कमीशन, सेटिंग करके अपना हिस्सा मांग सकते थे- अरविंद केजरीवाल
टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात हुई। बाइडेन ने कहा कि दोनों देश
मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे। मोदी बोले कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की
साझेदारी है। QUAD में पीएम मोदी ने कहा कि दोस्तों के बीच आना सौभाग्य की बात है।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा प्राथमिकता है। वहीं बाइडेन ने कहा कि चीन चुनौती
खड़ा कर रहा है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी का आरोप, भारत मे बढ़ रहा है डीप स्टेट। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र
मोदी एक ऐसे भारत की परिकल्पना गढ़ रहे हैं जिसमें भारत की जनसंख्या के सभी हिस्से
शामिल नहीं हैं। उनका आरोप है कि भारत में बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर
"सुनियोजित हमला'' हो रहा है। यह भारत के विचारों के खिलाफ है। राहुल गांधी ‘कैंब्रिज
विश्वविद्यालय' में ‘इंडिया एट 75' नामक एक कार्यक्रम के दौरान बात कर रहे थे।
इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क
जो बाइडेन की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड
ट्रंप की उस फैसले को बदलना चाहते हैं । जब ट्रंप ने ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप
(TPP)से किनारा कर लिया था।
अमेरिका के टेक्सास में एक प्राथमिक
विद्यालय में एक 18 वर्षीय युवक ने 18 छात्रों समेत 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर
दी।
नॉर्थ कोरिया ने समुद्र की तरफ
दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइल.
भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान
ने बड़ा एक्शन लिया है। 1% कमीशन लेने के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंघला को
गिरफ्तार किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने स्वास्थ्य
मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया है और पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
है। अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई के लिए भगवंत मान की तारीफ की है। कार्रवाई ने
मेरी आंखों में आंसू ला दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’विजय सिंगला
के भ्रष्टाचार के बारे में ना मीडिया को पता था और ना ही विपक्ष को. अगर भगवंत मान
चाहते तो सेटिंग करके अपना हिस्सा मांग सकते थे. वह चाहते तो इस मामले को दबा सकते
थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपने ही मंत्री के ख़िलाफ़ एक्शन लिया. आम आदमी
पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. कट्टर ईमानदार का मतलब है कि अगर हमारा अपना भी कोई
चोरी करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे . भगवंत सरकार के पूर्व मंत्री
विजय सिंगला
पर अधिकारियों
से ठेके
पर कमीशन
मांगने के
आरोप लगे
हैं. बताया
जा रहा
है कि
विजय सिंगला
अधिकारियों से ठेके पर एक
पर्सेंट कमीशन
की मांग
कर रहे
थे. इसके
बाद शिकायत
मिलने पर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विजय
सिंगला को
बर्खास्त कर
दिया है. पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्रवाई
के बाद
कहा कि
एक पर्सेंट
भ्रष्टाचार भी बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा. उन्होंने
कहा, 'जनता
ने बहुत
उम्मीदों से
आम आदमी
पार्टी की
सरकार बनाई
है, उस
उम्मीद पर
खरा उतरना
हमारा कर्तव्य
है. जब
तक अरविंद
केजरीवाल जैसे
भारत मां
के बेटे
हैं और
भगवंत मान
जैसे सिपाही
हैं. भ्रष्टाचार
के खिलाफ
महायुद्ध जारी
रहेगा.' उन्होंने
आगे कहा,
'अरविंद केजरीवाल
जी ने
वचन लिया
था कि
भ्रष्टाचार के सिस्टम को जड़
से उखाड़
फेकेंगे, हम
सब उनके
सिपाही हैं.
एक पर्सेंट
भ्रष्टाचार की भी कोई जगह
नहीं है. देश के
इतिहास में
दूसरी बार
एक मुख्यमंत्री
ने सीधे
अपने मंत्री
पर कार्यवाही
की है.
इससे पहले
साल 2015 में
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने
एक मंत्री
को भ्रष्टाचार
के मामले
में बर्खास्त
किया था.
ज्ञानवापी केस में
अगली सुनवाई
26 मई को
होगी। दोनों
पक्षों को
सर्वे की
वीडियोज और
तस्वीरें दी
जाएगीं। कोर्ट
ने आपत्ति
के लिए
एक हफ्ते
का वक्त
दिया। अगली सुनवाई अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी
के रूल 7 ऑर्डर 11 के तहत प्रार्थना पत्र पर होगी। यानी अब मुकदमे की पोषणीयता पर होगी
सुनवाई।
कुतुब मीनार परिसर में पूजा के
अधिकार की याचिका पर सुनवाई पूरी। दिल्ली के साकेत कोर्ट में जस्टिस निखिल चोपड़ा की
बेंच ने हिंदू पक्ष की पूजा के अधिकार वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
9 जून को आएगा फैसला। कोर्ट ने दोनों पक्षों को एक सप्ताह के भीतर ब्रीफ रिपोर्ट जमा
करने कहा। कोर्ट ने कहा कि अगर वहां देवता पिछले 800 साल से बिना पूजा के मौजूद हैं
तो उन्हें ऐसे ही रहने दीजिए।
कुतुब मीनार परिसर में नहीं पढ़ी
जा सकेगी नमाज। ASI ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा। ASI ने उस याचिका
का विरोध किया, जिसमें कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों की बहाली की
मांग की गई थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि किसी भी स्थिति में भूमि के उल्लंघन
से मौलिक अधिकार का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। देशभर में ऐसे अनगिनत निर्जीव स्मारक
हैं, जहां पर पूजा-पाठ, नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद,
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के साथ अन्य तमाम इमारतों को लेकर हो रहे कानूनी मुकदमों
और विवादों को लेकर मुस्लिम संगठन लगातार गोलबंदी करते हुए नजर आ रहे हैं। 28-29 मई
को जमीयत उलेमा हिंद का देवबंद में बड़ा सम्मेलन, ज्ञानवापी समेत कई मुद्दों पर होगी
चर्चा, 5000 मुस्लिम बुद्धिजीवी लेंगे हिस्सा.
आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ
रहे श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 24.3 फीसदी और डीजल के दाम में
38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक
संकट से जूझ रहा है। पड़ोसी देश में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी
है। अब पेट्रोल की कीमत 420 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर
हो गई है, जो अब तक सबसे अधिक है।
गेहूं की तरह चीनी के निर्यात
पर केंद्र सरकार ने लगाए प्रतिबंध
दूसरे देश में
शरण लेने
के लिए
जा रहे
थे रोहिंग्या
मुस्लिम, नाव
डूबने से
16 की मौत
टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस
एक बार
फिर चुने
गए डब्ल्यूएचओ
प्रमुख
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद
इब्राहिम पाकिस्तान
के कराची
में है।
ED की पूछताछ
के दौरान
हसीना पारकर
के बेटे
अलीशाह ने
दावा किया
और बोला
कि दाऊद
के संपर्क
में परिवार
नहीं है।
बिहार में जाति
आधारित जनगणना
पर सर्वदलीय
बैठक 1 जून
को पुनर्निर्धारित
की गई
है। इससे
पहले इस
मुद्दे पर
27 मई को
बैठक बुलाने
का निर्णय
लिया गया
था। आधिकारिक
सूत्रों के
अनुसार मुख्यमंत्री
कार्यालय में
शाम 4 बजे
बैठक होगी।
इस मुद्दे
पर अपने
विचार साझा
करने के
लिए सभी
राजनीतिक दलों
के नेताओं
को बैठक
में आमंत्रित
किया गया
है।
सुरक्षा बलों ने
जम्मू कश्मीर
के पुलवामा
जिले में
जैश-ए-मोहम्मद के
एक आतंकी
‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करने का
दावा किया
है और
आतंकवादियों के आठ सहयोगियों को
गिरफ्तार किया
है। पुलिस
के एक
प्रवक्ता ने
मंगलवार को
बताया कि
विशिष्ट सूचना
के आधार
पर, कई
संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया
और सुराग
हासिल किए
गए, जिसके
बाद दक्षिण
कश्मीर जिले
के अवंतीपोरा
इलाके में
सक्रिय आतंकी
‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ हुआ।
अगर किसी नामी
रेस्टोरेंट में आपको छिपकली के
साथ कोल्ड
ड्रिंक सर्व
की जाए,
तो आपको
कैसा लगेगा?
ऐसा ही
कुछ हुआ
है अहमदाबाद
में मैकडॉनल्ड्स
के एक
कस्टमर के
साथ। McDonald’s की कोल्ड ड्रिंक के
अंदर तैरती
दिखी छिपकली.
जाति आधारित जनगणना
के समर्थन
में आज
BAMCEF का भारत बंद
बिहार में शराब
का सेवन
और बिक्री
प्रतिबंधित है मगर औरंगाबाद जिले
से कथित
रूप से
जहरीली शराब
पीने से
पांच लोगों
की मौत
होने की
खबर सामने
आई है।
आंध्र प्रदेश में
कोनासीमा जिले
का नाम
बदलने को
लेकर भड़की
जनता प्रदर्शनकारियों
ने विधायक
पोनदा सतीश
के घर
में आग
लगा दी,
कम से
कम 20 पुलिसकर्मी
घायल बताए
जा रहे
हैं।
जम्मू-कश्मीर में
श्रीनगर के
सौरा इलाके
में आतंकवादियों
ने पुलिस
कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी की गोली
मारकर हत्या
कर दी।
हमले में
उनकी बेटी
घायल हो
गई है।
बीजेपी ने कर्नाटक
में होने
जा रहे
द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव के
लिए उम्मीदवारों
की लिस्ट
जारी की।
राज्य के
पूर्व सीएम
बीएस येदियुरप्पा
के बेटे
विजयेंद्र को लिस्ट में नहीं
मिली जगह।
कहा जा
रहा था
कि येदियुरप्पा
अपने बेटे
को एमएलसी
चुने जाने
के बाद
एक प्रमुख
कैबिनेट पद
पर नियुक्त
करना चाहते
थे।
राज्यपाल के अभिभाषण
के बीच
यूपी विधान
भवन की
गुल हो
गई बिजली
अफसरों पर
भारी पड़ी।
तीन अभियंता
निलंबित किए
गए और
एक की
सेवा समाप्त।
अभियंताओं को निर्देश दिए हैं
कि सदन
की कार्यवाही
के दौरान
सभी सतर्क
रहें ताकि
निर्बाध बिजली
आपूर्ति बनी
रहे।
सरोजनीनगर से बीजेपी
MLA राजेश्वर सिंह की मां का
निधन
यूपी में राज्यसभा
चुनाव के
लिए नामांकन
आज से।
11 सीटों पर
होने वाले
चुनाव में
बीजेपी को
आठ और
सपा को
तीन सीटें
मिलना तय।
विधानसभा में
बीजेपी गठबंधन
के 273 और
सपा गठबंधन
के 125 विधायक
हैं।
भारत सरकार के
रक्षा मंत्रालय
के तहत
बॉर्डर रोड्स
ऑर्गनाइजेशन (BRO) की ओर
से भर्ती
के लिए
शॉर्ट नोटिफिकेशन
जारी। 876 पदों पर निकली हैं
भर्तियां। www.bro.gov.in पर करें
आवेदन।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
यानी UGC NET 2022 के लिए
आवेदन अब
30 मई तक
होगा। उम्मीदवारों
की मांग
के चलते
यूजीसी ने
लिया फैसला।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
केरल, दक्षिण-पश्चिम उत्तर
प्रदेश और
दिल्ली एनसीआर
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
पूर्वी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें हुई
और ओलावृष्टि
के साथ
बिजली की
चमक देखी
गई। इन
राज्यों के
कुछ हिस्सों
में मध्यम
से तेज
हवाएं भी
चली हैं।
केरल, लक्षद्वीप,
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा
और पूर्वोत्तर
बिहार के
एक या
दो हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
कोंकण और
गोवा, तमिलनाडु
के अंदरूनी
हिस्सों, पश्चिम
बंगाल, झारखंड
और मेघालय
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। उत्तर
पश्चिमी मध्य
और पूर्वी
भारत में
दिन और
रात के
तापमान में
काफी गिरावट
आई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
उत्तर पश्चिम
और मध्य
भारत के
तापमान में
दिन और
रात में
धीरे-धीरे
वृद्धि होगी।
पूर्वोत्तर अरब सागर, गुजरात के
उत्तरी भागों,
दक्षिण-पश्चिम
और बंगाल
की खाड़ी
के मध्य
भागों के
साथ-साथ
अंडमान सागर
के ऊपर
मध्यम से
तेज हवाएं
चलने की
संभावना है।
इन इलाकों
में हवा
की गति
40 से 50 किमी
प्रति घंटे
के बीच
हो सकती
है। केरल,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। 24 मई
को पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिमी
हिमालय के
कुछ हिस्सों,
सिक्किम, उत्तर
प्रदेश, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
बिहार, झारखंड,
पश्चिम बंगाल
और छत्तीसगढ़
और ओडिशा
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
25 मई को
पश्चिमी हिमालय,
उत्तर प्रदेश,
झारखंड, बिहार
और मध्य
प्रदेश में
बारिश की
गतिविधियां कम हो जाएंगी। 25 मई
को दक्षिण
छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल,
दक्षिण कर्नाटक,
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है और
तेलंगाना, कोंकण और गोवा और
पूर्वी राजस्थान
और मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
PM Modi meets former
Japanese premiers Abe, Suga, Mori
India-US relations a
'partnership of trust': PM Modi in meeting with Biden
Vismaya case: Kerala
sentences husband to 10 years in jail for dowry death
Quad moving ahead with a
constructive agenda for Indo-Pacific: PM Modi
Quad leaders meet in Tokyo
at 2nd in-person summit
St Stephen's College sticks
to giving 15% weightage on interviews for admission
Local train services on
Mumbai's harbour line disrupted due to power issue; office-goers face delays
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें