फ़िल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक ठिकाना उत्तर प्रदेश

 

सुप्रीम कोर्ट आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई करेगा। मस्जिद में सर्वे का काम सोमवार को पूरा हो गया। क्षेत्रीय पार्टियों के प्रदर्शन पर राहुल गांधी के बयान पर विवाद पैदा हो गया है। अब शशि थरूर ने उनके बयान का मतलब समझाया है।

कश्मीर पर मुस्लिम देशों के बयान पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली: आज से कई इलाकों में रहेगा पानी का संकट

PM मोदी आज TRAI के सिल्वर जुबिली समारोह को करेंगे संबोधित

गेहूं के मुद्दे पर चीन ने भारत का समर्थन किया  है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मोबाइल फोन चोरी हो गया है।

 केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने ओवैसी, महबूबा मफ्ती से सामाजिक सद्भाव बनाने की अपील की है।

वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के लिए अपने वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। अंतिम उपयोगकर्ता के लिए कीमत 400 रुपये प्रति डोज  होगी, जिसमें कर और प्रशासन शुल्क शामिल हैं।

नेपाल के लुंबिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पवित्र बोधवृक्ष की भी पूजा की। नेपाल के पीएम के साथ सेंटर फॉर बुद्धिस्ट कल्चर का भी शिलान्यास किया। लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जिस तरह की वैश्विक स्थिति पैदा हो रही है, उसके बीच भारत और नेपाल के बीच बढ़ती और मजबूत होती दोस्ती पूरी मानवता के लाभ के लिए काम करेगी। भगवान बुद्ध की भक्ति हमें एक साथ बांधती है, हमें एक परिवार का सदस्य बनाती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लुंबिनी में लोगों से कहा कि नेपाल के बिना तो हमारे राम भी अधूरे हैं, आज अगर भारत में राम मंदिर बन रहा है तो नेपाल की जनता को भी खुशी होगी।

नेपाल की एक दिन की यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर दूसरी बार डिनर किया है। इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी मुख्यमंत्री आवास पर डिनर कर चुके हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष के सोहनलाल आर्या ने कहा कि जिसका नंदी को था इंतजार वो बाबा मिले। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वाराणसी सिविल कोर्ट ने कहा कि सर्वे में मिले शिवलिंग की सुरक्षा CRPF करेगी। शिवलिंग मिलने वाली जगह भी होगी सील। ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की खबर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को कहा कि रांची हवाई अड्डे पर सात मार्च को एक दिव्यांग बच्चे को विमान में बैठने की अनुमति नहीं देने के मामले में एक तथ्यान्वेषी समिति ने इंडिगो के कर्मचारियों को नियमों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करते पाया है, जिसके बाद विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पाकिस्तान के कराची के खरादर में भीड़भाड़ वाले बोल्टन मार्केट में सोमवार शाम हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। 4 दिन पहले भी हुआ था ब्लास्ट.

NEET UG 2022: अब मई तक भरें ऑनलाइन आवेदन पत्र और फीस, 22 मई रात 9 बजे तक रहेगी सुविधा

 आबादी के लिहाज़ से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश फ़िल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक ठिकाना बन गया है. लेकिन यहां आधारित कहानियों में आमतौर पर अपराध और गैंग हिंसा को ही दिखाया जाता है. और इसके बीच राज्य की समृद्ध संस्कृति और इतिहास पीछे छूट जाता है. उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और क़स्बों पर आधारित कम बजट की फ़िल्मों की कामयाबी ने फ़िल्म और टीवी उद्योग को यहां और अधिक कहानियां बनाने के लिए आकर्षित किया है. अपने बड़े आकार और आबादी की वजह से भारत की राजनीति पर हावी रहा उत्तर प्रदेश अब फ़िल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. राज्य सरकार भी छूट और विशेष व्यवस्था का प्रलोभन देकर फ़िल्म निर्माताओं को अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित कर रही है. मिर्ज़ापुर से लेकर पाताल लोक तक (और कई कम लोकप्रिय) लोकप्रिय शो राज्य पर ही आधारित हैं. इनमें पारिवारिक दुश्मनी और हिंसक हत्याओं को दिखाया गया है. बॉलीवुड के लिए अपराध की कहानियां कोई बात नई नहीं है. 1998 में मुंबई पर आधारित गैंगस्टर ड्रामा फ़िल्म 'सत्या' के बाद ऐसी 'हिंसक और डार्क' फ़िल्मों का सिलसिला शुरू हुआ जो शहर की सतह के नीचे चल रहे अपराध लोक की यात्रा कराती हैं.इनमें निर्देशक अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज भी शामिल हैं, जो दोनों ही उत्तर प्रदेश से आते हैं. विशाल भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश पर आधारित कई हिट फ़िल्में बनाई हैंउत्तर प्रदेश अपने भौगोलिक स्थिति और आबादी की विविधता की वजह से फ़िल्म निर्माताओं को लाभ देता है. लेकिन इसके अलावा भी राज्य के पास बहुत कुछ है. राज्य को उसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब (हिंदु मुसलमानों की साझा संस्कृति) का श्रेय तो दिया ही जाता है. इसके अलावा यहां साहित्य, कला, संगीत और नृत्य जगत के कई धुरंधर भी पैदा हुए हैं.  ये कवियों की भूमि है. ये शायर ग़ालिब की ज़मीन हैं. इसके पास 1857 की क्रांति जैसी सबसे बड़ी ऐतिहासिक कहानियां हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि राज्य में अपराध नहीं हैं. पुलिस एनकाउंटर, नफ़रत से प्रेरित हिंसा और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध यहां सुर्ख़ियों में रहते ही हैं. लेकिन फ़िल्मों और टीवी शो में दूसरे बड़े राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश की हिंसा को ही अधिक दिखाया जाता है. हालांकि इन राज्यों में भी हर साल दसियों हज़ार अपराध दर्ज होते हैं. यहां कितना सारा इतिहास, कला और संगीत हैं. यहां बंदूकों के सिवा भी बहुत कुछ है. कई और फ़िल्में भी ऐसी आई हैं जिन्होंने बिना एक गोली चलाए उत्तर प्रदेश की मज़ाकियां कहानियां दिखाई हैं. शुभ मंगल ज़्यादा सावधान और बरेली की बर्फ़ी इसके उदाहरण हैं. पहले निर्देशकों ने उत्तर प्रदेश पर आधारित बहुमुखी फ़िल्में बनाई हैं वो भी बिना उसकी हिंसा से बचे हुए. आजकल इस तरह के शो को बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बना रहे हैं जिनके पास प्रचार-प्रसार के लिए बड़ा बजट होता है.

उत्तर प्रदेश सहित सभी विधानसभा चुनावों में राकेश टिकैत , मतदाताओं से भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे थे। लेकिन उस अपील का कोई फायदा नहीं दिखा। ऐसे में एक गुट को लग रहा था कि सरकार के खिलाफ केवल विरोधी छवि बनाए रखना संभव नहीं है।

बद्रीनाथ यात्रा फिर शुरू हुई, भारी बारिश के बाद की गई थी बंद

जम्मू कश्मीर: राजौरी के जंगल में भीषण आग, कई फायर ब्रिगेड मौके पर

कर्नाटक: थॉमस कप जीतने के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बेंगलुरु पहुंचे

छिंदवाड़ा: शादी समारोह में खाना खाने से 15 लोग बीमार, 2 बच्चियों की मौत.

हरिद्वार हेट स्पीच: जितेंद्र त्यागी बने वसीम रिजवी की जमानत याचिका पर SC में आज सुनवाई.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि विवेक अग्निहोत्री की ' कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में देश में नफरत को जन्म दे रही हैं और इसे रोका जाना चाहिए। फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि उन्होंने शरद पवार नीत राकांपा (NCP) द्वारा राज्य में कांग्रेस पार्टी को कथित तौर पर कमजोर करने संबंधी हालिया राजनीतिक कदमों के बारे में पार्टी आलाकमान को सूचित किया है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश पर हुए सर्वे का मामला अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को देश का 52 बाघ अभ्यारण घोषित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निधाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में लोगों के घर और दुकानों को बुलडोजर से तोड़ रही है, वो ठीक नहीं है। ये आज़ाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा।

राहुल गांधी ने राजस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बेणेश्वर धाम में दर्शन किए और इसके बाद एक पुल का शिलान्यास किया।

बीएसई के पीएसयू इंडेक्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा घाटा देने वालों में न्यू इंडिया इंश्योरेंस भी है। इसने भी 87% घाटा दिया है। 2017 में 800 रुपये पर आईपीओ आया था और अब 104 रुपये पर है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने भी 87 फीसदी का घाटा दिया है। यह 2010 में 120 रुपये पर आया था और अब 15 रुपये पर है।

रूसी सेना ने 16 मई को डोनेत्स्क ओब्लास्ट में 9 नागरिकों की हत्या की: यूक्रेन.

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू.

पिछले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड के कुछ हिस्सों, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई शेष पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ी और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनी रही। पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही। विदर्भ के कई हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड के एक या दो हिस्सों में लू की स्थिति बनी। अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। पश्चिमी हिमालय, कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

 पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी हवाएं, हल्की धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। पंजाब, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान, विदर्भ और दक्षिण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।



'Shivling found' in Gyanvapi complex: Court orders sealing of spot

India and Nepal's ever-strengthening friendship will benefit entire humanity in emerging global situation: PM Modi

Eleven MLAs take oath as ministers in Tripura

Centre should ensure security of kashmiri Pandits: Kejriwal

Difficult for vehicle downhill & 'failed' leader to apply brakes, accident inevitable: Sanjay Raut in jibe at Fadnavis

BJP govt destroyed economy: Rahul

Assam flood : Evacuation of trains completed, more than 57000 hit

Delhi logs 377 Covid cases 1 more death in a day; positivity rate 3.37 per cent

'Shivling' at Gyanvapi mosque premises proof of temple's existence, everyone should accept it: VHP

Horatti resigns as Chairman of Karnataka Legislative Council & MLC, to join BJP

Army says China building infrastructure near Arunachal border

PM Modi offers prayers at Buddhist temple in Kushinagar after returning from Nepal

Delhi's drinking water problems worsen as Yamuna almost dries up

Child boarding incident: DGCA finds IndiGo staff prima facie violated regulations, issues showcause

PM Modi leaves for home after concluding day-long visit to Nepal's Lumbini on Budhha Purnima

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर