हिंसक विरोध-प्रदर्शन- श्रीलंका
रूसी मिसाइल ने तबाह की यूक्रेन
की सबसे बड़ी Oil Refinery
रूस-यूक्रेन युद्ध:
कीव क्षेत्र
पर यूक्रेन
की सेना
ने फिर
अपना कब्जा
जमाया
अमेरिका यूक्रेन को
30 करोड़ डॉलर
की अतिरिक्त
सैन्य सहायता
भेजेगा
आर्थिक संकट से
जूझ रहे
श्रीलंका में
लोगों के
हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को
देखते हुए
शुक्रवार रात
इमरजेंसी का
ऐलान किया
गया। राजपक्षे
सरकार को
समर्थन दे
रहे 11 दलों
ने कैबिनेट
भंग कर
अंतरिम सरकार
के गठन
की मांग
की। राष्ट्रपति
के आदेश
से शनिवार
शाम 6 बजे
से सोमवार
सुबह 6 बजे
तक 36 घंटे
का कर्फ्यू
लगा दिया
गया।
तेल संकट से
जूझ रहे
श्रीलंका की
मदद के
लिए भारत
ने शिप
से 40 हजार
मीट्रिक टन
डीजल पहुंचाया
है। शनिवार
शाम तक
लंका के
शहरों में
इस तेल
को बांटा
जाने लगा।
जल्द वहां
भारत से
40 हजार मीट्रिक
टन चावल
भी पहुंचने
जा रहा
है। कोलंबो
में भारतीय
दूतावास ने
लंका में
सैनिक भेजने
की खबर
को गलत
बताया है।
अविश्वास प्रस्ताव पर
मतदान से
एक दिन
पहले पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री
इमरान खान
ने कहा
कि मुझे
हटाने की
साजिश का
पत्र अमेरिका
से जारी
किया गया।
देश के
युवा इस
विदेशी साजिश
के खिलाफ
दो दिन-
शनिवार और
रविवार को
प्रदर्शन करें।
वाइट हाउस
ने इन
आरोपों को
गलत बताया
है।
8 साल बाद भारत
और नेपाल
के बीच
रेल सेवा
फिर शुरू
हुई। शनिवार
दोपहर 12:30 बजे भारत और नेपाल
के प्रधानमंत्रियों
ने ऑनलाइन
हरी झंडी
दिखाकर इसे
रवाना किया।
भारत के
जयनगर (बिहार)
से चली
यह ट्रेन
दो घंटे
बाद 2:30 बजे
नेपाल के
कुर्था (जनकपुर)
पहुंच गई।
यात्रियों के लिए यह रेल
सेवा रविवार
से शुरू
होगी। दोनों देशों के आपसी हितों
के मुद्दों
पर बातचीत
के बाद
भारत के
पीएम नरेंद्र
मोदी और
नेपाल के
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने
बिहार के
जयनगर से
नेपाल के
कुर्था तक
रेल नेटवर्क
का वर्चुअल
मोड के
जरिये उद्घाटन
किया. इसके
साथ ही
90 किलोमीटर की एक पावर ट्रांसमिशन
लाइन का
उद्घाटन किया
गया. दोनों
पीएम ने
नेपाल में
रूपे पे-कार्ड भी
लॉन्च किया. सीमा विवाद
सुलझाने के
लिए दोनों
देश के
बीच संयुक्त
व्यवस्था बने.
दोनों के बीच बातचीत में मोदी
ने इस
बात पर
जोर दिया
कि भारत
और नेपाल
के बीच
खुली सीमा
का अवांछित
तत्वों की
ओर से
दुरुपयोग न
होने दिया
जाए. इस
मौके पर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत
और नेपाल
की दोस्ती,
हमारे लोगों
के आपसी
सम्बन्ध, ऐसी
मिसाल विश्व
में कहीं
और देखने
को नहीं
मिलती. हमारी
सभ्यता, हमारी
संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के
धागे, प्राचीन
काल से
जुड़े हुए
हैं. अनादिकाल
से हम
एक-दूसरे
के सुख-दुःख के
साथी रहे
हैं."
नेपाली नेता बोले, दोनों देशों में रोटी-बेटी का रिश्ता और मजबूत होगा.नेपाल के राजनीतिक दल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल सेवा की शुरुआत से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सदियों से चला आ रहा रोटी-बेटी का रिश्ता और मजबूत होगा. इसी तरह, भारत ने दो साल पहले धारचूला-लिपुलेक 'लिंक' सड़क का उद्घाटन किया था और हाल ही में जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस सड़क को 'विवादित जगह' लिपुलेख तक बढ़ाया जाएगा अप्रैल 2020 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिपुलेख में क़रीब 5,200 मीटर रोड का उद्घाटन किया था और इसे लेकर सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा था कि लिपुलेख में भारत का सड़क बनाना उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है. नेपाल की तरफ़ से जारी इस बयान पर तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हस्ताक्षर थे. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद भी बड़ा मुद्दा है. सुस्ता और कालापानी इलाक़े को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है. छह साल पहले दोनों देशों के बीच सुस्ता और कालापानी को लेकर विदेश सचिव के स्तर की बातचीत को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक एक भी बैठक नहीं हुई है. ओली जब भारत आए तो उन पर दबाव था कि इन दोनों मुद्दों पर बातचीत करें, लेकिन द्विपक्षीय वार्ताओं में इनका ज़िक्र नहीं हुआ.
भारत और ऑस्ट्रेलिया
ने शनिवार
को कारोबारी
समझौते पर
दस्तखत किए।
इसके तहत
टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण, फर्नीचर, मशीनरी
और खेल
समेत 6000 से ज्यादा सेक्टरों में
बनी भारतीय
चीजों को
ऑस्ट्रेलिया अपने बाजार में ड्यूटी
फ्री एंट्री
देगा।
WHO ने कहा है
कि कोरोना
वायरस का
नया XE वेरिएंट
आया है,
जो ओमिक्रॉन
BA.2 के मुकाबले
10% ज्यादा संक्रामक है। यह वेरिएंट
ओमिक्रॉन के
दो रूपों
BA.1 और BA.2 को मिलकर बना है।
ब्रिटेन में
इसके 600 से
ज्यादा केस
मिले हैं।
गाजियाबाद में बैंक
कर्मियों को
बंधक बनाकर
बदमाशों ने
करीब 11.81 लाख रुपये की लूट
को अंजाम
दिया। शनिवार
को नकाबपोश
4 बदमाश बैंक
में घुसे
और हथियारों
के बल
पर लूट
को अंजाम
दिया और
फरार हो
गए। बुलंदशहर
में उज्जीवन
स्मॉल फाइनेंस
बैंक में
बदमाशों ने
18 लाख लूटे।
गुड़गांव में सिर्फ
16 मिनट में
4 युवकों ने
सेक्टर-75ए
में एटीएम
काटकर 13.28 लाख रुपये निकाल लिए।
तीन लुटेरों
ने घटना
को अंजाम
दिया है।
राजस्थान के करौली
जिले में
एक धार्मिक
'शोभा यात्रा'
पर पथराव
से कई
लोग घायल
हो गए
हैं। इसके
बाद इलाके
में तनाव
होने से
धारा 144 लागू
कर दी
गई है।
इंटरनेट भी
बंद कर
दिया गया
है।
आज काशी जाएंगे
नेपाल पीएम
देउबा, सीएम
योगी से
होगी मुलाकात
पंजाब में बड़ा
प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों के उपायुक्त
बदले गए
शिवपाल यादव की
नाराजगी के
बीच अखिलेश
की मुलायम
सिंह यादव
से मुलाकात
विधानसभा में विधायक
पद की
शपथ लेने
के बाद
पूर्व कैबिनेट
मंत्री शिवपाल
सिंह यादव
ने बुधवार
को मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
से मुलाकात
की थी।
उन्होंने इस
मुलाकात को
शिष्टाचार भेंट बताया था। यह
भी कहा
कि वक्त
आने पर
बोलेंगे।
यूपी 12वीं क्लास के पेपर लीक
मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने एक प्राइवेट कॉलेज के मैनेजर को गिरफ्तार
किया है, इन पर लीक करने में अहम भूमिका है।
अडानी समूह के
चेयरमैन गौतम
अडानी रिलायंस
इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी
को पीछे
छोड़ते हुए
एक बार
फिर एशिया
के सबसे
अमीर व्यक्ति
बन गए
हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध
कवर फोटो
पत्रकार मक्सिम
लेविन की
मौत हो
गई है।
कीव के
पास उनका
का शव
मिला है। 13 मार्च
से लापता
हुए थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
ने बीजेपी
पर जमकर
निशाना साधा
उन्होंने कहा
कि पहले
वे कोई
काम नहीं
करते और
जब हम
करते हैं,
तो वे
हमें भ्रष्टाचार
के लिए
दोषी ठहराते
हैं।
देश में बढ़ती
बेरोजगारी के बीच बड़ी राहत
की खबर
है। केंद्रीय
वाणिज्य और
उद्योग मंत्री,
पीयूष गोयल
ने कहा
कि ऑस्ट्रेलिया
के साथ
नए व्यापार
समझौते से
अगले 5 वर्षों
में भारत
में 10 लाख
नौकरियां पैदा
होंगी।
मार्च की भीषण
गर्मी ने
121 वर्षों का रेकॉर्ड तोड़ा। मौसम
विभाग के
मुताबिक- 1901 के बाद पहली बार
मार्च में
देश के
कई शहरों
में पारा
40 डिग्री के पार पहुंचा। फिलहाल
गर्मी और
लू का
प्रकोप जारी
रहेगा। मौसम
विभाग ने
कहा- अगले
10 दिनों तक
बारिश या
नमी की
कोई संभावना
नहीं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
शेष पूर्वोत्तर
भारत और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। पूर्वी
बिहार, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और तटीय
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
में छिटपुट
हल्की बारिश
हुई। हिमाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हीट
वेव से
लेकर गंभीर
हीट वेव
की स्थिति
देखी गई,
और पश्चिमी
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में और
दक्षिण पूर्व
उत्तर प्रदेश
और पूर्वी
मध्य प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हीट वेव
की स्थिति
देखी गई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
और सिक्किम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। आंतरिक
तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर के ऊपरी
इलाकों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद
और लद्दाख
में छिटपुट
हल्की बारिश
हो सकती
है। और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
कुछ स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है। मध्य
प्रदेश, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, हिमाचल
प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम उत्तर
प्रदेश, गुजरात,
छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में हीट
वेव की
स्थिति संभव
है।
40,000 MT diesel from India reaches crisis-hit Lanka as it
struggles to mitigate power outage
Rajnath Singh calls for progress on 10 tonne multirole
helicopters
India-Nepal open borders should not be misused by unwanted
elements: Modi
PM Modi offers to help bridge divide between Russia and
Ukraine during talks with Lavrov
Ahead of major public protest, Rajapaksa declares state of
emergency
India reports 1,260 new Covid cases, 83 deaths in 24 hrs
Mumbai The Buddhist Connection
BJP full of arrogance, give chance to AAP in Guj, says
Kejriwal before starting roadshow in Ahmedabad
India, Turkmenistan share broad regional consensus on issues
related to Afghanistan: Prez Kovind
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें