उपन्यास 'रेत समाधि' को बुकर पुरस्कार

 


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का 27 मई यानी शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे और किसान ड्रोन चालकों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ड्रोन परिचालनों के साक्षी भी बनेंगे। दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव' 27 मई से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 मई को पूर्वाह्न 10 बजे देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन करेंगे।

भारत के इतिहास की बात करें तो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन आज ही के दिन हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने के बाद आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों से इतिहास भरा पड़ा है। जवाहरलाल नेहरू ने राजनीतिक जीवन के व्यस्ततम और संघर्षपूर्ण दिनों में लेखन के लिए समय निकाला और जेल के नीरस प्रवास को भी सृजनात्मक बना लिया। उनकी रचनाएं उन्हें एक संवेदनशील साहित्यकार और एक विद्वान इतिहासकार के रूप में पेश करती हैं।पिता के पत्रके रूप में संकलित बेटी इंदिरा गांधी को लिखे उनके पत्रों में कुदरत के प्रति लगाव और देश-दुनिया के सरोकारों के प्रति एक दृष्टि विकसित कर सकने की चिंता देखी जा सकती है।

देश की सर्वोच्च अदालत का बड़ा फैसला। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वेश्यावृत्ति भी एक प्रफेशन है। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को आदेश दिया कि सेक्स वर्कर्स के काम में हस्तक्षेप न करें। कोर्ट ने कहा कि पुलिस को बालिग और सहमति से सेक्स वर्क करने वाली महिलाओं पर आपराधिक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को जाएंगे शिमला, कर सकते हैं रोड शो.

फर्जी मुठभेड़ मामले में HC ने 34 पूर्व PAC कांस्टेबलों की जमानत याचिका की खारिज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद की रैली में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'परिवारवादी' पार्टियां केवल एक राजनीतिक समस्या नहीं हैं बल्कि ये लोकतंत्र एवं देश की युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं। देश ने देखा है कि एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दल कैसे भ्रष्टाचार का चेहरा बन जाते हैं। पीएम ने कहा कि 'परिवारवादी' पार्टियां केवल अपने बारे में सोचती हैं। ये गरीब लोगों की परवाह नहीं करतीं। इनकी सोच यही रहती है कि कैसे एक परिवार सत्ता में बना रहे और जितना हो सके देश का धन लूट सके। इनका लोगों के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं होती।  'हमें तेलंगाना को अंधविश्वास से बचाना है', हैदराबाद की रैली में केसीआर पर PM मोदी का तीखा हमला

ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट में सुनवाई अब 30 मई को भी होगी। इस बीचत होगी। वाराणसी की जिला जज की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी पर सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट रूम में केवल 36 लोगों को ही जाने की अनुमित दी गई। हिंदू याचिकाकर्ताओं के वकील विष्णु जैन ने अदालत के बाहर दावा किया कि शिवलिंग को फव्वारे जैसा बनाने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

औरंगजेब के बाद अफजल खान की कब्र को लेकर सियासत तेज हो गई है। राज ठाकरे की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी है।

दिल्ली में तैनात आईएएस अफसर संजीव खिरवार को स्टेडियम में डॉगी टहलाना भारी पड़ गया। सरकार ने उनका तबादला लद्दाख कर दिया है।

दिल्ली पुलिस ने दरियागंज मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक मोइनुद्दीन की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस केस में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

शपथ के बाद नए एलजी ने कहा, ‘मैं दिल्ली के हर नागरिक को बताना चाहता हूं कि मैं एलजी की हैसियत से नहीं, बल्कि उनके लोकल गार्जियन की हैसियत से काम करूंगा। लोग मुझे राजनिवास में कम, सड़कों पर ज्यादा देखेंगे।

बैठने की जगह को लेकर नाराज हुए हर्षवर्धन कार्यक्रम छोड़कर निकल गए। इस दौरान उन्होंने जाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को कहा कि मैं बदइंतज़ामी की शिकायत उपराज्यपाल विनय सक्सेना से करूंगा।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कुछ दिनों पहले ममता सरकार पर आरोप लगाया कि उसने राजभवन की सहमति के बगैर कई वाइस चांसलर की नियुक्तियां की हैं। धनखड़ से तकरार के लिए TMC ने खोला नया मोर्चा, अब विवि के चांसलर CM होंगे राज्यपाल नहीं .

बिहार में गोपालगंज की एक अदालत ने कलयुगी प्रिंसिपल को सख्त सजा देकर नजीर पेश किया है। प्रिंसिपल पर नाबालिग लड़की के साथ कार्यालय में दुष्कर्म का आरोप था।

कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम सीबीआई के सामने हुए पेश। साल 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने से संबंधित एक कथित घोटाले के सिलसिले में चल रही है जांच। जांच एजेंसी ने करीब पांच घंटे तक की पूछताछ। कार्ति चिदंबरम ने मामला फर्जी होने का किया दावा, कहा-उन्होंने किसी चीनी नागरिक को वीजा दिलाने में कोई मदद नहीं की।

हरियाणा के रेवाड़ी में 50 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा पर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत शुक्रवार दोपहर 2 बजे सजा पर फैसला सुनाएगी।

तेजस्वी यादव ने जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन की बात को काल्पनिक बताया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने टीम बनाकर आतंकियों के ठिकाने को घेर लियाऔर खत्म कर दिया। जम्मू कश्मीर: श्रीनगर और अवंतीपोरा में 2-2 आतंकी ढेर. कश्मीर घाटी में 3 दिनों में मारे गए 10 आतंकी: IGP कश्मीर

गीतांजलि श्री अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका बन गई हैं। उन्हें 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए यह अवार्ड मिला है। पहले हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए गीतांजलि श्री को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार.

'एक कहानी अपने आपको कहेगी. मुकम्मल कहानी होगी और अधूरी भी, जैसा कहानियों का चलन है. दिलचस्प कहानी है.

बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' के यह पहले दो वाक्य हैं. पुरस्कार स्वीकार करने के लिए दी गई अपनी स्पीच में गीतांजलि श्री ने कहा, "मैंने कभी बुकर प्राइज़ जीतने की कल्पना नहीं की थी. कभी सोचा ही नहीं कि मैं ये कर सकती हूँ. ये एक बड़ा पुरस्कार है. मैं हैरान, प्रसन्न , सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूँ."

उन्होंने कहा, "मैं और ये पुस्तक दक्षिण एशियाई भाषाओं में एक समृद्ध साहित्यिक परंपरा से जुड़े हैं. विश्व साहित्य इन भाषाओं के कुछ बेहतरीन लेखकों से परिचित होकर समृद्ध होगा." राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित 'रेत समाधि' हिंदी की पहली ऐसी कृति है जो न केवल अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की लॉन्गलिस्ट और शॉर्टलिस्ट तक पहुंची बल्कि बुकर जीती भी. इसका अंग्रेज़ी अनुवाद मशहूर अनुवादक डेज़ी रॉकवेल ने किया है. 50,000 पाउंड यानी क़रीब 50 लाख रुपये के साहित्यिक पुरस्कार के लिये पांच अन्य किताबों से इसकी प्रतिस्पर्धा हुई. पुरस्कार की राशि लेखिका और अनुवादक के बीच बराबर बांटी जाएगी. गीतांजलि श्री के इस उपन्यास को निर्णायक मंडल ने 'अनूठा' बताया है. दरअसल यह उपन्यास ठहरकर पढ़े जाने वाला उपन्यास है जिसकी एक कथा के धागे से कई सारे धागे बंधे हुए हैं. 80 साल की एक दादी है जो बिस्तर से उठना नहीं चाहती और जब उठती है तो सब कुछ नया हो जाता है. यहां तक कि दादी भी नयी. वो सरहद को निरर्थक बना देती है. इस उपन्यास में सबकुछ है. स्त्री है, स्त्रियों का मन है, पुरुष है, थर्ड जेंडर है, प्रेम है, नाते हैं, समय है, समय को बांधने वाली छड़ी है, अविभाजित भारत है, विभाजन के बाद की तस्वीर है, जीवन का अंतिम चरण है, उस चरण में अनिच्छा से लेकर इच्छा का संचार है, मनोविज्ञान है, सरहद है, कौवे हैं, हास्य है, बहुत लंबे वाक्य हैं, बहुत छोटे वाक्य हैं, जीवन है, मृत्यु है और विमर्श है जो बहुत गहरा है, जो 'बातों का सच' है. गीतांजलि श्री पिछले तीन दशक से लेखन की दुनिया में सक्रिय हैं. उनका पहला उपन्यास 'माई' और फिर 'हमारा शहर उस बरस' 1990 के दशक में प्रकाशित हुए थे. फिर 'तिरोहित' आया और फिर आया 'खाली जगह'. उनके कई कहानी संग्रह भी प्रकाशित हैं. वो स्त्री मन में, समाज के भीतर, समाज की परतों में बहुत धीरे धीरे दाखिल होती हैं और बहुत संभलकर उन्हें खोलती और समझती हैं. उनकी रचनाओं के अनुवाद भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन सहित कई भाषाओं में हो चुके हैं. गीतांजलि श्री के उपन्यास 'माई' का अंग्रेजी अनुवाद 'क्रॉसवर्ड अवॉर्ड' के लिए भी नामित हुआ था.

गीतांजलि श्री कहती हैं कि असल बात तो तब है जब इस बुकर के शोर के बाद हम अपने आसपास हिंदी की उन रचनाओं को देखें जो वाकई इस लायक रहीं लेकिन हमने उन पर कभी ग़ौर नहीं किया. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो मेरा यहां तक पहुंचना सार्थक रहेगा.

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी में दाखिला सीयूईटी से, डीयू, जामिया अगले वर्ष से होंगे शामिल. दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्नातकोत्तर प्रोग्राम में अगले शैक्षणिक सत्र 2023-24 से दाखिला लेने की घोषणा की है।

अमेरिका के मशहूर अभिनेता रे लिओटा का  67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह डोमिनिकन गणराज्य में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई।

पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार की खिंचाई की और साथ ही भारत की तारीफ भी की।

चीन और रूस ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंधों का वीटो लगाया.

इजराइल ने जानबूझकर अल जजीरा रिपोर्टर को मार डाला: फिलिस्तीन.

यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति नहीं है पसंद: रूस

पाक PM शहबाज शरीफ शुक्रवार को राष्ट्र को करेंगे संबोधित.

 29 मई को यूपी BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सीएम योगी करेंगे संबोधित

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी सपा और आरएलडी के संयुक्त राज्यसभा प्रत्याशी होंगे। दरअसल, जयंत चौधरी राज्यसभा भेजे जाने से नाराज थे। चर्चा थी कि डिंपल यादव को राज्यसभा भेजा जाएगा। इसपर जयंत चौधरी ने नाराज़गी जताई थी। जिसके चलते सपा ने अपना निर्णय बदला लिया और डिंपल यादव की जगह जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया।

अलीगढ़: घर में घुसे दो युवकों ने सराफा कारोबारी की पत्नी और बेटे को मार डालाअलीगढ़.

5 साल में 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्ट फोन से लैस करेगी योगी सरकार

बिकरू कांड: एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा पर गिरी गाज, बर्खास्त

बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे कांग्रेस में

यूपी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में 6,15,518 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में सेफ सिटी योजना के तहत लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए 523 करोड़ 35 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

कानपुर मेट्रो को 774 करोड़ रुपए. मेरठ, बहराइच और कानपुर में एटीएस सेंटर. कोविड में अनाथ हुए बच्चों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह की मदद. सामुहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़. 8 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मुहैया कराया गया. महाकुंभ की तैयारी के लिए 1100 करोड़ निर्धारित. मेरठ में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी का ऐलान. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के 75 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. खेल यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था. वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 50 लाख 42 हजार आवास दिए. मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया. खेल यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई. बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त करना है. सरकारी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन बढ़े हैं. कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंसी की नीति अपनाई जा रही है. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.  प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी नामित करते हुये "महिला हेल्प डेस्क " की स्थापना की गयी है.प्रदेश के जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कार्मिकों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया. महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं का गठन किया जा रहा है. प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना हेतु 72 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तहत यूपीएसईई 2018 की 100 टॉपर छात्राओं को लैपटॉप एवं 100 टॉपर एससी एवं एसटी छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया गया. हमारी सरकार द्वारा पेराई सत्र 2017-2018 से 2021 2022 तक के सापेक्ष दिनांक 16 मई, 2022 तक गन्ना किसानों 1 लाख 72 हजार 745 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया, जो इसके पूर्व के 5 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य भुगतान 95.215 करोड़ रुपये से 77.530 करोड़ रुपये अधिक है. प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना माह दिसम्बर, 2018 से संचालित है. योजना के अन्तर्गत 2.55 करोड़ कृषकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्मय से 42 हजार 565 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गये हैं. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दिनांक 14 सितम्बर, 2019 से लागू की गयी है. इस योजना के अन्तर्गत कृषक की परिभाषा का विस्तार विस्तार करते हुये खतौनी खतौनी में दर्ज खातेदार/सहखातेदार के साथ-साथ उनके परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत खातेदार/सहखातेदार के नाम दर्ज भूमि से होने वाली कृषि आय है तथा ऐसे भूमिहीन व्यक्ति जो पट्टे से प्राप्त भूमि पर अथवा बॅटाई पर कृषि कार्य करते हैं. योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की दशा में अधिकतम 5 लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में इस योजना हेतु 650 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कृषकों को सिंचाई हेतु डीजल विद्युत के स्थान पर वैकल्पिक ऊर्जा प्रबन्धन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के अन्तर्गत कृषकों के प्रक्षेत्रों पर सोलर पम्पों की स्थापना करायी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 15,000 सोलर पम्पों की स्थापना करायी जायेगी. कृषि उत्पादन में गुणवत्तायुक्त बीजों का सर्वाधिक महत्व है. इसलिये वर्ष 2021-2022 में 60.10 लाख कुंतल बीजों का वितरण किया गया है. वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख कुन्टल बीजों का वितरण किया जाना प्रस्तावित है. प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है. वर्ष 2021 2022 में 99.80 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है. वर्ष 2022-2023 में 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है. प्रदेश में 34,307 राजकीय नलकूपों तथा 252 लघु डाल नहरों द्वारा कृषकों को मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैऋ मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. खरीफ विपणन वर्ष 2021 2022 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा धान कामन का समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति कुन्टल एवं धान ग्रेड- का समर्थन मूल्य 1960 रुपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और केरल हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और मराठवाड़ा और दक्षिण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों और तेलंगाना, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर पश्चिम और मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, दक्षिण कर्नाटक लक्षद्वीप में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। बिहार, झारखंड और कोंकण और गोवा में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।



J&K: 10 held for stone pelting, raising anti-national slogans ahead of Yasin Malik's sentencing

Model found hanging in Kolkata flat

'Extraordinary order', SC sets aside Delhi HC order staying SFIO probe into Sahara group firms

Budget dedicated to overall development of UP: Adityanath

Karti Chidambaram appears before CBI in visa scam case

ED raids multiple locations in money laundering probe against Maha minister Anil Parab, others

Jayant Chaudhary to be joint candidate of SP-RLD for Rajya Sabha elections

PM Modi to inaugurate India's biggest drone festival

Covid: 403 new cases, one more death in Delhi; positivity rate 1.76 pc

All sports facilities to stay open for sportsmen till 10 pm: Sisodia on 'athletes being forced to wrap up early'

Gyanvapi case: District court to continue hearing on maintainability on May 30

Yasin Malik kept in separate cell under heavy security: Tihar jail officials

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी