मानवता के लिए योग
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। देश और दुनिया भर में आज योग से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। योग भारत की देन है। भारत में योग तबसे किया जाता है जब दुनिया इससे परिचित नहीं थी। योग हजारों वर्षों से भारतीय मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा रहा है। 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। अन्य तमाम घटनाओं के अलावा यह तारीख सात वर्ष पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज हुई। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए थीम चुनी है. मंत्रालय के अनुसार इस बार 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी' (Yoga For Humanity) को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम चुना गया है. जिसका अर्थ मानवता के लिए योग होता है.
योग दिवस पर बोले PM मोदी-
निरोग जीवन
का विश्वास
दे रहा
है योग
योग हमें अनुशासित
होना सीखाता
है, प्रतिरोधक
क्षमता में
भी बढ़ोतरी
होती है:
CM योगी
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस:
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में ITBP के
जवान कर
रहे हैं
योग
सिक्किम: ITBP के जवानों
ने 17 हजार
फीट की
ऊंचाई पर
बर्फ की
बीच किया
योगाभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर
में योग के कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के पहले
दिन सीधा बेंगलुरू पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी
का स्वागत गवर्नर थावर चंद्र गहलोत ने किया। पीएम मोदी वहां 27 हजार करोड़ की
परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि बेंगलुरू के बाद पीएम मैसूर भी जाएंगे।वह इस दौरे पर बेंगलुरु
उपनगरीय रेलवे परियोजना की नींव रखेंगे, डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस)
का उद्घाटन करेंगे, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और मैसुरु की देवी
चामुंडेश्वरी के दर्शन के लिए चामुंडी हिल्स जाएंगे तथा प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय
के गुरुकुल सुत्तूर मठ भी जाएंगे।
राष्ट्रपति चुनावों को
लेकर गहमागहमी
तेज हो
गई है।
एक ओर
विपक्ष आज
इस मसले
पर अहम
बैठक करने
जा रहा
है तो
वहीं भारतीय
जनता पार्टी
अपने उम्मीदवार
का चयन
कर सकती
है।
नेशनल हेराल्ड मामले
में प्रवर्तन
निदेशालय एक
बार फिर
आज कांग्रेस
सांसद राहुल
गांधी से
पूछताछ करेगा।
देश में पिछले
24 घंटों में
कोरोना के
12,781 मामले सामने आने के साथ
18 मरीजों की मौत।
यूजीसी को 68 विश्वविद्यालयों
ने आगामी सत्र में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस की मेरिट
से सीट देने पर सहमति दी.
आरबीआई ने कहा कि प्रतिकूल स्थिति
में एक साल में संभावित पोर्टफोलियो निकासी जीडीपी का करीब 3.2 फीसदी यानी 100 अरब
डॉलर तक हो सकती है।
भारतीय थल सेना ने अग्निपथ योजना
के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया। इसके मुताबिक, अग्निवीर को
सैलरी के साथ महंगाई भत्ता और मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा, जो हर रेगुलर सैनिक
को मिलता है। अग्निवीर को रिस्क और हार्डशिप भत्ता, राशन भत्ता, ड्रेस और ट्रैवल भत्ता
मिलेगा। जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
महिंद्रा और RPG ग्रुप
ने अग्निवीरों
को अपनी
कंपनी में
नौकरी देने
का ऐलान
किया है।
महिंद्रा ग्रुप
के CEO आनंद
महिंद्रा ने
कहा कि
कॉरपोरेट सेक्टर
में अग्निवीरों
के रोजगार
की अपार
संभावनाएं हैं। एडमिन, ऑपरेशंस, सप्लाई
चेन- कई
मौके हैं।
वहीं, RPG ग्रुप के हर्ष गोयनका
ने कहा
कि हम
अग्निवीरों के स्वागत करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मंगलवार को
तीनों सेना
प्रमुखों के
साथ बैठक
करेंगे। सरकारी
सूत्रों के
हवाले से
एक न्यूज
एजेंसी ने
बताया कि
तीनों सेना
प्रमुख पीएम
को अग्निपथ
योजना के
माध्यम से
होने वाली
भर्तियों की
जानकारी देंगे।
अग्निपथ योजना
की 14 जून
को घोषणा
के बाद
से ही
देशभर में
इसके खिलाफ
विरोध प्रदर्शन
हो रहे
हैं।
महाराष्ट्र के सांगली जिले में
म्हैसाल इलाके में एक ही परिवार के 9 लोगों के शव उनके अलग-अलग घरों से मिले हैं। मरने
वालों में दो भाइयों के परिवार हैं। इनमें से एक भाई टीचर पोपट वनमोरे म्हैसाल गांव
में रहते थे। उनके घर से 3 शव मिले हैं। वहीं, दूसरे भाई वेटरनरी डॉक्टर माणिक वनमोरे
के घर से 6 शव मिले हैं। दोनों के घरों में डेढ़ किलोमीटर का फासला है। कोल्हापुर के
आईजी ने बताया, ‘पहली नजर में लगता है कि दोनों परिवारों के सदस्यों ने आत्महत्या की
है। पुलिस को दोनों जगहों से स्यूसाइड नोट मिले हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इन
सभी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम
के बाद ही पता चल पाएगी। पोपट की बेटी एक बैंक में काम करती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कर्नाटक में 28,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
किया। इस मौके पर उन्होंने अग्निपथ योजना का नाम लिए बगैर कहा कि वर्तमान में कई फैसले
अप्रिय लग सकते हैं लेकिन बाद उन्हीं फैसलों से राष्ट्र निर्माण में मदद मिलती है।
सोमवार को महाराष्ट्र
विधान परिषद
की 10 सीटों
के लिए
वोट डाले
गए। नतीजे
भी आ
गए हैं।
मुंबई में
विधानमंडल परिसर में सुबह 9 बजे
शुरू हुई
मतदान प्रक्रिया
शाम चार
बजे समाप्त
हो गई।
कुल 10 सीटों
के लिए
हुए चुनाव
में 11 उम्मीदवार
मैदान में
थे। महाराष्ट्र
विधान परिषद
के नतीजे
आए, BJP के
5-शिवसेना-NCP के 2-2, कांग्रेस के एक
उम्मीदवार की जीत
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध
प्रदर्शन के बीच WhatsApp चैट से पटना पुलिस को कई सबूत मिले हैं जो गवाही दे रहे हैं
कि छात्रों को उकसाया गया और अराजकता की स्थिति बनाई गई और ये सब एक सोची समझी साजिश
थी।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में
इस्लामिया फरीदिया स्कूल के ऊपर 115 साल में पहली बार तिरंगा फहराया गया। स्कूल भवन
के ऊपर इस्लामी झंडे को हटाकर तिरंगा फहराया गया।
जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी
कार्रवाई। पिछले 24 घंटों में मार गिराए सात आतंकी। सुरक्षाबलों ने सोमवार तड़के तीन
आतंकियों को ढेर किया। इनमें से दो को कुपवाड़ा में और एक को पुलवामा जिले में हुए
एनकाउंटर में मारा गया है। रविवार को कुपवाड़ा और कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में
चार आतंकी मारे गए थे।
हाल ही में जद (यू) ने अजय आलोक
और दूसरे कई नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उनके निलंबन की वजह आरसीपी
सिंह से करीबी बताई जा रही है। इसके पहले इफ्तार पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की
नदजीकियां काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
उम्मीदवारों के नाम वापसी से
साफ है कि विपक्ष किसी एक उम्मीदवार का अभी तक भरोसा नहीं जीत पाया है। जो राष्ट्रपति
पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए हामी भर सके। शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला के बयानों
को देखा जाय, तो उससे साफ है कि वह 2024 में अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखना चाहते
हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार
को पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित
किया। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया। ये प्रस्ताव पश्चिम बंगाल
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा समेत बीजेपी
के सात विधायकों के निलंबन के ठीक चार दिन पास किया गया है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का
पोता गोपालकृष्ण गांधी ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का उम्मीदवार
ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रीय सहमति और विपक्षी एकता के अलावा एक राष्ट्रीय माहौल पैदा
करे।
हिमाचल प्रदेश के
हमीरपुर में
त्रिदेव सम्मेलन
को संबोधित
करते हुए
केंद्रीय मंत्री
और बीजेपी
सांसद अनुराग
ठाकुर ने
कहा कि
कोरोना टाइम
को संघर्ष
द्वारा चिह्नित
किया गया
है। बीजेपी
कार्यकर्ताओं ने इस कठिन समय
में निस्वार्थ
भाव से
जनता की
सेवा की,
जरूरतमंदों को मास्क और राशन
वितरित किया।
सेना में भर्ती
को लेकर
हाल ही
में लांच
की गई
अग्निपथ स्कीम
को लेकर
तमाम दल
पीएम मोदी
की आलोचना
कर रहे
हैं और
इसे देश
के युवाओं
के लिए
बेहद खतरनाक
बताते हुए
इसका विरोध
कर रहे
हैं, इसी
क्रम में
कांग्रेस नेता
सुबोध कांत
सहाय पीएम
मोदी पर
बेहद 'अमर्यादित
टिप्पणी' की
है। सुबोध
कांत सहाय
के इस
बयान पर
बीजेपी नेताओं
की कड़ी
प्रतिक्रिया सामने आई है और
सभी ने
इस बयान
को बेहद
शर्मनाक बताते
हुए सुबोध
कांत की
आलोचना की
है.
बेंगलुरु में भारत
और दक्षिण
अफ्रीका के
बीच पांचवां
टी20 मैच
बारिश से
रद्द होने
के बाद
सीरीज 2-2 से बराबर पर समाप्त
हुआ। लेकिन
भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड
(बीसीसीआई) से स्टेडियमों में छतों
के निर्माण
की मांग
बढ़ गई
है।
पीएम मोदी के
घर में
जो अब्बास
भाई पले
बड़े हुए,
वो फिलहाल
ऑस्ट्रेलिया में है, वो गुजरात
सरकार के
फूड एंड
सप्लाई डिपार्टमेंट
में क्लास
टू ऑफिसर
थे और
रिटायर हो
चुके हैं,
ऐसा मीडिया
रिपोर्टों में बताया जा रहा
है, गौर
हो
कर्नाटक के पूर्व
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अग्निपथ
योजना पर
सवाल उठाते
हुए कहा
है कि
कहीं ये
योजना आरएसएस
का एजेंडा
तो नहीं
है, जिसके
सहारे वो
सेना पर
नियंत्रण ले
सके। कुमारस्वामी
ने सवाल
किया है
कि 10 लाख
अग्निवीरों का चयन कौन करेगा?
आरएसएस के
नेता उन्हें
चुनेंगे या
सेना उन्हें
चुनेगी। चुने
गए 10 लाख
में आरएसएस
की टीम
होगी, आरएसएस
में कार्यकर्ता
हैं। 2.5 लाख
जिन्हें अग्निपथ
में रखा
जाएगा वे
तब आरएसएस
के कार्यकर्ता
होंगे?
वायुसेना के बाद
आर्मी ने
भी अग्निपथ
योजना के
तहत भर्ती
के लिए
नोटिफिकेशन जारी किया। 1 जुलाई से
रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 8वीं
और 10वीं
पास नौजवान
इसके लिए
अप्लाई कर
सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के
परवाणू में
रोपवे खराब
हो गया,
इसमें 11 टूरिस्ट
फंस गए।
उन्हें बचाने
के लिए
रेस्क्यू जारी
है। अब
तक 4 महिलाओं
और दो
पुरुषों को
सुरक्षित बचा
लिया गया
है। परवाणू
के टीटीआर
में टेक्निकल
दिक्कत आने
से रोपवे
बीच में
अटक गया
था।
IAS Ram Vilas Yadav: छापे के
बाद देहरादून में सामने आईं आठ संपत्तियां, 15 बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली.
यादव के खिलाफ यूपी सरकार की सिफारिश पर पिछले साल जांच शुरू की गई थी। विजिलेंस के
मुताबिक, अब तक उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया है। पिछले दिनों भी जब उनके घरों
पर छापे मारे गए थे, तब उन्हें फोन किया गया था, लेकिन न तो वह आए और न ही किसी को
भेजा। अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था।
पहली बार दिल्ली नगर निगम के
सभी कर्मचारियों को एकसाथ मिला वेतन मिला है। एमसीडी ने वेतन और पेंशन के लिए
547.88 करोड़ रुपये जारी किया है।
हाईकोर्ट ने नजफगढ़ मंडी एसोसिएशन
को जल उपचार संयंत्र के निर्माण के लिए दिल्ली जल बोर्ड की जमीन खाली करने का आदेश
दिया है। एसोसिएशन को उनके कब्जे वाली भूमि को खाली करने के लिए छह सप्ताह का समय देते
हुए कहा कि समयावधि किसी भी हालत में नहीं बढ़ेगी।
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले
के मशहूर टिंबर ट्रेल रोपवे (केबल कार) में सोमवार को 11 लोग फंस गए। इनमें दिल्ली
के एक परिवार के 10 सदस्य भी थे। पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक ये 120 फुट की ऊंचाई
पर अटके रहे। इन सभी को एक-एक कर रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया। सभी सुरक्षित हैं।
शिवसेना के सीनियर
नेता और
मंत्री अनिल
परब को
ईडी ने
आज पूछताछ
के लिए
बुलाया
एके-47 बरामदगी मामले
में विधायक
अनंत सिंह
को आज
सुनाई जा
सकती है
सजा
महाराष्ट्र के पूर्व
गृह मंत्री
अनिल देशमुख
की जमानत
अर्जी पर
आज होगी
सुनवाई
यूरोप, अमेरिका और कनाडा के बराबर
अकेले भारत में लगे टीके, भारत ने हासिल किया अनोखा मुकाम. भारत ने वैक्सीन मैत्री
के तहत दुनिया के तमाम देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की।
भारत ने की काबुल में गुरुद्वारा
हमले की निंदा, कहा- संयुक्त राष्ट्र को नफरत के खिलाफ उठानी चाहिए आवाज. भारत ने संयुक्त
राष्ट्र से कहा कि इस समय संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को गैर-अब्राहम धर्मों के खिलाफ
हो रही हिंसा की निंदा करनी चाहिए, जिसमें बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और सिख धर्म भी शामिल
हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली
बेनेट और उनके सहयोगी और विदेश मंत्री याईर लैपिड ने संसद को भंग करने के लिए एक विधेयक
पेश करने की घोषणा की है। इससे साढ़े तीन साल से भी कम समय में इजराइल अपने पांचवें
संसदीय चुनावों की ओर अग्रसर हो सकता है।
जब 24 फरवरी को
रूस ने
यूक्रेन पर
हमला किया
था, तो
आम तौर
पूरी दुनिया
इस बात
से सहमत
थी कि
रूस के
सामने यूक्रेन
चंद दिनों
में घुटने
टेक देगा।
लेकिन चंद
दिनों वाला
युद्ध 4 महीने
तक खिंच
चुका है।
और ऐसा
इसलिए हो
पाया है
क्योंकि यूक्रेन
ने पश्चिमी
देशों की
मदद से
रूस को
चुनौती देने
के लिए
पारंपरिक तरीके
से ज्यादा
भविष्य के
हथियारों का
इस्तेमाल किया।
जाहिर है
रूस-यूक्रेन
युद्ध ने
दुनिया में
भविष्य में
होने वाले
युद्ध
की
झलक दिखा
दी है।
फ्रांस के राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों
को झटका।
एग्जिट पोल
के मुताबिक
संसदीय चुनाव
में विपक्षी
दलों को
रेकॉर्ड जीत
मिलेगी। वहीं,
नैशनल असेंबली
में मैक्रों
अपना बहुमत
खोते हुए
दिख रहे
हैं। आंशिक
परिणामों पर
आधारित अनुमानों
के मुताबिक
मैक्रों के
उम्मीदवार 200 से 250 सीटों पर विजयी
रहेंगे जबकि
बहुमत के
लिए कम
से कम
289 सीटों की जरूरत होती है।
21 जून 2022 का मौसम
कैसा रहेगा.
एक पश्चिमी
विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और
लद्दाख क्षेत्र
पर बना
हुआ है।
उत्तरी राजस्थान,
पंजाब और
हरियाणा पर
एक चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र बना
हुआ है।
एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ
रेखा राजस्थान,
दिल्ली, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
उत्तर पश्चिम
बंगाल और
असम तक
फैली हुई
है। एक
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
तमिलनाडु तट
से दूर
दक्षिण-पश्चिम
बंगाल की
खाड़ी के
ऊपर बना
हुआ है।
एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ
रेखा कोंकण,
गोवा और
तटीय कर्नाटक
से दूर
अरब सागर
में फैली
हुई है।
Army issues notification for recruitment under Agnipath
scheme
For 1st time, service chiefs being fronted to defend govt
decision: Kharge on Agnipath scheme
MVA, BJP pray for 'political miracles', 225 MLAs vote in MLC
polls
BJP trying to create armed cadre base through 'Agnipath'
scheme: Mamata
PM Modi arrives in Bengaluru on 2-day Karnataka visit
ED questions Rahul for fourth time in National Herald money
laundering case
Two main shooters involved in Moosewala's murder arrested
8 tourists stuck in cable car in Himachal; Rescue operation
underway
ED summons Rahul Gandhi for questioning for 5th day on June
21
12 interstate trains cancelled due to agitation over
'Agnipath' scheme
Agnipath protest : 5000 security personnel deployed, schools
closed in J'khand
Sonia Gandhi discharged from hospital, advised rest at home
PM inaugurates new campus of B R Ambedkar School of
Economics
Delhi minister Satyendar Jain admitted to LNJP Hospital
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें