हिप्पोक्रेटिक की जगह महर्षि चरक शपथ- डीन को हटाया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल का पहला विदेश दौरा सोमवार से शुरू हो रहा है। वह पहले जर्मनी, फिर डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा करेंगे। तीन दिन के इस दौरे से पहले पीएम ने कहा कि मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस क्षेत्र को कई चुनौतियों और विकल्पों का सामना करना पड़ रहा है। मैं अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने का इरादा रखता हूं। यूक्रेन संकट पर भारत के तटस्थ रुख और रूस के खिलाफ यूरोपीय देशों की एकजुटता को देखते हुए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

मदुरै गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नए छात्रों ने हिप्पोक्रेटिक शपथ की जगह महर्षि चरक शपथ ली। इसके बाद राज्य सरकार ने कॉलेज के डीन को हटा दिया है। नैशनल मेडिकल कमिशन ने चरक शपथ की सिफारिश की है। चरक संहिता से चरक शपथ ली गई है। भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने 14 फरवरी से शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों के ग्रेजुएशन समारोह के दौरान ग्रीक मूल की सदियों पुरानी परंपरा, हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic oath) को 'चरक शपथ'  से बदलने का सुझाव दिया है। इस फैसले पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा के अनुसार, "मैं चरक शपथ के पक्ष में जाऊंगा और सभी को इसका पालन करना चाहिए। एम्स भी चरक शपथ का पालन करता है।" इस मामले पर चिकित्सा बिरादरी की प्रतिक्रिया जानने से पहले जान लेते हैं कि आखिर हिप्पोक्रेटिक और चरक शपथ है क्या?  हिप्पोक्रेटिक शपथ ऐतिहासिक रूप से चिकित्सकों द्वारा ली गई नैतिकता की शपथ होती है। यह यूनानी चिकित्सा ग्रंथों में सबसे व्यापक रूप से जानी जाने वाली शपथ है। माना जाता है कि यह शपथ प्राचीन यूनान के एक प्रमुख विद्वान हिपोक्रेटिस या बुकरात द्वारा लिखी गई थी। ऐसा माना जाता है कि इन्होने मानव रोगों पर सबसे प्रथम ग्रन्थ लिखा। इन्हे चिकीत्साशास्त्र का जनक भी कहते हैं। शपथ में डॉक्टरों को खुद से पहले मरीज के बारे में सोचने और कार्य करने के लिए बाध्य करने के बारे में लिखा गया है। केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी मेडिकल कॉलेज में किसी किसी तरह की शपथ दिलाई जाती है जिनमें हिप्पोक्रेटिक शपथ प्रमुख है।  "मैं अपोलो वैद्य, अस्क्लीपिअस, ईयईआ, पानाकीआ और सारे देवी-देवताओं की कसम खाता हूँ और उन्हें हाजिर-नाजिर मानकर कहता हूँ कि मैं अपनी योग्यता और परख-शक्ति के अनुसार इस शपथ को पूरा करूँगा।" इस लंबी शपथ के अंत में लिखा है, "अगर मैंने कभी यह शपथ तोड़ी और झूठा साबित हुआ, तो इस दुआ का बिलकुल उल्टा असर मुझ पर हो।"  एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. अमित मालवीय के मुताबिक चरक शपथ बुनियादी चिकित्सा नैतिकता के संदर्भ में हिप्पोक्रेटिक शपथ के समान ही है। दोनों ही शपथ नए मेडिकल छात्रों को चिकित्सा नैतिकता से परिचित कराने का एक तरीका हैं। हिप्पोक्रेटिक शपथ को एक संक्षिप्त संस्करण के रूप में माना जा सकता है, जबकि चरक शपथ एक विस्तृत संस्करण है। चरक शपथ, प्राचीन भारतीय चिकित्सा के दो मूलभूत संस्कृत ग्रंथों में से एक, चरक संहिता में वर्णित एक प्रतिज्ञा है। नई शपथ महर्षि चरक के सम्मान में है, जिन्हें आयुर्वेद के प्राचीन विज्ञान और चिकित्सा ग्रंथ 'चरक संहिता' के लेखक के प्रमुख योगदानकर्ताओं में से एक माना जाता है।   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष  ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "IMA इस पर 19-20 फरवरी को एक बैठक करेगा क्योंकि यह मुद्दा डॉक्टरों के बीच विवाद पैदा कर सकता है।" डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति सदस्य ने कहा कि चरक शपथ हमारी पुरानी प्राचीन संस्कृति को दर्शाएगा। डीसीआई के कार्यकारी सदस्य ने एएनआई को बताया, "हिप्पोक्रेटिक शपथ को चरक शपथ द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना हमारी पुरानी प्राचीन संस्कृति को प्रतिबिंबित करेगा। लेकिन चरक आयुर्वेदाचार्य थे .. जबकि आधुनिक चिकित्सा के संदर्भ में, हम एलोपैथी का पालन करते हैं जो मुख्य रूप से अंग्रेजी संस्कृति को दर्शाता है। मेरे विचार में, सफेद कोट समारोह के दौरान हिप्पोक्रेटिक शपथ और चरक शपथ दोनों को होना चाहिए।"  एम्स के एक अन्य वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि चरक शपथ बुनियादी चिकित्सा नैतिकता के संदर्भ में हिप्पोक्रेटिक शपथ के समान है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा, "आखिरकार यह मरीजों के प्रति काम और समर्पण है जो मायने रखता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कहा कि यह भारत-कनाडा संबंधों का प्रतीक होगा।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने ऐसे वक्त में सेना प्रमुख का पद संभाला है, जबकि भारत के रिश्ते अपने पड़ोसियों के साथ बहुत अच्छे नहीं हैं। उन्होंने सीमारेखा पर मौजूदा समय की चुनौतियों पर नजर डालते हुए चीन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 'भारत ने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि वह LAC पर यथास्थिति में किसी भी तरह की बदलाव की अनुमति नहीं देगा।

आमने-सामने आए पूर्व अधिकारियों के दो ग्रुप। कांस्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप के लेटर के बाद अब देश के 8 रिटायर्ड जज, 97 रिटायर्ड नौकरशाहों और 92 रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स सहित 197 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुला पत्र लिखा। इससे पहले 108 नौकरशाहों के कांस्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप की तरफ से पीएम मोदी को पत्र लिखकर देश में बीजेपी शासित राज्यों की 'नफरत की राजनीति को खत्म' करने की अपील की थी। उधर, पीएम के समर्थन में जिन 197 अधिकरियों ने पत्र लिखा है, उनका कहना है कि, कुछ लोग एंटी मोदी एजेंडा चला रहे और समाज को गुमराह करना इनका मकसद है।

पाकिस्तान टेलीविजन ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की लाहौर यात्रा की अच्छी कवरेज न करने पर 17 अधिकारियों को किया निलंबित। प्रधानमंत्री शरीफ लाहौर में कोट लखपत जेल और रमजान बाजार गए थे। पीटीवी पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित चैनल है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दावा। यूक्रेनी सेना ने अबतक मार गिराए रूस के 100 टैंक, 200 जहाज और 23 हज़ार सैनिक। उधर, रूसी सेना ने यूक्रेन में ओडेसा एयरपोर्ट उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने रूस के दो सुखोई और 7 यूएवी मार गिराए हैं। इस बीच, यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उनके देश के यूक्रेन को सपोर्ट करने से रूस नाराज है। इसका बदला लेने के लिए रूसी सेना यूनाइटेड किंगडम पर हमला कर सकती है।

अब अमेरिका के लिए काम का नहीं रहा NATO: रूसी विदेश मंत्री

यूक्रेन के मसले को हैंडल नहीं कर पा रहे बाइडेन, US में हुए सर्वे में दावा

पेरिस में मैक्रों विरोधी मार्च के दौरान हिंसा, मार्च करने वालों ने फिर से चुने गए राष्ट्रपति की आलोचना की

ऑस्ट्रेलिया की Qantas एयरज लंबी दूरी की उड़ानों के लिए 12 एयरबस जेट खरीदेगी

जीएसटी लागू के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा टैक्स अप्रैल 2022 में ही जुटा है। इस महीने सरकारी खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए। इससे पहले एक महीने में सर्वाधिक कमाई इसी साल के मार्च महीने में 1,42,095 करोड़ रुपये की हुई थी। वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है।

अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए नया फॉर्म ITR-U आया है। करदाताओं को इसमें आय को अपडेट करने की वजह के साथ यह भी बताना होगा कि टैक्स के लिए कितनी राशि पेश की जा रही है। करदाताओं को यह सुविधा वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए है। बजट में इसका ऐलान हुआ था।

देश कोयले के साथ बिजली की कमी से भी जूझ रहा है। चार दिन में यह 3 गुना बढ़ गई। 24 अप्रैल को कमी 2.64 गीगावॉट की थी, जो 28 को 10.77 गीगावॉट तक पहुंच गई। कोयले की ढुलाई बढ़ाने के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने भी यात्री ट्रेनों के 40 फेरे कैंसल किए हैं। दिल्ली डिविजन के मुकाबले इसका ज्यादा असर वेस्ट यूपी और लखनऊ, इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर दिख रहा है, जहां ईद में घरों को जाने वाली भीड़ बढ़ गई है। अनुमान है कि तीन-चार दिनों में ज्यादातर हिस्सों को लू से कुछ दिनों के लिए राहत मिल जाएगी।

आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102 रुपये की बढ़ोतरी की। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर ये दाम बढ़ाए गए हैं। 2 हज़ार 253 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 2 हज़ार 355 रुपये हो गई है।

देश में अप्रैल, 2022 में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में वृद्धि मासिक आधार पर नरम रही। घरेलू रसोई गैस एलपीजी की खपत भी घटी है। ईंधन के दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने से मांग प्रभावित हुई है। पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने अप्रैल में 25.8 लाख टन पेट्रोल बेचा, जो इस साल मार्च मुकाबले महज 2.1 फीसदी ही अधिक है।

होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त बढ़ जाएगी।एचडीएफसी की ऋण दरों में की गई यह वृद्धि अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।

 लाउडस्पीकर पर हो रही सियासत के बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने औरंगाबाद में विशाल रैली की। इस दौरान उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। लाउडस्पीकर विषय पर उन्होंने कहा कि मैं दंगा करवाना नहीं चाहता हूं।

दिल्ली के सिविल लाइन के राम किशोर रोड पर स्थित अग्रवाल हाउस में 77 साल के व्यवसाई राम किशोर अग्रवाल की हत्याहो गई। पुलिस ने शुरुआती जानकारी पर कहा है कि हत्या करने वाले लूटेरों की संख्या 2 थी। हत्यारों ने राम किशोर अग्रवाल पर चाकू से 4 वार किए थे। घटनास्थल से सीएम आवास महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर में पहला सी-मार्ट ओपन किया। इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को जगह मिली ली। ताकि स्थानीय लोगों को बिजनेस के प्रति दिलचस्पी बढ़े।

पंजाब पुलिस ने पटियासा हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को किया गिरफ्तार। छापेमारी के दौरान मोहाली से हुई है गिरफ्तारी। पंजाब पुलिस ने पटियाला हिंसा मामले में बरजिंदर सिंह परवाना को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। शुक्रवार को पटियाला में दो समूहों के बीच एक रैली में तलवारें लहराने और पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए थे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आप हमें मौका दें हम दिल्ली की तरह गुजरात का चेहरा बदल देंगे' उन्होंने मंच से बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

भाजपा का केजरीवाल पर निशाना, यमुना की निर्मलता की बात करने वाले साबरमती रिवर फ्रंट देखें. पार्टी नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, यमुना की सफाई और घर-घर साफ पानी पहुंचाने के दावे खोखले हैं। वे गुजरात दौरे पर हैं। यमुना  की निर्मलता की  बात करने वालों को ‘साबरमती रिवर फ्रंट देख कर आना चाहिए।

बिहार में सियासी हलचल तेज। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल का दोबारा गठबंधन होगा या नहीं, इस पर फैसला लालू यादव करेंगे। आरजेडी में तनातनी के बीच तेज प्रताप यादव आज से जन शक्ति यात्रा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिये वह अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कर रहे कोशिश। गौरतलब है कि इस बार आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश गए थे जबकि जदयू के इफ्तार में तेजस्वी आए थे। इसके बाद से राजनीतिक अटकलें तेज़ हो गई हैं।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा नेता आजम खां से मिलने सीतापुर जेल जाएंगे। वह कुछ समय से समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें मनाने का दौर जारी है। आजम ने बीते दिनों सपा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था। इससे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम उनसे मुलाकात कर चुके हैं।

 गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ संपर्क में था। इस बात का खुलासा यूपी पुलिस ने किया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी की मंशा हथियार छीनकर बड़ा ऑपरेशन करने की थी। इस केस की जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका में विभिन्न देशों में आईएसआईएस समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से आईएसआईएस आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख भारतीय रुपये भेजे।

यूपी के अयोध्या की तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने ताजमहल को लेकर बड़ा बयान। परमहंसाचार्य ने ऐलान किया है कि 5 मई को वह आगरा जाएंगे और ताजमहल में भगवान शिव की पूजा करेंगे। उनका दावा है कि वह ताजमहल नहीं, बल्कि तेजो महालय है। वहां भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा : आज चलेगा पता, कौन विकसित करेगा फिल्म सिटी, यमुना प्राधिकरण में खुलेगी निविदा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाना है। इसके लिए 11 अप्रैल को निविदा खोली गई थी, लेकिन चार कंपनियों ने ही इसमें हिस्सा लिया था।

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के पहले 45 दिनों के लिए श्रद्धालुओं की रोज की सीमा तय की है। बदरीनाथ धाम में रोज 15 हजार, केदारनाथ 12 हजार, गंगोत्री 7 हजार और यमुनोत्री धाम में 4 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंगलवार से चारधाम यात्रा शुरू होगी।

मुंबई से दुर्गापुर जा रहे स्पाइसजेट बोइंग बी737 विमान में तूफान की वजह से लैंडिंग करते वक्त परेशानी गई और  इस दुर्घटना में 40 पैसेंजर घायल हुए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले बढ़े, 31 मई तक धारा 144 लागू.

UP: धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर बिहार और सिक्किम के कुछ हिस्सों और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल के शेष हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कर्नाटक के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दिल्ली के कुछ हिस्सों, गुरुग्राम और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनी रही। पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, आंतरिक ओडिशा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है। लक्षद्वीप के उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के रायलसीमा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू संभाग, विदर्भ और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।

European partners important companions in India's quest for peace, prosperity: PM Modi

EV fire incidents will be probed; industry bound to grow beyond our imagination: Transport Secy

Vinay Mohan Kwatra takes charge as new foreign secretary

PM greets people of Gujarat, Maharashtra on their statehood day

Priority is to ensure very high standards of operational preparedness: Army chief

COVID-19: India reports 3,324 cases, 40 deaths

Centre asks states/UTs to review health facility preparedness amid rising temperature

2 killed, 10 injured in autorickshaw-car collision in UP

P C George arrested for controversial remarks against Muslims gets bail

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी