हिंसा फैलाने की साजिश, उच्चस्तरीय जांच की मांग- कानपुर
मोहन भागवत ने
कहा- हम
अपना इतिहास
दूसरों के
लिखे हुए
पढ़ते थे,
अब हम
इतिहास को
भारत के
नजरिए से
देख रहे
हैं। ज्ञानवापी विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान। कहा- ज्ञानवापी का इतिहास नहीं बदल सकते, लेकिन रोज
एक मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना, झगड़ा क्यों बढ़ाना। भागवत ने कहा कि, हमने 9 नवंबर
को ही कह दिया था कि राम मंदिर के बाद हम कोई आंदोलन नहीं करेंगे। कोई मुद्दा उठा तो
मिलकर जुलकर सुलझाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आक्रामकों के जरिए इस्लाम बाहर से आया,
उस समय जो भारत की स्वतंत्रता चाहते थे, उनका मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा
गया।
अनंतनाग के रिशीपोरा
इलाके में
मुठभेड़।
कर्नाटक में जामिया
मस्जिद विवाद
के चलते
श्रीरंगपट्टनम में धारा 144 लागू।
सुबह से ही तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, चमनगंज, बेगनगंज, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में इसका असर दिखाई दिया। इसके बाद जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों से एलान किया गया कि वह मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूपी के कानपुर शहर में दो पक्षों के बीच हुए बवाल के बाद पुलिस की धरपकड़ और छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इस बीच कानपुर पुलिस को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की तलाश में जुट गई है, जिसे इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. बता दें कि हाशमी समेत कई नेताओं ने बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जुलूस निकाला था और इस दौरान वे अन्य समुदाय के सदस्यों से भिड़ गए. इस दौरान हुई झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा कई कारों के साथ बाइक और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक, कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी पिछले कुछ सालों में कई सम्पत्ति अर्जित कर चुका है. वह सरकारी कोटे के तहत घर में राशन कंट्रोल चलाता है. यही नहीं, इससे पहले हाशमी ने मकान खाली कराने के लिए अपनी बहन और मां को उकसा कर कानुपर डीएम कार्यालय में आग लगावाई थी. जबकि इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई थी. इसके अलावा हयात जफर हाशमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है और इससे पहले भी वह कई बार लोगों को उकसाकर उपद्रव करवा चुका है. यही नहीं, सीएए और एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी वह काफी सक्रिय था. वहीं, सूफी खानकाह एसोसिएशन ने कानपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कैसर हसन मजीदी ने कहा कि कानपुर हिंसा के पीछ PFI कनेक्शन है. इसके साथ उन्होंने सरकार से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने के की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएफआई ने स्थानीय अपराधियों की मदद से हिंसा फैलाई है. कानपुर हिंसा को लेकर सरकार सख्त, अब तक 18 गिरफ्तार, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति होगी कुर्क कानुपर हिंसा: CM योगी का अधिकारियों को आदेश, बोले- छोटी सूचना को भी गंभीरता लें, 80 लोगों पर FIR की तैयारी . जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में 25 थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है. अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने की बात कही जा रही है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है. इस वक्त 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी कानपुर भेजी गई है. इसके साथ कुछ सीनियर अधिकारी भी भेजे जा रहे हैं. उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. अब तक 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है. उपद्रव करने साजिश रचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ उनकी संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किया जाएगा. कानपुर में सामाजिक संस्था ने मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी. मुस्लिम समाज भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान धर्म आधारित टिप्पणी से नाराज है. इस बार वह कार्यक्रम स्थल से करीब दो किमी दूर जाकर नाटकीय घटना की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसलिए बेहद गंभीर है मामला मामले का शासन ने भी संज्ञान लिया है। लगातार निगरानी जारी है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम देकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया उससे बड़ी वारदात हो सकती थी। गनीमत रही कि दूसरे पक्ष से इस पर प्रतिक्रिया नहीं की गई। समय रहते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। हिंसा के पीछे पीएफआई के अलावा एआईएमआईएम व सिमी का भी हाथ बताया जा रहा है। डीजीपी ने कहा था कि कुछ बाहरी लोग भी इसमें शामिल हैं। पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आई है कि किसी दूसरे शहर के लोगों ने यहां आकर हिंसा को भड़काया है।
दिल्ली: न्यू सीलमपुर
इलाके में
9 साल की
बच्ची से
रेप, 46 साल
का शख्स
गिरफ्तार
हैदराबाद गैंगरेप केस:
एक आरोपी
गिरफ्तार, 5 में से 3 आरोपी हैं
नाबालिग
अनंतनाग मुठभेड़ में
एक आतंकवादी
मारा गया,
गोला-बारूद
समेत AK-47 बरामद
गुजरात बोर्ड: 12वीं
कॉमर्स का
रिजल्ट 4 जून
और 10वीं
बोर्ड का
परिणाम 6 जून
को आएगा
राजस्थान HC ने LDC क्लर्क
की परीक्षा
रद्द की,
दौसा में
पेपर लीक
की शिकायत
के बाद
फैसला
कश्मीर में सुरक्षा
को लेकर
गृह मंत्री
अमित शाह
ने कड़ा
रूख अपनाया
है। लोगों
की सुरक्षा
के इंतजाम
करने और
स्थानीय स्तर
पर सुरक्षा
दायरा बढ़ाने
को कहा
है। सूत्रों
के मुताबिक,
गृहमंत्री ने आतंक फैलाने वाले
लोगों से
सख्ती से
निपटने को
कहा है।
वारदात वाले
इलाकों को
चिन्हित करने
की बात
हुई है।
उत्तराखंड में चंपावत
विधानसभा उपचुनाव
में मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह
धामी की
जीत हुई
है। 54 हजार
से ज्यादा
वोटों से
कांग्रेस प्रत्याशी
को मात
दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने इनवेस्टर्स
समिट में
शामिल होने
पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
का आभार
जताया और
कहा कि
आपके मार्गदर्शन
में यूपी
में तेजी
से विकास
हो रहा
है।
वाराणसी में ज्ञानवापी
को लेकर
धर्म परिषद
में 22 प्रस्तावों
पर मुहर
लगी। शिवलिंग
के दर्शन-पुजन की
मांग पर
अड़े साधु-संत। पुलिस
ने इजाजत
नहीं दी।
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग
पर गृहमंत्रालय की अहम बैठक खत्म हो गई है। नॉर्थ ब्लॉक की इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर
के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, सभी खुफिया एजेंसी के प्रमुख जम्मू कश्मीर
के डीजी दिलबाग सिंह मौजूद थे।. आखिर कानपुर को कौन अशांत करने की फिराक में था। यूपी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों की गिरफ्तारी की। सरकार ने साफ किया है कि जो
लोग चिन्हित हुए हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर से लेकर संपत्ति को गिराने की कार्रवाई की
जाएगी।
शोपियां के जैनापोरा
इलाके में
गैर कश्मीरी
मजदूरों पर
आतंकियों ने
ग्रेनेड फेंका
है जिसमें
दो मजदूर
घायल हो
गए हैं।
बता दें
कि गुरुवार
को बडगाम
के चंडूरा
इलाके में
भी आतंकियों
ने मजदूरों
को निशाना
बनाया था
जिसमें बिहार
के रहने
वाले एक
मजदूर की
मौत हो
गई थी।
तेलंगाना के हैदराबाद
में शनिवार
यानी 28 मई
को एक
क्लब में
पार्टी के
लिए गई
एक नाबालिग
लड़की के
साथ मर्सिडीज
कार के
अंदर कथित
तौर पर
सामूहिक बलात्कार
किया गया।
पुलिस ने
मामले में
पांच आरोपियों
की पहचान
की है।
एक को
गिरफ्तार किया
गया।
पंजाबी लोकगायक सिद्धू
मूसेवाला के
हत्यारे अभी
पुलिस गिरफ्त
से बाहर
हैं। लेकिन
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
हाथ लगी
हैं। एक
सीसीटीवी फुटेज
के मुताबिक
बोलेरो में
सवार दो
संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई
है। पंजाबी
गायक सिद्धू
मूसेवाला की
हत्या के
बाद पंजाब
की जेलों
में गैंगवार
का खतरा
बढ़ा। एक-दूसरे को
धमकी दे
रहे गैंगस्टर
ग्रुप। सरकार
ने एहतियात
के तौर
पर तेजतर्रार
आईपीएस हरप्रीत
सिद्धू को
जेल के
एडीजीपी का
चार्ज सौंपा।
जेलों में
सुरक्षा व्यवस्था
और कड़ी
की गई।
जवाहर लाल नेहरू
विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर
के जंगल
में एक
अज्ञात शव
मिला है।
शुक्रवार शाम
को सात
बजे इस
संबंध में
पुलिस के
पास कॉल
आई। शव
पेड़ से
लटका मिला।
दिल्ली पुलिस
ने कहा
कि जेएनयू
के जंगल
में आज
शाम 40-45 साल की उम्र का
एक अत्यधिक
क्षत-विक्षत
शव एक
पेड़ से
लटका मिला
है।
दिल्ली मेट्रो में
यात्रा करने
वाली एक
महिला ने
आरोप लगाया
है कि
उसे एक
मेट्रो स्टेशन
पर यौन
उत्पीड़न का
सामना करना
पड़ा। महिला
ने ट्विटर
पर अपनी
आपबीती बताई।
दो दिन पहले
दिल्ली पुलिस
ने किडनी
रैकेट का
खुलासा किया
था, जिसमें
10 लोग पकड़े
गए थे।
हालांकि, दिल्ली
में इससे
पहले साल
2016 और 2019 में किडनी रैकेट का
खुलासा हो
चुका है।
इन मामलों
में दिल्ली
पुलिस 30 से
ज्यादा लोगों
को गिरफ्तार
कर चुकी
है। इनमें
दिल्ली के
बड़े निजी
अस्पतालों से चार डॉक्टर शामिल
हैं।
सरकार ने ईपीएफ
पर ब्याज
दरों में
कटौती की
है। 2021-22 के लिए अब 8.1 फीसद
ब्याज मिलेगा।
इस तरह
के कयास
पहले से
लगाए जा
रहे थे
कि ईपीएफ
की ब्याज
दरों में
कटौती की
जा सकती
हैं।
केंद्र सरकार के
49 लाख कर्मियों
और 63 लाख
पेंशनरों के
लिए खुशखबरी।
महंगाई दर
के हिसाब
से केंद्र
सरकार इस
बार डीए/डीआर में
कर सकती
है चार
फीसदी की
बढ़ोतरी। सरकारी
कर्मियों और
पेंशनरों की
सैलरी में
जुलाई महीने
से होगी
बढ़ोतरी ।
केंद्रीय कर्मचारियों
को अभी
34 फीसदी दर
से महंगाई
भत्ता मिलता
है।
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया से
होम लोन
लेने का
सोच रहे
हैं तो
अब आपको
इस पर
ज्यादा ब्याज
चुकाना होगा।
बैंक ने
होम लोन
की ब्याज
दर को
6.65 से बढ़ाकर
फिर से
7.05% कर दिया
है। यानी
अब आपको
एसबीआई से
होम लोन
कम से
कम 7.05% पर
मिलेगा। नई
ब्याज दरें
1 जून से
लागू हो
गई हैं।
कांग्रेस सांसद कार्ति
चिदंबरम को
कथित वीजा
घोटाले से
जुड़े मनी
लॉन्ड्रिंग मामले की कोर्ट ने
अग्रिम जमानत
की अर्जी
खारिज की।
कोर्ट ने
पिछले हफ्ते
दलीलें सुनने
के बाद
अपना फैसला
सुरक्षित रख
लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय
ने हाल
ही में
कांग्रेस नेता
के खिलाफ
मनी लॉन्ड्रिंग
का मामला
दर्ज किया
था।
नैशनल हेरल्ड केस
में प्रवर्तन
निदेशालय के
सामने 13 जून
को पेश
होंगे राहुल
गांधी। ईडी
ने इस
मामले में
पूछताछ के
लिए राहुल
और सोनिया
गांधी को
समन भेजा
था। राहुल
गांधी ने
जांच एजेंसी
से पेश
होने के
लिए नई
डेट मांगी
थी। इस
मामले में
सोनिया गांधी
को 8 जून
को जांच
में शामिल
होना है।
हाल ही
में सोनिया
गांधी कोरोना
संक्रमित पाई
गई हैं
लेकिन कांग्रेस
ने स्पष्ट
किया है
कि वह
ईडी के
सामने 8 जून
को पेश
होंगी।
पर्यावरण संरक्षण को
लेकर सुप्रीम
कोर्ट का
बड़ा फैसला।
देशभर के
संरक्षित वनों
और नेशनल
पार्कों के
आसपास के
1 किलोमीटर का इलाका पर्यावरण-संवेदनशील
क्षेत्र (ESZ)होगा। इन इलाकों में
खनन या
पक्के निर्माण
की इजाजत
नहीं होगी।
कोर्ट ने
यह भी
कहा कि
पर्यावरण-संवेदनशील
क्षेत्र की
सीमा के
भीतर जो
गतिविधियां चल रही हैं, उन्हें
केवल मुख्य
वन संरक्षक
की अनुमति
से ही
चलाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता
पर यूएस
स्टेट की
रिपोर्ट में
भारत पर
लगाए गए
आरोप। भारत
के विदेश
मंत्रालय ने
कड़ा एतराज
जताते हुए
तीखी प्रतिक्रिया
दी है।
भारत की
ओर से
कहा गया,
-अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भी वोटबैंक
की राजनीति
दुर्भाग्यपूर्ण है।
पाकिस्तान में आवाम
पर महंगाई
की जबरदस्त
मार। पेट्रोल,
डीजल और
कैरोसिन के
दाम 30 रुपए
(पाकिस्तानी करंसी में) प्रति लीटर
बढ़ाए गए।
दाम बढ़ाने
को लेकर
पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने कहा-
आईएमएफ की
शर्तों को
पूरा करने
के लिए
और देशहित
के मद्देनजर
सरकार के
पास इसके
अलावा और
कोई विकल्प
नहीं। तेल
की कीमतों
के साथ
ही पाकिस्तान
में बिजली
भी महंगी
होगी। नेशनल
इलेक्ट्रिक पॉवर रेग्युलेट्री अथॉरिटी ने
ऐलान किया
है कि
अगले महीने
से बिजली
लगभग 8 रुपए
प्रति यूनिट
महंगी की
जा रही
है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर
जेलेंस्की का दावा- रूस ने
यूक्रेन के
दो लाख
बच्चों का
अपहरण किया
है। उन्होंने
कहा कि,
इस आपराधिक
साजिश का
मकसद केवल
अपहरण नहीं,
बल्कि लोगों
को यूक्रेन
के बारे
में पूरी
तरह भूल
जाने के
लिए मजबूर
करने व
लौटने में
असमर्थ बनाने
का है।
इस दौरान
उन्होंने यह
भी कहा
कि यूक्रेन
के लोग
आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और न ही यूक्रेन
की संतानों
को किसी
और की
संपत्ति बनने
देंगे। एक लाख लोगों की जान
गई, 80 लाख
बेघर, यूक्रेन
का दावा
रूस के
30 हजार सैनिक
मारे रूस
पर लगे
प्रतिबंधों के कारण तेल और
गैस की
कीमतें आसमान
पर हैं।
इससे पूरी
दुनिया में
महंगाई बढ़
गई है।
श्रीलंका जैसे
देश तो
भीषण संकट
में हैं। और पढ़ें
जापान में जन्मदर
सवा सौ
साल में
सबसे नीचे,
2021 में पैदा
हुए सिर्फ
8.11 लाख शुक्रवार
को स्वास्थ्य
व श्रम
मंत्रालय द्वारा
जारी एक
रिपोर्ट के
मुताबिक, बीते
साल महज
8,11,604 शिशु पैदा हुए और 2020 के
मुकाबले यह
संख्या 29,231 तक घट गई।
यूक्रेन युद्ध की
वजह से
गेंहू, तेल
और रसोई
ईंधन की
कीमतें भी
बढ़ गईं.
इस
दिक्कत से
जूझता इकलौता
देश नहीं
है. भारत
समेत दुनिया
भर में
करोड़ों लोगों
के सामने
बढ़ती महंगाई
के बीच
घरेलू बजट
संभालने की
चुनौती है.
बीते साल
अमेरिका का
केंद्रीय बैंक
एक अजब
समस्या से
जूझ रहा
था. कोरोना
महामारी से
जुड़ी पाबंदियां
हटाते ही
देश में
कीमतें बढ़ने
लगीं और
बैंक के
सामने ये
सवाल था
कि क्या
स्थिति संभालने
के लिए
उसे कदम
उठाने चाहिए?
आम तौर
पर जब
कीमतें तेज़ी
से ऊपर
जाने लगती
हैं, तब
केंद्रीय बैंक
कर्ज़ लेने
की दर
बढ़ा देते
हैं. ताकि
लोग सामान
खरीदने के
लिए कर्ज़
लेने बंद
कर दें.
इससे मांग
में कमी
आती है
और कीमतें
स्थिर होने
लगती हैं.
लेकिन अमेरिका
के फेडरल
रिज़र्व और
तमाम दूसरे
केंद्रीय बैंकों
की राय
थी कि
अर्थव्यवस्था जैसे ही पटरी पर
लौटेगी महंगाई
छू मंतर
होने लगेगी.
कई देशों
की अर्थव्यवस्था
में काफी
तेज़ वृद्धि
देख रहे
थे. 2020 में
जब कोरोना
महामारी फैल
रही थी
तब अर्थव्यवस्था
की तरक्की
से लेकर
महंगाई तक
सबकुछ बहुत
नीचे चला
गया था.
लॉकडाउन के
दौरान लोग
ना के
बराबर खर्च
कर रहे
थे. ऐसे
में उस
वक़्त महंगाई
दिखाई नहीं
दे रही
थी. लेकिन
बीते साल
के आखिर
तक कीमतों
के स्थिर
हो जाने
की उम्मीदें
टूटने लगीं.
इस साल
की शुरुआत
में महंगाई
ने कई
दशकों का
रिकॉर्ड तोड़
दिया. केंद्रीय
बैंक अब
भी कोई
ऐसा जोखिम
नहीं लेना
चाहते थे
जिसमें अर्थव्यवस्था
के पटरी
से उतरने
का ख़तरा
हो. 24 फरवरी
को रूस
ने यूक्रेन
पर हमला
कर दिया.
उसी वक़्त
ये जाहिर
हो गया
कि लड़ाई
का असर
सिर्फ़ इन
दो देशों
तक सीमित
नहीं रहेगा.
महंगाई बढ़
रही है.
मैं अपनी
कार के
लिए ईंधन
लेने गैस
स्टेशन जाता
हूं जहां
50 प्रतिशत से ज़्यादा दाम बढ़
गए हैं.
जर्मनी के
लोग सामान
जमा करके
रखना पसंद
करते हैं.
रूस
गैस और
तेल का
प्रमुख सप्लायर
है. मॉस्को
ने बुल्गारिया
और पोलैंड
को गैस
की सप्लाई
कम कर
दी. वहीं,
यूरोप के
कई देशों
ने रूस
से मिलने
वाली गैस
और तेल
का इस्तेमाल
बंद करने
की चेतावनी
दी है.
इससे कीमतें
ऊपर चढ़
गईं. लेकिन,
इस युद्ध
का असर
तेल और
गैस तक
ही सीमित
नहीं है.
दुनिया भर
में निर्यात
होने वाले
कुल गेहूं
में 25 प्रतिशत
हिस्सेदारी रूस और यूक्रेन की
है. मक्का
निर्यात के
मामले में
यूक्रेन दुनिया
में तीसरे
नंबर पर
है. रूस
पर लगाए
गए प्रतिबंध
और यूक्रेन
के किसानों
के सामने
मौजूद ख़तरे
की वजह
से दुनिया
के कई
देशों में
खाने पीने
के सामान
के दाम
बेतहाशा बढ़
रहे हैं.
अगर युद्ध
जारी रहता
है तो
दुनिया की
अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका
साबित होगा.
ये दिख
भी रहा
है. मार्च
के महीने
में ही
गेहूं की
वैश्विक कीमत
20 प्रतिशत बढ़ गई. उत्तरी अफ़्रीका
और मध्य
पूर्व के
देशों में
खाने पीने
के सामान
काफी महंगे
हो गए.
रूस खनिज
पदार्थों का
भी बड़ा
सप्लायर है.
सप्लाई
चेन नए
सिरे से
बनाने का
मतलब होगा
अधिक लागत.
इसे तैयार
करने में
भी ज़्यादा
वक़्त लगेगा.
इससे तालमेल
बिठाने की
प्रक्रिया भी लंबी होगी. हमें
ऐसा अनुमान
नहीं लगाना
चाहिए कि
ये समस्याएं
निकट भविष्य
में दूर
हो जाएंगी.
कई देशों
के लिए
ये नए
संपर्क स्थाई
हो सकते
हैं. वो
कहते हैं
कि अगर
ये युद्ध
कल ही
ख़त्म हो
जाए तब
भी प्रतिबंध
काफी लंबे
समय तक
बने रहेंगे.
अगर आप
पूरी दुनिया
को देखें
तो पाएंगे
कि अमेरिका
में महंगाई
दर चार
साल में
सबसे ज़्यादा
है. ब्रिटेन
में भी
काफी कुछ
यही स्थिति
है. महंगाई
से जुड़ी
अपेक्षाओं को पूरा करने के
लिए केंद्रीय
बैंकों को
ज़्यादा दमखम
के साथ
कदम उठाना
होगा. 1970 के दशक में दुनिया
भर में
बढ़ती महंगाई
के बीच
केंद्रीय बैंक
कीमत स्थिर
रखने में
संघर्ष करते
रहे. तब
दिक्कत की
एक बड़ी
वजह थी
ऊर्जा की
कीमतों में
तेज़ी से
हुआ उछाल.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, राजस्थान
और विदर्भ
के कुछ
हिस्सों में
लू चल
रही है।
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, असम,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई और
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। शेष पूर्वोत्तर
भारत, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
उत्तरी तटीय
ओडिशा, केरल,
लक्षद्वीप और कर्नाटक के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। आंतरिक
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
हुई। कोकण
और गोवा,
मराठवाड़ा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर
में छिटपुट
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और दक्षिण
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
बाकी पूर्वोत्तर
भारत, केरल,
लक्षद्वीप, उत्तर पूर्वी बिहार और
जम्मू-कश्मीर
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
ओडिशा, आंध्र
प्रदेश, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक,
तमिलनाडु और
कोंकण और
गोवा में
हल्की बारिश
संभव है।
राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश,
विदर्भ के
कुछ हिस्सों
और दिल्ली
एनसीआर और
दक्षिण हरियाणा
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
संभव है।
Kashmiri Pandits protesting but BJP busy celebrating its
eight years: Rahul
Punjab CM meets Moosewala's family, conveys his condolences
ED issues fresh summons to Rahul Gandhi for June 13
Pushkar Singh Dhami wins from Champawat seat with record
margin
Priyanka Gandhi Vadra says she has tested Covid positive
SC dismisses plea alleging illegal excavation, construction
at Puri's Jagannath temple
Lawrence Bishnoi claims 'rivalry' with Moosewala, tells cops
his gang's members killed singer
UP will give momentum to India's growth story: Modi
Govt employees protest for 2nd day in Jammu, seek transfer
from Kashmir
Woman alleges harassment by man in Delhi Metro's Jor Bagh
station
Pak 'live example' of how a state continues to evade
accountability for genocide, ethnic cleansing: India
No sign of promised recovery: Chidambaram
Adityanath lays foundation stone for 2nd stage of Ram temple
construction
Kolkata Police registers unnatural death case over KK's
demise
Mumbai police register cheating FIR against BJP's Mohit
Kambhoj, 2 others
Moosewala's killing: Gangster Lawrence Bishnoi withdraws
plea in Delhi HC
Kashmiri Pandits protesting but BJP busy celebrating its
eight years: Rahul
Punjab CM meets Moosewala's family, conveys his condolences.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें