परिवार में संपत्ति बंटवारे पर 5 हजार का स्टांप शुल्क- UP

 

17 जून को मंत्री समूह की बैठक होगी। इसमें GST स्लैब के मर्जर के साथ-साथ मौजूदा दर स्ट्रक्चर में बदलाव के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ लगातार तीसरे दिन जारी रही। राहुल से पूछा कि कांग्रेस ने AJL को अनसिक्योर्ड लोन क्यों दिया? AJL की बैलेंस शीट में लोन का जिक्र क्यों नहीं? राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहा। गुवाहाटी में कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला किया। दिल्ली में ईडी ऑफिस के बाहर आगजनी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने लाले कांग्रेस नेता के खिलाफ नागपुर में FIR दर्ज हुई है। शेख हुसैन ने माफी मांगने से इनकार किया है। राहुल गांधी से लगातार 3 दिन हुई पूछताछ, ED ने शुक्रवार को फिर आने को कहा.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में विपक्ष की बैठक हुई। ममता की बैठक में एसपी, बीडीपी और कांग्रेस शामिल हुईं, जबकि TRS, BJD और AAP ने किनारा किया है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ता समेत विपक्ष हरतरफ से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आज जहां एकतरफ विपक्षी दलों की बैठक हुई तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सहमति पर एनडीए के सहयोगी जेडीयू बात की है। उन्होंने बीजेडी के नवीन पटनायक से भी बात की है। राजनाथ सिंह ने शरद पवार और बसपा सुप्रीमो मायावती से भी बात की।

राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात के कुछ हिस्सों में पेट्रोल पंप में डीजल की किल्लत की खबरों को तेल कंपनियों ने गलत बताया है। तेल कंपनियों का कहना है डीजल की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि डीजल के निर्यात पर कुछ समय के लिए बैन करने पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले समय में डीजल की मांग कृषि सेक्टर समेत अन्य सेक्टरों में बढ़ सकती है। तेल कंपनियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, कच्चे तेल के बढ़ते दाम। इसमें बढ़ोतरी के बावजूद कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल के रिटेल दाम नहीं बढ़ाए हैं।

अब घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्शन लेना भी महंगा हो गया है, बताया जा रहा है कि  पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी 750 रुपये बढ़ा दी है, इसके अलावा गैस रेगुलेटर की कीमत में भी अब 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है, कंपनियां 16 जून से बढ़े हुए दाम लागू कर देंगी।

चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के शूटर की हत्या के करीब सात साल बाद CBI ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया है।

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का बिहार, राजस्थान और यूपी में भारी विरोध। प्रदर्शनकारियों ने बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया, तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में आगजनी की। प्रदर्शनकारी योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

20 साल से जमीन पर काबिज घुमंतू जाति के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास कबीर कुटीर में लगे जनता दरबार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घुमंतू जाति के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनने के बाद यह घोषणाएं की।

भारत सरकार ने भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना को अग्निपथ कहा जाता है और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। मनोहर लाल खट्टर ने कहा- सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देगा हरियाणा, मिलेगा अच्छा पारिश्रमिक.

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी आज 15 जून को कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी छात्र एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

थीम आधारित भारत गौरव ट्रेन की पहली सेवा ने 14-06-2022 को कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिर्डी तक अपनी यात्रा की शुरुआत की। इस पहली राउंड ट्रिप सेवा में 14-06-2022 को कोयंबटूर से शिरडी के लिए 1100 यात्री सवार हुए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। जानकारों के अनुसार सब सामान्य ढंग से चला तो इस साल दिवाली तक देशवासियों को 5जी दूरसंचार सेवाओं का तोहफा मिल सकता है। 20 साल तक ये सेवाएं संचालित करने के लिए जुलाई अंत तक सरकार कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दूरसंचार विभाग के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब लाए गए लारेंस बिश्नोई को बुधवार सुबह चार बजे अदालत में किया गया पेश। कोर्ट ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज। कोर्ट में पंजाब पुलिस बिश्नोई को 10 दिन की रिमांड पर मांगा था। लारेंस बिश्नोई को मोहाली ले जाकर पूछताछ की जाएगी। अभी उसे खरड़ ले जाया गया।

अफगानिस्तान की खाद्य सुरक्षा के संबंध में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक, किसानों को उनके कृषि उत्पाद बढ़ाने के अलावा बढ़ती असुरक्षा को कम करने के लिए यह मदद मुहैया कराई गई है। एफएओ ने बताया कि देश में व्यापक मानवीय संकट है।

म्मू-कश्मीर में जमात से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का आदेश, 15 दिन में हो जाएंगे सील। एसआईए की जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश। जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध फलाह-ए-आम ने अवैध रूप से कब्जे की जमीन पर बनाए हैं स्कूल। इन स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पास के स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा।

कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि इनमें से एक आतंकी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। आतंकी की पहचान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। दूसरे आतंकी का नाम तुफैल नजीर गनी था। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनका शव मौके से बरामद कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के तहत मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे।

आरोपी एप के जरिए बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर से कॉल करते थे। क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट मिलने, लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों के पास से 1.50 लाख कैश, 22 मोबाइल फोन, 103 सिमकार्ड बरामद करने के अलावा 53 बैंक खाते और 10 यूपीआई लिंक का पता लगाया है।

यूपी में परिवार में संपत्ति बंटवारे पर अब सिर्फ पांच हजार रुपये का लगेगा स्टांप शुल्क। योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला। इससे परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा आसान होगा। इसके लिए दान विलेख पर स्टांप शुल्क में छूट दे दी गई है। संपत्ति चाहे कितनी भी कीमती क्यों ने हो, पारिवारिक बंटवारे पर सिर्फ पांच हजार रुपये स्टांप शुल्क फिक्स कर दिया गया है। योगी सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया को सरल निर्विवाद बनाने के लिए कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया गया है। सरकार का मानना है कि परिवार का मुखिया अपने जीवनकाल में ही भाई, पुत्री, बहन, पिता, बहू, पुत्र, पौत्री या आर्थिक शारीरिक रूप से कमजोर सदस्यों को पारिवारिक संपत्ति दान करना या उसका बंटवारा चाहता है, लेकिन स्टांप शुल्क अधिक होने की वजह से रजिस्ट्री से परहेज करता है।

 स्टांप शुल्क से बचने के लिए संपत्ति के मालिक की ओर से परिवार के सदस्यों के नाम अक्सर वसीयत लिखी जाती है। लेकिन मुखिया के निधन के बाद वसीयत के अधिकांश मामलों में विवाद होता है। मंत्री के अनुसार अब ऐसे मामलों में कमी आएगी। साथ ही राजस्व प्राप्ति में वृद्धि होगी। उत्तर प्रदेश में संपत्ति हस्तांतरण पर शहर में सर्किल रेट का 5 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी, दो प्रतिशत विकास शुल्क तथा एक प्रतिशत निबंधन शुल्क लिया जाता है। जबकि दस लाख रुपये तक मूल्य की संपत्ति के हस्तांतरण पर महिलाओं को एक प्रतिशत स्टांप ड्यूटी में छूट मिलती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्टांप ड्यूटी 5 प्रतिशत है और विकास शुल्क नहीं लगता है। इसके अलावा भी परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति का लेन-देन होता है, जिसमें वास्तव में तो रकम अदा नहीं की जाती है पर नियमानुसार स्टांप शुल्क अदा करना पड़ता है। यह वास्तव में परिवार के एक सदस्य द्वारा दूसरे सदस्य को दिया जाने वाला दान या गिफ्ट होता है। इस पर स्टांप शुल्क नहीं लगना चाहिए। इसी के मद्देनजर पारिवारिक अचल संपत्ति बंटवारे के दान विलेख पर स्टांप शुल्क में छूट को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है।

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही बैठक में पुलिस के 40 हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को जमीयत-उलेमा--हिंद द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन के आरोपियों की संपत्तियों को नहीं गिराने का निर्देश देने की मांग की गई है। 10 जून की हिंसा के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) द्वारा शहर के अटाला इलाके में जावेद पंप के घर को ध्वस्त करने के एक दिन बाद जमीयन ने 13 जून को शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

प्रयागराज पुलिस ने हिंसा में शामिल बाइकर्स गैंग की तस्वीरें जारी कीं। जावेद पंप के मकान की तलाशी में टाइप किया हुआ पर्चा मिला। 10 जून को अटाला पहुंचने की अपील थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। वो कीवी टीम की खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

देश के सबसे बड़े बैंक और ऋणदाता एसबीआई ने अपनी जमा और उधार दरों में की वृद्धि। महंगे होंगे वाहन और होम लोन। एसबीआई ने ये फैसला पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक की रेपो दर में वृद्धि के बाद किया। बढ़ी हुईं दरें 15 जून से लागू हो जाएंगी।

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 16 जून को होंगे जारी। AILET प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 26 जून, 2022 को पेन और पेपर मोड में होगी। एडमिट कार्ड Nationallawuniversitydelhi.in वेबसाइट पर जारी होंगे।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार। सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 पर आया। वहीं निफ्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 15,692 पर बंद हुआ। मेटल और रियल्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

विदेशमंत्री स्तरीय वार्ता में व्यापार एवं रणनीतिक संबंध तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, वियतनाम के बुई थान्ह सोन और इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी बृहस्पतिवार को होने वाली भारत-आसियान वार्ता के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं। और पढ़ें

यूपी : मदरसा शिक्षिकाओं को भी मिल सकेगा मातृत्व अवकाश, बोर्ड की बैठक में फैसला . डॉ. इफ्तिखार ने बताया कि बैठक में केजी की तर्ज पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए 25 राज्यानुदानित मदरसों को चिह्नित कर जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

एजेंसियां, नई दिल्ली : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मुख्य ब्याज दर में 75 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। एक एजेंसी की खबर के मुताबिक, यह 28 साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। साथ ही फेडरल रिजर्व ने यह संकेत भी िदया कि वह इस साल लगातार ब्याज दर तेजी से बढ़ाता रहेगा। इसे तेजी से बढ़ रही महंगाई पर अंकुश के तौर पर देखा जा रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत से आने वाले गेहूं और आटे के निर्यात को 4 महीने के लिए सस्पेंड करने का आदेश दिया है। यूएई के आर्थिक मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अगले 24 घंटों के दौरान, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, रायलसीमा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल, उत्तरी तटीय ओडिशा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, पूर्वी बिहार, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या एक स्थान पर हल्की बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के एक या दो हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई है।



ED quizzes Rahul for 3rd consecutive day in National Herald money laundering case

I2U2 grouping of India, Israel, UAE and US to re-energise American alliances globally: White House

Aaditya Thackeray in UP today for 'non-political' Ayodhya trip

Neeraj Chopra shatters own national record in first competition after Tokyo Olympics gold

'Agniveers' to get priority in recruitment to central armed police forces, Assam Rifles: MHA

Gangster Lawrence Bishnoi brought to Punjab under heavy security; court remands him to 7-day police custody

'Inhuman treatment with MP': Adhir writes to Birla over Rahul's ED questioning

PM Modi's mother to enter 100th year on June 18

Delhi: LG asks police, land, revenue departments to do away with archaic language in documents

NIA searches four locations in Jammu and Kashmir in terror financing case

CBI arrests daughter of Himachal Pradesh HC's Acting Chief Justice in athlete murder case

Stop compromising dignity, valour of armed forces: Rahul on 'Agnipath'

Delhi police enters AICC office, alleges Congress

TRS, BJD, AAP and SAD likely to skip oppn meeting on candidate for president

Cabinet gives nod for 5G auctions; 72097.8 MHz spectrum to be put on block by July-end

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी