संसद की एक घंटे की कार्यवाही में 1.5 करोड़- हंगामे

 

संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया । मुद्दा है आटा-दाल का  भाव । सिलेंडर का भाव । GST को लेकर हंगामा, कहने के लिए तो मुद्दा बड़ा है। महंगाई पर सरकार सही या विपक्ष ?

मानसून सत्र: संसद की कार्यवाही में एक मिनट में खर्च होते हैं 2.5 लाख रुपये.यह सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में  अक्सर सवाल उठते हैं कि आखिर संसद की कार्यवाही स्थगित होने पर कितना नुकसान होता है। संसद की एक घंटे की कार्यवाही में लगभग 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आता है यानी एक मिनट का लगभग 2.5 लाख रुपये।  लोकसभा के पिछले शीतकालीन सत्र पर हुआ कुल खर्च - 144 करोड़ रुपए.प्रतिदिन कार्यवाही का समय - छह घंट.शीतकालीन सत्र में संसद चली - 90 घंटे.प्रति घंटे का खर्च - 1.44 करोड़ रुपए.संसद को एक घंटे चलाने की लागत - 1.6 करोड़ रुपए.संसद के प्रति मिनट का खर्च -1.6 लाख रुपए.संसद के एक मिनट तक चलने की कुल लागत - 2.6 लाख रुपये.

ये पैसा किस तरह खर्च होता है?- संसद सचिवालय पर आने वाले खर्च के रूप में.- संसद सचिवालय के कर्मचारियों के वेतन के रूप में.- सत्र के दौरान सांसदों की सुविधाओं पर खर्च के रूप में- सांसदों के वेतन के रूप में.- सत्र दौरान सांसदों को मिलने वाले भत्तों के रूप में.वास्तविक काम के दिन 70-80 ही होते हैं। लेकिन इतने दिन भी संसद नहीं चल पाती। 1982 ही एकमात्र ऐसा साल था जब हमारी संसद 80 दिन चल पाई थी।

संसद की कार्यवाही के लिए जो पैसे खर्च किए जाते हैं वो हमारी और आपकी कमाई से आताे हैं, ये वही धन है, जो हमसे टैक्स के रूप में वसूला जाता है। लोकसभा द्वारा मिले आंकड़ों की माने, तो सांसदों को वेतन के रूप में हर महीने 50,000 रुपये, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के रूप में 45,000 रुपये, कार्यालय खर्च के रूप में 15,000 रुपये और सचिवीय सहायता के रूप में 30,000 रुपये दिये जाते हैं। इस प्रकार सांसदों की प्रति माह सैलरी 1.4 लाख रुपए होती है। इसके अलावा सांसदों को सालभर में 34 हवाई यात्राओं और असीमित रेल और सड़क यात्रा के लिए सरकारी खजाने से धन दिया जाता है।

9 राज्यों के 115 जिलों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले। केंद्र ने की समीक्षा बैठक। कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग तेज की जाए, इस बारे में केंद्र ने राज्यों को सलाह दी। साथ ही 10 फीसद से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

सोनिया गांधी गुरुवार को नैशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश होंगी। इस पर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसका असर इंडिया गेट, अशोक रोड, शाहजहां रोड, से गुजरने वाले ट्रैफिक पर देखने को मिल सकता है। कई रास्तों से डीटीसी बसों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी, तो सुरक्षा कारणों से कुछ मेट्रो स्टेशनों की एंट्री भी बंद कराई जा सकती है। हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बुधवार शाम से ही कांग्रेस मुख्यालय के दोनों ओर अकबर रोड को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। यह दायरा आज और बढ़ने की संभावना है।

जो बाइडेन इस महीने के अंत में शी जिनपिंग से कर सकते हैं बात

उत्तरी इराक पर तुर्की ने किया हमला, 8 की मौत, 23 घायल

श्रीलंका की संसद ने कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को बुधवार को देश का नया राष्ट्रपति चुना। छह बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके 73 साल के विक्रमसिंघे को 225 सदस्यीय सदन में 134 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी डलास अल्हाप्पेरुमा को 82 मत मिले। उधर, श्रीलंका में लोगों ने विक्रमसिंघे का विरोध किया और उनके इस्तीफे की मांग भी की। लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

 भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने वहां के हालात पर कहा है कि हमें लंका से बहुत प्रबल सीख मिलती है कि सरकार उत्तरदायी होनी चाहिए। मुफ्तखोरी का कल्चर नहीं होना चाहिए।

इंपीरियल कॉलेज लंदन भारत के आईआईएससी में नया शोध करार. नए करार में वैज्ञानिक क्षेत्रों की एक विस्तृत शृंखला के तहत अनुसंधान परियोजनाओं पर ज्यादा सहयोग शामिल होगा और दोनों संस्थानों के बीच शिक्षाविदों और छात्रों की गतिशीलता में भी वृद्धि होगी।

भारत और अमेरिका के रिश्ते का अमृत वर्ष, हर दौर में देखे कई उतार चढ़ाव. अमेरिकी रक्षा निर्यात 20 अरब डॉलर को पार कर गया है, जो बढ़ते रक्षा सहयोग को रेखांकित करता है। पहली बार भारत ने अमेरिका से 14 अरब डॉलर का गैस एवं तेल आयात किया है। वर्ष 2021-22 में अमेरिका चीन को पछाड़कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है। द्विपक्षीय व्यापार 119.42 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

रूस और ईरान के बीच 40 अरब डॉलर का समझौता, खामनेई बोले- नाटो के कारण शुरू हुई यूक्रेन में जंग. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा, ऊर्जा एवं जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के साथ ही वैश्विक रसद आपूर्ति शृंखलाओं में व्यवधान पैदा हुआ है। इधर, यूरोपीय संघ (ईयू) रूस पर लगाए अपने प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है। बहुत जल्द रूस के ऐसे बैंकों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है, जो कृषि, खाद्य और उर्वरक के व्यापार से जुड़े हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित कर सकते हैं जयशंकर, चीन में गैस धमाका.. प्रारंभिक सूची में जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और 24 सितंबर की दोपहर को उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं चीन के शहर तियांजिन शहर में एक छह मंजिला आवासीय भवन में गैस विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेनके प्रधानमंत्री पद की रेस में आखिरी चरण में पहुंच गए है। देश का नेतृत्व संभालने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी 7 मामलों जमानत दे दी। जुबैर को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। वह करीब 24 दिन जेल में रहे। अदालत ने कहा कि पुलिस को गिरफ्तारी का जो अधिकार दिया गया है उसका उसे ऐहतियात और संयम से इस्तेमाल करना चाहिए। यूपी पुलिस की वकील की तरफ से कहा गया कि जमानत में यह शर्त होनी चाहिए कि जुबैर अब ट्वीट न करें। जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच ने इससे इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं। यह तो उसी तरह की बात हो गई कि वकील से कहा जाए कि आप आगे से दलील पेश नहीं करेंगे। एक पत्रकार को ट्वीट करने और लिखने से कैसे रोका जा सकता है? जुबैर पर दर्ज सभी मामलों को दिल्ली में दर्ज केस के साथ मिलाने का निर्देश दिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय  ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।

हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या के बाद गुजरात के आणंद जिले में ट्रक ड्राइवर ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। इसके अलावा, झारखंड की राजधानी रांची के पास एक गाड़ी ने एक महिला पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की जान चली गई। देश में दो दिनों में ऐसी तीन घटनाएं हुईं। गुजरात में कॉन्स्टेबल करणसिंह राज ने कंटेनर को रोका लेकिन ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। वहीं, रांची के पास सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को मवेशी तस्करों ने गाड़ी से कुचल दिया। हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के मुख्य आरोपी साबिर उर्फ मित्तर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे राजस्थान के भरतपुर जिले से पकड़ा गया। वहीं, DSP के भतीजे सुनील मांजू ने CBI से घटना की जांच कराने की मांग की है।

देश में बिकने वाले वाहनों में 75 फीसदी होंगी -कारें, पैदा होंगी नई नौकरियां. नए तिपहिया चारपहिया वाहनों में से एक चौथाई से ज्यादा -इलेक्ट्रिक हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दशक में चारपहिया वाहनों के स्वामित्व में नौ गुना की बढ़ोतरी हो सकती है।

पंजाब सरकार ने नहीं चुकाई छात्रवृत्ति, दो लाख दलित छात्रों ने छोड़ दिए कॉलेज, अब केंद्र ने मांगा.मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर पर लिखा कि उनके पास पिछली सरकार से संबंधित इस मामले की फाइलें पहुंची हैं, प्राइवेट कॉलेजों को फंड जारी करने में अनियमितताएं मिली हैं। इनकी जांच हो रही है।

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों की ही सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में तलाश थी। इनमें से एक गैंगस्टर ने 29 मई को मूसेवाला को गोलियां मारने के बाद उन पर कई हमले किए थे। मुठभेड़ अमृतसर के बाहर भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव भकना में हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और एक टीवी चैनल का कैमरामैन घायल हुआ है। अडिशनल डीजीपी प्रमोद बान ने बताया कि सूचना मिली थी कि मूसेवाला हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर एक पुराने मकान में छिपे हुए हैं। उन्हें पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हुई तो मुठभेड़ शुरू हुई। करीब पांच घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की। एक बैग भी मिला जिसकी जांच फरेंसिक टीम कर रही है।

अदालत ने सभी पक्षों से अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। उद्धव गुट का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 40 लोग ये नहीं कह सकते कि वे पार्टी हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि अगर विधायक मुख्यमंत्री के साथ रहने के लिए तैयार न हों तो क्या किया जाना चाहिए। चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा, अगर जरूरी हुआ तो कुछ मुद्दे बड़ी बेंच यानी संवैधानिक पीठ को भेजे जा सकते हैं। कोर्ट ने दोनों गुटों से मांगा हलफनामा। अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर पूछताछ करेगा। ईडी ने अप्रैल में जांच के दौरान राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।

शहीद दिवसरैली आज, ममता बनर्जी भरेंगी 2024 के लिए हुंकार, कर सकती हैं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं. दो वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गुरुवार को होने वाला शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता में मंच सज कर तैयार है।

अवैध खनन से दुखी संत ने लगाई आग, राजस्थान में खदान बंद कराने के लिए 551 दिन से थे आंदोलनरत. संत विजय दास अवैध खनन के खिलाफ पिछले 551 दिन से आंदोलन कर रहे थे। साधु-संतों का कहना है कि यह धार्मिक आस्था से जुड़ी जगह है, यहां हिंदू धर्मावलंबी परिक्रमा करते हैं, इसलिए यहां वैध और अवैध, दोनों तरह के खनन बंद होने चाहिए।

बद्रीनाथ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल गिरने से हादसा, यूपी के दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश में मदरसों में TET पास शिक्षक ही भर्ती किए जाएंगे शिक्षक भर्ती के लिए जल्द ही नियमावली में संशोधन किया जाएगा। यूपी के मदरसों में अब  TET पास टीचर ही दे सकेंगे तालीम, 80 फीसदी मॉर्डन एजुकेशन से होगी पढ़ाई.

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे एक पत्र में इस्तीफे की पेशकश की है। दिनेश खटीक ने विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया। सरकार और राजभवन की ओर से इस्तीफे की कोई पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में दिनेश खटीक ने कहा, ‘जलशक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। न ही किसी योजना के बारे में सूचना दी जाती है। सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव ने बात सुने बिना ही फोन काट दिया। योगी कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। हाल ही में उनके ओएसडी को सस्पेंड किया गया है।

हाईकोर्ट : आदेश का पालन करें या हाजिर हों काशी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार. याची की ओर से तर्क दिया गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने याची चार अन्य की संविदा बढ़ाने और उन्हें वेतन दिए जाने का आदेश पारित किया था लेकिन आज तक उस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) द्वारा 4 जुलाई को सर्विस चार्ज पर जारी गाइडलाइन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। नई गाइडलाइन के तहत होटलों और रेस्टोरेंट के लिए मनमानी तरीके से फूड बिल में सेवा शुल्क जोड़ने पर रोक लगा दी गई थी। इसके तहत होटल और रेस्टोरेंट खाने के बिल (Food Bill)में बिना कस्टमर की अनुमति सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकेंगे। बुधवार को हाई कोर्ट ने सीसीपीए द्वारा जारी गाइडलाइन पर हाईकोर्ट ने दो शर्तों को जोड़ते हुए रोक लगाई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (राष्ट्रमंडल खेल 2022) से पहले भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए,

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2022 है।

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 8 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों की कुल संख्या 857 है। इनमें हेड कांस्टेबल और ड्राइवर दोनों के पद शामिल हैं। योग्य कैंडिडेट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन सेशन-2 के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, परीक्षा 25 जुलाई से. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जारी किए गए नोटिस में बताया है कि JEE MAIN Session 2 का आयोजन देशभर में 500 शहरों और विदेश में 17 शहरों में किया जाएगा।

अगले साल से निजी स्कूलों में बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा दाखिला, EWS श्रेणी के एडमिशन में होगा अनिवार्य. दिल्ली के निजी स्कूलों में अगले साल से ईडब्लयूएस, डीजी, सीडब्लयूएसएन श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। 

कोरोना काल में चढ़ता डॉलर, गिरता सोना, भारी टैक्स की वजह से बढ़ रही तस्करी. ध्यान रहे कि इस समय अमेरिका ऐतिहासिक मुद्रास्फीति के चंगुल में है और जून में यह 9.1 फीसदी पर पहुंच गई है। इसकी रोकथाम के लिए वह लगातार ऐसे कदम उठा रहा है, जिससे डॉलर मजबूत होता जा रहा है।

ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटिजन और खिलाड़ियों समेत अन्य को अब रेलवे का रियायती पास नहीं मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि पहले से ही रेल का टिकट 50% तक सस्ता है। ऐसे में सीनियर सिटिजन और खिलाड़ियों को रियायती पास फिर से देना वांछनीय नहीं है।

केरल के कोल्लम जिले में नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं को इनरवेयर निकालने के लिए बाध्य करने के कथित मामले की जांच शुरू हो गई है। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की जांच टीम कोल्लम पहुंच गई। 4 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

क्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, हजारीबाग, बांकुरा, कोलकाता से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर और मध्य मध्य प्रदेश, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय क्षेत्रों, ओडिशा, विदर्भ और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। । शेष पूर्वोत्तर भारत, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार के शेष हिस्सों, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Maha politics: SC says pleas filed by Sena, rebel MLAs raise constitutional questions

HC stays guidelines prohibiting levying of service charge by restaurants

Lok Sabha adjourns till 2 pm amid Opposition protests over price rise

Maharashtra Guv shouldn't have sworn-in new govt when matter was pending: Thackeray faction to SC

ED summons Sanjay Raut for questioning again in money laundering case

Rahul may be unproductive politically but shouldn't try to curb Parliament's productivity: BJP

Encounter underway between Punjab Police, 2 suspected Moosewala killers

Tanushree Dutta claims she is being harassed by 'Bollywood mafia, old political circuit'

Mowing down of DSP: Haryana Police arrest accused truck driver from Rajasthan

SC dismisses plea to review decision on CBI probe against former police commissioner Param Bir Singh

Eastern Air Command chief visits Borjhar Air Force Station

7 flights diverted, 40 delayed at Delhi airport due to heavy rains

UP Jal Shakti minister offers to resign, says officers ignore him, 'corruption' in dept

SC grants bail to Alt News co-founder Mohd Zubair in all UP FIRs, disbands SIT

Sri Lankan lawmakers elect Ranil Wickremesinghe as new president

, naturally worry about spillover: Jaishankar at all-party meet

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी