नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित
शाह आज
से अरुणाचल
प्रदेश का
दो दिवसीय
दौरा करेंगे।
दिल्ली-एनसीआर में
एक बार
फिर सीएनसी
के दाम
में बढ़ोतरी
हुई है।
देश में महंगाई बेहताशा तरीके
से बढ़ रही है। आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस बीच महंगाई पर मोदी
सरकार की एक हाईलेवल मीटिंग हुई है। मंहगाई पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
शहबाज शरीफ जिस विदेशी मुद्रा
भंडार को बचाने की बात कर रहे हैं, वह पाकिस्तान में 29 महीने के रिकॉर्ड निचले स्तर
पर पहुंच गया है। जो पाकिस्तान की आयात जरूरतों को केवल डेढ़ महीने तक पूरा सकता है।
20 मई 2022 को भारतीय रिजर्व
बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में केंद्रीय बैंक के सेंट्रल बोर्ड
ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई। यह बैठक मुंबई में आयोजित हुई थी। इसमें वित्त वर्ष
2021-22 के लिए सरकार को दिए जाने वाले लाभांश को लेकर फैसला लिया गया।
ज्ञानवापी पर सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई हुई।
कोर्ट ने
कहा कि
वाराणसी कोर्ट
को अपने
हिसाब से
सुनवाई करने
दें। जुमे
की नमाज
के दिन
ज्ञानवापी में भारी भीड़ जुटी।
नमाजियों को
रोकने के
लिए अंजुमन
इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने अनाउंसमेंट
किया, दूसरी
मस्जिदों में
भेजे गए
लोग।
लालू यादव के
घर पर
CBI की रेड
हुई। पटना,
गोपालगंज और
दिल्ली समेत
17 जगहों पर
छापेमारी हो
रही है।
FIR में लालू,
राबड़ी, मीसा
और हेमा
का भी
नाम है।
रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन लेने के आरोप में सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी व पूव सीएम राबड़ी देवी व उनकी दो बेटियां समेत 12
अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला
कोर्ट में किया सरेंडर। सिद्धू अपने साथ कपड़ों का एक बैग लेकर पहुंचे हैं। वहां से
उन्हें माता कौशल्या अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। इसके बाद भेजा जाएगा पटियाला
जेल। सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट
ने ठुकरा दिया है। सिद्धू ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा
था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी की सचिव प्रियंका गांधी
ने सिद्धू को फोन किया और कहा कि कांग्रेस आपके साथ है, आप स्ट्रांग रहिए।
समाजवादी पार्टी नेता
आजम खान
27 महीने बाद
जेल से
रिहा हुए
हैं। सीतापुर
जेल के
बाहर शिवपाल
समेत कई
सपा नेताओं
ने उनका
स्वागत किया।
अखिलेश यादव
ने भी
ट्वीट कर
कहा कि
झूठ के
लम्हे होते
हैं, सदियां
नहीं।
आम आदमी पार्टी
के नेता
और एमएलए
सोमनाथ भारती
के खिलाफ
गैर जमानती
वारंट जारी
किया गया।
यूपी के
अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति
पर अपमानजनक
टिप्पणी की
थी। इसके
बाद अमेठी
के निवासी
सोमनाथ साहू
ने एफआईआर
दर्ज कराई
थी।
WHO ने मंकीपॉक्स पर
आपात बैठक
बुलाई, यूरोप
में तेजी
से बढ़े
मामले
अमेरिका ने पांच
आतंकी संगठनों
को ब्लैकलिस्ट
से हटाया,
अलकायदा बरकरार
रूस ने किया
दावा, मारियूपोल
पर पूरी
तरह सेना
का कब्जा
हुआ
भारत में बढ़ा
FDI, 2021-22 में 83.57 अरब अमेरिकी
डॉलर पर
पहुंचा
DU के प्रोफेसर रतन
लाल गिरफ्तार,
ज्ञानवापी मामले पर दिया था
विवादित बयान.
दुनिया के सबसे
अमीर शख्स,
स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO ईलॉन
मस्क पर
यौन उत्पीड़न
का आरोप।
मामले को
दबाने के
लिए स्पेसएक्स
ने फ्लाइट
अटेंडेंट को
दिए ते
2,50,000 डॉलर। यौन उत्पीड़न का यह
मामला 2016 का है और 2018 में
दी गई
थी यह
रकम।
जनसंघ से लेकर
हमारी जो
यात्रा शुरु
हुई और
भाजपा के
रूप में
फली-फूली,
पार्टी के
इस स्वरूप
को, उसके
विस्तार को
देखते हैं,
तो गर्व
तो होता
ही है,
लेकिन इसके
निर्माण में
खुद को
खपाने वाली
पार्टी की
सभी विभूतियों
को मैं
आज नमन
करता हूं।आज
ये वर्ष
श्रद्धेय सुंदर
सिंह भंडारी
जी की
जन्म शताब्दी
का भी
वर्ष है।
हम सब
ऐसे प्रेरणा
पुरुष को
हृदय से
प्रणाम करते
हैं। दुनिया
आज भारत
को बहुत
उम्मीदों से
देख रही
है। ठीक
वैसे ही
भारत में
भाजपा के
प्रति, जनता
का एक
विशेष स्नेह
है। देश
की जनता
भाजपा को
बहुत विश्वास
से, बहुत
उम्मीद से
देख रही
है नई
नेशनल एजुकेशन
पॉलिसी में
स्थानीय भाषाओं
को प्राथमिकता
देना, हर
क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारे
कमिटमेंट को
दिखाता है।
भाजपा, भारतीय
भाषाओं को
भारतीयता की
आत्मा मानती
है और
राष्ट्र के
बेहतर भविष्य
की कड़ी
मानती है।
आजादी के
बाद से
ही वंशवाद
और परिवार
वाद ने
देश का
कितना भयंकर
नुकसान किया
है। परिवारवादी
पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार
को, धांधली
को, भाई-भतीजा वाद
को, इसी
को आधार
बनाकर देश
का बहुत
मूल्यवान समय
बर्बाद किया
है। मैं
आज के
युवाओं की
भाषा में
कहूं, तो
जो भारत
के समृद्ध
भविष्य के
code लिखने के लिए लालायित हैं,
ऐसे हर
युवा को
हमें भाजपा
के साथ
जोड़ना है।
हमें ये
याद रखना
है कि
परिवारवाद की राजनीति से विश्वासघात
खाने वाले
देश के
युवाओं का
विश्वास सिर्फ
भाजपा ही
लौटा सकती
है। हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं
लेना है।
हमें देशहित
से जुड़े
जो भी
बुनियादी विषय
हैं, जो
Core-Issues हैं उन्हीं पर आगे बढ़ना
है। और
ये Core-Issues क्या हैं? गरीब का
कल्याण, गरीब
का जीवन
आसान बनाने
के लिए,
गरीब को
सशक्त करने
के लिए
हमें लगातार
काम करना
है। हम
देख रहे
हैं कि
आज कुछ
पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति
से देश
को मुख्य
मुद्दों को
भटकाने में
लगा हुआ
है। हमें
कभी ऐसी
पार्टियों के जाल में नहीं
फंसना है।
जिस एक
और विषय
पर हमें
निरंतर काम
करते रहना
है वो
है देश
में विकास
वाद की
राजनीति की
चौतरफा, चारो
दिशा में
स्थापना होनी
चाहिए। कोई
भी दल
हो, उसको
भी विकासवाद
की राजनीति
पर आने
के लिए
मजबूर करना
है। आज
गरीब से
गरीब भी
अपने आसपास
लोगों को
योजनाओं का
लाभ मिलते
देख रहा
है। वो
आज बहुत
विश्वास से
कहता है
कि एक
न एक
दिन मुझे
भी इस
योजना का
लाभ अवश्य
मिलेगा। सरकार
पर, सरकार
की व्यवस्थाओं
पर, सरकार
के डिलीवरी
मैकेनिज्म पर किसी समय देश
का जो
भरोसा उठ
गया था।
2014 के बाद
जनता जनार्दन
के आशीर्वाद
से भाजपा
सरकार उसे
वापस लेकर
आई है।मैं
सैचुरेशन की
बात करता
हूं। सैचुरेशन
सिर्फ पूर्णता
का आकंड़ा
भर नहीं
है। ये
भेदभाव, भाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण,
भ्रष्टाचार के चंगुल से देश
को बाहर
निकालने का
माध्यम है।
इस महीने
केंद्र की
भाजपा सरकार
के, एनडीए
सरकार के
8 वर्ष पूरे
हो रहे
हैं। ये
8 वर्ष संकल्प
के रहे
हैं, सिद्धियों
के रहे
हैं। ये
8 वर्ष सेवा,
सुशासन और
गरीब कल्याण
को समर्पित
रहे हैं।
ये 8 वर्ष
देश के
छोटे किसानों,
श्रमिकों, मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं
को पूरा
करने वाले
रहे हैं।
ये 8 वर्ष
देश के
संतुलित विकास,
सामाजिक न्याय
और सामाजिक
सुरक्षा के
लिए रहे
हैं। ये
8 वर्ष देश
की माताओं-बहनों-बेटियों
के सशक्तिकरण,
उनकी गरिमा
बढ़ाने के
प्रयासों के
नाम रहे
हैं। हमें
आराम ही
तो नहीं
करना है।
आज भी
हम अधीर
हैं, बेचैन
हैं, आतुर
हैं क्योंकि
हमारा मूल
लक्ष्य, भारत
को उस
उंचाई पर
पहुंचाना है
जिसका सपना
देश की
आजादी के
लिए मर-मिटने वालों
ने देखा
था। देश
की जनता
की ये
आशा-आकांक्षा
हमारा दायित्व
बहुत बढ़ा
देती है।
आजादी के
इस अमृत
काम में
देश अपने
लिए अगले
25 वर्षों के लक्ष्य तय कर
रहा है।
भाजपा के
लिए ये
समय है,
अगले 25 वर्षों
के लक्ष्यों
को तय
करने का,
उनके लिए
निरंतर काम
करने का।
हमारा दर्शन
है पंडित
दीनदयाल उपाध्याय
का एकात्म
मानववाद और
अंत्योदय। हमारा चिंतन है डॉक्टर
श्यामा प्रसाद
मुखर्जी की
सांस्कृतिक राष्ट्रनीति। हमारा मंत्र है
‘सबका साथ,
सबका विकास,
सबका विश्वास
और सबका
प्रयास'।
हमारे देश
में एक
लंबा कालखंड
ऐसा रहा
जब लोगों
की सोच
ऐसी हो
गई थी
कि बस
किसी तरह
समय निकल
जाए। न
सरकार से
उनको अपेक्षा
थी और
न ही
सरकार उनके
प्रति अपनी
कोई जवाबदेही
समझती थी।
2014 के बाद
भाजपा देश
को इस
सोच से
बाहर निकालकर
लाई है।
मैं देश
के उज्ज्वल
भविष्य को
भली भांति
देख रहा
हूं। जब
मैं आत्मविश्वास
से भरे
हुए देश
के युवाओं
को देखता
हूं, कुछ
कर गुजरने
के हौसले
के साथ
आगे बढ़ती
हुई बहन-बेटियों को
देखता हूं
तो मेरा
आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़
जाता है।
आजादी के
इस अमृत
काल में
देश बड़े
लक्ष्यों पर
काम कर
रहा है,
तब हमें
कुछ बातें
और भी
याद रखनी
जरूरी है।
भाजपा कार्यकर्ता
होने के
नाते हमें
चैन से
बैठने का
कोई हक
नहीं है,
कोई अधिकार
नहीं है।
कोविड के
संक्रमण काल
में जब
सभी राजनीतिक
दल लॉकडाउन
हो गए,
आइसोलेशन में
चले गए।
नेता भी
जब ट्विटर
पर दिखे,
ऐसे वक्त
पर आपने
हमें सेवा
ही संगठन
का मंत्र
दिया। सेवा
ही संगठन
के मंत्र
से प्रेरित
होकर भाजपा
का एक-एक कार्यकर्ता
आपके बताए
मार्ग पर
चला।
शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जमानत मिलने के बाद भायखला जेल से बाहर आई। उसने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुखर्जी को दो सप्ताह के भीतर जमानदार मुहैया कराने का आदेश दिया।
जम्मू कश्मीर के
रामबन जिले
में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय
राजमार्ग पर
निर्माणाधीन सुरंग) का एक हिस्सा
ढहने से
1 शख्स की
मौत होई
और कई
अन्य फंस
गए हैं।
1988 रोड रेज मामले
में कांग्रेस
नेता नवजोत
सिंह सिद्धू
ने पंजाब
के पटियाला
कोर्ट में
सरेंडर किया।
सुप्रीम कोर्ट
ने तीन
दशक पुराने
रोड रेज
मामले में
गुरुवार को
उन्हें एक
साल के
सश्रम कारावास
की सजा
सुनाई है।
सुप्रीम कोर्ट कोर्ट
द्वारा नियुक्त
न्यायिक जांच
आयोग ने
दिसंबर 2019 की कथित हैदराबाद मुठभेड़
में हुई
हत्याओं की
रिपोर्ट को
सार्वजनिक करने की अनुमति दे
दी है।
कमीशन की
रिपोर्ट के
मुताबिक एसीपी
रैंक समेत
10 पुलिस वाले
फेक एनकाउंटर
के आरोपी
पाए गए।
सुप्रीम कोर्ट
ने तेलंगाना
राज्य की
मांग को
खारिज कर
दिया कि
रिपोर्ट को
एक सीलबंद
लिफाफे में
रखा जाना
चाहिए।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर
में एक
भीषण दुर्घटना
में 9 लोगों
की मौत।
तेज रफ्तार
ट्रक और
पेट्रोल टैंकर
में हुई
थी भीषण
टक्कर। टक्कर
के चलते
दोनों वाहनों
में आग
लग गई।
इस दौरान
ट्रक में
बैठे 7 लोग
और पेट्रोल
टैंकर में
बैठे 2 लोग
भी आग
की चपेट
में आ
गए और
सभी की
मौके पर
ही मौत
हो गई।
रोहतक रोड पर
अतिक्रमण के
खिलाफ चला
बुलडोजर. उत्तरी
निगम ने
मादीपुर मेट्रो
स्टेशन के
पास बनीं
अवैध झुग्गियों
को हटाया,
भारी पुलिस
बल रहा
तैनात।
वायु बिहार में
शुक्रवार आधी
रात को
पुलिस और
बदमाशों के
बीच मुठभेड़
हो गई।
दोनों ओर
से फायरिंग
हुई। पुलिस
और एसओजी
टीम ने
बदमाशों को
घेर लिया।
इस दौरान
दो बदमाशों
के पैर
में गोली
लग गई,
जिससे वे
दोनों घायल
हो गए।
टीम ने
उनके साथ
दो अन्य
बदमाशों को
भी गिरफ्तार
कर लिया।
अंबेडकर विवि में
कॉलेज ऑफ
आर्ट के
विलय पर
विवाद बढ़ा,
कॉलेज के
स्टाफ एसोसिएशन
ने प्रधानमंत्री
को लिखा
पत्र. स्टाफ
ने प्रधानमंत्री
से प्रिंसिपल
को हटाने
की मांग
करते हुए
संघ लोक
सेवा आयोग
(यूपीएससी) से चयनित व्यक्ति को
कॉलेज की
जिम्मेदारी देने के लिए कहा
है, जिससे
कॉलेज का
संचालन बेहतर
तरीके से
हो सके।
साइबर सिटी में
11 साल पहले
सिटी बैंक
में 460 करोड़
के घोटाले
के मास्टर
माइंड शिवराज
पुरी की
क्षय रोग
(टीबी) से
दिल्ली के
अस्पताल में
उपचार के
दौरान बृहस्पतिवार
को मौत
हो गई।
कमिश्नरी की
पुलिस ने
उस पर
अलग-अलग
तीन धोखाधड़ी
का मामला
दर्ज किया
था।
आईपीएल में शुक्रवार
को खेले
गए 68वें
मुकाबले में
राजस्थान रॉयल्स
ने चेन्नै
सुपर किंग्स
को 5 विकेट
से हरा
दिया है।
इस जीत
के साथ
राजस्थान की
टीम 4 साल
बाद प्लेऑफ
में पहुंची।
चेन्नै ने
पहले बल्लेबाजी
करते हुए
20 ओवर में
6 विकेट खोकर
150 रन बनाए
थे। राजस्थान
ने यह
टारगेट आखिरी
ओवर में
हासिल कर
लिया।
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया के
एटीएम से
पैसा निकालने
के लिए
ओटीपी दर्ज
करना अनिवार्य
हो गया
है। 10 हजार
रुपये से
ज्यादा की
रकम की
निकासी पर
आपके रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर
पर एक
ओटीपी आएगा।
एसबीआई ग्राहकों
को डेबिट
कार्ड पिन
के साथ-साथ ओटीपी
भी दर्ज
करना होगा।
बैंक ने
साइबर क्राइम
रोकने के
लिए यह
कदम उठाया
है।
भारतीय डाक ने
छत्तीसगढ़ रीजन में ग्रामीण डाक
सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती
के लिए
आवेदन मांगे
हैं। उम्मीदवार
इंडिया पोस्ट
की ऑफिशियल
वेबसाइट appost.in पर जाकर
अप्लाई कर
सकते हैं।
कुल 1253 पदों
पर भर्ती
होनी है।
आवेदन की
आखिरी तारीख
05 जून 2022 है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
तटीय और
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक और
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र और दक्षिण छत्तीसगढ़ में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
असम, अरुणाचल
प्रदेश, मेघालय,
मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा,
केरल, लक्षद्वीप
और जम्मू
कश्मीर में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा,
नागालैंड, तटीय ओडिशा, झारखंड के
कुछ हिस्सों,
आंतरिक तमिलनाडु,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
हिमाचल प्रदेश
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। पश्चिमी
राजस्थान के
कई हिस्सों
और पूर्वी
राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण
पंजाब, दक्षिण
हरियाणा, दक्षिण
उत्तर प्रदेश
और दिल्ली
के कुछ
हिस्सों में
लू चल
रही है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, असम
के कुछ
हिस्सों, मेघालय,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, तटीय
कर्नाटक और
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है। जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों, तमिलनाडु
के केरल
भागों, बिहार
पूर्वी झारखंड
और रायलसीमा
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
उत्तरी छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
ओडिशा, कोंकण
और गोवा
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में हल्की
बारिश संभव
है। हरियाणा,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, उत्तरी
राजस्थान और
दिल्ली के
कुछ हिस्सों
में गरज
के साथ
छींटे पड़
सकते हैं
या धूल
भरी हवाएं
और हल्की
आंधी चल
सकती है।
पश्चिम राजस्थान
के अलग-अलग हिस्सों
में भीषण
लू के
साथ कई
स्थानों पर
लू की
स्थिति संभव
है। पूर्वी
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
दक्षिण पंजाब,
दक्षिण हरियाणा
और दिल्ली
एनसीआर के
एक या
दो हिस्सों
में कुछ
स्थानों पर
लू चलने
की संभावना
है।
India's security, territorial integrity non-negotiable, PM
must defend nation: Rahul Gandhi
1988 road rage case: Navjot Singh Sidhu seeks time in SC to
surrender
NDA govt's 8 yrs dedicated to country's balanced
development, social justice: PM Modi
9 new ministers sworn in amid Sri Lanka crisis
Air India's A320neo plane's engine shuts down mid-air, makes
emergency landing at Mumbai airport
CBI registers fresh case against Lalu Prasad Yadav over
graft charges, searches multiple places
Active cases in country dip to 15,044
Reducing India to civic nation bound by Constitution
disregards its history, civilisation: JNU VC
India's security, territorial integrity non-negotiable, PM
must defend nation: Rahul Gandhi
1988 road rage case: Navjot Singh Sidhu seeks time in SC to
surrender
Indian Premier League 2022
India's security, territorial integrity non-negotiable, PM
must defend nation: Rahul Gandhi
Reducing India to civic nation bound by Constitution
disregards its history, civilisation:
JNU VC
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें