कोविड बूस्टर डोज अब मुफ्त

 

देश में 18-59 साल की उम्र के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की ऐहतियाती या बूस्टर डोज अब मुफ्त लगवा लगवा सकेंगे। 15 जुलाई से 75 दिन का यह खास अभियान शुरू किया जाएगा। कैबिनेट ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस अभियान की घोषणा की। 27 सितंबर तक मुफ्त बूस्टर डोज ली जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच समय को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था। देश में कोविड वैक्सीन कवरेज अगले कुछ दिनों में 200 करोड़ तक पहुंच जाएगी। अभी तक 199.12 करोड़ डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रोज 10 से 12 लाख डोज दी जा रही है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अभी तक 18-59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक फीसदी से भी कम को ऐहतियाती खुराक दी गई है।

अपना कारोबार शुरू करने में पुरुषों से आगे महिलाएं, हिस्सेदारी 2.8 गुना बढ़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला उद्यमशीलता की वृद्धि दर 2020 और 2021 में सबसे ज्यादा रही।श्रमबल में शीर्ष पदों पर काबिज महिलाओं का प्रतिनिधित्व 18% है, जो अब भी कम है।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) के अनुसार देश में प्रजनन दर लगातार घट रही है। साल 1992-93 के पहले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार देश में उस वक्त 3.4 प्रजनन दर थी। जो कि लगातार घटते हुए पांचवें हेल्थ सर्वे में 2.0 पर आ गई है।

श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा है कि पीएम तभी कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं जब राष्ट्रपति उन्हें नियुक्त करें, उनका कार्यालय खाली हो, या स्पीकर के परामर्श से मुख्य न्यायाधीश को लगे कि राष्ट्रपति कार्य करने में असमर्थ हैं। इनके बिना, पीएम राष्ट्रपति की शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकते।

राष्ट्रपति भवन के बाद अब श्रीलंका के PMO पर जनता का कब्जा हो गया है। श्रीलंका संकट के बीच बुधवार दोपहर वहां की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन के प्रसारण को रोका गया। कोलंबो में प्रदर्शनकारियों से अपने परिसर के घिर जाने के बाद चैनल ने प्रसारण को रोक दिया।

पाकिस्तान में महंगाई से त्रस्त जनता के आक्रोश की आवाजें अब सुनाई देने लगी हैं। वहां की सरकार श्रीलंका की स्थिति देख रही है, और यहां भी आक्रोश सड़कों पर दिखने लगे, इसलिए अपनी अवाम को पीएम शहबाज शरीफ राहत के सपने दिखाने लगे हैं। पाकिस्तान में टेंशन, चीन से दोस्ती पाक भी भुगतेगा?

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने बुधवार को प्रदूषण के खिलाफ जंग मजबूत करने के लिए नई पॉलिसी का ऐलान किया। इसके तहत GRAP को अब पूर्वानुमान के आधार पर प्रदूषण बढ़ने से तीन दिन पहले ही लागू किया जाएगा। वहीं, पार्किंग फीस को तीन से चार गुना बढ़ाने जैसे नियम GRAP से हटा लिए हैं। ऑड-ईवन का फैसला राज्य सरकारों को दिया गया है। पराली के लिए समय सीमा तय की गई। 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, यूपी के NCR जिलों से निकलने वाली 60% पराली खेतों में ही इस्तेमाल कर ली जाएगी।

चीन के वैज्ञानिकों ने बनाई माइक्रोप्लास्टिक खाने वाली मछली, समुद्र की करेगी सफाई. मछली चावल के दाने से बहुत छोटे प्लास्टिक के टुकड़े खाने में सक्षम, समुद्र की करेगी सफाई। 1.3 सेंटीमीटर तक लंबी, समुद्र की सतह की गहराई तक है काले रंग की मछली की पहुंच।

दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले रियाज और गौस सहित तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी थी। यही नहीं दावते इस्लामी ने राजस्थान में 3 दर्जन से अधिक लोगों को नुपूर शर्मा के समर्थकों की गला काटकर वीडियो से दहशत फैलाने का आदेश दिया था। इन सभी लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल में पाकिस्तान के 10 लोगों के 20 मोबाइल नंबर मिले हैं।

सरवर चिश्ती का पीएफआई से कनेक्शन भी सामने आया है, PFI नेताओं के साथ सरवर चिश्ती ने कई जगह पर मंच भी साझा किए हैं, ये वही सरवर चिश्ती है जिन्होंने हिंदुस्तान को हिला देने की धमकी दी थी। पहले 'सर तन से जुदा...अब गले लग जा ? अजमेर में बिजनेस पड़ा ठप तो 'खादिम' का हुआ हृदय परिवर्तन?

हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी दलीलें रखते हुए कहा- ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में लागू नहीं होता उपासना स्थल अधिनियम, इस मामले में 14 जुलाई को भी सुनवाई होगी।'ज्ञानवापी' को 'विश्वेश्वर मंदिर' की जमीन बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और जालौन जिले के उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

कनाडा: ओंटारियो में गांधीजी की प्रतिमा तोड़ी गई, भारतीय दूतावास ने जताई आपत्ति

जॉनी डेप के खिलाफ एम्बर हर्ड की नई अपील कोर्ट ने खारिज की

मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई

NEET UG की 2022 की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर दिल्ली HC में आज सुनवाई

 दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

मालदीव में वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी सुरक्षा, कभी भी मालदीव छोड़ सकते हैं गोटाबाया राजपक्षे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर ज़िले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने आधुनिक दमकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों ने प्रदर्शन कर भारतीय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की मांग की। उन्होंने कहा कि वापस यूक्रेन नहीं जाना चाहते हैं।

सावन की शुरुआत के साथ ही आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के दिन से ही हरिद्वार में लोग गंगाजल लेने पहुंचे। दिल्ली के कई इलाकों में 65 जगहों पर बड़े कैंप लगाए जा रहे हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 45 पिस्टल के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों वियतनाम से टर्मिनल-3 उतरे थे। कस्टम जांच में इन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी गुड़गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका बड़ा भाई 45 पिस्टल से भरे दो बैग फ्रांस से लाया था। यह सामान उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकालना था। लेकिन इससे पहले पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपी इसी तरह से पहले भी 25 पिस्टल पैरिस से दिल्ली एयरपोर्ट ला चुके हैं। टेरर एंगल से भी जांच होगी।

आनंद विहार में मेट्रो से जुड़ेगा रैपिड रेल स्टेशन, मेगा ट्रांसपोर्ट हब में बदल रहा है दिल्ली-यूपी बॉर्डर. परिवहन का एक माध्यम दूसरे से चंद मिनटों के फासले पर महज 200 मीटर के दायरे में सिमटा होगा। आनंद विहार ट्रांसपोर्ट हब की यही खूबी होगी।

बुलडोजर वाले एक्शन को लेकर जमीयत-उलेमा--हिंद  को झटका लगा है। बुधवार (13 जुलाई, 2022) को सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले से जुड़ी सुनवाई के दौरान साफ कहा कि वह प्राधिकरणों को देश भर में अवैध निर्णाण के विध्वंस के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने का आदेश पारित नहीं कर सकता है। कोर्ट ने दो टूक पूछा- अगर निगम अफसर अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेना चाहते हैं तो फिर हम कैसे उनके हाथ बांध सकते हैं?

'तेज लाउडस्पीकर की सूचना CM ऑफिस को दें, दायरे में जाएगी तेज आवाज', मुख्यमंत्री योगी की हिदायत. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकरों की तेज आवाज पर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने मंगलवार को लोगों से कहा कि अगर कहीं पर लाउडस्पीकर की आवाज तेज है तो इसकी सूचना वे स्थानीय थाने एवं सीएम कार्यालय को दें, ऐसा करने पर माइक की आवाज कम होकर तय दायरे में जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य में कुर्बानी एवं नमाज पढ़ने को लेकर दंगा हुआ करता था लेकिन अब इन घटनाओं पर पूरी तरह रोक लग गई है। सीएम ने कहा कि नियमित एवं संयमित जीवन से ही समाज आगे बढ़ सकता है।

एक्टर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है। NCB चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं। NCB ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने थोड़ी मात्रा में गांजा खरीदा और फाइनेंस किया। एजेंसी का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने गांजा खरीदकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया और उन्होंने कई बार गांजा खरीदने के लिए पेमेंट की।

ओडिशा और आसपास के इलाकों में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। एक पूर्व पश्चिम कतरनी क्षेत्र उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर लगभग 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर चल रहा है।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और पंजाब के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।झारखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।



Married couple held for smuggling 45 hand guns at Delhi airport: Customs

BJP cites Pak journalist's claims to attack ex-VP Ansari, Congress

Monsoon Par session: Govt calls all-party meet on Sunday; Birla, Naidu to meet floor leaders

Tej Pratap Yadav denied permission to do 'parikrama' in his car at Mathura temple

Fresh batch of 6,400 pilgrims leaves Jammu camp for Amarnath Yatra

SC to hear next week pleas against Karnataka HC order refusing to lift ban on hijab

SC to hear on July 26 plea seeking declaration of 'Ram Sethu' as national heritage monument

DHFL bank-fraud case: CBI arrests businessman from Mumbai

Delhi HC to hear on Thursday plea to postpone NEET-UG

Army foils infiltration bid along LoC in J-K's Poonch

14 Chinese nationals staying illegally in country detained: Officials

National flag dumped with garbage: Police  begin probe so do Navy, Coast Guard

Litany of falsehood unleashed on me: Ansari on charge of inviting Pak journalist

Over 600 IEDs, 495 detonators seized by Cobra in Bihar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर