जमीन अधिग्रहण अनियमितता, जिलाधिकारी निलंबित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
यूरोप की तीन दिवसीय यात्रा से भारत लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्डिक
देशों की यात्रा कई मायनों में अहम रही है। इन देशों के नेताओं के साथ भारत के सांस्कृतिक,
आर्थिक एवं राजनयिक रिश्तों को और मजबूत उसे आगे ला जाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।
कश्मीर से तजाकिस्तान तक हिली
धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.3 थी तीव्रता
धार्मिक स्थलों में
अगर लाउडस्पीकर
इस्तेमाल कर
रहे हैं
तो उसकी
आवाज परिसर
तक ही
सीमित रहे।
जब धर्म
बने थे
तब लाउडस्पीकर
नहीं हुआ
करते थे।
सुप्रीम कोर्ट
भी इस
मामले में
दखल दे
चुका है,
उसके बावजूद
भी विवाद
लगातार जारी
है। यानी
धर्म से
इसका कोई
लेना देना
नहीं है।
एमएनएस चीफ राज
ठाकरे ने
महाराष्ट्र सरकार को खुली चुनौती
देते हुए
कहा है
कि अगर
मस्जिदों से
लाउडस्पीकर के जरिए अजान होता
है तो
हम हनुमान
चालीसा का
पाठ दोगुनी
आवाज में जरूर करेंगे। महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर
शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आमने-सामने हैं। शिवसेना नेता संजय राउत
ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अब सभी के लिए एक है। 'यह हिंदुओं के
लिए काला दिन', मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए जाने पर बोले संजय राउत. बीजेपी के कद्दावर
नेता राम कदम का कहना है कि महज सत्ता हासिल और सत्ता को बचाए रखने के लिए उद्धव ठाकरे
ने बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों से समझौता कर लिया है। MNS चीफ ने कहा कि
'कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद भी अगर सरकारें उसका पालन नहीं करवा पा रही हैं
तो फिर सुप्रीम कोर्ट का फायदा क्या है।
विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार
को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा
करने वालों ने ही उनकी अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली। उन्होंने कहा कि एफसीसी ने उनका
कार्यक्रम रद्द कर दिया और कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पीसीआई से बात करें।
पीसीआई ने भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।
भारतीय रिजर्व बैंक
(RBI) के गवर्नर
शक्तिकांत दास ने बुधवार को
रेपो दर
में 0.40 फीसदी
यानी 40 आधार
अंकों की
बढ़ोतरी की
घोषणा की।
1 अगस्त 2018 के बाद से पहली
बार रेपो
दर में
बढ़ोतरी की
गई है।
सुप्रीम कोर्ट का
निर्देश: आयकर
अधिनियम में
पुनर्मूल्यांकन नोटिस अमान्य नहीं, 9000 मुकदमों
के बोझ
से बची
अदालतें. सुप्रीम
कोर्ट संविधान
के अनुच्छेद-142
के तहत
अपनी शक्तियों
का उपयोग
करते हुए
यह आदेश
पारित किया।
इस फैसले
से यह
सुनिश्चित होने की संभावना है
कि अदालतें
वित्त मंत्रालय
द्वारा लगभग
9000 अपीलों के बोझ से नहीं
दबेंगी।
अगले महीने
भी 0.25 फीसदी
बढ़ सकती
है रेपो
दर, पेट्रोल-डीजल और
खाने-पीने
की चीजें
हो जाएंगी
महंगी. वैश्विक
स्तर पर
गेहूं की
कमी से
घरेलू कीमतों
पर भी
असर पड़
रहा है।
कुछ प्रमुख
उत्पादक देशों
के निर्यात
पर पाबंदियों
और युद्ध
के कारण
सूरजमुखी तेल
के उत्पादन
में कमी
से खाद्य
तेल के
दाम मजबूत
बने रह
सकते हैं।
पशुचारे की
लागत बढ़ने
से पॉल्ट्री,
दूध और
डेयरी उत्पादों
के दाम
बढ़ सकते
हैं। कच्चे
तेल के
दाम 100 डॉलर
प्रति बैरल
से ऊपर
बने हुए
हैं।
अरबपति कारोबारी मुकेश
अंबानी के
घर 'एंटीलिया'
के पास
से विस्फोटकों
से भरी
स्कॉर्पियो बरामद होने वाले मामले
में बड़ा
खुलासा। NIA का दावा- इस पूरे
खेल का
मास्टरमाइंड पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप
शर्मा था।
शर्मा के
कहने पर
ही सचिन
वाझे ने
यह पूरी
साजिश रची
थी।
BCCI ने क्रिकेट इतिहासकार,
पत्रकार और
बायोग्राफी राइटर बोरिया मजूमदार को
2 साल के
लिए बैन
किया। अब
उन्हें किसी
भी स्टेडियम
में घुसने
की इजाजत
नहीं मिलेगी।
मजूमदार पर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को
इंटरव्यू के
नाम पर
धमकाने का
आरोप था।
यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी
देशों और रूस के बीच कूटनीतिक वार जारी है। अब रूस ने बड़ा कदम उठाया है। रूस ने बुधवार
को कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करते हुए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एवं उनके
कैबिनेट के मंत्रियों के अपने यहां प्रवेश पर रोक लगाएगा।
रूस ने यूक्रेन
के डीनप्रो
शहर पर
दागी मिसाइलें,
शहर के
एक रेलमार्ग
को किया
टारगेट . मारियुपोल
के अजोवस्टल
में 5 मई
से 7 मई
तक संघर्षविराम
पर हुए
सहमत यूक्रेन
और रूस.
खारकीव में
रूस का
4.5 मिलियन डॉलर की कीमत का
T-90M टैंक तबाह. यूक्रेन की वायु
रक्षा ने
कीव ओब्लास्ट
में रूसी
मिसाइल को
मार गिराया
श्रीलंका : आर्थिक संकट
के विरोध
में 6 मई
को बंद
रहेगा कोलंबो
आरसीबी ने चेन्नई को दी 13 रनों
से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना रखी बरकरार रखी है।
टेस्ट मैच की एक पारी में सभी
10 विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों में से एक स्पिनर अयाज पटेल को अगले महीने इंग्लैंड
दौरे में होने वाले तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय
टीम में शामिल किया गया है। पटेल ने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ मुंबई में
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर 10 विकेट लिये थे। इस तरह से वह इंग्लैंड
के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के ‘एलीट क्लब’ में शामिल हो गये थे।
उत्तर प्रदेश के
ललितपुर में
एक नाबालिग
से रेप
के आरोप
में उत्तर
प्रदेश पुलिस
के प्रभारी
निरीक्षक को
निलम्बित कर
दिया गया
है। जबकि
इस मामले
में अब
तक 3 अभियुक्तों
को गिरफ्तार
किया गया
है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गाजियाबाद की तत्कालीन जिलाधिकारी निधि केसरवानी को दिल्ली-मेरठ
एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता
में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार
का भ्रष्टाचार
में लिप्त
सरकारी कर्मचारियों
और अधिकारियों
पर एक्शन
जारी है।
इसी कड़ी
में बुधवार
को यूपी
सरकार ने
ईस्टर्न पेरिफेरल
एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ
एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण
में हुए
घोटाले में
बड़ी कार्रवाई
की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद
की पूर्व
जिलाधिकारी निधि केसरवानी को सस्पेंड
कर दिया
है। इसके
साथ ही
इस मामले
में जांच
आख्या उपलब्ध
होने के
बावजूद अग्रिम
कार्यवाही में विलंब करने पर
नियुक्ति विभाग
के अनुभाग
अधिकारी, समीक्षा
अधिकारी को
भी निलंबित
करने के
आदेश दिया
है। साथ
ही अनुसचिव
पर भी
कार्रवाई होगी।
सीएम कार्यालय
के ट्विटर
हैंडल से
यह जानकारी
साझा की
गई। बता
दें, 2004 बैच की मणिपुर कैडर
की आईएएस
अधिकारी निधि
केसरवानी के
खिलाफ भूमि
अधिग्रहण मामले
में गड़बड़ी
का आरोप
है। वह
21 जुलाई 2016 को गाजियाबाद की डीएम
बनी थी।
आरोप है
कि इस
घोटाले में
अधिकारियों ने शुरुआत में किसानों
से कम
दामों पर
भूमि खरीद
ली और
फिर उसे
अपने रिश्तेदारों
को खरीदवाकर
सरकार को
कई गुना
ऊंचे रेट
पर बिकवा
दी। मेरठ
मंडल के
पूर्व आयुक्त
डॉ. प्रभात
कुमार ने
गाजियाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारी विमल
कुमार शर्मा
और निधि
केसरवानी समेत
कई अधिकारियों
और कर्मचारियों
को दोषी
पाया था।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
पर गाजियाबाद
की तत्कालीन
जिलाधिकारी निधि केसरवानी को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और
ईस्टर्न पेरीफेरल
एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन
अधिग्रहण में
हुई अनियमितता
में संलिप्तता
के आरोप
में निलंबित
कर दिया
गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को
एक ट्वीट
में इसकी
जानकारी देते
हुए बताया
गया, ‘‘भ्रष्टाचार
के विरूद्ध
जीरो टॉलरेंस
की नीति
के अनुरूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद
की तत्कालीन
जिलाधिकारी को निलंबित करते हुए
विभागीय कार्यवाही
शुरू करने
हेतु प्रकरण
भारत सरकार
को संदर्भित
करने के
आदेश दिए
हैं."गाजियाबाद की तत्कालीन जिलाधिकारी
निधि केसरवानी
इस समय
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
पर तैनात
हैं. ट्वीट
में कहा
गया है,
‘‘भूमि अधिग्रहण
में अनियमितता
पर दोषियों
के विरुद्ध
कठोर कार्रवाई.
तत्कालीन जिलाधिकारी
गाजियाबाद, वर्तमान में भारत सरकार
में तैनात
को निलंबित
करते हुए
विभागीय कार्यवाही
शुरू करने
हेतु भारत
सरकार को
प्रकरण संदर्भित
किया जाएगा.’’
उसमें कहा
गया है,
‘‘दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कर विधिक
कार्यवाही के आदेश. जांच आख्या
उपलब्ध होने
के बाद
भी पत्रावली
व्यवहृत करने
में अत्यधिक
विलंब के
लिए जिम्मेदार
नियुक्ति विभाग
के संबंधित
अनुभाग अधिकारी
व समीक्षा
अधिकारी तात्कालिक
प्रभाव से
होंगे निलंबित
तथा उनके
एवं अनुसूचित
के विरुद्ध
शुरू होगी
विभागीय कार्यवाही."
राजद नेता तेजस्वी
यादव ने
बुधवार को
कहा कि
अनुसूचित जाति
और अनुसूचित
जातियों के
साथ अन्य
पिछड़ा वर्ग
की
गणना के
बिना बिहार
में कोई
जनगणना नहीं
होने देंगे।
राजस्थान के जोधपुर
में हिंसा
के बाद
स्थिति तनावपूर्ण
है। बीजेपी
हिंसा को
लेकर गहलोत
सरकार को
जिम्मेदार ठहरा रही है। इसी
बीच मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
ने बड़ा
बयान दिया
है। उन्होंने
कहा कि
हम लोगों
ने दंगा
कहीं होने
नहीं दिया।
न करौली
में, न
राजगढ़, न
जोधपुर में।
इसलिए कोई
जान-माल
का नुकसान
नहीं हुआ,
कोई बड़ी
घटना नहीं
हुई।
राजद्रोह के आरोप
में भायखला
जेल में
बंद अमरावती
से निर्दलीय
सांसद नवनीत
राणा और
उनके विधायक
पति रवि
राणा को
राहत। मुंबई
सेशन कोर्ट
ने दोनों
को जमानत
दी। कोर्ट
ने सशर्त
जमानत देते
हुए कहा
है कि
आने वाले
समय में
राणा दंपत्ति
इस तरह
का कोई
और विवाद
नहीं करेंगे।
इसके अलावा
सबूतों से
छेड़छाड़ नहीं
करने और
इस पूरे
मामले पर
प्रेस कॉन्फ्रेंस
की मनाही
के भी
आदेश कोर्ट
ने दिए।
राणा दंपत्ति
23 अप्रैल से जेल में बंद
थे। पचास
हजार के
निजी मुचलके
पर दोनों
को जमानत
मिली है।
जहांगीरपुरी के बाद
अब शाहीन
बाग में
9 मई को
चलेगा बुलडोजर।
साउथ दिल्ली
नगर निगम
ने अतिक्रमण
हटाने के
लिए दिल्ली
पुलिस से
एक्स्ट्रा फोर्स भी मांगी। 9 मई
से लेकर
13 मई तक
साउथ दिल्ली
नगर निगम
शाहीन बाग,
कालिंदी कुंज,
जसोला, एमजी
रोड, करणी
सिंह शूटिंग
रेंज इलाकों
में अतिक्रमण
हटाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे : अफसरों ने अपने रिश्तेदारों को 10 गुना तक दिलाया मुआवजा, सरकार को 25 करोड़ का चूना. दोनों ने आर्बिटेशन कोर्ट में सारे नियमों को दरकिनार कर मुआवजा राशि तय कर दी थी। धारा तीन डी की कार्रवाई होने के बाद जमीन खरीदी या बेची नहीं जा सकती, लेकिन इस मामले में इस धारा के बाद भी जमीनें खरीदी गईं। शिकायत पर तत्कालीन मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने जांच की तो खुलासा हुआ। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अब प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है। दोनों ने आर्बिटेशन कोर्ट में सारे नियमों को दरकिनार कर मुआवजा राशि तय कर दी थी। धारा तीन डी की कार्रवाई होने के बाद जमीन खरीदी या बेची नहीं जा सकती, लेकिन इस मामले में इस धारा के बाद भी जमीनें खरीदी गईं। शिकायत पर तत्कालीन मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने जांच की तो खुलासा हुआ। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अब प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है।मंडलायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एडीएम (भू-अर्जन) घनश्याम सिंह और अमीन संतोष को निलंबित कर दिया गया था। एडीएम ने अपने बेटे शिवांग राठौर को और अमीन संतोष कुमार ने पत्नी लोकेश बेनिवाल, मामा रणवीर सिंह, पुत्र दीपक तथा पुत्रवधू दिव्या के नाम पर 9 खसरा नंबरों की जमीन खरीदी थी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, मणिपुर,
तेलंगाना, तटीय ओडिशा, अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, हिमाचल
प्रदेश और
आंतरिक तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई. शेष पूर्वोत्तर
भारत, शेष
तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और
जम्मू-कश्मीर
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
विदर्भ, तटीय
आंध्र प्रदेश
और विदर्भ,
उत्तरी पंजाब
और उत्तरी
हरियाणा के
एक या
दो हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
देश से लू का प्रकोप थम
गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान
मौसम की
संभावित गतिविधि.
अगले 2-3 दिनों
के लिए
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
अति भारी
बारिश की
संभावना है।
दक्षिण अंडमान
सागर और
दक्षिण पूर्व
बंगाल की
खाड़ी के
आस-पास
के हिस्सों
में समुद्र
की स्थिति
खराब से
बहुत खराब
होगी। समुद्र
में ऊंची
लहरें उठेंगी
तथा तेज
हवाएं चल
सकती हैं।
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, ओडिशा
के सिक्किम
भागों और
तमिलनाडु में
केरल के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
बिहार, झारखंड,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, आंतरिक
कर्नाटक, रायलसीमा,
तटीय कर्नाटक
और तेलंगाना
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। पंजाब,
हरियाणा, उत्तरी
राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी,
गरज के
साथ हल्की
बौछारें पड़ने
की संभावना
है।
EU leader calls for Russian oil ban in new set of sanctions
BJP instigating violence, can't digest peace in Rajasthan:
CM Gehlot
No violation of loudspeaker rules in Maha; no one should
teach Hindutva to Shiv Sena: Sanjay Raut
Hanuman Chalisa row: Mumbai court grants bail to MP Navneet
Rana, her MLA-husband Ravi Rana
Curfew remains in force in Jodhpur, 97 arrested after
communal clashes
Loudspeaker row: Heavy security deployed in Mumbai,
neighbouring areas
Delhi soon will have 'European style' roads: Sisodia
PM Modi to visit Nepal briefly on May 16
Delhi govt announces free bus passes for construction
workers
Delhi HC directs Twitter to take down defamatory content
against historian Vikram Sampath
India's oil import from Russia minuscule, legitimate energy
transactions can't be politicised: Govt
Hailstorm, rain cools Delhi; IMD says no heatwave till
Sunday
RBI hikes interest rate by 40 bps to 4.40%; borrowing to
become expensive
Markets go into tailspin after RBI's rate hike surprise;
Sensex, Nifty slump over 2 pc
Hanuman Chalisa will be played till mosques continue using
loudspeakers: Raj Thackeray
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें