भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ की भर्ती


 

डेढ़ साल के अंदर मिलेंगी 10 लाख नौकरियां। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा कर भर्ती के दिए निर्देश। एक साल 5 महीने में मिशन मोड में भरे जाएंगे पद।

अग्निपथ योजना में भारतीय युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर सेना में सेवा का अवसर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अग्निवीर केवल 4 साल के लिए सेना में सेवा देंगे. इसके बाद, भविष्य में उनके लिए कई दरवाजे खुल जाएंगे. अग्निवीर: साढ़े 17 से 21 की उम्र, 4 साल की सैन्य सेवा और अच्छा वेतन. पहला साल : सेना में अग्निवीर के तौर पर जॉइन करने वाले को 4 साल तक वेतन मिलेगा. यह पैकेज का हिस्सा होगा और पहले साल मासिक तौर पर कस्टमाइज़्ड पैकेज़ मिलेगा. इसके अनुसार, पहले साल हर महीने 30 हजार रुपये का वेतन होगा, जिसमें से 21,000 रुपये कैश इन हैंड होगा. बाकी के बचे हुए 9 हजार रुपये अग्निवीर की तरफ से अग्निवीर कॉर्पस फंड में जाएगा. यह सैलरी का 30 फीसदी है. और इतना ही (9,000 रुपये) भारत सरकार द्वारा इसी फंड में डाला जाएगा. दूसरा साल : दूसरे साल में मासिक सैलरी बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगी. इसमें से 9,900 रुपये फंड में जाएंगे और सरकार भी इतने ही रुपयों का योगदान करेगी. अब कैश इन हैंड बढ़कर 23,100 रुपया हो जाएगा. तीसरा साल : तीसरे साल में भी सैलरी बढ़ेगी. अब मंथली पैकेज 36,500 रुपये का हो जाएगा, जबकि कैश इन हैंड 25,580 रुपये मिलेंगे. अब अग्निवीर कॉर्पस फंड में हर महीने 10,950 रुपये जमा कराने होंगे. इतने ही पैसे हर महीने सरकार भी डालेगी. चौथा साल : चौथे साल में सैलरी बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगी. कैश इन हैंड 28,000 रुपये होगा, जबकि फंड में अग्निवीर की तरफ से 12,000 रुपये जाएंगे और सरकार भी इतना ही योगदान करेगी. चार साल पूरे होने के बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड में एक अग्निवीर 5.02 लाख रुपये जमा करेगा और इतना ही पैसा सरकार की तरफ से भी डाला गया होगा. इसे जोड़ दिया जाए तो उन्हें 11.71 लाख रुपये सेवानिधि के तौर पर मिलेंगे. इसमें वो ब्याज भी शामिल होगा, जो उस समय के दौरान लागू होता होगा. सेवानिधि पैकेज का भुगतान एकमुश्त होगा. रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस पैकेज पर कोई टैक्स नहीं लेगा. अग्निवीर 4 साल तक सेवारत रहेंगे और यहां से निकलने पर उन्हें गेच्युटी और पेंशन का अधिकार नहीं होगा. सेना में बतौर अग्निवीर सेवा देने वालों को 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसके अलावा सैन्य सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 44 लाख रुपए का अतिरिक्त एक्स ग्रेशिया भी मिलेगा. अग्निवीरों के लिए विकलांगता मुआवजा भी रखा गया, लेकिन यह विकलांगता के लेवल पर निर्भर करेगा. इसके तहत 75, 50 और 25 फीसदी विकलांगता के आधार पर एकमुश्त क्रमश: 44, 25 और 15 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि कोई पुरुष और महिला लंबे समय तक साथ रहते हैं तो कानून के अनुसार इसे विवाह जैसा ही माना जायेगा और उनके बेटे को पैतृक संपत्तियों में हिस्सेदारी से वंचित नहीं किया जा सकता है।

दुनिया भर में अपनी कलाकारी से ख्याति पा रहे बनारस के पान और लकड़ी के खिलौने को बाजार की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने के लिए पुराने मोहल्लों को पर्यटन का नया केंद्र बनाने की योजना है।

केंद्रीय मंत्रालयों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और मौंकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न मंत्रालयों में 24 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन। upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।

 बैकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सबसे सुनहरा मौका, ऑफिस असिस्टेंट समेत 8,106 पदों पर हो रही हैं भर्तियां। इच्छुक उम्मीदवार 7 जून से 27 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी IBPS की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज लगातार तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करेगा। सोमवार को ईडी दफ्तर में राहुल से करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में राहुल ईडी के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 11 घंटे पूछताछ की।

नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान देश के कई शहरों में 10 जून के दिन हिंसा हुई थी। यूपी के प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का घर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गिरा दिया | अब उनके समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी भी खुलकर गए हैं।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की टुकड़ियों के गलवान घाटी में घुसने के दो साल बाद, पूर्वी लद्दाख में 1597 किलोमीटर  वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सेना के बीच एक असहज गतिरोध बना हुआ है

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एयर इंडिया द्वारा वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं देने और उसके बाद अनिवार्य मुआवजा देने से इनकार करने के मामले में नियामक ने यह जुर्माना लगाया गया है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को गैर-बीजेपी दलों के साथ बैठक करेंगी। बैठक में कांग्रेस शामिल होगी वहीं, लेफ्ट दल अपने सांसदों को बैठक में भेजेंगे। बैठक के लिए दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने यहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। चर्चा थी कि विपक्ष की ओर से पवार का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए भेजा जा सकता है लेकिन पवार ने इससे इनकार किया है। टीएमसी के अलावा लेफ्ट के नेताओं ने भी पवार से मुलाकात की।

बीसीसीआई ने मंगलवार को क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा प्रसारण करार करते हुए 2023 से 2027 के बीच आईपीएल के मीडिया अधिकार 48390 करोड़ रूपये (छह अरब 20 करोड़ डॉलर) में बेचे। भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार डिजनी स्टार ने 23575 करोड़ रूपये (57.5 करोड़ रूपये प्रति मैच) में खरीदे लेकिन डिजिटल अधिकार रिलायंस की वायकॉम 18 ने 20500 करोड़ रूपये में अपने नाम किये।

गूगल ने भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए मैप्स में एक नया फीचर शुरू किया है जो किसी दिए गए मार्ग पर टोल शुल्क का पहले ही अनुमान देगा।

देश में बड़ा साइबर हमला, 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक हुईं। महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट भी हैक हो गई। मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों पर शक।

मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था: IGP कश्मीर

मंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर सकता है WHO, अगले हफ्ते बुलाई आपात बैठक

16 और 17 जून को नई दिल्ली में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की होगी विशेष बैठक

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़

आयुर्वेद से कोरोना समेत कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव: AIIA निदेशक

पावो नूरमी खेल: एथलीट नीरज चोपड़ा ने 89.03 मीटर भाला फेंककर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया

उत्तराखंड: 16 और 17 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड पुलिस ने रांची हिंसा के आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किया है। पोस्टर के साथ लिखा है कि रांची हिंसा में वांछिक उपद्रवियों का फोटो पहचान कर रांची पुलिस का सहयोग करें। रांची पुलिस ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार 10 जून को रांची में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देश में प्रदूषण का असर हमारी उम्र पर भी पड़ा है। शिकागो यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण भारतीयों से उनकी जिंदगी के 5 साल छीन रहा है। वहीं, दिल्ली में रहने वाले लोगों की इस कारण उम्र 10.1 साल कम हो रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुपोषण और धूम्रपान से बड़ी समस्या अब गंदी हवा है। उम्र कम होने के मामले में दिल्ली के बाद यूपी, बिहार, हरियाणा और त्रिपुरा टॉप लिस्ट में हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने हेट स्पीच को लेकर जताई चिंता। कोर्ट ने कहा कि विशेष रूप से धर्म, जाति, क्षेत्र या जातीयता के आधार पर निर्वाचित प्रतिनिधियों, राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की ओर से दी गई हेट स्पीच भाईचारे की अवधारणा के खिलाफ हैं। यह संविधान के तहत निर्धारित मौलिक कर्तव्यों का घोर अपमान है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है

दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को अरेस्ट करने की इजाजत दी। ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट ने पंजाब पुलिस को जरूरी दस्तावेज कोर्ट में पेश करने को कहा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है।

राजधानी में ध्वनि प्रदूषण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और रोकने के उद्देश्य से नगर निकायों और थानाध्यक्षों को सशक्त बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, जो दिल्ली सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को दिया है।

AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार। 2019 में लदवां गांव में अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47, 33 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इस मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली थी। अदालत अब 21 जून को अनंत सिंह के खिलाफ सजा का एलान करेगी।

यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से गुहार। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और हाइ कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सहित 12 लोगों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र। मामले में संज्ञान लेने की लगाई गुहार।

कानपुर हिंसा की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाली बातें सामने रही हैं। इस हिंसा मामले का मुख्य आरोपी जफर हयात ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि हिंसा के लिए भीड़ उन्नाव से बुलाई गई थी।

बीना के खुरई के तहसील परिसर में मचलने ने एक युवती से छेड़छाड़ की और वहां से भागने लगा, तभी युवती चिल्लाते हुए उसके पीछे भागी।युवती ने अपनी चप्पल उतारकर युवक को पीटा। युवती के साथी ने भी छेड़खानी करने वाले की जमकर धुनाई की है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, तेलंगाना, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, गुजरात और राजस्थान के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। उत्तर ओडिशा, दिल्ली, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी।

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और केरल में हल्के से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय और पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। उत्तर ओडिशा, दिल्ली, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम बिहार में अगले 24 घंटों में एक या कई स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है।



Agnipath scheme brought to strengthen India's security: Rajnath Singh

Process for appointment of CDS underway: Rajnath

DGCA imposes Rs 10L fine on Air India for denying boarding to passengers without compensation

ED quizzes Rahul for 2nd consecutive day in National Herald money-laundering case

WPI inflation spikes to record 15.88% in May on costlier food items, crude oil

Maharashtra: PM Modi inaugurates ‘Shila' temple at Dehu

Jeevan Dayini: Delhi cops blood donation initiative to save lives

Delhi court grants Punjab Police transit remand of Lawrence Bishnoi

Govt unveils radical 'Agnipath' recruitment scheme for soldiers

Veer Savarkar sang Sant Tukaram's abhangs in jail: PM Modi

Filmmaker Sudhir Mishra's mother dies

Karnataka CM in tears after watching '777 Charlie' movie

Two members of Lawrance Bishnoi gang arrested from Mohali: Pb Police

Encounter breaks out between security forces and militants in J-K's Kulgam

Pawar said no to being Oppn nominee for prez poll, other names in consideration: Yechury

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी