सेना में भर्ती, राज्यों में विरोध-अग्निपथ

 


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 8,822 मामलों की तुलना में 38.4 फीसदी ज्यादा है।

सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार, कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार से जवाब मांगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, 21,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।

रोहतक में अग्निपथ योजना के विरोध के बाद धारा 144 लागू।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी आज नहीं करेगी पूछताछ, अब नया समन होगा जारी।

अनंतनाग मुठभेड़: बीजेपी सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या करने वाला आतंकी ढेर

फ्रांस में जल्द ही स्वीकार किए जाएंगे UPI और Rupay कार्ड

AIIMS परिसर में एक शख्स पर चाकू से हमला, हालत नाजुक

पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी मामले में 27 जून को सुनवाई

यूजीसी की काउंसिल बैठक में यूजीसी रेगुलेशन (मिनिमम स्टैंडर्ड एंड प्रोसीजर फॉर अवार्ड ऑफ पीएचडी) 2022 के ड्राफ्ट का प्रस्ताव पास हो गया है। इसके अलावा यदि पीएचडी की नेट और जेआरएफ से भरी जाने वाली 60 फीसदी सीटें खाली रहती हैं तो 40 फीसदी सीट (विश्वविद्यालय या एनटीए की संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा से भरी जाने वाली ) में जोड़ने पर भी विचार चल रहा है।

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर कई राज्यों में विरोध तेज। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में में सड़क पर उतरे नौजवान। विरोध का सबसे अधिक असर बिहार में। युवा रेलवे ट्रैक पर हैं और कई ट्रेनों की आवाजाही रोकी।

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी। अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। अधिकतम उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल की गई। विरोध के बाद भर्ती की उम्र सीमा बढ़ाई गई। दो साल से भर्ती नही होने की वजह से यह फैसला लिया गया। सेना को पहले से ज्यादा आधुनिक रूप और युवाओं को मौका देने के लिए सरकार ने अपनी महात्वाकांक्षी 'अग्निपथ' योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को थल सेना, वायु और नौसेना में चार साल तक सेवा देने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। चार साल तक तीनों सेनाओं में सेवा देने वाले ये जवान 'अग्निवीर' कहलाएंगे। सरकार का कहना है कि चार साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत जवानों को सेना में स्थायी नौकरी दी जाएगी जबकि 75 प्रतिशत जवानों को सरकार के विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों की भर्ती में वरीयता दी जाएगी। पढ़ने और कारोबार करने के इच्छुक 'अग्निवीरों' को सरकार सर्टिफिकेट एवं वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी।  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, 10वीं पास अग्निवीरों को मिलेगा 12वीं पास सर्टिफिकेट.

विपक्ष ने बृहस्पतिवार को अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर अपना हमला तेज करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। वहीं सरकार ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि नयामॉडल केवल सशस्त्र बलों के लिए नयी क्षमताएं लाएगा, बल्कि निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए अवसर के द्वार भी खोलेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना के लिए सरकार की नई अग्निपथ योजना आधुनिक युद्ध के तरीकों में भारी बदलाव को देखते हुए "सही दिशा में उठाया गया कदम" है। पंजाब से कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने कहा, "फिर भी, वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से सरकार को योजना बनानी चाहिए ताकि जब अग्निवीरों की चार साल की सेवा खत्म हो तो उन्हें अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस में रोजगार के अवसर मिलें।" अग्निपथ" योजना के विरोध को देखते हुए गुरुवार को 34 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और आठ और आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। रेलवे ने कहा कि विरोध के कारण 72 ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं। पांच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 29 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में कई जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबरें रही है। पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते 22 ट्रेनें रद्द, 6 का रूट घटा. बिहार में सेना की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार दूसरे दिन अपना विरोध जारी रखा। सहयोगी जद (यू) ने गुरुवार को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को छात्रों से बात करने और एक रास्ता खोजने की सलाह दी। पढ़ें पूरी खबर- बिहार में BJP के पार्टनर JDU के अध्यक्ष ललन सिंह बोले- अग्निपथ पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार.युवाओं को फुलटर्म जॉब दें, सिर्फ 4 साल के लिए नहीं, अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन पर बोले केजरीवाल. 

सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं नेअग्निपथयोजना के खिलाफ बृहस्पतिवार को जम्मू के कई इलाकों में प्रर्दशन किया। प्रदर्शन कर रहे आकांक्षी युवाओं में से अधिकतर ने पिछले साल सेना में भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी और लिखित परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन अब यह रद्द हो गया है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) रक्षा अधिकारियों की सलाह से एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा है ताकि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अग्निवीरों को उनकी शिक्षा आगे बढ़ाने और उनके सेवा क्षेत्र के लिए प्रासंगिक पाठ्यक्रम विकसित करके 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

तेल कंपनियों ने पाम तेल को 7 से 8 रुपये सस्ता किया है जबकि सूरजमुखी तेल में 10-15 रुपये तक की कमी की है। सोयाबीन के तेल का भाव 5 रुपये लीटर कम हुआ है। सभी तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) भी कम कर दिया गया है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू किया। मीडिया खबरों के मुताबिक, पूछताछ में राहुल गांधी ने खुद ही अपने नेताओं की भूमिका के बारे में बताया। ईडी के टेक्निकल सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी। इस पूछताछ के बाद ईडी कुछ और बड़े लोगों को पूछताछ का नोटिस जारी कर सकता है। यंग इंडियन मामले में ईडी ने राहुल गांधी से 3 दिनों तक लगभग 30 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है।

मुंबई के जुहू इलाके में 35 साल की महिला से रेप के मामले में मुंबई पुलिस ने 75 साल के बिजनेसमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में एक 75 साल के बिजनेसमैन ने 35 साल की एक लेखिका के साथ रेप किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल ने देश के नागरिकों से अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए कम चाय पीने की अपील की है। मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तानी अपनी चाय की खपत हर दिन एक या दो कप कम कर सकते हैं, क्योंकि चाय का आयात पाकिस्तानी सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव डाल रहा है।

पाकिस्तान में एक बार फिर बढ़े तेल के दाम। 24 रुपये के इजाफे के बाद मुल्क में पेट्रोल की कीमत 234 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर पहुंची। वहीं डीजल की कीमत 263 रुपये और मिट्टी के तेल की कीमत 211 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार अब पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी वहन करने की स्थिति में नहीं है जिसकी वजह से तेल के दामों में यह उछाल आया है।

चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ बुरे बर्ताव पर 47 देशों ने जताई चिंता. यूएन में डच राजदूत पॉल बेकर्स ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को बताया कि हम उइगर स्वायत्त क्षेत्र में मानवाधिकारों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं।

महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2022 कल दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कहाँ और कैसे देखें जानने के लिए इस लेख को पूरा पढें.

WBJEE Result 2022: वेस्ट बंगाल जेईई (WBJEE) का परिणाम शुक्रवार, 17 जून को घोषित किया जाएगा. एक बार घोषित होने के बाद वेस्ट बंगाल की जेईई परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों- wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप लक्ष्यदीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी एमपी में हल्की बारिश संभव है। पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश होटल, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर लू चली।



India's new Covid cases at 12,213; cross 10K-mark 1st time after Feb 26

Minimum 10-15% increase in airfares must due to ATF price increase, rupee slide: SpiceJet

Rahul says no knowledge of YI-AJL deal: ED sources

Mayawati asks govt to reconsider 'Agnipath' scheme; calls it 'unfair'

Anti-tank mine found near International Border in J-K's Samba, defused

PM Modi to visit Gujarat on June 17 for two days, launch projects worth Rs 21,000 cr

Cong MPs allege Delhi Police treated them like 'terrorists' during protest; meet Birla, Naidu

Protests sparked by Centre's ‘Agnipath' scheme turn violent in Bihar; trains set afire, BJP MLA injured

SC seeks replies of UP govt, authorities on demolition of houses of accused of violence

No change being done to Army's regimental system: Govt sources

India fully supports strong and unified ASEAN: Jaishankar

Don't take 'agnipareeksha' of unemployed youths by making them walk on 'Agnipath': Rahul to PM

Overnight rain in Delhi brings pleasant morning; more expected

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी