राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

 

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 17,336 मामले सामने आने के साथ 13 लोगों की हुई मौत। असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, पिछले 24 घंटों में 7 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है।

G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मनी के लिए निकलेंगे, कच्चे तेल की खरीद पर यह बोले विदेश सचिव. प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपने दौरे के दौरान एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, 5 जुलाई तक पंजीकरण, नौसेना के लिए आज खुलेगी ऑनलाइन विंडो. अग्निवीर वायु के उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष के बीच हो। मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी।

मिसाइल तकनीक की क्षेत्र में भारत ने एक और छलांग लगाई है। नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज मिसाइल (VL-SRSAM) का  सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि इस मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर तट पर एक युद्धपोत से हुआ।

एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। मुर्मू के नामांकन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता संसद भवन पहुंचे थे।

जाकिया जाफरी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज। जाफरी ने अपनी अर्जी में 2002 के गुजरात दंगे की जांच में एसआईटी की ओर से तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने को चुनौती दी थी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सोची समझी रणनीति के तहत बदनाम किया गया।

राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तोड़फोड़ की तस्वीरों को साझा करते हुए कई सवाल किए हैं। राहुल गांधीके कार्यकर्ताओं द्वारा वायनाड कार्यालय को सीपीएम के छात्र विंग एसएफआई ने तोड़फोड़ की है। केरल के सीएम बोले- होगी कार्रवाईकेरल में सत्तारूढ़ माकपा (CPIM) की छात्र इकाई एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस नेता और स्थानीय सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय में तोड़फोड़ की और एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह घटना ऐसे समय हुई, जब वहां पुलिस मौजूद थी. कांग्रेस के वायनाड जिला अध्यक्ष एन.डी. अप्पाचन ने कहा कि गांधी के कार्यालय में एक स्टाफ सदस्य को पीटा गया. प्रदर्शनकारी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के 'बफर जोन' के मुद्दे पर राहुल के कथित रूप से कार्रवाई करने में विफल रहने पर नाराज हैं. उन्होंने नारेबाजी की कि वायनाड को विजिटिंग MP की जरूरत नहीं है.वायनाड के पहाड़ी जिले में विभिन्न पारिस्थितिक रूप से नाजुक स्थान हैं. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'केरल एक ऐसी जगह है जहां लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर सकते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में इसे (विरोध) हिंसक नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा होता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है. गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' अप्पाचेन ने शुक्रवार को कहा कि जब उन्हें एसएफआई के संभावित विरोध मार्च के बारे में पता चला तो उन्होंने जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारी को फोन किया और कहा कि पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. वहां आधा दर्जन पुलिस अधिकारी थे और एसएफआई के छात्रों ने तबाही मचाई. वहां पुलिस सिर्फ देख रही थी. मुख्यमंत्री विजयन बफर जोन पर कुछ भी करने में विफल रहे. यह निंदनीय है. जब वहां हाथापाई चल रही थी तो पुलिस का एक बड़ा बल आया और कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और इस सब के बीच, माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई (DYFI) के कार्यकर्ता एसएफआई (SFI) प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने पर पुलिस के साथ बहस करने लगे

रूस से कच्चे तेल के आयात पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि कच्चे तेल की खरीद के लिए भारत का विचार बहुत अच्छी तरह से समझा जाता है। इसे किसी के दबाव के तौर पर नहीं देखना चाहिए।

मुलायम सिंह यादव यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती।

 महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

झारखंड: JMM के सांसद और विधायकों की बैठक आज, राष्ट्रपति चुनाव पर होगा विचार

गुजरात: अमित शाह आज डिजास्टर मैनेजमेंट पर आयोजित एक सेमिनार में शामिल होंगे

महाराष्ट्र: शिवसेना के 16 बागी विधायकों को आज जारी होगा नोटिस

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल रविवार को बंद रहेगी

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज

पैगंबर पर विवादित बयान के मामले में नूपुर शर्मा की मुंबई पुलिस के सामने आज पेशी

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बहुमत गंवाने के बाद अब सरकार और पार्टी को बचाने की आखिरी कोशिश में जुट गए हैं। उन्होंने पार्टी में बगावत के पीछे भाजपा का हाथ बताया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में शिवसेना के जिला नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया। मेरे पास जो विभाग था वह उसे दे दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज हार गए लेकिन लोग हमेशा उनके साथ थे।

शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीक के आवास पर भाजपा विधायकों की चहलकदमी देखी गई। समझा जाता है कि फड़णवीस से मिलने पहुंचे भाजपा विधायकों ने उन्हें राज्य के ताजा हालात से अवगत कराया।

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक की चर्चा देश भर में हो रही है। इस पर बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लगता है महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है वह प्री प्लांड है, बिहार में भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी बीजेपी दबाव बनाती है, डराती है या खरीदती है।

एनसीपी ने महाराष्ट्र में अपने विधायकों की बगावत से जूझ रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहने की बात दोहराई। एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा- हमारी पार्टी शिवसेना को समर्थन देने वाली लाइन पर कायम है।

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत भारत ही नहीं दुनियाभर में हिट हो गई है। इस वक्त कई देशों के लोग इंटरनेट पर उनके बारे में सबसे ज्यादा जानकारियां तलाश रहे हैं। पाकिस्तान, सऊदी अरब, थाईलैंड, कनाडा और जापान जैसे देशों में भी बागी नेता को लेकर दिलचस्पी नजर रही है।

राजस्थान के बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापस लेकर अपनों से घिरी अशोक गहलोत सरकार। सीएम गहलोत ऐसा करके सियासी सद्भाव का संदेश देने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, सचिन पायलट समर्थक गहलोत के इस फैसले का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे कनाडा की कंपनी के हवाले, 6267 करोड़ में हुआ सौदा, 20 साल तक करेगी टोल वसूल. इसकी पूरी प्रक्रिया हो चुकी हैं और एक्सप्रेस-वे को जल्द ही हस्तांतरित किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर 20 साल तक टोल वसूली कंपनी करेगी तो उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। इसके लिए एनएचएआई में कनाडा की कंपनी को 6267 करोड़ रुपये जमा कराने हैं।

अंसल के खिलाफ ईडी ने कसा शिकंजा, चार्जशीट का ब्योरा तलब, लखनऊ में दर्ज हैं 150 से ज्यादा मुकदमे. अंसल एपीआई के खिलाफ लखनऊ के गोसाईगंज, पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी, विभूति खंड और हजरतगंज थानों में आवंटियों के साथ धोखाधड़ी करने समेत 150 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें कंपनी के मालिक सुशील असंल, उनके बेटे प्रणव असंल के अलावा हरीश गुल्ला, अंसल लखनऊ के प्रोजेक्ट हेड अरूण मिश्रा और मार्केटिंग अकाउंट के हेड सुशील सिंह समेत कई लोगों के नाम हैं।  और पढ़ें

दिल्ली पुलिस हर उसइंकलाबीका ब्योरा जुटा रही है जो हिंसक प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और मोबाइल सर्विलांस समेत सभी संभव तरीकों की मदद से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है।

नॉर्वे के सेंट्रल ओस्लो में गोलीबारी में दो की मौत, कई घायल

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में गर्भपात को कानूनी तौर पर मंजूरी देने वाले पांच दशक पुराने फैसले को पलट दिया। अब महिलाओं के लिए गर्भपात का हक, कानूनी नहीं रहा। इसे लेकर राज्य अपने-अपने अलग नियम बना सकते हैं। दूसरी ओर, यूएस की संसद के सर्वोच्च सदन, सेनेट ने बंदूक की हिंसा पर रोक लगाने वाले विधेयक को पास कर दिया है। अब विधेयक मंजूरी के लिए निचले सदन- प्रतिनिधि सभा में जाएगा। अमेरिका के लोगों से एक संवैधानिक अधिकार छीना गया- कमला हैरिस

पाखंडी पाकिस्तान की खुली पोल : 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड साजिद मीर जिंदा, आईएसआई ने मोस्ट वांटेड को बताया था 'मुर्दा'. साजिद मीर 2010 तक लश्कर--ताइबा के ऑपरेशन चीफ जकी-उर-रहमान लखवी की सुरक्षा का जिम्मा संभालता था। वह विदेश में सिर्फ आतंकियों को रिक्रूट करता था बल्कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर चलाता था।

परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया। उन्हें 2016-2020 तक स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। वहीं, वरिष्ठ IAS तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की बाइक और स्कूटर्स खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम में 3000 रुपए की बढ़ोतरी करेगा। नए दाम 1 जुलाई 2022 से लागू करेगा। कंपनी ने एक स्टॉक नियामक फाइलिंग में कहा कि दाम में बढ़ोतरी विशेष मॉडल के आधार पर निर्भर करेगी।

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार केवल 22 जुलाई 2022 तक ही एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी झारखंड और इससे सटे ओडिशा के उत्तरी हिस्से पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र तट से दूर पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है। गुजरात तट से कर्नाटक तट तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, कोंaकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है। बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों सहित उत्तर पश्चिमी भारत का मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों के तापमान में और वृद्धि हो सकती है।



'Crime of extreme depravity', SC confirms death sentence to man

In 'New India' will only 'friends' be heard and not country's heroes: Rahul Gandhi criticising Agnipath

We are real Shiv Sena, who are you trying to scare: Eknath Shinde on disqualification demand

No BJP role in current political crisis in Maha, claims party leader

India warns of Afghanistan becoming haven for JeM, LeT; calls for int'l action

I have left CM's bungalow, not my determination, says Uddhav amid rebellion in Shiv Sena

Cong condemns attack on Rahul Gandhi's Wayanad office, alleges CPI(M)-BJP 'deal'

As Shiv Sena battles rebellion, Aaditya Thackeray to address party functionaries

IAF begins registration process under Agnipath recruitment scheme

Droupadi Murmu files nomination papers for presidential election

Sena's count in Assembly gone down, but we are confident of rebels supporting MVA in floor test: Raut

Gujarat riots: SC upholds SIT clean chit to Modi, dismisses Zakia Jafri's plea

Automobiles in India to be accorded 'Star Ratings' based on performance in crash tests: Gadkari

Maha crisis: Rebels group submits list of 37 MLAs to Dy Speaker

oticeread more

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी