बोतल के एवज में क्रश मशीन से निकलेगा सिक्का
भारत के पहले स्वदेशी इंडिजिनिस
एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत ने चौथे फेस के सी ट्रायल पूरे कर लिए हैं। यह देश का पहला
स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है। .अगस्त में नौसेना को मिलेगा देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट
कैरियर.
श्रीलंका में आर्थिक और सियासी
संकट बरकरार। सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। श्रीलंका के राष्ट्रपति
गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। इस बीच भारत ने फिर दोहराया कि वह इस
मुश्किल दौर में श्रीलंका के साथ खड़ा है।भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा, 3.8
अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता दी- विदेश मंत्रालय
ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी
का नया नेता और देश का अगला प्रधानमंत्री चुने
जाने के लिए अपना अभियान औपचारिक रूप से शुरू करने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक नेतृत्व
संभालने की दौड़ में शनिवार को सबसे आगे नजर आए। बहरहाल, इस दौड़ में कई अन्य नेता
शामिल हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग
के एक बार में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें 14 लोगों की मौत, 10 अन्य
गंभीर रूप से घायल। हमलावर कथित तौर पर मिनीबस टैक्सी में आए थे। पुलिस मामले की छानबीन
में जुटी है।
बोतल के एवज में क्रश मशीन से
सिक्का निकलेगा। इससे लोग कियोस्क पर लगी मशीन से कॉफी या चाय पी सकेंगे। सिंगल यूज
प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण बस स्टैंड पर ये प्लास्टिक बोतल क्रश मशीन
लगाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के एकल
उपयोग वाले
प्लास्टिक को नकारने की पहल
के तहत
अलीगढ़ रेलवे
स्टेशन पर
दो बोतल
क्रशिंग मशीन
अहमदाबाद से
आई है।
इस मशीन
में अगर
कोई यात्री
प्लास्टिक की बोतल क्रश करता
है तो
उसे पांच
रुपये पेटीएम
कैशबैक के
तौर पर
मिलेंगे। उल्लेखनीय
है कि
प्लास्टिक और पॉलीथीन के कारण
पृथ्वी और
जल के
साथ-साथ
वायु भी
प्रदूषित होती
जा रही
है। आंकड़ों
के मुताबिक
10 लाख प्रति
मिनट दुनिया
में प्लास्टिक
बोतलें खरीदी
जाती हैं।
इसमें से
50 फीसद से
कम बोतलें
ही रिसाइकिलिंग
के लिए
बटोरी जाती
हैं। ऐसे
में रेलवे
ने प्लास्टिक
से बढ़ने
वाले प्रदूषण
को रोकने
के लिए
नई पहल
की थी।
इस पहल
के तहत
हर स्टेशन
पर बोतल
क्रशिंग मशीने
लगाई जा
रही है।
इसी शृंखला
में अलीगढ़
रेलवे स्टेशन
पर अहमदाबाद
से दो
मशीन आई
है। इन्हें
जल्द ही
स्टेशन के
प्लेटफार्म पर इंस्टॉल किया जाएगा।
इस मशीन
में यात्री
पानी पीने
के बाद
खाली बोतल
डालता है
तो उन्हें
रेलवे की
ओर से
पांच रुपये
पेटीएम कैशबैक
दिया जाएगा।
अगर आप
स्टेशन पर
लगी बोतल
क्रशर मशीन
में पानी
की खाली
बोतल डालते
हैं तो
आपको मशीन
में अपना
मोबाइल नंबर
दर्ज करना
होगा। इसके
बाद आपकी
ओर से
डाली गई
बोतल क्रश
हो जाएगी
और आपको
5 रुपये का
कैशबैक मिल
जाएगा। यह
कैशबैक आपके
पेटीम वॉलेट
में आएगा।इस
बारे में
रेल मंत्री
पीयूष गोयल
ने भी
ट्वीट किया
है। उन्होने
अपने ट्विट
में लिखा
प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के
लिए एक
छोटा सा
कदम रेलवे
की ओर
से उठाया
गया है।
कहा कि
रेलवे ने
दिल्ली से
चलने वाली
चार शताब्दी
और चार
राजधानी ट्रेनों
में पूरी
तरह से
जैविक रूप
से नष्ट
होने वाले
पैकेज का
इस्तेमाल शुरू
किया है।
अब बोतल
क्रशर मशीन
लगने से
स्टेशनों पर
खाली बोतलों
की संख्या
में कमी
आएगी। स्टेशन
पर यात्री
पानी पीने
के बाद
खाली बोतलों
को इधर-उधर फेंक
देते थे।
लेकिन, अब
क्रशर मशीन
लगने से
यात्री खाली
बोतल डालकर
पांच रुपये
कैशबैक ले
सकेंगे। इसके
लिए यात्रियों
को जागरूक
किया जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी
ईपीएफओ अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की
स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी दे देगा। खास बात है कि इस प्रणाली
की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशनभोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में एक
साथ ट्रांसफर किया जा सकेगा।
उद्धव ठाकरे गुट
की अर्जी
पर आज
सुप्रीम कोर्ट
सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट
का फैसला
काफी अहम
होगा।
उदयपुर में
दर्जी कन्हैयालाल
हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी
ने 7वें
आरोपी को
गिरफ्तार किया
है।
गोवा कांग्रेस
में आए
संकट से
निपटने के
लिए कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया
गांधी ने
मुकुल वासनिक
को वहां
पर भेजा
है।
विजय माल्या पर
सुप्रीम कोर्ट
आज फैसला
सुनाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कहा कि बंगाल ही नहीं पूरे भारत की आस्था मां काली में है। इसके बाद महुआ मोइत्रा ने
ट्वीट कर लिखा कि दीदी ओ दीदी ने उन्हें बूट दिलवाया। अब मां ओ मां उनके सीने पर पैर
रख देंगी। क्या तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मां काली का अपमान किया जा रहा है?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
देवी काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है। इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट
कर कहा कि 'दीदी-ओ-दीदी' (Didi-o-didi) ने
उन्हें बूट मारा। अब मां ओ मां (Maa O Maa) उनके सीने पर पैर रखेगी।
उद्धव ठाकरे के
नेतृत्व वाली
सरकार की
पिछली कैबिनेट
बैठक में
लिए गए
औरंगाबाद और
उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलने
के फैसले
पर शरद
पवार ने
कहा कि
ये मुद्दा
महा विकास
अघाड़ी के
सामान्य न्यूनतम
कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था
और उन्हें
फैसले लेने
के बाद
ही इसके
बारे में
पता चला।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री
के चंद्रशेखर
राव प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
पर एक
बार फिर
निशाना साधा।
उन्होंने कहा
कि रुपया
जितना पीएम
मोदी के
कार्य में
गिरा उतना
कभी नहीं
गिरा था।
साथ ही
उन्होंने कहा
कि मैं
जस्टिस परदीवाला
और जस्टिस
सूर्यकांत को सलाम करता हूं।
हरियाणा कांग्रेस के
सीनियर नेता
और आदमपुर
से विधायक
कुलदीप बिश्नोई
ने रविवार
(10 जुलाई, 2022) को केंद्रीय
गृह मंत्री
अमित शाह
और भारतीय
जनता पार्टी
(बीजेपी) चीफ
जेपी नड्डा
से मुलाकात
की। उन्होंने
इस भेंट
से जुड़े
कुछ फोटो
अपने टि्वटर
हैंडल से
शेयर किए
और कहा,
"शाह से मिलना एक वास्तविक
सम्मान और
खुशी की
बात थी।
वह एक
सच्चे राजनेता
हैं। मैंने
उनके साथ
बातचीत में
उनकी आभा
और करिश्मे
को महसूस
किया। भारत
के लिए
उनका दृष्टिकोण
विस्मयकारी है।
गोवा में बजट सत्र से पहले कांग्रेस
और बीजेपी के बीच राजनीतिक गहमा-गहमी तेज। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और
विपक्ष के नेता माइकल लोबो समेत कांग्रेस के 9 विधायकों के बीजेपी में जाने की चर्चा।
पार्टी नेताओं को समझाने के लिए सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को भेजा। कांग्रेस हाईकमान
ने नेता प्रतिपक्ष के पद से माइकल लोबो को हटाया।
महाराष्ट्र विधानसभा के
प्रधान सचिव
राजेंद्र भागवत
ने शिवसेना
के 53 विधायकों
को कारण
बताओ नोटिस
जारी किया।
इसमें एकनाथ
शिंदे गुट
के 39 और
उद्धव ठाकरे
गुट के
14 विधायक शामिल। दोनों पक्षों को
एक हफ्ते
के भीतर
नोटिस का
जवाब देना
है।
भाजपा पार्टी की
रणनीति इन
चार राज्यों
में मुख्य
विपक्षी दल
के रूप
में उभरने
की है।
इनमें से
तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में
पार्टी को
आगामी लोकसभा
चुनाव में
पश्चिम बंगाल
और ओडिशा
की तर्ज
पर प्रदर्शन
करने की
उम्मीद है।
सुकेश चंद्रशेखर से
घूस लेने
के मामले
में रोहिणी
जेल के
82 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ
एफआईआर दर्ज।
दिल्ली की
आर्थिक अपराध
शाखा ने
यह केस
दर्ज किया
है। बताया
जा रहा
है कि
सुकेश हर
महीने जेलकर्मियों
को डेढ़
करोड़ रुपये
बांटता था।
पैसे देने
के एवज
में वह
जेल में
मोबाइल इस्तेमाल
करने और
अलग सेल
में रहने
समेत दूसरी
सुविधाएं लेता
था। पुलिस
को एक
नोट भी
मिला है,
जिसमें उन
सभी जेलकर्मियों
के नाम
हैं, जिन्हें
घूस मिलती
थी।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली
की डायरेक्टर
लीना मणिमेकलई
और 10 अन्य
लोगों पर
उत्तराखंड के हरिद्वार में एफआईआर
दर्ज की
गई है।
हिंदू युवा
वाहिनी के
विक्रम सिंह
राठौर ने
काली फिल्म
के पोस्टर
से धार्मिक
भावनाओं के
आहत होने
के मामले
में कनकल
पुलिस स्टेशन
में शिकायत
दर्ज कराई
है। जिन
11 लोगों के
खिलाफ यह
शिकायत दर्ज
की गई
है उनमें
लीना मणिमेकलई
के साथ
असोसिएट प्रोड्यूसर
आशा पोन्नाचन,
को-साइटर
और एडिटर
श्रवण समेत
फिल्म का
क्रू शामिल
है।
असम में बाढ़
के संकट
के बीच
मुश्किलें और बढ़ती जा रही
हैं। राज्य
में जापानी
इंसेफेलाइटिस फैलने की वजह से
आठ लोगों
की मौत
हो गई
है। बताया
जा रहा
है कि
इस बुखार
से 82 लोग
संक्रमित हुए
हैं।स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों
से जिला
रैपिड रिस्पांस
टीमों का
गठन करने
और हालात
पर लागातर
नजर बनाए
रखने के
लिए कहा
है।
महाराष्ट्र में बारिश
ने मचाई
तबाही, अब
तक 76 की
मौत, गुजरात
में बहा
पुल. तेज
बारिश के
कारण नदियां
उफान पर
हैं। इस
कारण अचानक
आई बाढ़
और लगातार
हो रही
भारी बारिश
के कारण
तापी जिले
के पंचोल
और कुम्भिया
गांवों को
जोड़ने वाली
सड़क पर
बना पुल
बह गया।
उमलिंग दर्रा साइकिल
से फतह
करने वाली
दुनिया की
पहली महिला
बनीं सविता,
पांच जून
को दिल्ली
से किया
था सफर
शुरू. सविता
महतो (25) ने उमलिंग दर्रे को
साइकिल से
फतह किया
है। ऐसा
करने वाली
वह दुनिया
की पहली
महिला बन
गई हैं।
समुद्रतल से
19,300 फुट ऊंचे उमलिंग दर्रे को
फतह करने
वाली सविता
बिहार के
पानापुर की
रहने वाली
हैं।
विश्वविद्यालय के द्वारका
स्थित मुख्य
कैंपस में
50 स्टार्टअप को नई लैब की
सुविधा मिलेगी।
वहीं, पूर्वी
कैंपस में
60 बच्चों को यह सुविधा प्रदान
की जाएगी।
चूंकि, एक
स्टार्टअप की टीम में चार
से पांच
छात्र शामिल
होते हैं।
ऐसे में
300 से अधिक
छात्रों को
नई सुविधा
का लाभ
मिल सकेगा।
एनआईआरटी के निदेशक
डॉ. पद्मप्रियदर्शनी
सी ने
बताया कि
बीते कुछ
वर्षों में
बेहतर इलाज
की वजह
से मृत्यु
दर में
गिरावट आई
है, लेकिन
इलाज के
बाद भी
रोगियों में
लंबे समय
तक जान
का जोखिम
चिंता का
विषय बना
हुआ है।
मध्य प्रदेश के
बड़वानी में
नर्मदा बचाओ
अभियान से
जुड़ीं मेधा
पाटकर समेत
12 लोगों के
खिलाफ धोखाधड़ी
का केस
दर्ज किया
गया। इन
लोगों पर
नर्मदा नवनिर्माण
अभियान एनजीओ
को मिले
साढ़े तेरह
करोड़ रुपये
के गबन
करने का
आरोप है।
एफआईआर में
शिक्षा और
जनजातीय बच्चों
के नाम
पर जुटाए
गए फंड
का देश
विरोधी गतिविधियों
में इस्तेमाल
करने का
आरोप लगाया
गया है।
गगनयान की तैयारी
पूरी, अगले
साल 1 या
2 भारतीय वैज्ञानिक
जाएंगे अंतरिक्ष
मूसेवाला हत्याकांड में
आरोपी गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई
की आज
अमृतसर कोर्ट
में पेशी
महिला हॉकी विश्वकप
में भारत
की हार,
मेजबान स्पेन
ने 1-0 से
दी शिकस्त
असम में बाढ़
और भूस्खलन
से अब
तक 192 लोगों
की मौत
नोएडा में कांवड़
यात्रा मार्ग
पर बंद
रहेंगी शराब
की दुकानें,
प्रशासन अलर्ट
इंग्लैंड के खिलाफ
टी20 सीरीज
में क्लीन
स्वीप से
चूकी टीम
इंडिया। नॉटिंघम
में खेले
गए तीसरे
मैच में
इंग्लैंड ने
भारत को
17 रनों हराया।
इंग्लैंड ने
टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी
करते हुए
20 ओवर में
7 विकेट खोकर
215 रन बनाए।
जवाब में
भारतीय टीम
20 ओर में
9 विकेट खोकर
198 रन ही
बना सकी।
सूर्यकुमार यादव ने खेली 117 रनों
की तूफानी
पारी। 2-1 से भारत के नाम
रही यह
टी20 सीरीज।
कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन (EPFO) से पेंशन पाने वाले
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज
है। ईपीएफओ
के पेंशन
सिस्टम में
बड़ा बदलाव
होने जा
रहा है।
इस बदलाव
के बाद
सभी रिटायर
कर्मचारियों को एक ही समय
पर पेंशन
मिलने लगेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक
ईपीएफओ के
फैसला लेने
वाले शीर्ष
निकाय केंद्रीय
न्यासी बोर्ड
(CBT)की 29 और 30 जुलाई को बैठक
होने जा
रही है।
इस बैठक
में केंद्रीय
पेंशन वितरण
प्रणाली के
गठन का
प्रस्ताव रखा
जाएगा।
दिल्ली पुलिस में
हेड कांस्टेबल
की भर्ती
के लिए
स्टाफ सिलेक्शन
कमीशन (SSC) ने 8 जुलाई को नोटिफिकेशन
जारी कर
दिया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों की
कुल संख्या
857 है। इनमें
हेड कांस्टेबल
और ड्राइवर
दोनों के
पद शामिल
हैं। योग्य
कैंडिडेट एसएससी
की ऑफिशियल
वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर
29 जुलाई तक
ऑनलाइन आवेदन
कर सकते
हैं।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
कम दबाव का
क्षेत्र दक्षिण
आंतरिक ओडिशा
और आसपास
के क्षेत्रों
पर बना
हुआ है।
संबद्ध चक्रवाती
परिसंचरण औसत
समुद्र तल
से 7.6 किमी
ऊपर तक
फैला हुआ
है और
ऊंचाई के
साथ दक्षिण-पश्चिम की
ओर झुक
रहा है।
मॉनसून की
ट्रफ अब
बीकानेर, कोटा,
सागर, रायपुर,
दक्षिण आंतरिक
ओडिशा के
ऊपर कम
दबाव के
क्षेत्र के
केंद्र और
फिर दक्षिण
पूर्व की
ओर बंगाल
की पूर्वी
मध्य खाड़ी
से गुजर
रही है।
समुद्र के
औसत स्तर
पर अपतटीय
ट्रफ गुजरात
तट से
कर्नाटक तट
तक फैली
हुई है।
पूर्व पश्चिम शियर ज़ोन
उत्तर प्रायद्वीपीय
भारत में
समुद्र तल
से 3.1 और
5.8 किमी के
बीच ऊंचाई
के साथ
दक्षिण की
ओर झुकाव
के साथ
लगभग 20 डिग्री
अक्षांश के
साथ चल
रहा है।
अगले 24 घंटों के
दौरान, दक्षिण
और मध्य
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी
तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय
कर्नाटक, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है और
हरियाणा, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड
और जम्मू-कश्मीर,केरल,
मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।पंजाब,
राजस्थान के
शेष हिस्सों,
दिल्ली, पश्चिम
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश
के शेष
हिस्सों, मध्य
महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़,
आंध्र प्रदेश,
आंतरिक कर्नाटक,
लक्षद्वीप, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।लद्दाख, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत और
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
उत्तर प्रदेश
की तलहटी
और बिहार
के कुछ
हिस्सों में
एक या
दो स्थान
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।
Five pilgrims from AP reported missing in Amarnath tragedy
Active COVID-19 cases increase to 1,28,690
India's saint tradition always stood for 'Ek Bharat,
Shreshtha Bharat': PM Modi
PM Modi pitches for natural farming, says it's like serving
Mother Earth
Govt mustn't adopt 'touch-me-not' attitude: Khurshid after
India slams Germany's criticism
Indian govt supportive of Sri Lanka, trying to help it:
External Affairs Minister Jaishankar
Agnipath scheme complements IAF's long-term vision of 'lean
& lethal' force: Air Chief Marshal
UP govt taking measures to prohibit sale of meat in open on
Kanwar Yatra routes
Kuldeep Bishnoi meets Shah, Nadda, sparks speculation he may
join BJP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें