98 कश्मीरी पंडितों ने सरकारी नौकरी से दिया त्याग पत्र



सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी 2022 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज की। यह परीक्षा 21 मई को होनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि यह हितों के टकराव जैसा मामला है। इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे। परीक्षा टालने से पाठ्यक्रम में देरी होगी और इससे रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी का संकट पैदा हो सकता है।

राहुल भट्ट की हत्या से सारे कश्मीर में माहौल गमजदा है, शुक्रवार को राहुल का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उनका परिवार खासतौर पर बेटी, पत्नी और पिता गम के सागर में डूब गए। राहुल भट चादूरा के तहसील ऑफिस में प्रवासी कश्मीरी पंडितों के रोजगार के लिए दिए गए विशेष पैकेज के तहत तैनात थे।

जम्मू-कश्मीर बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की सरकारी ऑफिस के भीतर आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसके विरोध में लोगों का आक्रोश सड़क पर दिखा। जगह-जगह प्रदर्शन हुए। आक्रोश में 98 कश्मीरी पंडितों ने सरकारी नौकरी से त्याग पत्र दे दिया।

दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा। तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मौत, कई घायल। 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे में दमकल विभाग के दो कर्मियों की भी जान गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें कई कंपनियों के ऑफिस, CCTV कैमरों का गोदाम और फैक्ट्री चल रही थी। बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं थी। इसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, कई लोग अब भी लापता हैं। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया।

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का आज फिर से सर्वे होगा। लोअर कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, लेकिन चीफ जस्टिस एनवी रमण की बेंच ने इस पर यथा स्थिति बनाए रखने जैसा अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से दायर अर्जी में सर्वे पर रोक लगाने और यथास्थिति कायम रखने की मांग की गई है। 4 जनवरी 1993 को तत्कालीन डीएम ने तीन कमरों को करवा दिया था बंद।1993 से पहले तक यहां रोजाना व्यास जी आते-जाते थे। उनका एक कमरा भी इस परिसर में होने का दावा किया जाता है। हालांकि यह मामला न्यायालय में लंबित है। महंत परिवार से जुड़े लोगों का दावा है कि चार जनवरी 1993 को तत्कालीन डीएम सौरभ चंद्र ने नीचे के तीनों कमरों पर ताले लगवा दिए थे। इसके बाद इसकी चाबी को लेकर भी तमाम बातें होती थीं। 

कटरा में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत, आग से झुलसकर 4 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 22 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं।

सरकारी सूत्र ने बताया कि हाल के केपी हत्याकांड में शामिल रहे सभी 3 आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि बांदीपोरा के बरार (अरागम) इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया।

पिछले दिनों मुझे दिल्ली स्थित कुतुब मीनार परिसर में अद्भुत नरसिंह प्रतिमा मिली। प्रख्यात पुरातत्वविद और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक धर्मवीर शर्मा का कहना है कि यह नरसिंह प्रतिमा दुर्लभतम प्रतिमा है। वे दिल्ली में उत्खनन के क्षेत्रीय प्रभारी रहे हैं। यह प्रतिमा उस प्रसंग को दिखाती है, हिरण्यकश्यप के वध के बाद नरसिंह की क्रोधाग्नि से धरती जलने लगी। 

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश : स्कूलों में सामान्य श्रेणी की खाली सीटों का विज्ञापन दे सरकार . न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यह आदेश इस बात पर संज्ञान में लेते हुए दिया है कि दिल्ली के लगभग हर निजी स्कूल से कई याचिकाओं में यह शिकायत आई है कि कोविड महामारी के कारण सत्र 2021-2022 के कारण तमाम कोशिशों के बावजूद वे एकेडमी में प्रवेश स्तर की कक्षा में सामान्य श्रेणी की सभी उपलब्ध सीटें नहीं भर पा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है,उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को विधायक खान ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के जमानत का विरोध किया था।

दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, 27 लोगों की दर्दनाक मौत.

दिल्ली पुलिस ठगी करने वाला फरहान खान, एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो शादी के नाम पर 100 से ज्यादा लड़कियों से ही ठगी कर चुका है। वह मैरेज साइट के जरिये कामकाजी महिलाओं और हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करता था।

आरपीएम सोनिक एडवेंचर और कारवां रिसोर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के घर ED की रेड। संजय विजय शिंदे के खिलाफ दायर है मनी लॉन्ड्रिंग केस। इसी सिलसिले में उनके भोपाल और गोवा के 4 ठिकानों पर ईडी ने डाली रेड। जांच जारी है और संजय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जम्मू-कश्मीर में फिर लौटा टारगेट किलिंग का दौर। कश्मीर में 24 घंटों के अंदर दो लोगों की हत्या। पुलवामा में आतंकियों ने एसपीओ को घर में घुसकर गोली मारी। इससे पहले बडगाम में गुरुवार शाम आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। इन घटनाओं के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। कई जगहों पर प्रदर्शन के बीच पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी। एक परिवार एक टिकट फार्मूला लागू करेगी पार्टी। कांग्रेस राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने कहा कि, कांग्रेस में अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट और पद मिलेगा। टिकट उसे ही दिया जाएगा जिसने कम से कम पांच साल पार्टी में काम किया हो। पोलिंग बूथ और ब्लॉक के बीच पार्टी बनाएगी मंडल यूनिट। कांग्रेस की अपनी असेसमेंट विंग भी होगी जो नेताओं के कामकाज का आकलन करेगी।

UPTET-2021 में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जारी करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

पुणेः रूबी हॉल क्लिनिक किडनी रैकेट में 2 एजेंट गिरफ्तार

सहारा प्रमुख सुब्रत राय की बढ़ीं मुश्किलें। पटना उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वॉरन्ट। अदालत ने उन्हें आज सुबह 10:30 बजे पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह नहीं आए। जिसके बाद कोर्ट ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि सहारा इंडिया की विभिन्न स्कीमों तहत भुगतान को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

आयुष मंत्रालय के लिए बीईसीआईएल यानी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर आवेदन मांगा है। कुल 86 पदों पर भर्ती की जानी है। कैंडिडेट बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई है।

राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा ग्रेड थर्ड टीचर्स भर्ती के लिए आवदेन की तारीख शुक्रवार को आगे बढ़ा दी गई 46 हजार 500 पदों पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं 23 से 25 मई तक अभ्यर्थी आवेदन में ऑनलाइन संशोधन करवा सकेंगे। 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का

 फिनलैंड ने कहा है कि वह जल्द ही नाटो (NATO) की सदस्यता के लिए आवेदन करेगा। यह ऐलान ऐसे में एक नए युद्ध को दावत दे सकता है।

UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जाएद अल नह्यान का निधन। देश में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। अगले तीन दिन तक मिनिस्ट्री और सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। 3 नवंबर, 2004 में शेख खलीफा बिन जाएद अल नह्यान को राष्ट्रपति और अबू धाबी का शासक चुना गया था।

कोरोना वायरस: उत्तर कोरिया में दूसरे दिन बुखार से 21 मरे, एकांतवास में भेजे लाखों लोग. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य मीडिया के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया में कोविड-19 के कारण 'बुखार' से 21 और लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली MCD के बुलडोजर अभियान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आप (AAP) विधायकों की बैठक बुलाई। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर इस अभियान को रोकने के लिए कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलडोजर से वसूली का बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है। सीएम केजरीवाल इस बैठक के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

IPL 2022 के 60वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब ने बेंगलुरु को 54 रनों से हराया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 210 रनों का टारगेट रखा था। लियाम लिविंगस्टन ने 70 और जॉनी बेयरस्टो ने 66 रनों की पारी खेली। जवाब में बेंगलुरु 155 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मेघालय और असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के कुछ स्थानों पर लू चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, रायलसीमा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात के दिल्ली भागों में विदर्भ और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लू चल सकती है।



Sri Lanka's new Prime Minister Wickremesinghe says he looks forward to closer ties with India

SC refuses to pass interim status quo order on survey of Gyanvapi-Shringar Gauri complex

Chintan Shivir: Cong says 'one family one ticket' proposal being discussed

Sisodia urges Shah to stop demolition drive in Delhi

Terrorists kill policeman in J-K's Pulwama

Retail inflation soars to 8-yr high of 7.79 pc in April as food prices spike

Musk puts $44 bn Twitter deal 'on hold' over fake user accounts

Delhi Police declares AAP MLA Amanatullah Khan as 'bad character'

Nagaland CM to meet Shah on Naga issue

Govt needs to take harsh steps as Kashmiri Pandits not safe even after abrogation of Article 370: Raut

Sonia targets PM at Cong's Chintan Shivir, says minorities being 'brutalised'

SC seeks Centre, J-K admin, ECI replies on plea against delimitation commission

SC refuses to entertain postpone NEET-PG-22 examination, says would affect patient care

Police use batons, tear gas to quell protest over killing of Kashmiri Pandit employee at govt office

Court refuses temporary medical bail to Nawab Malik, but permits him to get treatment at private hospital 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर