यूपी के देवबंद में आज मुस्लिम संगठनों का बड़ा जमावड़ा

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह वहां एक नवनिर्मित अस्पताल जाएंगे साथ ही नैनो यूरिया (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

यूपी के देवबंद में आज मुस्लिम संगठनों का बड़ा जमावड़ा होगा। ज्ञानवापी, कुतुब मीनार, यूनिफॉर्म सिविल कोड और मुसलमानों के सामने पेश तमाम संकटों पर विचार के लिए देवबंद में जमीयत उलेमा--हिन्द 28 मई को एक कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन तक चलेगी। इसमें करीब 5000 उलेमा, मुस्लिम बुद्धिजीवी, मुस्लिम विद्वान शामिल होंगे। इस जलसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात--इस्लामी समेत तमाम मुस्लिम तंजीमों को भी बुलाया गया है। कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है। इस जलसे का मुख्य एजेंडा मुसलमानों के सामने पेश सामाजिक-राजनीतिक-धार्मिक चुनौतियों पर विचार करना है। इसमें कॉमन सिविल कोड का मुद्दा भी शामिल है। लेकिन फिलहाल मथुरा ईदगाह के मुद्दे पर विचार नहीं होगा। मौलाना महमूद मदनी इस जलसे की अध्यक्षता करेंगे। मुसलमानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर अभी तक एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ही मुखर रहे हैं। जमीयत उलेमा--हिन्द, जमात--इस्लामी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ बयानों तक सीमित रहे हैं। शाहीनबाग आंदोलन के बाद मुसलमानों के किसी बड़े संगठन ने मुसलमानों को एक मंच पर जमा करने की पहल भी नहीं की। आम मुसलमान तमाम मुद्दों पर खामोश है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। इसे दक्षिणपंथी संगठनों ने भी महसूस किया है।  मुसलमानों के अंदर से यह मांग बार-बार उठ रही थी कि हमारी बातों को सही ढंग से रखने और लोगों को एकजुट करने की पहल नहीं की जा रही है। कोई भी मुस्लिम संगठन प्रमुख भूमिका में आने से बच रहा है। इन हालात को भांप कर मौलाना महमूद मदनी ने यह पहल की है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो सवालों के घेरे में नहीं रहते हैं। मदनी ने कई बार आरएसएस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की है। इसलिए उनका 28 मई का देवबंद जलसा भी सवालों से बच नहीं सका है।  इससे पहले भी किसी बड़े मुद्दे के सामने आने पर जमीयत उलेमा--हिन्द ऐसे जलसे आय़ोजित करती रही है। लेकिन वो जलसे दिल्ली में होते रहे हैं। देवबंद में जलसे के आय़ोजन के पीछे एक तरह की रणनीति भी है। देवबंद में दारुल उलूम भी है जो शिक्षा का बड़ा केंद्र है। देशभर के मुसलमानों की नजरें देवबंद पर होती हैं, इसलिए जलसे के लिए इस शहर को खासतौर पर चुना गया है। जमीयत उलेमा--हिन्द भारत का धर्मनिरपेक्ष संगठन है जो राजनीतिक प्रक्रिया में पूरी तरह हिस्सा भी लेता है। तमाम राजनीतिक दलों से उसके बेहतर संबंध हैं। अभी यह साफ नहीं है कि मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर देवबंद में विचार तो होगा, लेकिन क्या किसी बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी। सिर्फ भाषण देकर सरकार को कोसने से बात नहीं बनने वाली, उससे आम मुसलमान का क्या मिलेगा।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन किया।  उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है। ये जो ऊर्जा नजर आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। ये उत्सव सिर्फ एक टेक्नोलॉजी का नहीं है बल्कि नए भारत के नए गवर्नेंस का नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व पॉजिटिविटी का भी उत्सव है।

उत्तराखंड में धामी सरकार ने कॉमन सिविल कोड पर 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। रिटायर्ड जज और IAS अफसर शामिल हैं।

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में। सिंगला ने कोर्ट में कहा- मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और मुझे पार्टी, सरकार और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि मेरे साथ इंसाफ होगा। इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट  ने सजा सुनाई। कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की सजा सुनाने के साथ 50 लाख का जुर्माना भी लगाया। साथ ही चौटाला की 4 संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया। सजा मिलने पर ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने कहा कि वो फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे।

नैशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्दुल्ला भेजा समन। 31 मई को दिल्ली के मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित एक रीजनल सिक्योरिटी डायलॉग में शिरकत की। अफगानिस्तान को लेकर आयोजित इस चौथे क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद में ताजिकिस्तान, भारत, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान, किर्गिस्तान और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भाग ले रहे हैं। इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने क्षेत्रीय समकक्षों के साथ अफगानिस्तान और क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की।

 लद्दाख में श्योक नदी के पास शुक्रवार को सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से सात जवानों की मौत हो गई। 26 सैनिकों का एक दल परतापुर पारगमन शिविर से लेह जिले के तुरतुक से आगे जा रहा था।

ज्ञानवापी मस्जिद और कुतुब मीनार से जुड़े विवादों के बीच भारत में कुओं या तालाबों वाली प्रमुख प्राचीन मस्जिदों का गोपनीय सर्वेक्षण कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दो अधिवक्ताओं द्वारा एक याचिका दायर की गई है।

भारत मे सियासी शख्सियतों के बेटों या बेटियों का सियासी पिच पर बैटिंग या बोलिंग करना नई बात नहीं है। दरअसल पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी ने जम्मू कश्मीर के हालात पर वीडियो संदेश जारी किया है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सियासी तौर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

टेक्सास प्राइमरी स्कूल हमला: शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने माना, पुलिस की प्रतिक्रिया थी ग़लत. 24 मई को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिका को यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बदले अपने स्कूलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए- टेक्सास हमले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

चीन के शिनजियांग प्रांत का ज़िक्र होते ही बात होती है वीगर मुसलमानों की चीन पर ये आरोप बार-बार लगता रहा है कि शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है और चीन हमेशा इन आरोपों का खंडन करता आया है. लेकिन इस बार शिनजियांग पुलिस फाइल्स सामने आई है जिसकी तस्वीरें वीगर मुसलमानों के साथ होने वाले बर्ताव को बयां कर रही हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- यासीन मलिक मामले में आए फ़ैसले की ओआईसी-आईपीएचआरसी ने आलोचना की है, जो अस्वीकार्य है.

दिल्ली: संगम विहार इलाके में युवक की हत्या.

बुकर प्राइज मिलने के बाद इंटरव्यू में बोलीं गीतांजलि श्री, साहित्य के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी

मथुरा मामला : मस्जिद परिसर में यथास्थिति के लिए अर्जी दाखिल

आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को मिली भारतीय मदद, विक्रमसिंघे ने की तारीफ

अरबाज मर्चेंट के बयान के बाद इम्तियाज खत्री के घर छापा, खाली हाथ रही NCB

खेती से लेकर रक्षा तक, आने वाले दिनों में भारत में दिखेगा ड्रोन का 360° इस्तेमाल

सिक्किम दो साल बाद हुआ कोविड मुक्त राज्य

विशाखापत्तनम में स्थित आंध्र विश्वविद्यालय के अधिकारी यहां आयोजित 'क्लीन AU' कार्यक्रम के दौरान आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के आसपास इस्तेमाल किए गए कंडोम के पैकेट, पेड़ की शाखाओं पर अस्थायी बिस्तर और बिखरी हुई शराब और बीयर की बोतलें देखकर हैरान रह गए।

मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा। तीन चरणों में पंचायतों के मतदान होंगे। पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण एक जुलाई और तीसरा चरण आठ जुलाई को होगा। 14 जुलाई को पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव के नतीजे आएंगे। 15 जुलाई को जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने यू-टर्न लेते हुए सीएम अशोक गहलोत के प्रति ठंडा रवैया दिखाया।

फिर गरमाया नवनीत राणा की गिरफ्तारी का मामला। संसदीय समिति ने नोटिस भेजकर मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र डीजीपी को दिल्ली बुलाया। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा की शिकायतों के मद्देनजर समिति ने 15 जून को राज्य के अधिकारियों को दिल्ली में हाजिर होने का आदेश दिया है। राणा ने अपनी शिकायत में कहा था कि पुलिस हिरासत में उनके साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं किया गया था।

आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से राहत। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खां की जमानत को लेकर इलाहबाद हाई कोर्ट की शर्त पर लगाई रोक। साथ ही रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के हिस्सों को गिराने की कार्रवाई पर भी रोक लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद कोर्ट की जमानत शर्त को प्रथम दृष्टया असंगत और दीवानी अदालत के फरमान की तरह बताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब कहा कि असली समाजवादी नेता तो सिर्फ शिवपाल यादव है। इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि लग रहा है कि उनके चाचा, नेता सदन के भी चाचा हो गए हैं।

भारतीय वायुसेना (IAF) ने ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भरकर प्रिसाडिंग ऑफिसर, सिविलियन भर्ती बोर्ड, एयरफोर्स रिकॉर्ड ऑफिस, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली-110010 पर भेजना होगा। आखिरी तारीख 21 मई को प्रकाशित हुए भर्ती विज्ञापन से 30 दिन तक है।

राजस्थान में पशुधन सहायक के 1436 पदों पर भर्ती की जाएगी। 4 जून को टीएसपी एरिया के 197 पद और नॉन टीएसपी एरिया के 1239 पद के लिए रिटन एग्जाम होगा। सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-8 के अनुसार 26 हज़ार 300 से लेकर 85 हज़ार 500 रुपये वेतन मिलेगा। उम्मीदवार को हिंदी के अलावा एक राजस्थानी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए।

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदल गया है। करणी सेना के विरोध के बाद मेकर्स ने नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज किया।

बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स। जोस बटलर ने 62 बॉल पर 106 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी ने राजस्थान के सामने 158 रन का टारगेट रखा था जिसे संजू सैमसन की टीम ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया। अब 29 मई को राजस्थान और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खिताबी जंग होगी। इससे पहले 2008 में दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने खिताब जीता था।

फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच।

शिखर धवन का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए नहीं होने की जानकारी हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की घोषणा से पहले दे दी थी।

जोस बटलर (106*) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश यह साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर राजस्थान दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।



ED summons former JK CM Farooq Abdullah in money laundering case

Poor suffered due to indifference towards tech use in governance before 2014: PM Modi

NSA Ajit Doval calls for enhancing Afghanistan's capability to counter terrorism and terrorist groups

Raj minister unhappy with CM's principal secretary, asks to be removed as minister

Transfer of six high court judges recommended by SC collegium

Karti Chidamabaram appears before CBI for second day in visa bribery case

Seven soldiers killed in road accident in Ladakh's Tuktuk sector

Graft case: Chautala reaches Tihar jail; to be lodged in prison number 2

We both decided to work together for betterment of people: Kejriwal after meeting Delhi L-G

Jailed former Maha minister Anil Deshmukh hospitalized

Drugs-on-cruise case: NCB gives clean chit to Aryan Khan

Delhi court awards 4-yr jail term to O P Chautala in DA case

SC stays HC's bail condition of SP MLA Azam Khan related to land of Jauhar University

Another model found dead in Kolkata, second incident in three days

Delhi riots accused gets 'rousing' welcome in parole period

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी