कांग्रेस चिंतन शिविर मंथन- भारत जोड़ो

 


भारतीय मूल के लोगों ने जमैका में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जमैका के प्रधान मंत्री एंड्रयू होल्नेस, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रियर एडमिरल एंटोनेट वेमिस-गोर्मन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल की यात्रा पर हैं। वह लुंबनी में भारत के सहयोग से बनने वाले एक बौद्ध सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विश्व धरोहर लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बौद्ध सर्किट साझेदारी और संपर्क की अहम परियोजनाओं का एलान कर सकते हैं। प्रस्तावित योजना के तहत भारत की मदद से कुशीनगर से लुंबिनी के बीच रेल लाइन बिछाई जानी है। साथ ही भारतीय बौद्ध स्थलों को सड़क मार्ग से कपिलवस्तु और लुंबिनी से जोड़ा जाना है।

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आज तीसरा दिन है। सर्वे एवं वीडियोग्राफी का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सर्वे कमीशन 17 मई को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप देगा।

असम में बाढ़ से सात जिलों के करीब 57,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

15 मई को 11 रूसी हवाई ठिकानों को नष्ट किया: यूक्रेन वायुसेना

कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी ग्रुप  लश्कर--इस्लाम  ने एक धमकी भरा पत्र जारी कर लिखा है' घाटी छोड़ दें कश्मीरी पंडित', हवाल ट्रांजिट आवास में रह रहे कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी घाटी छोड़ दें या मौत का सामना करने के लिए तैयार रहें।

उदयपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) में संगठन को मजबूत करने के लिए 430 नेताओं ने मंथन किया. पार्टी की ओर से गठित छह कमेटियों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी. संगठन में रिक्त पदों पर तय समय में नियुक्ति, पदयात्रा निकालने, मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन करने, एक व्यक्ति एक पद नियम लागू करने, युवाओं की पचास फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने, नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने समेत कई निर्णय लिए गए हैं.शिविर के अंतिम दिन रविवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "शॉर्टकट से ये नहीं होने वाला है. मैं बता रहा हूं जो सोचता है कि शॉर्ट कट करके ये काम किया जा सकता है, ये काम ऐसे नहीं हो सकता है. ये काम पसीने से ही किया जा सकता है. हम सब में ये करने की क्षमता है, ये हमारे डीएनए में है. हमें एक बार फिर जनता के बीच में जाना है."  "डिप्रेशन में जाएं क्योंकि लड़ाई लंबी है. यह लड़ाई रीजनल पार्टियां नहीं लड़ सकतीं, रीजनल पार्टियां बीजेपी को नहीं हरा सकतीं क्योंकि उनके पास विचारधारा नहीं है. यह लड़ाई केवल कांग्रेस ही लड़ सकती है." पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आह्वान किया हम ज़रूर लौटेंगे. सभी साथ मिलकर काम करें. आगामी गांधी जयंती पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जाएगी. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का गठन होगा, केरल स्थित 'राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज़' से इस राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की जाएगी. कांग्रेस कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश, जिला, ब्लॉक मंडल पदाधिकारियों में 50 प्रतिशत पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम हो. राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, ब्लॉक मंडल संगठनों की इकाईयों में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों महिलाओं को न्यायसंगत प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. पाँच साल से ज़्यादा कोई भी व्यक्ति एक पद पर नहीं रहेगा, पार्टी के इस फैसले से नए लोगों को मौक़ा मिलेगा. संगठन में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत लागू होगा और इसी तरह एक परिवार, एक टिकट का नियम भी लागू होगा. किसी परिवार में दूसरा सदस्य राजनीतिक तौर से सक्रिय है, तो पाँच साल के संगठनात्मक अनुभव के बाद ही वह व्यक्ति कांग्रेस टिकट के लिए पात्र माना जाएगा. उत्तर-पूर्व के प्रांतों के लिए गठित की गई नॉर्थ ईस्ट को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष को कांग्रेस कार्य समिति का स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया जाएगा. युवाओं से जुड़ी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में युवाओं के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों और कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया है. जिससे युवाओं को साथ जोड़ा जा सके. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों में से कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से एक समूह का गठन होगा, जो समय-समय पर ज़रूरी और महत्वपूर्ण राजनैतिक विषयों पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सुझाव देगा. हर प्रांत के स्तर पर भिन्न-भिन्न विषयों पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए एक 'पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी' का गठन किया जाएगा. एआईसीसी प्रदेश कांग्रेस कमिटियों का सत्र साल में एक बार ज़रूरी रूप से आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार, ज़िला, ब्लॉक मंडल कमिटियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी. शिविर में संगठन, राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, किसान एवं कृषि और युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग गठित कमेटियों ने चर्चा कर एक रिपोर्ट तैयार की. साल 2013 के बाद यानी 9 साल बाद कांग्रेस ने चिंतन शिविर में मंथन किया है.  हालांकि, नेताओं की अंदरूनी गुटबाजी से निकल पाना भी कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी. उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान ही पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे ने कहीं कहीं पार्टी में गुटबाजी को फिर उजागर कर दिया है.

 भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को 73 साल में पहली बार थॉमस कप खिताब जीता। भारत ने फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से मात देकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

पाकिस्तान के पेशावर में दो सिखों की हत्या की गई है। पीड़ितों की पहचान कुलजीत सिंह और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। पेशावर में पिछले आठ महीने में सिख समुदाय पर इस तरह का यह दूसरा हमला है।

दिल्ली के मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड के दो दिन बाद लोग अब भी अपनों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच पुलिस के एक्शन पर बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष लकड़ा अग्निकांड के बाद से फरार चल रहा था।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने रविवार सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नवीनतम बढ़ोतरी के साथ, सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

तीन कृषि कानून के खिलाफ सबसे अधिक मुखर रहने वाले किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (BKU) में फूट पड़ गई है। बगावती गुट ने नरेश टिकैत और राकेश टिकैत को संगठन से निकाल दिया और राजेश चौहान को नया अध्यक्ष बना दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केरल में अपनी पार्टी के राजनीतिक भविष्य की तलाश करने कोच्चि पहुंचे और ट्वेंटी 20 पार्टी से गठबंधन किया। इसका नाम पीपुल्स वेलफेयर एलायंस रखा।

त्रिपुरा: आज दोपहर 12 बजे होगा कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह

खनऊ: KGMU परीक्षा में धांधली करने वाले 42 छात्र निलंबित

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रनों से हराया

नोएडा: पुलिस एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल, 5 गिरफ्तार, 3.45 लाख रुपये बरामद.

16498 करोड़ रुपये से यूपी को मिलेगी भरपूर बिजली, नहीं होगी गुल

अब बिना आधार कार्ड वाले भी लर्नर डीएल के लिए घर बैठे दे सकें टेस्ट

गांव में जमीन है तो शुरू कर सकते हैं टूरिज्म बिजनेस, सरकार करेगी मदद

अयोध्या की तरह ज्ञानवापी का भी तैयार होगा नक्शा.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।  Surevy Team ने बताया कि आज सर्वे की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है और आगे की कार्यवाही के लिए कल फिर Survey होगा और मस्जिद के बचे हुए हिस्से की वीडियोग्राफी होगी।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि शोपियां जिले के तुर्कवागाम में आतंकवादियों और पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में घायल हुए एक नागरिक की मौत हो गई। घायल को श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया था।

उत्तर से कीव तक पहुंचने में नाकामी के बाद रूसी सेना ने उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व में हमले तेज किए थे। अब रूस पूरे दोनबास  इलाके पर कब्जा करना चाहता है। उत्तरपूर्वी यूक्रेन के सबसे बड़े शहर खारकीव में भी रूसी सेना को यूक्रेन से कड़ी चुनौती मिल रही है।

मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि रिलायंस अगले छह महीने में 50 से 60 किराना, घरेलू और पर्सनल केयर ब्रांड का एक पोर्टफोलियो बनाने की योजना बना रही है। इसके लिए वह वितरकों की एक फौज बना रही है, जिनकी मदद से देशभर की बड़ी खुदरा दुकानों तक पहुंच बन सके।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनी रही। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय और दक्षिण कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्वी बिहार, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायलसीमा, ओडिशा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश संभव है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पंजाब हरियाणा के शेष हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू के साथ हीट वेव की स्थिति हो सकती है। विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में लू की संभावना है।



PM Modi said he was different from predecessors, will neither overlook nor tolerate terrorism: Jaishankar

SDMC sets up 125 libraries, 73 reading corners in its schools

Kejriwal to hold meeting of AAP MLAs on BJP's anti-encroachment drive

PM Modi to visit Lumbini in Nepal on Buddha Purnima

Sonia announces forming political advisory group, task force on organisation reforms

Manik Saha sworn in as Tripura CM

Active COVID-19 cases in country dip to 17,692

Delhi: Heatwave predicted to peak on Sunday before easing

RBI not 'behind the curve' in hiking rate; never wise to overreact  to shocks: Ashima Goyal

Mundka fire: Relatives await information on missing loved ones

Mundka fire: Building owner enjoyed protection from BJP leaders, claims AAP

Former Australian all-rounder Andrew Symonds dies in car crash

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर