लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आज से, 3 दिन चलेगा

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आज उनके गांव जाएंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी जानकारी. पीएम मोदी आज यूपी दौरे पर। यूपीः लखनऊ में 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' आज से, 3 दिन चलेगा आयोजन राजधानी लखनऊ में आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का लाइव प्रसारण एचबीटीयू कैंपस में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचने वालें हैं। यहां वे उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति भी शामिल होंगे। एक सरकारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपति गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी और मैथ्यू आइरीज भी अपने विचारों को साझा करेंगे। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में हुए निवेशक सम्मेलन में चार लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए थे, जिसकी पहली और दूसरी के बाद अब तीसरी जीबीसी होने जा रही है। बयान के मुताबिक तीसरी जीबीसी में 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इसमें एमएसएमई क्षेत्र में 805 परियोजनाएं लगाई जाएंगी जिसके बाद 275 परियोजनाएं कृषि क्षेत्र और सहायक उद्योगों और 65 परियोजना फार्मा और चिकित्सा आपूर्ति की होंगी।इसके अलावा शिक्षा से जुड़ी 1,183 करोड़ रुपये मूल्य की छह परियोजना, डेयरी से जुड़ी 489 करोड़ रुपये की सात परियोजना, पशुपालन से जुड़ी 224 करोड़ रुपये की छह परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। सरकारी बयान के मुताबिक देश में सर्वाधिक 14.2 फीसदी, 90 लाख एमएसएमई प्रदेश में है। तीसरे जीबीसी में प्रदेश में एमएसएमई के 4459 करोड़ के प्रोजेक्ट लग रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो, अयोध्या में एक, बाराबंकी में सात, बरेली में दो, चंदौली में एक, इटावा में एक, फतेहपुर में दो, फिरोजाबाद में एक, गौतमबुद्धनगर में 40, गाजियाबाद में छह, गोरखपुर में छह, हरदोई में चार, हाथरस में एक, जौनपुर में एक, कानपुर देहात में चार, कानपुर नगर में चार, लखीमपुर खीरी में एक, लखनऊ में आठ, मथुरा में 15, मेरठ में एक, मुरादाबाद में एक, प्रयागराज में एक, सहारनपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, सीतापुर में एक और वाराणसी में दो सहित अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट लग रहे हैं। प्रदेश में आ रही इन परियोजनाओं की निवेश लागत के संबंध में बताया गया कि इनमें 19,928 करोड़ रुपये मूल्य के सात डेटा सेंटर, 11,297 करोड़ रुपये मूल्य के कृषि और इससे संबंध उद्योग, 7,876 करोड़ रुपये मूल्य के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, 6,632 करोड़ रुपये मूल्य की 13 ढांचागत परियोजनाएं और 6,227 करोड़ रुपये मूल्य की विनिर्माण परियोजनाएं शामिल हैं। शुक्रवार को होने जा रही तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लग रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान के अनुसार सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वे उप्र निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर लगभग पौने दो बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ‘‘मिलन केंद्र’’ भी जाएंगे। उनके घर को सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था, जिसे बाद में एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में तब्दील कर दिया गया था। मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि 21-22 फरवरी, 2018 को ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018’ आयोजित किया गया था, जबकि पहली ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया शुक्रवार को यह समारोह गोमती नगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है जहां सड़कों को सजाया गया है और डिवाइडर की रंगाई पुताई की गई है। साथ ही विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस भव्य आयोजन की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।

चंपावत उपचुनाव की मतगणना आज, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी के भाग्य का होगा फैसला।

गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से की मुलाकात।

फतेहगढ़ साहिब में हमलावरों से बचने के लिए पटियाला के युवक ने खुद को गोली मारी।

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक और हिंदू बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल को गोली मारकर हत्या कर दी। हिंदू कर्मचारी की पहचान इलाकाई देहाती बैंक के बैंक प्रबंधक विजय कुमार बेनीवाल के रूप में हुई है। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आतंकी ब्रांच में घुसता है, गोली चलाता है और भाग जाता है। TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। विजय कुमार बेनीवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर के भगवान गांव के रहने वाले थे। विजय कुमार की ये नई पोस्टिंग थी। जम्मू-कश्मीर में तेजी से बढ़ रही टार्गेट किलिंग से देश परेशान है . इस बीच बडगाम में कश्मीरी पंडितों ने हो रही हत्याओं के विरोध में घाटी से शुक्रवार सुबह पलायन करने का फैसला किया है। गुस्साए पंडितों ने कहा कि हम कल सुबह पलायन करेंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ कश्मीरी पंडितों को आतंकी निशाना बना रहे हैं तो दूसरी तरफ मोदी सरकार फिल्म प्रमोशन में व्यस्त है।

मंदिर और ज्ञानवापी के मुद्दे पर संघ प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो इतिहास है उसे बदला नहीं जा सकता है। लेकिन संघ अब प्रेम के प्रसार पर काम करेगा। मंदिरों के लिए अब नया आंदोलन नहीं करेगा।

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों लोगों को पेश होना है। राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था और सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होना है। राहुल गांधी पेश नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष के कोरोना से संक्रमित होने की यह खबर ऐसे समय आई है जब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में उन्हें और उनके बेटे राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सोनिया एवं राहुल को आठ जून को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है।

दिल्ली में कोरोना के 373 नए मामले, संक्रमण से दो मरीजों की मौत . कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सुधाकर को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल कोरोना संक्रमित

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा अगर हम हथियारों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते तो हमें हथियार खरीदने की उम्र 18 से 21 तक बढ़ानी चाहिए। उच्च क्षमता वाली बंदूकों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

अफगानिस्तान में तालिबान का राज कायम होने के बाद भारत सरकार का एक शिष्टमंडल पहली बार काबुल पहुंचा है। यह शिष्टमंडल अफगानिस्तान में भारत की मदद से चल रहे मानवीय मदद की जानकारी लेने के साथ-साथ तालिबान के साथ बातचीत भी करेगा। विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएआई) के नेतृत्व में एक टीम अफगानिस्तान में हमारी मानवीय सहायता के वितरण कार्यों की निगरानी के लिए काबुल की यात्रा पर है।'

अमेरिका के अस्पताल में गोलीबारी की घटना में शूटर समेत 5 की मौत।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में अब एक और गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री हुई है।

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायक एक बार फिर होटल में शिफ्ट किए जाएंगे।

कर्नाटक में छह मुस्लिम छात्राओं के निलंबन से एक बार फिर हिजाब विवाद खड़ा हुआ।

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उनके देश को 'तुर्किये' के रूप में संदर्भित किया जाए, संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है। तुर्की नहीं, अब 'तुर्किये' के नाम से जाना जाएगा देश.

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के दीदार के लिए खुल गयी है, दो साल से कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन की स्थिति रही तो फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिये नहीं खुल पाई थी। खुल गई उत्तराखंड के चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध 'फूलों की घाटी', बेहद दिलकश है नजारा.

गुजरात की एक लड़की करेगी खुद से विवाह (Sologamy) यानी एकल विवाह। इस शादी में सब रस्में होंगी, लेकिन दूल्हा नहीं होगा। निजी कंपनी में काम करने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु 11 जून को ब्याह रचाएंगी। क्षमा ने कहा कि वह सोलो या एकल विवाह करने वाली देश की संभवत: पहली लड़की होंगी।

गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने पीजी, पीएचडी, यूजी और बीएड प्रोग्राम के एंट्रेस टेस्ट का संभावित शेड्यूल जारी किया  है। दिल्ली एनसीआर समेत सात शहरों में प्रवेश परीक्षा होगी।150 मिनट की प्रवेश परीक्षा में100 प्रश्न पूछे जाएंगे।  

जेएनयू की एक छात्रा ने दो सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्रों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि दो सीनियर छात्र उसे परेशान कर रहे हैं। इसके चलते अत्यधिक मनावैज्ञानिक दबाव में हूं।

बिहार कैबिनेट ने जातीय जनगणना को मंजूरी दे दी है। फरवरी 2023 तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

हाई कोर्ट ने मान सरकार से कहा है कि पहले वह इन लोगों को सुरक्षा बहाल करे। इसके बाद वह लोगों को खतरे की समीक्षा करने के बाद इस बारे में कोई फैसला करे। वहीं, कोर्ट को मान सरकार ने बताया कि इन लोगों की सुरक्षा हमेशा के लिए नहीं बल्कि थोड़े समय के लिए हटाई गई है। पंजाब में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी मान सरकार, 1 जून को हटाई थी सुरक्षा

गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उनको भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। इस मौके पर हार्दिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक ने कहा कि मैं कांग्रेस में जुड़ा एवं कांग्रेस नेताओं ने जनता के लिए कुछ नहीं किया जिस कारण मैंने इस्तीफा दे दिया था।

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं उन्होंने तो भला किया। वर्मा के मुताबिक पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में यही है कि देश तोड़ दिया। वर्मा ने कहा, 'अरे उन्होंने तो तुमको खड़े होने की जगह दी, उन्होंने कहा कि अगर सारे के सारे मुसलमान यहां होते तो तुम पता नहीं कहा होते।

हरियाणा से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने मोर्चा संभाला। भीतरघात के डर से 31 में से 28 विधायक रायपुर भेज दिए गए हैं। विधायक निजी विमान से रायपुर भेजे गए। तीन विधायक कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी चिरंजीव राव नहीं पहुंचे थे दिल्ली।

निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में मेजबान नीदरलैंड को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ कब्जा कर लिया है। जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को विंडीज ने ब्रेंडन किंग की 90 गेंद में 91 रन और कैकी कार्टी 43* की पारियों की बदौलत 29 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और केरल और लक्षद्वीप के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उत्तर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। हरियाणा और दिल्ली के उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज और हल्की बारिश हुई। उत्तर मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव संभव है।



Kashmiri Pandits protesting but BJP busy celebrating its eight years: Rahul

KK had heart blockages, could have been saved if CPR was given on time: Doctor

Manish Sisodia will soon be arrested in 'fake' case: Delhi CM Kejriwal

Single-day rise of 3,712 new COVID-19 infections, 5 fatalities

Bank employee shot dead in Kulgam

ED moves HC against order allowing presence of lawyer during Jain's interrogation

Rajnath holds "productive" talks with visiting Israeli defence minister

Delhi first city to introduce 'faceless services', now other states taking cue from it: Kejriwal

Cong president Sonia Gandhi tests positive for COVID-19

Gujarat: Hardik Patel joins BJP in election year; says will work as 'soldier' under PM Modi's leadership

CBI files charge-sheet against former Maha minister Anil Deshmukh in corruption case

Doval, RAW chief meet Shah; crucial security meeting on Kashmir Friday

Sidhu Moose Wala murder: Security cover for 434 VVIPs to be restored, Punjab HC informed

No sign of promised recovery: Chidambaram

Adityanath lays foundation stone for 2nd stage of Ram temple construction

Kolkata Police registers unnatural death case over KK's demise

Mumbai police register cheating FIR against BJP's Mohit Kambhoj, 2 others

Moosewala's killing: Gangster Lawrence Bishnoi withdraws plea in Delhi HC

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी