'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआतस्कूल चलें हम.
आज सोमवार है और तारीख 4 अप्रैल
है. आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन
(WHO) ने कोवैक्सीन
की इंटरनैशनल
सप्लाई पर
रोक लगा
दी है।
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि
गुड मैन्युफैक्चरिंग
प्रैक्टिस (GMP) में कमी के चलते
यह फैसला
लिया गया
है। WHO ने
भारत बायोटेक
से निरीक्षण
में पाई
गई खामियों
को दूर
करने को
कहा है।
वहीं, भारत
बायोटेक का
कहना है
कि वैक्सीन
सुरक्षित और
असरदार है।
जिन लोगों
को इसकी
डोज दी
गई है
उनके वैक्सीनेशन
सर्टिफिकेट अब भी मान्य रहेंगे।
RSS प्रमुख ने कहा
कि अब
समय आ
गया है
कि कश्मीरी
पंड़ितों की
कश्मीर घाटी
में वापसी
कराने का
वादा पूरा
किया जाए,
उन्होंने कहा,
'आपकी घाटी
में वापसी
का समय
आ गया
है क्योंकि
हिंदू और
'भारत भक्त'
आपके पास
आ रहे
हैं... आपने
भूतकाल में
विस्थापन को
सहा लेकिन
भविष्य में
आपके साथ
ऐसा नहीं
होना चाहिए।'
रोहिणी इलाके में
13 साल के
बच्चे ने
8 साल के
मासूम को
अगवाकर उसकी
जान ले
ली। पुलिस
के मुताबिक,
8 साल के
बच्चे की
मां के
पैसे चोरी
हुए थे,
जिसका इल्जाम
बच्चे ने
नाबालिग आरोपी
पर लगाया
था। इससे
वह गुस्से
में था।
वह बच्चे
को जंगल
ले गया
और हत्या
कर दी।
दिल्ली पुलिस ने
भड़काऊ भाषण
के लिए
यति नरसिंहानंद
और सुरेश
चह्वाणके पर
केस किया
दर्ज
बिहार में 24 एमएलसी
के लिए
आज डाले
जाएंगे वोट,
7 अप्रैल को
नतीजे
श्रीलंका: कैबिनेट के
सभी मंत्रियों
ने पीएम
को अपना
इस्तीफा दिया.
ओडिशा के कलाकार ने बनाई योगी आदित्यनाथ की खूबसूरत तस्वीर, Photos में देखें स्मोक से बनी ये पेंटिंग
लखनऊ ड्योढ़ी सूनी हो गई: नहीं जानते होंगे कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का असली नाम,
उत्तर प्रदेश में आज से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत होगी. आज से यूपी में गूंजेगा ‘स्कूल चलें हम. मुख्यमंत्री श्रावस्ती से आज करेंगे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत. अभियान में कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस रहेगा. श्रावस्ती जिले की साक्षरता दर सबसे कम है. सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि ही नहीं, अधिकारी भी प्राइमरी स्कूलों को गोद लें. सीएम का कहना है कि स्कूलों के कायाकल्प में सीएसआर (कारपोरेट सोशल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार उनके 5- कालीदास मार्ग आवास पर लोगों की समास्याओं के निराकरण हेतु पूर्व की भांति हाल-01 में जनसुनवाई कार्यक्रम 04 अप्रैल, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा. प्रत्येक सोमवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के राज्यमंत्री श्री अजीत पाल प्रतिभाग करेंगे. और प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख प्रतिभाग करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
धामी आज
लोक निर्माण
विभाग , पीएमजीएसवाई
और बीआरओ
के कामों
की समीक्षा
करेंगे. सुबह
10:00 से 11:00 यह समीक्षा बैठक सचिवालय
में होगी.
11:00 से 11:45 पर सचिवालय में वन
विभाग की
समीक्षा बैठक
करेंगे. समीक्षा
बैठक के
बाद मुख्यमंत्री
आवास वापस
लौटेंगे.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति
आज पदभार
ग्रहण करेंगे.
होमगार्ड-कारागार
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं प्रजापति.
सुबह 9.30 बजे बापूभवन में पदभार
ग्रहण करेंगे.
काशी विश्वेश्वर नाथ
मंदिर और
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में
आज सुनवाई
होगी. इलाहाबाद
हाई कोर्ट
में दोनों
पक्ष अपनी-अपनी दलीलें
रखेंगे.
कांग्रेस नेता गुलशन
सिंधी पर
हुए हमले
के मामले
में अज्ञात
लोगों पर
मुकदमा कायम
किया गया
है. मुकदमा
कायम होने
के बाद
कांग्रेस विधायक
तिलक राज
बेहड़ धरने
से उठे.
यूपी बोर्ड के
इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्न पत्र
लीक होने
में बड़ा
खुलासा किया
गया है.
बलिया पुलिस
ने जांच
के बाद
यूपी बोर्ड
के पेपर
लीक में खुलासा
करते हुए
पेपर लीक
का निर्भय
नारायन सिंह
मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया
है. महाराजी
देवी स्मारक
इंटर कॉलेज
का प्रबंधक
है निर्भय
नारायन सिंह.
विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मण झूला
की तार
टूट गई
है. फिलहाल
पुल पर
आवजाही बंद
कर दी
गई है.
प्रशासन मौके
पर मौजूद.
जनपद टिहरी
व पौड़ी
को जोड़ने
वाला 100 साल
पहले बना
विश्व विख्यात
लक्ष्मण झूले
के पुल
का मुख्य
तार के
अचानक टूट
जाने से
प्रशासन में
हड़कंप मच
गया है.
लखनऊ में मनीष
गुप्ता हत्याकांड
के मुख्य
आरोपी इंस्पेक्टर
जगत नारायण
सिंह के
तीन मंजिला
मकान पर
बुलडोजर चला
है।
राजस्थान के करौली
में हिंदू
नव वर्ष
पर हुई
हिंसा के
दूसरे दिन
भी हालात
सामान्य नहीं।
इंटरनेट सेवा
बंद होने
से लोग
परेशान। सीएम
अशोक गहलोत
ने कहा
कि दंगा
भड़काने वालों
को बख्शा
नहीं जाएगा।
केंद्र सरकार ने
बेदखली की
कार्यवाही शुरू की। कांग्रेस जल्द
दिल्ली के
चाणक्यपुरी में अपना बंगला खाली
करेगी। इस
बंगले का
मासिक किराया
5,07,911 रुपए है।
चंडीगढ़ को पंजाब
में ट्रांसफर
करने के
पंजाब सरकार
के प्रस्ताव
पर हरियाणा
के सीएम
मनोहर लाल
खट्टर ने
कहा कि
चंडीगढ़ हरियाणा
की राजधानी
थी, है
और रहेगी।
कोई हरियाणा
को देखने
की भी
हिम्मत नहीं
कर सकते
हैं।
राज ठाकरे ने
कहा कि
अगर मस्जिदों
में लगे
लाउडस्पीकर को तेज आवाज में
बजाना बंद
नहीं किया
जाता है
तो उनके
बाहर तेज
आवाज में
हनुमान चालीसा
बजाने वाले
लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। इसके बाद
मनसे कार्यकर्ता
ने लाउडस्पीकर
से 'हनुमान
चालीसा' बजाया।
शिवसेना सांसद
संजय राउत
ने कहा
कि यह
पटकथा बीजेपी
ने लिखी।
पाकिस्तान में इमरान खान ने आखिरकार
वह दांव चल दिया है, जिसे वह अपना ट्रंप कार्ड कह रहे थे। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ
लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ही डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया। और उन्होंने राष्ट्रपति
से संसद भंग करने की अनुशंसा कर दी है। इमरान खान के इस ऐलान के बाद राष्ट्रपति ने
संसद भंग कर दी है। हालांक विपक्ष इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चला गया है और उसी पर सबकी
नजर है।
अमेरिका के राज्य
कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटों के
व्यस्त इलाके
में गोलीबारी
में कई
लोगों के
हताहतहोने की सूचना मिली है।
पुलिस ने
यह जानकारी
दी, सैक्रामेंटो
पुलिस विभाग
ने कहा
कि रविवार
सुबह गोलीबारी
की घटना
हुई। हताहत
हुए लोगों
की संख्या
6 है जबकि
कुछ लोग
घायल बताए
जा रहे
हैं।
इमरान की पत्नी
बुशरा बीबी
की दोस्त
फराह खान
ने छोड़ा
पाकिस्तान, लगे हैं भ्रष्टाचार के
आरोप
पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री
इमरान खान को कुर्सी से हटाने की विपक्ष की कोशिश तकरीबन नाकाम हो गई। नैशनल असेंबली
के डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का हवाला देते हुए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को
खारिज कर दिया। तुरंत बाद इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नैशनल असेंबली
यानी पाकिस्तानी संसद भंग कर दी। केंद्रीय कैबिनेट को भी भंग किया गया है। पाकिस्तान
में 90 दिन के अंदर आम चुनाव कराने का ऐलान हुआ। तब तक इमरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री
बने रहेंगे।
रूस और यूक्रेन
के बीच
39वें दिन
भी जंग
जारी। राजधानी
कीव के
आसपास के
इलाकों को
खाली कर
रही रूसी
सेना। कीव
के पास
एक कस्बे
की सड़क
पर 20 लाशें
पड़ी मिलीं।
यूक्रेन का
दावा- इन
लोगों के
हाथ पीछे
से बांधकर
सिर में
गोली मारी
गई। राजधानी कीव के पड़ोसी कस्बे बूचा में आम लोगों
का नरसंहार किया है। सड़कों पर लाशें दिखी हैं। एक जगह तो 20 लोगों के हाथ पीछे बांधकर
सिर में गोली मारी गई। महिलाओं के कई ऐसे शव मिले, जिन पर कपड़े नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं
बार महिला
क्रिकेट वर्ल्ड
कप जीता।
फाइनल में
इंग्लैंड को
71 रन से
हराया। ऑस्ट्रेलिया
ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में
5 विकेट खोकर
356 रन बनाए।
ओपनर एलिसा
हीली ने
सबसे ज्यादा
170 रनों का
योगदान दिया।
जवाब में
इंग्लैंड की
टीम 285 रन
ही बना
सकी।
श्रीलंका में आर्थिक
संकट गहराने
के बाद
देश के
अलग-अलग
हिस्सों में
प्रदर्शन हो
रहे हैं।
इमरजेंसी और
कर्फ्यू के
बाद अब
श्रीलंकाई सरकार ने फेसबुक, ट्विटर,
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित कई
सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया
है। श्रीलंका
में इमरजेंसी के बीच सोशल मीडिया पर लगा बैन 15 घंटों बाद हटा लिया गया। खुद पीएम के
बेटे ने इस पाबंदी को बेवजह बताया था। आर्थिक संकट के विरोध में सरकार विरोधी मार्च
निकालने पर कोलंबो में 650 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच लंकाई
पीएम महिंदा राजपक्षे राष्ट्रपति से मिले हैं।
सेबी ने मौजूदा
डिमैट अकाउंट
के केवाईसी
करने की
समयसीमा को
30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है।
अब आप
डिमैट और
ट्रेडिंग अकाउंट
की केवाईसी
30 जून तक
करा सकेंगे।
तय समयसीमा
में KYC नहीं
कराने पर
आपका अकाउंट
डिएक्टिवेट हो जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
(NTA) की ओर
से कॉमन
यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022
(CUET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल
से शुरू
हो गई
है। उम्मीदवार
सीयूईटी की
ऑफिशियल वेबसाइट
samarth.edu.in पर लॉग इन
कर रजिस्ट्रेशन
कर सकते
हैं। सीईयूटी
के लिए
रजिस्ट्रेशन विंडो 30 अप्रैल 2022 तक खुली
रहेगी।
चीन के संपर्क
में रहकर
भारत में
कर्ज के
नाम पर
जबरन वसूली
और ब्लैकमेल
के अंतरराष्ट्रीय
गिरोह से
जुड़े आठ
लोगों को
पकड़ा गया
है। पकड़े
गए 8 आरोपी
दिल्ली, जोधपुर,
राजस्थान और
हरियाणा के
रहने वाले
हैं। पुलिस
ने गिरोह
के 25 से
ज्यादा बैंक
अकाउंट फ्रीज
कराए हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस
टेस्ट CUET के लिए रजिस्ट्रेशन अब
6 अप्रैल से
शुरू होंगे
और 6 मई
की शाम
5 बजे तक
आवेदन लिए
जाएंगे। फीस
6 मई रात
11:50 बजे तक भर सकेंगे। जुलाई
के पहले
और दूसरे
हफ्ते में
एग्जाम होंगे।
पहले यह
रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से होने थे,
लेकिन किन्हीं
कारणों से
नहीं हो
सके।
पेट्रोल-डीजल फिर
80-80 पैसे/लीटर महंगा हुआ है।
इसके दाम
13 दिन में
8 रुपये बढ़
चुके हैं।
दिल्ली में
पेट्रोल 103.41 और डीजल 94.67 रुपये/लीटर
बिक रहा
है। देश
के सभी
प्रमुख शहरों
में पेट्रोल
100 रुपये पार चला गया है।
बढ़ती कीमतों
के खिलाफ
कांग्रेस ने
रविवार को
प्रदर्शन किया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम
में छिटपुट
स्थानों के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
हिस्सों और
केरल के
कुछ हिस्सों
में छिटपुट
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। तमिलनाडु
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई। पश्चिम
राजस्थान के
कई हिस्सों
में और
हिमाचल प्रदेश
और दिल्ली
में एक
या दो
स्थानों पर
लू से
गंभीर लू
की स्थिति
देखी गई।
पूर्वी राजस्थान
और झारखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
बनी हुई
है। अगले
24 घंटों के
दौरान, राजस्थान,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, दिल्ली,
हिमाचल प्रदेश
और झारखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
चलने की
संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल
और सिक्किम
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। पूर्वोत्तर
बिहार, तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश संभव
है।
Living in shadow of Delhi's tallest garbage mountain,
Ghazipur locals continue to gasp for fresh air
On Guj visit, Kejriwal and Bhagwant Mann offer prayers at
Swaminarayan temple
Court rejects CBI's closure report in Urea scam case, says
agency sat on it
India logs 1,096 new COVID-19 cases
US Congresswoman praises PM Modi for trying to broker peace
between Russia and US on Ukraine
Mumbai The Buddhist Connection
Army chief visits Singapore to enhance military ties
Govt panel recommends inclusion of Covovax in national Covid
vaccination drive for those aged 12 and above
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें