राहुल गांधी से पूछताछ , सड़क पर विरोध प्रदर्शन
देश में फिर तेजी से बढ़ रहे
हैं कोरोना वायरस के मामले। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक- बीते तीन दिन से देश में
हर दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। सरकार ने जनता से एहतियाती
उपाय अपनाने की अपील की।
नए डाटा में कुछ नई जानकारियां
हमारे सौर मंडल से जुड़ी हैं, मसलन156,000 क्षुद्रग्रहों की सटीक कक्षा की पहचान की
गई है। इसके अलावा अपनी आकाशगंगा से बाहर 29 लाख नई आकाशगंगाओं की जानकारी मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र
के
एक दिवसीय
दौरे के
दौरान मंगलवार
को पुणे
शहर के
पास देहू
में 17वीं
सदी के
संत तुकाराम
महाराज को
समर्पित एक
मंदिर का
उद्घाटन करेंगे
और मुंबई
में क्रांतिकारियों
की गैलरी
का अनावरण
करेंगे।आज महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री: संत
तुकाराम शिला मंदिर का करेंगे लोकार्पण, लंबे समय बाद एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और
सीएम ठाकरे.
राहुल से आज लगातार दूसरे दिन
भी होगी ईडी की पूछताछ, कांग्रेस ने बताया सियासी प्रतिशोध, छेड़ेगी सत्याग्रह/ नैशनल
हेराल्ड केस
में ईडी
ने पूर्व
कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी
से पूछताछ
की। उनसे
बैंक एकाउंट
समेत कई
चीजों पर
सवाल किए
गए। दूसरी
ओर, राहुल
गांधी की
पेशी के
विरोध में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने सड़क
पर विरोध
प्रदर्शन किया।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने राहुल से पूछताछ के लिए करीब 51 सवालों की लिस्ट बनाई थी।
राहुल से पूछा गया कि आखिर यंग इंडिया लिमिटेड को बनाने का फैसला किसने लिया था। इसमें
डायरेक्टर के तौर पर राहुल की एंट्री कैसी हुई। देश-विदेश में उनकी कितनी संपत्ति है।
बैंक खाते किन-किन बैंकों में हैं।
कांग्रेस ने ई़़डी
पर आरोप
लगाया है
कि यह
एक ''राजनीतिक
प्रतिशोध'' है और मामले की
जांच का
कोई आधार
नहीं है.
ईडी ने
इस साल
अप्रैल में
नई दिल्ली
में कांग्रेस
के वरिष्ठ
नेता मल्लिकार्जुन
खड़गे और
कांग्रेस के
कोषाध्यक्ष पवन बंसल से भी
नेशनल हेराल्ड
मामले में
मनी लॉन्ड्रिंग
की जांच
के सिलसिले
में पूछताछ
की थी.
गौरतलब है
राहुल गांधी
और सोनिया
गांधी पर
नेशनल हेराल्ड
के स्वामित्व
वाली कांग्रेस
प्रायोजित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड
में वित्तीय
अनियमितताओं के आरोप लगे हैं,
जिनकी जांच
हो रही
है. इसमें
नौ महीने
पहले मनी
लॉन्ड्रिंग क़ानून के तहत मामला
दर्ज किया
गया है.
राहुल गांधी की
पेशी के
खिलाफ कांग्रेस
जोरदार विरोध
प्रदर्शन कर
रही है,
जिसे लेकर
केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी
ने कांग्रेस
पर निशाना
साधा है।
स्मृति ईरानी
ने पूछा-डोटेक्स कंपनी
का संबंध
आखिर राहुल
गांधी से
क्या है?
टीएमसी ने कांग्रेस
के विरोध
प्रदर्शन पर
निशाना साधा
है। पार्टी
के मुखपत्र
‘जागो बांग्ला’
में कहा
गया कि
जब हमारे
नेताओं को
समन भेजकर
बुलाया गया
तब तो
कांग्रेस ने
विरोध नहीं
किया। एक
लेख में
कहा गया,
‘कांग्रेस का प्रदर्शन दोहरे मानदंड
की राजनीति
है।’
पश्चिम बंगाल में
राज्यपाल जगदीप
धनखड़ की
जगह सीएम
ममता बनर्जी
होंगी राज्य
के विश्वविद्यालयों
की चांसलर।
इसके लिए
विधानसभा में
विधेयक पारित
किया। पश्चिम
बंगाल मे
कुल 31 राज्य-संचालित विश्वविद्यालय
हैं।
नुपुर शर्मा टिप्पणी
मामला को
लेकर हालिया
विरोध प्रदर्शन
पर बिहार
के सीएम
नीतीश कुमार
ने कहा
कि जब
इस बात
पर कार्रवाई
हो गई
है तो
विवाद या
प्रदर्शन करने
की क्या
जरूरत है?
साथ ही
उन्होंने कहा
कि बिहार
में स्थिति
सामान्य है।
पैगंबर मोहम्मद पर
विवादित बयान
के विरोध
में प्रदर्शन
करने वाले
प्रवासियों को कुवैत सरकार ने
देश से
निकालने का
फैसला किया
है। कुवैत
के कानून
में ऐसे
प्रदर्शनों की इजाजत नहीं दी
गई है
इसलिए इन
लोगों को
गिरफ्तार कर
इनके देश
भेजा जाएगा।
सऊदी अरब
के एक
अखबार में
सूत्रों के
हवाले से
कहा गया
कि शुक्रवार
की नमाज
के बाद
फहहील इलाके
से प्रदर्शन
करने वाले
प्रवासियों को अरेस्ट करने का
निर्देश दिया
गया। अधिकारी
ऐसे लोगों
को उनके
देश वापस
भेजने की
तैयारी कर
रहे हैं।
इन्हें अब
दोबारा कुवैत
आने की
इजाजत नहीं
होगी। इन
प्रवासियों की नागरिकता का जिक्र
नहीं है।
कुवैत उन
देशों में
से है
जिसने पैगंबर
पर विवादित
बयान को
लेकर भारतीय
दूत को
समन भेजा
था।
श्रीलंका के एक
बड़े पावर
प्रोजेक्ट पर राजनीतिक दवाब का
खुलासा करने
वाले अधिकारी
का इस्तीफा।
अधिकारी का
दावा था
कि पावर
प्रोजेक्ट सीधे गौतम अडानी ग्रुप
को देने
के लिए
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर पीएम
नरेंद्र मोदी
ने दबाव
डाला था।
बाद में
उसने अपने
दावे को
वापस ले
लिया और
अब इस्तीफा
दे दिया।
मनी लॉन्ड्रिंग केस
में दिल्ली
के स्वास्थ्य
मंत्री सत्येंद्र
जैन को
राहत नहीं।
दिल्ली की
राउज एवेन्यू
कोर्ट ने
उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत
में भेजा।
सत्येंद्र जैन की जमानत पर
सुनवाई 14 जून को होगी। जैन
पर मनी
लॉन्ड्रिंग का आरोप और ईडी
ने 30 मई
को उन्हें
गिरफ्तार किया
था। इससे
पहले ईडी
ने जैन
के परिवार
और कंपनियों
की लगभग
पांच करोड़
रुपये की
अचल संपत्तियां
कुर्क की
थी।
डॉलर के मुकाबले
रुपये में
रेकॉर्ड गिरावट।
पहली बार
रुपया एक
डॉलर के
मुकाबले 78 रुपये के नीचे जा
लुढ़का है।
रुपया 43 पैसे
गिरकर 78.28
रुपये पर
पहुंचा। जानकारों
का कहना
है कि
विदेशी निवेशकों
की बिकवाली
और अमेरिका
में महंगाई
दर के
आंकड़ों के
बढ़ने की
वजह से
इतनी बड़ी
गिरावट आई
है।
बॉलीवुड एक्टर शक्ति
कपूर के
बेटे सिद्धांत
कपूर को
ड्रग्स मामले
में पुलिस
ने हिरासत
में लिया।
मेडिकल जांच
में उनके
ड्रग लेने
की पुष्टि हुई है। इस
मामले में
उन्हें बेंगलुरु
के उलसुरु
थाने में
लाया गया
है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत उन
6 लोगों में
शामिल हैं,
जिन्हें बीती
रात एक
रेव पार्टी
में छापेमारी
के दौरान
कथित तौर
पर ड्रग्स
लेते पाया
गया।
दिल्ली के 5 बाजारों
को केजरीवाल
सरकार ने
वर्ल्ड क्लास
बनाने की
घोषणा की
है. इन
बाजारों में
कमला मार्केट,
खारी बावली,
लाजपत नगर,
कीर्ति नगर,
सरोजनी नगर
. केजरीवाल ने कहा कि हमने
पहले चरण
में 5 बाजारों
के नाम
तय किए
हैं, जिन्हें
पुनर्विकसित किया जाना है. हमने
उनकी यूएसपी
भी सूचीबद्ध
की है.
उदाहरण के
लिए कमला
नगर युवाओं
के घूमने-फिरने का
क्षेत्र है,
खारी बावली
को सबसे
अच्छे मसालों
के लिए
जाना जाता
है। मुख्यमंत्री
ने कहा
कि पुनर्विकास
योजना को
अंतिम रूप
देने के
लिए एक
डिजाइन प्रतियोगिता
का आयोजन
किया जाएगा.
दिल्ली सरकार
की परियोजना
के तहत
बाजारों का
सौंदर्यीकरण किया जाएगा और नागरिक
सुविधाएं बढ़ाई
जाएंगी ताकि
वहां आने
वाले लोगों
की संख्या
के साथ
ही कारोबार
भी बढ़े.
प्रयागराज में हुई
हिंसा के
मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद
पंप के
घर के
ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में
दाखिल की
गई याचिका।
छह वकीलों
की ओर
से पत्र
याचिका चीफ
जस्टिस राजेश
बिंदल को
भेजी गई
है। आरोप
लगाया गया
है कि
अवैध तरीके
से जावेद
मोहम्मद की
पत्नी परवीन
फातिमा का
मकान ध्वस्त
किया गया
है। गौरतलब
है कि
रविवार को
प्रशासन ने
जावेद पंप
का घर
जमींदोज कर
दिया। इस
बीच पुलिस
ने दावा
किया कि
घर में
12 बोर और
315 बोर की
पिस्तौल मिली
हैं।
देश की महिलाओं
को सरकार
मुफ्त में
सिलाई मशीन
दे रही
है। महिलाओं
को आत्मनिर्भर
बनाने के
लिए केंद्र
सरकार ने
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
की शुरुआत
की है।
केवल आर्थिक
रूप से
कमजोर महिलाएं
ही इस
योजना का
लाभ ले
सकेंगी। महिला
आवेदक के
पति की
सालाना आय
12 हजार रुपये
से अधिक
नहीं होनी
चाहिए। इस
योजना का
लाभ आधिकारिक
वेबसाइट www.india.gov.in पर जाकर
लिया जा
सकता है।
AAP को उत्तराखंड में
एक बार
फिर झटका
लगा है,
बताया जा
रहा है
कि मंगलवार
की देर
रात पार्टी
के प्रदेश
अध्यक्ष दीपक
बाली ने
पार्टी की
प्रदेश अध्यक्ष
पद व
पार्टी की
सदस्यता से
इस्तीफा दे
दिया। आप
के केंद्रीय
संयोजक तथा
दिल्ली के
मुख्यमंत्री को भेजे अपने इस्तीफे
में उन्होंने
कहा कि
वह आम
आदमी पार्टी
के साथ
खुद को
असहज महसूस
कर रहे
हैं इसलिए
वह पार्टी
के प्रदेश
अध्यक्ष पद
के साथ
ही पार्टी
की प्राथमिक
सदस्यता से
भी इस्तीफा
दे रहे
हैं।
राममंदिर के लिए
निधि समर्पण
में मिले
थे 3400 करोड़,
फाइनल ऑडिट
के बाद
धनराशि बढ़ने
की उम्मीद.
राममंदिर निर्माण
के लिए
15 जनवरी मकर
संक्रांति से 27 फरवरी संत रविदास
जयंती 2021 तक देश के सभी
राज्यों में
निधि समर्पण
अभियान चलाया
गया था।
ट्रस्ट ने
10,100 व 1000 के कूपन के जरिए
देश के
हर वर्ग
से निधि
समर्पण प्राप्त
किया था।
राज्यसभा चुनाव के
बाद अब
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव
को लेकर
मुकाबला देखने
को मिलना
तय है।
बीजेपी समर्थित
निर्दलीय उम्मीदवार
सदाभाऊ खोत
और एनसीपी
के शिवाजीराव
गजरे ने
सोमवार को
अपना नामांकन
वापस ले
लिया। अब
10 सीटों के
लिए मैदान
में 11 उम्मीदवार
बचे हैं।
जीत हासिल
करने के
लिए हर
उम्मीदवार को 25.81 वोट हासिल करने
होते हैं।
बीजेपी के
5 उम्मीदवार हैं, कांग्रेस ने 2 को
टिकट दिया
है। लेकिन
बीजेपी और
कांग्रेस को
एक-एक
सीट जीतने
के लिए
अपने दूसरे
साथियों की
भी जरूरत
पड़ेगी।
भारतीयों की औसत
उम्र अब
बढ़कर 69.7 साल हो गई है,
यानी औसतन
एक भारतीय
अब 69.7 साल
जिंदा रहेगा।
इस मामले
में दिल्ली
पूरे देश
में टॉप
पर है।
दिल्ली में
औसत जीवन
दर बढ़कर
75.9 साल हो
गई है।
दिल्ली के
लोग देश
में सबसे
ज्यादा जिंदा
रह रहे
हैं। बड़ी
बात यह
है कि
पिछले 6 सालों
में दिल्ली
वालों की
जीने की
उम्र में
2.7 साल का
इजाफा हुआ
है और
ट्रेंड दिखा
रहा है
कि हर
साल लोगों
की उम्र
में इजाफा
जारी है।
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों, दक्षिण पूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है।पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ को छह स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। दिल्ली, दक्षिण हरियाणा, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी ओडिशा में एक या दो स्थानों पर लू की स्थिति बनी।
UP: Cong leaders protesting ED summons to Rahul Gandhi taken
into police custody
Over 200 arrested, situation in violence-hit districts of
Bengal under control: DGP
ED questions Rahul Gandhi in National Herald money
laundering case
Delhi HC dismisses plea for hate speech FIR against BJP
leaders
Congress protest march in support of corruption: BJP
NCLAT rejects Amazon's plea against CCI order; directs to
deposit Rs 200 cr penalty in 45 days
TN CM urges PM Modi to stop Cauvery Authority from
discussing Mekedatu
Exodus of Kashmiri Pandits example of demographic shift
after hate speeches: Delhi HC
Prophet remarks row: 333 arrested in UP for June 10 violence
First train set of Regional Rapid Transit System arrives at
Duhai depot
Former MLA A G Kodgi passes away
Why create an issue when BJP has taken action against
leaders: Nitish on Prophet remark row
Delhi govt to redevelop five markets to make them 'world
class', says Kejriwal
Some roads leading to BKC to remain closed, traffic to be
diverted for PM's Mumbai visit
Yogi, Israeli ambassador discuss investment in defence
corridor, modernising UP Police
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें