महिला और उसकी दो बेटियां, बिस्तर पर तीन शव

 

देश में एक बार फिर कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा एक दिन पहले यानी 21 मई के आंकड़े से थोड़ा कम है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2226 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं कोरोना के चलते 65 लोगों ने दम तोड़ा है। देश में कुल एक्टिव मामले 15 हजार से घटकर अब 14,955 पर पहुंचे। दुनिया को COVID -19 जैसी महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन ही अभी तक एकमात्र ऐसा जरिया है जिससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. भारत सहित दुनियाभर के ज्यादातर देशों में कोरोना वैक्सीन की 2 डोज के बाद अब तीसरी डोज यानी बूस्टर शॉट दिया जा रहा है .

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामलों की पुष्टि की। WHO ने कहा कि इस वायरस के कई और मामले मिलने की संभावना है। संगठन फिलहाल प्रकोप की सीमा और कारण को बेहतर ढंग से समझने पर काम कर रहा है। इस बीच उत्तर कोरिया में दो लाख से ज्यादा लोगों में बुखार के लक्षण मिले हैं। यह देश इन दिनों कोरोना महामारी की लहर से जूझ रहा है।

रूस में जो बाइडेन, मार्क जुकरबर्ग सहित कई अमेरिकी नागरिकों को नहीं मिलेगी एंट्री, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लगाया प्रतिबंध। रूस ने शनिवार को 963 प्रमुख अमेरिकियों के नाम की एक लिस्ट जारी की इन लोगों को रूस में एंट्री नहीं मिलेगी। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन सहित कई प्रमुख लोगों के नाम हैं। यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर रूस पहले भी ऐसे फैसले ले चुका है।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के विद्यार्थियों से इस दौरान संवाद करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में विद्यार्थी चयनित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। हर जिले में 20-20 विद्यार्थी वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बीजेपी भड़की। कहा- राहुल पहले भी विदेश में भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते रहे हैं। दरअसल, लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हुए एक सेमिनार में उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में यूक्रेन जैसा माहौल बना दिया है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही। धुव्रीकरण, सांप्रदायिकता और IFS के अफसरों को लेकर कही गई राहुल की बातों पर सियासी बयानबाजियां तेज़।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने के बाद अब राजस्थान तथा केरल सरकार ने भी अपने राज्य की जनता को राहत दी है। दोनों सरकारों ने वैट की दरों में कटौती करने का फैसला किया है। इस कटौती के बाद जहां राजस्थान में 10.48 रुपये सस्ता होगा वहीं डीजल 7.16 रुपये सस्ता हो जाएगा। इसी तरह केरल में भी पेट्रोल साढ़े नौ रुपये तथा डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हो गया है जिसके बाद कई राज्य सरकारें भी अब वैट कम करने लगी हैं। उज्जवला योजना वाले सिलेंडरों पर भी 200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, हमारे लिए जनता सबसे पहले है।

भारत सरकार द्वारा तेल के दामों में कटौती करने के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है।  इमरान खान ने कहा कि भारत की स्वतंत्र विदेश नीति है। वह अमेरिका के दवाब में नहीं आया और रूस से तेल कर खरीद कर अपने नागरिकों को राहत दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी लोअर कोर्ट ने ज्ञानवापी से जुड़े सभी दस्तावेज जिला जज की कोर्ट को सौंप दिए हैं।

पुणे में आज MNS प्रमुख राज ठाकरे हुंकार भरने वाले हैं जहां वह जनसभा करने के बाद विरोधियों पर हमला कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर थॉमस कप की विजेता पुरुष टीम के अलावा उबेर कप में हिस्सा लेने वाली महिला टीम के चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की और जमकर उनके खेल प्रदर्शन की तारीफ की। इस दौरान उत्तराखंड के युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने जब पीएम मोदी से मुलाकात की तो उन्हें प्रधानमंत्री के पैर छूकर उन्हें अल्मोड़े की प्रसिद्ध बाल मिठाई का डब्बा भेंट किया।

 दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार शाम एक 35 वर्षीय महिला और उसकी दो बेटियां अपने घर में मृत पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि तीनों की मौत "घुटन" से हुई, और अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस को शुरुआती जांच में ये सुसाइड  लग रहा है क्योंकि कमरा अंदर से बंद था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे में गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला था। पुलिस सामूहिक आत्महत्या का कयास लगा रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा, "पुलिस नियंत्रण कक्ष को रात 8:55 बजे फोन आया कि वसंत अपार्टमेंट का हाउस नंबर 207 के निवासी दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, और वह अंदर से बंद है। फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां हर तरफ से बंद थीं। थाना प्रभारी अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। डीसीपी ने कहा कि उन्हें एक बिस्तर पर तीन शव मिले। पुलिस ने बताया कि गैस सिलिंडर आंशिक रूप से खुला हुआ था और एक सुसाइड नोट भी मिला। जिस कमरे में तीनों शव मिले, उनमें एक अंगीठी भी जल रही थी। माना जा रहा है कि तीनों की घुटन से मौत हुई है। मृतकों की पहचान मंजू और उसकी दो बेटियों अंशिका अंकु के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के मुखिया की अप्रैल 2021 में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। तब से ही परिवार डिप्रेशन में था। बीमार होने की वजह से मंजू बिस्तर पकड़ चुकी थी। पुलिस इसे एक सामूहिक हत्या का मामला मान रही है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि उन्हें एक बिस्तर पर तीन शव मिले। डीसीपी ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि महिला किसी बीमारी से जूझ रही थी।' पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि ये अभी तक पता नहीं चल सका है कि, सुसाइड नोट में मौत की क्या वजह लिखी गई है।

रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी तो अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर से संडे को बड़ी खबर सामने आई यहां बरात करके घर लौट रहे 8 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, यहां एक सड़क हादसा  पेश आया है जिसमें आठ की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, रोड एक्सीडेंट की खबर से वहां अफरा-तफरी मच गई।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शनिवार को आईपीएल 2022 में खेले अपने आखिरी और करो या मरो के मुकाबले में मुबई इंडियन्स के खिलाफ 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऋषभ पंत की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। सीजन में खेले 14 मैच में से 7 में मुंबई को हार और 7 में जीत का सामना

उधमपुर के मीर गांव में बागवान प्रेमनाथ के छोटे से बगीचे में सेब की बंपर फसल को देखने अब दूर-दूर से लोग रहे हैं। वह अब 600 और पौधे लगाने की योजना बना रहे हैं। हाईडेंसिटी पौधरोपण से छोटे किसान भी अपनी तकदीर बदल सकते हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मोतीबाग स्थित सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मोहम्मदपुर स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को देखने पहुंचे थे।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आर्थिक/सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2022, वन सेवा परीक्षा, 2021 और चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र को भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के 460 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून 2022 है। 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ने फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर और फॉरेस्ट रेंजर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में आवेदन पंजाब एसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून 2022 है।

आईपीएल 2022 के 69वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 160 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई ने आखिरी ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब 25 मई को होने वाले पहले एलिमिनेटर में आरसीबी ,लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।

24 घंटों के दौरान, मेघालय, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बाकी पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय, लक्षद्वीप और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।



UP, other states should slash VAT on petrol, diesel: Mayawati

"We will consider," says Karnataka CM on further cut in fuel tax

Taxpayers can now claim refund of IGST on ocean freight: Experts on SC judgement

Tax cut on fuel by Centre only 'partial', don't expect states to slash rates, says TN FM

Being between 'devil and deep sea': Chidambaram on states' situation after govt's excise cut on fuel

Delhi records minimum temperature of 23.1 degrees Celsius

Active COVID-19 cases in country dip to 14,955

"We will consider," says Karnataka CM on further cut in fuel tax

GyanVapi to set the new course of Indian politics

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी