मां ने छह बच्चों को कुएं में फेंका, सभी बच्चों की मौत

 

सिंगर केके का कोलकाता में निधन, परिजनों को आज सौंपा जाएगा शव. गायक केके के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत ने जताया दुख.

शिमला से पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी। 10 करोड़ किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

एक जून से सोने के गहने और आर्टिफिशियल जूलरी की हालमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें 256 जिले पहले के घोषित हैं जबकि 32 नए जिले होंगे। इन 288 जिलों में केवल 14,18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के ही गहने बेचे जाएंगे। इन पर हालमार्किंग अनिवार्य होगी। 

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल टीचर रजनी बाला की हत्या की। 20 दिन में दूसरी टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, नैशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रजनी बाला की हत्या पर विवादित बयान दिया। फारूक ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा- अभी सब मारे जाएंगे।

महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मां ने अपने 6 नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद के चलते यह खौफनाक कदम उठाया. मामला मुंबई से 100 किलोमीटर दूर महाड तालुक के खारावली गांव का है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों में पांच लड़कियां शामिल हैं. दरअसल, महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे गुस्सा गया और उसने अपने ही बच्चों को कुएं में फेंक दिया. जिससे बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 18 महीने से 10 साल के बीच थी., बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है. इससे पहले भी ऐसा ही मिलता-जुलता मामला मराठवाड़ा इलाके से सामने आया था. यहां मां ने अपने 2 साल के बेटे को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद मां ने अपने देवर को घटना के बारे में बताया. शुरुआत में उसकी बात को लोगों ने अनसुना कर दिया, लेकिन जब शाम को बच्चा नहीं दिखा तो लोगों ने कुएं में खोजबीन की, जहां बेटे की लाश पड़ी थी.

 कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED हिरासत में भेज दिया है। उनकी मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी हुई है। जैन को केजरीवाल की क्लीन चिट, कहा- उनके सभी कागजों की उन्होंने की जांच, सारे केस को बताया फर्जी

ज्ञानवापी के सर्वे सबूत वापस लेने से कोर्ट का इनकार। हिंदू पक्ष ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दी थी। 4 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

कुतुब मीनार के बाद अब एक और ASI संरक्षित साइट चारमीनार विवाद में है। कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) सचिव रशीद खान ने साइट को नमाज के लिए खोलने की अनुमति देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। दो दशक पहले एएसआई ने मुस्लिमों को उस जगह पर नमाज अदा करने से रोक दिया था।

उत्तर प्रदेश में उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ताजमहल के टॉयलेट के पास से भगवान की तस्वीर हटाने की मांग की उन्होंने कहा कि तीन दिन में नहीं हटीं तो वह खुद हटा देंगे। बताया जा रहा है कि संत मत्स्येंद्र गोस्वामी करीब 1 हफ्ते पहले भी ताजमहल आए थे और प्रशासन को इसके लिए चेतावनी देकर गए थे।

राजस्थान: RSS संयोजक की हत्या के बाद चित्तौड़गढ़ में तनाव

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मनप्रीत सिंह नाम का शख्स गिरफ्तार हुआ है। उस पर आरोपियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है।

मानसा के पैतृक गांव में सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार हुआ। हजारों लोगों ने नम आखों से आखिरी विदाई दी।

अब खुद दहशत में है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई। मूसेवाला की हत्या से पंजाब के लोगों में बेहद आक्रोश है। लॉरेंस को आशंका है कि इस माहौल में पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। ऐसे में उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि उसे पुलिस कस्टडी में भेजा जाए।

बिहार में आज जाति आधारित जनगणना पर आज सर्वदलीय बैठक होगी और सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पटना में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे दो भाईयों को अपराधियों ने गोली मार दी, इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है। दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल हाई कोर्ट ने 31 मई को एक लेस्बिनय कपल को एक साथ रहने की अनुमति दी। उन्हें उनके माता-पिता ने अलग कर दिया था। यह आदेश आदिला नसरीन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया गया। आदिला नसरीन ने कहा कि उन्हें और उनकी साथी फातिमा नूरा को उनके परिवारों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

राष्ट्रपति चार दिन यूपी में रहेंगे तीन जून को प्रधानमंत्री भी जाएंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। यहां उनका डेढ़ घंटे का कार्यक्रम है।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अयोध्या में रामजन्म भूमि स्थल पर कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या: आज राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

उत्तर प्रदेश में अब विधायक निधि 5 करोड़ रुपये होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर बोलते हुए किया ऐलान। कांग्रेस विधायक आराधना मोना ने मुख्यमंत्री से विधायक निधि बढ़ाए जाने की मांग की थी। पहले विधायक निधि 3 करोड़ रुपये होती थी।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बड़ा सड़क हादसा। एंबुलेंस और कैंटर की हुई भीषण टक्कर। हादसे में गई सात लोगों की जान। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 50 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी पीजी 2022 की मेरिट स्कोर से सीट देने का फैसला लिया है। सभी पचास विश्वविद्यालयों ने स्नातकोत्तर प्रोग्राम में सीयूईटी मेरिट से दाखिले को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सहमति दे दी है।  

 दुनिया की मशहूर पेंटिंग में से एक मोनालिसा पर पेरिस के लौवरे म्यूजियम में एक दर्शक ने केक फेंक दिया। पेंटिंग से खफा शख्स बूढ़ी महिला के वेश में म्यूजियम में पहुंचा था। बुलेटप्रूफ कांच के पीछे रखी पेंटिंग को नुकसान नहीं पहुंचा है। केक फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। लियोनार्दो विंशी की इस पेंटिंग की मौजूदा बाजार कीमत 6748 करोड़ रुपये आंकी जाती है। रहस्यमयी मुस्कान वाली मोनालिसा की पेंटिंग को करीब 500 साल पहले बनाया गया था।

महिला पाकिस्तान के बहावलनगर की रहने वाली है, जिसका आरोप है कि उसके पांच मरला घर पर भू-माफिया का कब्जा है और वह पिछले 35 वर्षो से कानूनी लड़ाई लड़ रही है, मगर उसे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। न्याय की तलाश में पाकिस्तानी महिला जज से बोली- मामला नहीं सुलझ रहा तो मुझे वापस भारत भेज दें.

पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी, बारिश के साथ आंधी और अलग-अलग ओलावृष्टि हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। उत्तराखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।



Case against Satyender Jain fake, politically motivated: Kejriwal

Satyendar Jain arrest: Sibal says PMLA 'weapon' that often serves  not legal but political ends

Hardik Patel to join BJP on June 2: Party spokesperson

PM Modi arrives in Shimla for roadshow, rally to mark 8th anniv of his govt

Black ink, deadly attack can't suppress farmers' voices: Rakesh Tikait

India records 2,338 Covid cases, 19 more deaths in a day

India's per capita income remains below pre-COVID level in 2021-22

Terrorists gun down Kashmiri Pandit teacher in Kulgam

It will be no entry for BJP in 2024 Lok Sabha polls : Mamata

Odisha by-poll: 32 pc voter turnout in first four hours in Brajrajnagar  assembly segment

Kejriwal defends arrested Delhi minister, cites Punjab action

Patidar stir: Gujarat court acquits 14 persons accused of setting ablaze police bike in 2015

UP: President Kovind may address joint session of state legislature on June 6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर