बढ़ते GST कलेक्शन के बीच बेरोजगारी दर में इजाफा.
बाजारों में अक्षय तृतीया और
ईद की धूम है। दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है। हालांकि सोने के भाव ज्यादा होने
के कारण जूलर परेशान हैं। उनका कहना है कि महंगाई की वजह से लोग बचत नहीं कर पा रहे।
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद है। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट
अक्षय तृतीया के मौके पर आज खोले जाने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा शुरू हो गई
है।
कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे
टीकाकरण कार्यक्रम पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। उसका कहना है कि सरकार किसी
भी व्यक्ति को टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं कर सकती है।वह इसके लिए लोगों को जागरूक कर सकती है। लेकिन इसके लिए सरकार नीति बना सकती है। जहां
तक मौजूदा टीकाकरण नीति का सवाल है तो उसे
अनुचित नहीं कहा जा सकता है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक कोविड-19 मामलों की
संख्या कम है, तब तक सार्वजनिक क्षेत्रों में वैक्सीन नही लगाने वाले लोगों पर प्रतिबंध
नही लगाया जाना चाहिए और अगर ऐसा कोई आदेश है तो वापस लिया जाय।
रिकवर होती इकोनॉमी और बढ़ते GST कलेक्शन के बीच एक चिंताजनक खबर आई है। अप्रैल के महीने में बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर मार्च के 7.60 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई है। इस दौरान ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरों में ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है। इसके अलावा श्रमिक भागीदारी दर में भी कोविड-19 पूर्व स्थिति से पहले की तुलना में काफी गिरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जर्मनी दौरे
पर बर्लिन
में प्रवासी
भारतीयों को
संबोधित करते
हुए कहा
कि
आज का भारत मन बना
चुका है,
संकल्प लेकर
आगे बढ़
रहा है।
युवा भारत,
देश का
तेज विकास
चाहता है।
2014 के आसपास,
हमारे देश
में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ
करते थे।
आज 68 हजार
से भी
ज्यादा Start-Ups हैं। आप
लोकल को
ग्लोबल बनाने
में साथ
दें। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
तीन यूरोपीय
देशों की
यात्रा पर
सबसे पहले
जर्मनी पहुंचे
और वहां
भारतीय समुदाय
के लोगों
से मुलाकात
की। उनका
भव्य स्वागत
किया गया।
भारतीयों ने
मोदी-मोदी
के नारे
लए। बच्चों
ने पीएम
को देशभक्ति
गीत सुनाए।
उन्होंने कहा कि वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था। जाहिर है प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी इस बयान के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साध रहे थे।
जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 1985 में यह बयान दिया था कि सरकार 1 रुपया भेजती
है, लोगों तक 15 पैसे पहुंचते हैं।
जर्मनी में रूस-यूक्रेन जंग के
जिक्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'इस युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी।
इसमें नुकसान सभी का है, इसलिए हम शांति के पक्ष में हैं। यूक्रेन संघर्ष से उथल-पुथल
के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं, विश्व में खाद्यान्न और फर्टिलाइजर की भी
कमी हो रही है।' इस बीच जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने पीएम मोदी को जून में होने वाले
G7 शिखर सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया।
पूर्व पेट्रोलियम सचिव
तरुण कपूर
बने पीएम
मोदी के
सलाहकार। तरुण
कपूर, भारतीय
प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के
हिमाचल प्रदेश
कैडर के
अधिकारी हैं।
उनके अलावादो
अन्य वरिष्ठ
अधिकारी हरि
रंजन राव
और आतिश
चंद्र की
पीएमओ में
हुई नियुक्ति।
आम आदमी पार्टी
(AAP) ने खालिस्तान
समर्थक ट्वीट
करने की
वजह से
अपने एक
नेता को
पार्टी से
निकाल दिया
है। और
कहा कि
आम आदमी
पार्टी राष्ट्र
की एकता
और अखंडता
में दृढ़ता
से विश्वास
करती है
और हमारे
देश के
खिलाफ कुछ
भी लिखने
वाले किसी
को भी
बर्दाश्त नहीं
करेगी।
कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी
के नेता कुमार विश्वास को बड़ी राहत मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खालिस्तान संबंधी बयान देने के मामले में
गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ 12 अप्रैल को मामला
दर्ज किया था। न्यायमूर्ति अनूप चितकारा की अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए चार जुलाई
की अगली तारीख निर्धारित की है।
एक मुस्लिम महिला
की अर्जी
पर दिल्ली
हाईकोर्ट ने
केंद्र सरकार
को नोटिस
जारी किया
है। महिला
ने याचिका
में कहा
कि ऐसा
कानून बनना
चाहिए जिसमें
मुस्लिम पुरुषों
को दूसरी
शादी करने
से पहले
अपनी मौजूदा
पत्नी से
अनुमति लेनी
पड़े।
यूजीसी: विश्वविद्यालयों-कॉलेजों
में स्पोर्ट्स विषय अनिवार्य, छात्र-छात्राओं को समाज के सभी वर्गों से जोड़ने में
मिलेगी मदद. आगामी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्पोर्ट्स अनिवार्य
विषय होगा। इसमें छात्रों को स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। खास बात
यह है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में अब फिजिकल और मेंटल हेल्थ काउंसलर के अलावा हेल्थ
एक्सपर्ट भी रखने अनिवार्य होंगे। और पढ़ें
राजद्रोह की धारा
पर केंद्र
ने सुप्रीम
कोर्ट से
और वक्ता
मांगा है।
कोर्ट में
धारा-124A की संवैधानिक वैधता को
चुनौती दी
गई है।
केंद्र ने
कहा-ड्राफ्ट
तैयार, लेकिन
मंजूरी का
इंतजार है।
कोर्ट ने
जुलाई 2021 में केंद्र को नोटिस
जारी किया
गया था
और केंद्र
सरकार को
कल रात
तक जवाब
दाखिल करना
था। सुप्रीम
कोर्ट ने
बुधवार को
भारतीय दंड
संहिता, 1860 में धारा 124 ए (देशद्रोह)
की संवैधानिक
वैधता को
चुनौती देने
वाली याचिकाओं
को 5 मई
को बिना
किसी स्थगन
के अंतिम
निपटान के
लिए सूचीबद्ध
किया था।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)
ने अपनी राज्यव्यापी 'महाआरती' रद्द कर दी है जो 3 मई यानी ईद और अक्षय तृतीया को होने
वाली थी। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। महाराष्ट्र
नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने कहा, 'लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं बल्कि जनहित
का विषय है। आगे क्या करने की जरूरत है, मैं कल अपने ट्विटर हैंडल से सूचित करूंगा।'
मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (Whatsapp) ने सोमवार को कहा कि उसने नए आईटी नियम 2021 का अनुपालन करते हुए मार्च के महीने में भारत में 18 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। प्लेटफॉर्म ने फरवरी में देश में ऐसे 14 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया था।
उत्तराखंड में योगी
आदित्यनाथ : आज आएंगे मुख्यमंत्री, गुरु
की प्रतिमा
का करेंगे
अनावरण, परिजनों
संग बिताएंगे
समय.योगी
दो साल
पूर्व पिता
के देहवसान
के बाद
अंतिम दर्शन
के लिए
नहीं आ
पाए थे।
विधानसभा चुनाव
के दौरान
वह 12 फरवरी
को कोटद्वार
प्रचार के
लिए आए
थे। इस
दौरान उनकी
बहन और
भाई से
मुलाकात हुई
थी।
काशी के ज्ञानवापी
मस्जिद प्रशासन
ने कोर्ट
के फैसले
पर विवादित
बयान दिया
है। ज्ञानवापी
मस्जिद के
ज्वाइंट सेक्रेटरी
एस एन
यासीन ने
कहा है
कि कोर्ट
के आदेश
के बाद
भी वो
मस्जिद के
अंदर सर्वे
की इजाजत
नहीं देंगे।
एसएन यासीन
ने कोर्ट
के फैसले
को गर्दन
पर तलवार
जैसा बताया
है। कोर्ट
के फैसले
पर सवाल
खड़े करते
हुए एसएन
यासीन ने
जो तर्क
दिए वो
बेहद आपत्तिजनक
है। आपको
बता दें
कि वाराणसी
की अदालत
ने 6 और
7 मई को
सर्वे का
आदेश दिया
है।
उत्तर प्रदेश के
चंदौली में
हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत
के मामले
में राजनीतिक
पार्टियों के बयान आने शुरू
हो गए
हैं। गैंगस्टर
कन्हैया यादव
के घर
छापा मारने
गई यूपी
पुलिस पर
अपराधी की
बेटियों को
पीटने का
आरोप है।
पुलिस की
कथित मारपीट
में गैंगस्टर
की एक
बेटी की
मौत भी
हो गई।
इससे यूपी
पुलिस सवालों
के घेरे
मे है।
समाजवादी पार्टी
के अध्यक्ष
अखिलेश यादव
ने कहा
कि जानबूझकर
पुलिस ने
मारा छापा।
वहीं उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद
ने कहा
कि जांच
जारी है।
बसपा के पूर्व
एमएलसी एवं
खनन कारोबारी
हाजी इकबाल
पर कानून
का शिकंजा
कसता जा
रहा है।
रविवार को
यूपी पुलिस
ने उनके
खास करीबी
और नौकर
नसीम के
नाम पर
बनाई गई
21 करोड़ की
सपंत्ति को
अटैच कर
लिया
है। हाजी इकबाल साल 2010-2016 के
दौरान बहुजन
समाज पार्टी
का एमएलसी
रह चुका
है। रविवार
को कई
गई कार्रवाई
को अभी
तक की
सबसे बड़ा
एक्शन माना
जा रहा
है। पुलिस
ने यह
कार्रवाई गैंगेस्टर
एक्ट 14(1) के तहत की है।
दिल्ली के शाहीन
बाग ड्रग्स
केस में
हवाला केस
से जुड़ा
बड़ा खुलासा
हुआ है।
NCB ने हवाला
कारोबार के
आरोप में
50 साल के
शमीम उर्म
नाम के
शख्स को
गिरफ्तार किया
है। शमीम
पिछले दो
साल से
अफगानिस्तान से भारत और दिल्ली
NCR में आ
रही हेरोइन
से होने
वाली कमाई
का पैसा
हवाला के
जरिए दुबई
भेज रहा
था। जानकारी
के मुताबिक
शमीम एक
बार में
करीब 40 से
50 लाख रुपये
हवाला के
जरिए दुबई
भेजता था।
NCB के अधिकारियों
कुलदीप शर्मा
और अमित
तिवारी की
टीम ने
की यह
अहम गिरफ्तारी
की है।
बिहार में मेडिकल
कॉलेज के
परिसर में
अवैध शराब
पकड़ी गई
है। अवैध
शराब की
बिक्री के
लिए आरोपियों
ने टेट्रा
पैक का
इस्तेमाल किया
था।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण
मेडिकल कॉलेज
अस्पताल के
मेस का
है। जहां
पर पुलिस
की छापेमारी
में 51 लीटर
अवैध शराब
बरामद की
गई है।
न्यूज एजेंसी
के अनुसार
अहियापुर पुलिस
थाना अध्यक्ष
नितेश कुमार
ने रविवार
को बताया
कि मेस
हॉल जो
मुख्य रूप
से मेडिकल
कॉलेज के
एमबीबीएस छात्रों
के लिए
है, वहां
पर टेट्रापैक
में अवैध
रूप से
शराब बेचे
जाने की
सूचना मिलने
पर छापेमारी
की गई
और 51 लीटर
अवैध शराब
बरामद की
गई।
पश्चिम बंगाल के
दुर्गापुर में लैंडिंग से ठीक
पहले स्पाइसजेट
के विमान
में तेज
टर्बुलेंस के चलते विमान में
सवार लोगों
की जान
पर खतरे
में पड़
गई। इस
दौरान कई
यात्री घायल
हे गए।
डीजीसीए के
अधिकारियों के अनुसार इस घटना
में 12 यात्री
और चालक
दल के
तीन सदस्यों
समेत कुल
15 लोग घायल
हुए हैं।
दिल्ली में बीते
24 घंटों में
कोरोना के
1076 नए मामले
आए सामने।
देश की
राजधानी में
कोरोना के
एक्टिव मरीजों
की संख्या
बढ़कर 5744 हुई। हालांकि, पिछले 24 घंटों
में कोविड-19
से किसी
की भी
जान जाने
की खबर
नहीं है।
इस दौरान
1329 मरीजों ने कोरोना निगेटिव भी
हुए।
गुजरात के गिर
सोमनाथ जिले
के एक
गांव में
महसूस किए
गए भूकंप
के लगातार
दो झटके।
यह भूकंप
वेरावल से
25 किमी दूर
तलाला गांव
में आया।
गांधीनगर के
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के
मुताबिक 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप
सुबह 6.58 बजे आया, जिसका केंद्र
तलाला गांव
से 13 किमी
उत्तर-पूर्वोत्तर
में था।
वहीं 3 दशमलव
2 की तीव्रता
का एक
और भूकंप
महसूस किया
गया जिसका
केंद्र तलाला
से नौ
किमी उत्तर-पूर्व में
था। जिला
प्रशासन के
अनुसार किसी
के हताहत
होने या
संपत्ति के
नुकसान की
कोई खबर
नहीं।
बंगाल में इस्तीफों
का दौर
जारी। अमित
शाह के
पश्चिम बंगाल
दौरे से
पहले एक
साथ 15 नेताओं
ने छोड़ी
बीजेपी। यह
सभी इस्तीफे
बीजेपी के
प्रदेश अध्यक्ष
सुकांता मजूमदार
को भेजे
गए हैं।
इस्तीफा देने
से पहले
इन नेताओं
ने बारासात
जिलाध्यक्ष तापस मित्रा के खिलाफ
नगर निगम
चुनाव में
टिकट के
बदले पैसे
लेने का
आरोप लगाया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
के आवास
मातोश्री के
बाहर हनुमान
चालीसा पढ़ने
के विवाद
में गिरफ्तार
अमरावती की
सांसद नवनीत
राणा और
उनके पति
रवि राणा
को नहीं
मिली राहत।
राणा दंपत्ति
की जमानत
याचिका पर
सोमवार को
भी हुई
सुनवाई लेकिन
फैसला नहीं
आया। अब
चार मई
को जमानत
याचिका पर
फैसले की
उम्मीद है।
इस बीच
राणा दंपती
के वकील
रिजवान मर्चेंट
ने जेल
सुपरिटेंडेंट को लिखकर नवनीत राणा
के लिए
मेडिकल हेल्प
मांगी है।
आईपीएल के इस
सीजन में
लगातार पांच
हार के
बाद कोलकाता
नाइट राइडर्स
ने दर्ज
की जीत।
राजस्थान रॉयल्स
को 7 विकेट
से हराया।
राजस्थान ने
केकेआर के
सामने 153 रन का टारगेट रखा
था, जिसे
श्रेयस अय्यर
की अगुवाई
वाली टीम
ने आखिरी
ओवर में
3 विकेट खोकर
हासिल कर
लिया। नीतीश
राणा की
48 और रिंकू
सिंह की
42 रनों की
पारी की
बदौलत केकेआर
जीत की
पटरी पर
लौट आई।
बैंक ऑफ बड़ौदा
ने होम
लोन और
कार लोन
के ग्राहकों
को बड़ी
राहत दी
है। बैंक
ने खुदरा
लोन पर
ब्याज दर
में कटौती
कर दी
है। अब
होम लोन
और कार
लोन पर
क्रमश: 6 दशमलव
5 और 7 फीसद
की गई
है। बैंक
की ओर
से की
गई यह
कटौती सीमित
समय के
लिए है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में
5 फीसद की
बढ़ोतरी की
है। बढ़ा
हुआ महंगाई
भत्ता 1 मई
से प्रभावी
होगा। इस
बढ़ोतरी के
बाद अब
छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियों का महंगाई
भत्ता 22 फीसद
हो गया
है। जबकि
पहले कर्मचारियों
को महंगाई
भत्ता 17 फीसद
ही दिया
जाता था।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी नरमी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, ओडिशा के दक्षिणी तट और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम के शेष हिस्सों, मणिपुर, आंतरिक ओडिशा, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ छिटपुट गतिविधियां हुईं। लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और बिहार, तेलंगाना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रही। विदर्भ, दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। विदर्भ और मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में लू की स्थिति संभव है।
Indian professionals in China urge Jaishankar to press
Chinese govt to permit return of their families By K J M Varma
India's Covid positivity rate past 1 per cent again after
two months
Amit Shah's visit to Karnataka amid buzz over leadership
change and cabinet rejig
Jaishankar meets German counterpart Baerbock in Berlin,
reviews bilateral cooperation
Maha minister Nawab Malik admitted to hospital, condition
'serious', his lawyer tells court
PM Modi holds bilateral talks with German Chancellor Olaf
Scholz
Choksi pledged 'lab diamonds' with inflated valuation to get
Rs 25 crore loan from IFCI: CBI
Beant Singh assassination: SC asks Centre to decide
Rajoana's plea for commutation of death penalty
Flight turbulence: DGCA starts multidisciplinary probe;
SpiceJet says flyers were told to remain seated
Time to go to real masters, the people: Prashant Kishor
Time to go to real masters, the people: Prashant Kishor
Nobody can be forced to undergo COVID-19 vaccinations:SC
Nobody can be forced to undergo COVID-19 vaccinations:SC
Nirav Modi extradition appeal to be heard in UK High Court
on June 28
PM Modi arrives in Germany on first leg of three-nation
Europe trip
Indian professionals in China urge Jaishankar to press
Chinese govt to permit return of their families By K J M Varma
Indian professionals in China urge Jaishankar to press
Chinese govt to permit return of their families By K J M Varma
India's Covid positivity rate past 1 per cent again after
two months
India's Covid positivity rate past 1 per cent again after
two months
Amit Shah's visit to Karnataka amid buzz over leadership
change and cabinet rejig
Amit Shah's visit to Karnataka amid buzz over leadership
change and cabinet rejig
Jaishankar meets German counterpart Baerbock in Berlin,
reviews bilateral cooperation
Jaishankar meets German counterpart Baerbock in Berlin,
reviews bilateral cooperation
Maha minister Nawab Malik admitted to hospital, condition
'serious', his lawyer tells court
Maha minister Nawab Malik admitted to hospital, condition
'serious', his lawyer tells court
PM Modi holds bilateral talks with German Chancellor Olaf
Scholz
PM Modi holds bilateral talks with German Chancellor Olaf
Scholz
Choksi pledged 'lab diamonds' with inflated valuation to get
Rs 25 crore loan from IFCI: CBI
Choksi pledged 'lab diamonds' with inflated valuation to get
Rs 25 crore loan from IFCI: CBI
Beant Singh assassination: SC asks Centre to decide
Rajoana's plea for commutation of death penalty
Beant Singh assassination: SC asks Centre to decide
Rajoana's plea for commutation of death penalty
Flight turbulence: DGCA starts multidisciplinary probe;
SpiceJet says flyers were told to remain seated
Flight turbulence: DGCA starts multidisciplinary probe;
SpiceJet says flyers were told to remain seated
Time to go to real masters, the people: Prashant Kishor
Time to go to real masters, the people: Prashant Kishor
more
Respite from heatwave for 7 days: IMD
PIONEER EXCLUSIVE
Respite from heatwave for 7 days: IMD
The India Meteorological Department (IMD) on Monday
announced that heat wave conditions are over in...
more
TRENDING NEWS
China's zero-COVID restrictions curb May 1 holiday travel
China's zero-COVID restrictions curb May 1 holiday travel
Sunday, 01 May 2022
Naomi Judd, TV star and matriarch of the Judds country music
duo, dies at 76
Naomi Judd, TV star and matriarch of the Judds country music
duo, dies at 76
Sunday, 01 May 2022
Angelina Jolie makes surprise Ukraine visit, meets children
Angelina Jolie makes surprise Ukraine visit, meets children
Sunday, 01 May 2022
UK PM Johnson speaks to Ukraine's Zelensky; discusses
evacuation of people from Mariupol
UK PM Johnson speaks to Ukraine's Zelensky; discusses
evacuation of people from Mariupol
Sunday, 01 May 2022
Mithun Chakraborty admitted to hospital with kidney stone,
but is now on way to recovery
Mithun Chakraborty admitted to hospital with kidney stone,
but is now on way to recovery
Monday, 02 May 2022
Pelosi thanks Poland for Ukraine support, meets president
Pelosi thanks Poland for Ukraine support, meets president
Monday, 02 May 2022
Spain: Spyware attack on phones of PM, defense minister
Spain: Spyware attack on phones of PM, defense minister
Monday, 02 May 2022
Dharam ji is back home, thank God for these years of
happiness: Hema Malini on wedding anniversary
Dharam ji is back home, thank God for these years of
happiness: Hema Malini on wedding anniversary
Monday, 02 May 2022
Zelenskyy calls US visit 'powerful' signal
Zelenskyy calls US visit 'powerful' signal
Monday, 02 May 2022
Russia resumes shelling of steel plant in Mariupol after
civilian evacuations: Ukrainian official
Russia resumes shelling of steel plant in Mariupol after
civilian evacuations: Ukrainian official
Monday, 02 May 2022
Evacuations underway in Mariupol; Pelosi visits Ukraine
Evacuations underway in Mariupol; Pelosi visits Ukraine
Sunday, 01 May 2022
Pelosi visits Kyiv, meets with Ukraine president
Pelosi visits Kyiv, meets with Ukraine president
Sunday, 01 May 2022
China's zero-COVID restrictions curb May 1 holiday travel
China's zero-COVID restrictions curb May 1 holiday travel
Sunday, 01 May 2022
Naomi Judd, TV star and matriarch of the Judds country music
duo, dies at 76
Naomi Judd, TV star and matriarch of the Judds country music
duo, dies at 76
Sunday, 01 May 2022
Angelina Jolie makes surprise Ukraine visit, meets children
Angelina Jolie makes surprise Ukraine visit, meets children
Sunday, 01 May 2022
UK PM Johnson speaks to Ukraine's Zelensky; discusses
evacuation of people from Mariupol
UK PM Johnson speaks to Ukraine's Zelensky; discusses
evacuation of people from Mariupol
Sunday, 01 May 2022
Mithun Chakraborty admitted to hospital with kidney stone,
but is now on way to recovery
Mithun Chakraborty admitted to hospital with kidney stone,
but is now on way to recovery
Monday, 02 May 2022
Pelosi thanks Poland for Ukraine support, meets president
Pelosi thanks Poland for Ukraine support, meets president
Monday, 02 May 2022
Spain: Spyware attack on phones of PM, defense minister
Spain: Spyware attack on phones of PM, defense minister
Monday, 02 May 2022
Dharam ji is back home, thank God for these years of
happiness: Hema Malini on wedding anniversary
Dharam ji is back home, thank God for these years of
happiness: Hema Malini on wedding anniversary
Monday, 02 May 2022
more
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें