
शुरू किया.
सरकारी विद्यालयों
के आधुनिक
होने की
दिशा में
बढ़ते कदमों
का परिणाम
है कि
प्राथमिक और
माध्यमिक विद्यालय
कान्वेंट स्कूलों
को टक्कर
देने लगे
हैं. जिन
सरकारी स्कूलों
में अभिभावक
अपने बच्चों
को भेजना
नहीं चाहते
थे, उनमें
छात्रों की
संख्या में
तेजी से
इजाफा हुआ
है. मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
ने 2019 में
आपरेशन कायाकल्प
की शुरुआत
की. कायाकल्प
योजना के
तहत 1.33 लाख
परिषदीय विद्यालयों
में पढ़ने
वाले 1.64 लाख बच्चों को आधुनिक
परिवेश के
साथ स्वच्छ
और सुरक्षित
माहौल देने
का प्रयास
किया जा
रहा है.
कायाकल्प योजना
के तहत
विद्यालय का
सौंदर्यीकरण, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर
आदि की
व्यवस्था भी
की जा
रही है.
IPL 2022 के 39वें मैच
में राजस्थान
रॉयल्स ने
रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर को
29 रन से
हराया। RCB के सामने 145 का टारगेट
था, जिसके
जवाब में
बैंगलोर 115 रनों पर ऑलआउट हो
गई। टीम
का एक
भी खिलाड़ी
25 रन तक
का आंकड़ा
तक नहीं
पार कर
सका।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, आंतरिक
कर्नाटक और
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। राजस्थान
के पश्चिमी
और उत्तरी
हिस्सों, हरियाणा,
दिल्ली एनसीआर
और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कई
हिस्सों में
गरज के
साथ धूल
भरी आंधी,
गरज के
साथ छींटे
पड़े। तटीय
कर्नाटक, जम्मू
कश्मीर, सिक्किम,
अरुणाचल प्रदेश,
असम के
कुछ हिस्सों
और दक्षिण
छत्तीसगढ़ और केरल के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। गुजरात
बिहार और
पश्चिम बंगाल
के एक
या दो
हिस्सों में
हीट वेव
की स्थिति
देखी गई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
असम, अरुणाचल
प्रदेश, केरल
और कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
दक्षिण छत्तीसगढ़,
आंध्र प्रदेश
और पश्चिमी
हिमालय के
एक या
दो हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है। गुजरात,
विदर्भ, ओडिशा,
तटीय आंध्र
प्रदेश, पश्चिम
बंगाल, राजस्थान,
मध्य महाराष्ट्र,
बिहार, झारखंड,
दक्षिण हरियाणा,
दिल्ली और
दक्षिण उत्तर
प्रदेश के
एक या
दो हिस्सों
में हीट
वेव की
स्थिति संभव
है.
Active COVID-19 cases in country dip to 15,636
86% of India's adult population fully vaccinated against
COVID-19: Mandaviya
Prashant Kishor declines to join Cong; says it needs
leadership, collective will to fix problems
DCGI grants EUA to Corbevax for those aged 5-12, Covaxin for
6-12 age group
BJP MP Tejasvi Surya asked to join probe in Delhi CM house
vandalism case
India's position is clear on Russia-Ukraine crisis:
Jaishankar
ED raids multiple locations in ÀBG Shipyard bank loan fraud
case
Over 45 cr people lost hope of getting job due PM Modi's
'masterstrokes', alleges Rahul
Parts of Mumbai, Thane face power cuts due to tripping;
restoration efforts on
Place on record that no untoward statement will be made: SC
to U'Khand chief secy on Dharam Sansad
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें