यूपी में आज ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें



मंकीपॉक्स वर्तमान में ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं: WHO

महाराष्ट्र: शिवसेना सांसद विनायक राउत मातोश्री से रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी रवाना हुए.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को मथुरा के दौरे पर, हैं. जहां वह धर्म नगरी वृंदावन में पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही वृंदावन में स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रम सदन में रह रही माताओं से भी रूबरू होंगे. अक्षय पात्र मेगा किचन का भी निरीक्षण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे।

रामपुर और आजमगढ़ सहित तीन लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे।

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के फिलहाल खत्म होने के आसार नजर हीं रहे हैं। मुंबई में जहां उद्धव ठाकरे के समर्थकों का हल्लाबोल जारी है वहीं गुवाहाटी में बागी विधायकों ने होटल की बुकिंग को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस बीस राज्यों में एक साथ रखेगी अपनी बात। ‘अग्निपथ की बात, युवाओं से विश्वासघात पर आज कांग्रेस पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके लिए पार्टी ने उन चेहरों को आगे किया है जो आक्रामक ढंग से पार्टी का पक्ष रखते है

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को उनके मुंबई स्थित घर से हिरासत में लिया गया। दरअसल, साल 2002 के गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को मिली क्लीनचिट बरकरार रखी थी। ज़किया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था- जितने लोग कानून से खिलवाड़ करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ का भी नाम लिया और कहा था कि सीतलवाड़ के खिलाफ और जांच की जरूरत है।

गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह बोले- "झूठे आरोपों से 19 सालों तक मोदीजी को दर्द झेलते देखा। मोदी भगवान शंकर की तरह 18-19 साल विषपान करते रहे, अब सत्य सोने जैसा बाहर आया। कुछ पार्टियों, पत्रकारों और NGOs ने इतना झूठ बोला कि सब इन आरोपों को ही सच मानने लगे। इन लोगों को पीएम मोदी से माफी मांगनी चाहिए।

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर का खेल जारी, शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी किया गया। नोटिस के मुताबिक- बागी विधायकों को 27 जून तक जवाब दाखिल करना होगा। शिवसेना ने बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग डिप्टी स्पीकर से की थी।

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। सर्वसम्मति से पूरे पॉवर उद्धव को दिए गए। वहीं, बागियों पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास हुआ। बागी विधायकों के परिवार के सदस्यों और करीबियों को शिवसेना के पदों से हटाया जाएगा।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के घर पर तोड़फोड़ की। शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी के कुछ घंटो के बाद यह घटना सामने आई। वहीं, शिंदे ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, अगर उनके परिवार को कुछ हुआ, तो उसके लिए उद्धव और आदित्य जिम्मेदार होंगे। इधर, सियासी हंगामे को देखते हुए उद्धव ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

गुवाहाटी के होटल में शिंद गुटे की बैठक हुई। नए वीडियो में 42 विधायक दिख रहे। दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे पास दो तिहाई बहुमत है। उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ 16 विधायक हैं। हमें अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। महाराष्ट्र डिप्टी स्पीकर ने शिंदे कैंप का अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया। ईमेल के जरिए भेजे जाने पर स्वीकार नहीं किया। 16 विधायकों को सोमवार तक जवाब देने को कहा।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया। मायावती ने कहा कि वो द्रौपदी मुर्मू का समर्थन इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो आदिवासी समुदाय से आती हैं। इसके अलावा मायावती ने कहा कि विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक से बसपा को अलग रखा। ये उनकी सोच को दिखाता है। बसपा पिछलग्गू पार्टी नहीं है।

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारी पसोपेश में हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे पर कोई फैसला लेने से पहले सोरेन खुद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। शनिवार को JMM की बैठक 2 घंटे चली लेकिन पार्टी यह तय नहीं कर सकी कि वह द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी या विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का साथ देगी। बैठक के बाद JMM के नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा, ‘अभी तक हम लोगों ने फैसला नहीं किया है कि किसके पक्ष में मतदान करना है। पार्टी की एक और बैठक होगी उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। द्रौपदी मुर्मू ने भी सोरेन को फोन कर समर्थन मांगा है। मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। यशवंत सिन्हा ने भी हेमंत सोरेन से समर्थन मांगा है।

नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमरुथा गुगुलोथ ने आदेश दिया है कि नई दिल्ली के लुटियन जोन में प्रदर्शन के लिए लोगों को आधार कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र साथ लाने होंगे। कम से कम एक घंटा पहले पुलिस को प्रदर्शनकारियों की सूची देनी होगी। इसके बाद ही प्रदर्शन की अनुमति मिलेगी।

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुई हिंसा। मुरैना जिले में उपद्रवियों के हमले में तहसीलदार राजकुमार नागौरिया जख्मी, वहीं मीडिया में खबर है कि घेरगांव में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत। पहले चरण के चुनाव में तकरीबन 67 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपराज्यपाल ने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान कहा कि पूरी दिल्ली के निवासी एमसीडी की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। ऐसे में न्याय संगत होगा कि दिल्ली के सभी नागरिक अपनी वित्तीय स्थिति और संपत्ति के अनुसार स्वयं मूल्यांकन कर उचित दरों पर संपत्ति कर का भुगतान करें।

उत्तराखंड में पहली बार मिला कीटभक्षी पौधा: देश में 36 वर्ष बाद आया नजर, वन अनुसंधान केंद्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि. यूट्रीकुलेरिया फर्सिलेटा कीटभक्षी पौधा कीड़े-मकोड़ों के लार्वे खाकर उनसे नाइट्रोजन प्राप्त करता है। यूट्रीकुलेरिया फर्सिलेटा पौधा पूर्व में पूर्वोत्तर भारत में पाया गया था। 1986 के बाद से इस पौधे को देश में कहीं नहीं देखा गया।

उत्तर प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों के गन्ना किसानों के भुगतान के लिए शासन ने 500 करोड़ रुपये जारी किए। मंगलवार तक किसानों के खातों में पहुंच जाएंगे पैसे। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दी जानकारी।

काशी-मथुरा में मूल स्थलों पर फिर दावा करेगी विहिप, मंदिरों को मुक्त कराने के लिए तेज होगा प्रदर्शन.

जुलाई में आएंगे पीएम, तैयारी देख रहे सीएम योगी. वाराणसी में सीएम योगी ने जन प्रतिनिधियों से संवाद किया.अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा होगी.

लखनऊ प्रथम शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले समारोह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत. 26 जून को  शाम 6.30 बजे विधानसभा पर समारोह है. डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद. शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी रहेंगे.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  सुबह 10:40 बजे आज कौशाम्बी आएंगे. मां शीतला अतिथि ग्रह में रिक्शा का वितरण करेंगे. डिप्टी सीएम अन्य कई योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों एवं आम जनता के साथ भेंट करेंगे.

यूपी  में ड्राई-डे घोषित हुआ हैं और इस वजह से प्रदेश में रविवार को कई शराब की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यूपी में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ शराब की दुकानें बंद रहेंगी.शराब, बीयर के शौकीनों के लिए उत्तर प्रदेश के बड़ी खबर रही है। 26 जून (रविवार) को प्रदेश में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब, बीयर भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में अपर आबकारी आयुक्त हरिशचन्द्र ने शनिवार को आदेश जारी किया है। सभी जिला आबकारी अधिकारियों के लिए जारी इस आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह से शाम तक शराब, बीयर भांग की दुकानों को बंद रखते हुए 'ड्राई डे' मनाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि 26 जून को नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में पहली बार 26 जून को ड्राई डे घोषित किया गया है। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर भी अंकुश लगाने की तैयारी में योगी सरकार है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त समाज का निर्माण करने का प्रयास माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 जून को इस प्रकार की कार्रवाई को वैश्विक रूप से युवाओं को नशे के खिलाफ एक अभियान में शामिल करने के साथ ही विश्व भर में इस प्रकार की कार्रवाई के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को शीर्ष वरीयता पर रखा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसको इस वर्ष से लागू करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 26 जून कोशाहजहांपुर में रहेंगे. वित्त मंत्री यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगी परीक्षा। यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए चक्रों के लिए एनटीए की ओर से परीक्षाओं के संचालन की तिथियां 08, 09, 11, 12 जुलाई, 2022 और 12, 13, 14 अगस्त, 2022 तय की गईं।

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी। उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022 के दाखिलों के लिए यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई, 2022 को होगी। परीक्षार्थी upbed2022.in वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एक अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और उत्तरी ओडिशा के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 4.5 तक फैला हुआ है। एक ट्रफ रेखा झारखंड और ओडिशा के आसपास के हिस्सों पर छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से गुजरते हुए विदर्भ तक फैली हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र तट, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लक्षद्वीप, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।



Half-kg stones removed in bladder surgery at Indian Spinal Injuries Centre in Delhi. Patient was going through rehabilitation at ISIC; 2 years ago, he had fallen from terrace and sustained spine injury

Mangaluru: Indian Coast Guard monitoring oil spill from cargo ship that sunk

Netravati river is in close proximity of the vessel which is grounded close to shore.

Cooking competition for AP, TS women; final in Hyderabad

The finals will be held  in Hyderabad on October 16 and the winners will be given prizes.

No show and express return from Almaty event

The Athletics Federation of India (AFI) confirmed that some of the athletes had to come back because they managed to get an appointment with the US embassy for visa at the last moment.

From TV shows to writing a book: 'Indian-Matchmaking' star Aparna Shewakramani shares her journey

Aparna Shewakramani speaks to Trisha Mukherjee about how her experience on the Netflix docu-series Indian Matchmaking propelled her to pen her debut book. 

Ireland all-rounder Mark Adair set for India T20 challenge

As they get ready for the two-match T20I series against India, the Ireland all-rounder wants to treat the tourists like any other opponents they have played in recent years.

We reject India's plan to hold meeting of G20 countries in Kashmir: Pakistan Foreign Office

Jammu and Kashmir will be hosting the 2023 meetings of G-20, an influential grouping that brings together the world's major economies.

'No person-to-person transactions via FASTags': NCPI clarifies on fraud claim videos

The National Payments Council of India (NPCI) said in a clarification issued on Twitter said that these videos circulating on social media are baseless and false. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर