संवैधानिक पदों पर उंगली उठे तो सच्चाई सामने आनी चाहिए

 

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 20,038 मामले, 47 लोगों की हुई मौत। दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का आज लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति चुनाव पर अपने पत्ते खोलेगी भाजपा . 296 किमी का बुंदेल खंड एक्स प्रेस-वे से  चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश का चौथा एक्सप्रेव-वे है, जो ऑपरेशनल हो रहा है। प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के 7 जिलों में विकास का मजबूत आधार तैयार कर सकता है। क्योंकि यह क्षेत्र पानी की समस्या से लेकर कम शहरीकरण और कम औद्योगीकरण की चुनौतियों का पहले से ही सामना कर रहा है। ऐसे में राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सहित डिफेंस कॉरिडोर बड़ा दांव साबित हो सकते हैं।

संवैधानिक पदों पर रहे हैं, उन पर अगर उंगली उठे तो सच्चाई जरूर सामने आनी चाहिए। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम ISI के लिए काम करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है। नुसरत मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में इसका दावा किया है। 26/11 हमले के बाद नुसरत और हामिद अंसारी एक मंच पर साथ दिख भी रहे हैं। ऐसे में BJP हमलावर है और हामिद अंसारी से लेकर कांग्रेस तक से सवाल पूछ रही है। वैसे तो हामिद अंसारी ने नुसरत मिर्जा से संबंधों को इनकार किया है। लेकिन नुसरत मिर्जा से हामिद अंसारी के रिश्ते का सच क्या? आखिर हामिद अंसारी और 'ISI एजेंट' एक 'मंच' पर कैसे ? बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला। 26/11 हमले को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और ऐसा सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें पाकिस्तान के एजेंट भारत को यह पाठ पढ़ा रहे थे कि आतंकवाद से कैसे लड़ा जाए। केंद्रीय मंत्री इस सेमिनार में क्या कर रहे थे?

यूपीए के शासनकाल में भारत आए पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने सनसनीखेज दावा किया है। एक यूट्यूबर शकील चौधरी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने वह 2005 से 2011  के बीच कई बार भारत आए और सूचनाएं इकट्ठी कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाईं।  मिर्जा ने 2010 के दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में वह आतंकवाद को लेकर एक सेमिनार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन्हें न्योता दिया था। उन्होंने कहा कि आखिरी बार वह 2011 में भारत आए थे और तब मिल्ली गजट के प्रकाशक जफरुल इस्लाम खान से मुलाकात की थी। उन्होने दावा किया कि भारत भ्रमण के दौरान उन्होंने बहुत सारी जानकारियां इकट्ठी कीं और बाद में आईएसआई को दे दीं।  मिर्जा ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती थीं। आम तौर पर एक पाकिस्तानी भारत के तीन शहरों में जा सकता है लेकिन जब वह वीजा अप्लाई करते थे तो उन्हें पांच शहरों में जाने की छूट मिलती थी। उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी हुआ करते थे। मिर्जा ने कहा, मैं पांच बार भारत गया। मैं दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना और कोलकाता भी गया। पाकिस्तानी लीडरशिप से निराशा जताते हुए मिर्जा ने कहा कि वे एक्सपर्ट्स के काम को नजरअंदाज कर देते हैं। जब कोई नया चीफ आता है तो वह पूराने चीफ के काम मिटा देता है। खुर्शीद ने मुझे कहा था कि जो भी जानकारी मिली है कयानी को दे दें। बता दें कि जनरल कयानी उस वक्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख थे। मिर्जा ने आगे कहा कि उन्होंने कयानी की बजाए खुर्शीद को ही जानकारियां दीं और फिर वे कयानी तक पहुंचीं। बाद में उन्हें फोन आते रहे और कहा गया कि इसी तरह की और जानकारियां दें। उनकी रिसर्च विंग है. जानकारियां भी हैं, वे भारत की कमजोरी भी जानते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं।पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को अपने कार्यकाल के दौरान कई बार बुलाने का आरोप भाजपा ने एक बार फिर से लगाया है। यही नहीं अब भाजपा की ओर से एक तस्वीर भी जारी की गई है, जिसमें पाक पत्रकार पूर्व उपराष्ट्रपति के साथ बैठा नजर रहा है। पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान दावा किया था कि वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में 5 बार भारत आया था। इसके बाद लौट कर कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थी। यही उसका दावा था कि वह पूर्व उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत आया था और उनसे मुलाकात भी की थी। हामिद अंसारी की ओर से पिछले दिनों पाक पत्रकार के दावों के बाद मचे राजनीतिक घमासान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यह सारी बातें झूठ हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि तो उनकी ओर से किसी पाकिस्तानी पत्रकार को बुलाया गया था और ही मुलाकात की गई थी। उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम में आए लोगों को विदेश मंत्रालय की ओर से ही निमंत्रण दिया गया था। इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी। अब भाजपा ने जब तस्वीरों के साथ फिर से आरोप लगाया है तो हामिद अंसारी की ओर से दोबारा प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पहले की बात पर कायम हैं।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया सईद ने अपने किडनैपर्स की पहचान की। उन्होंने अलगाववादी नेता यासीन मलिक और तीन अन्य की पहचान किडनैपर के तौर पर की। इस मामले में रूबिया पहली बार कोर्ट में पेश हुई थीं। 1990 की शुरुआत में सीबीआई ने केस की जांच शुरू की थी। गौरतलब है कि यासीन मलिक फिलहाल जेल में है, उसे टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद मिली है।

वर्ष 2013 में पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं ने बताया कि पाकिस्तान में वो कैसे रहते थे। भारत कैसे उनके लिए उनका सबकुछ बन गया। पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि हो सके तो हमें उत्तर प्रदेश के किसी गांव में बसा दिया जाए ताकि हम भी अपने परिवार के साथ अच्छा और सुकून भरा जीवन जी सकें।

देश के दुश्मन भारत के मुसलमानों को भड़काकर मोदी के खिलाफ खतरनाक जिहादी साजिश रच रहे हैं। अब आतंकी संगठन आईएस खुरासान ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ साजिश रची है। अफगानिस्तान बेस्ड इस आतंकी संगठन ने अपनी मैग्जीन के जरिए मोदी और भारत विरोधी एजेंडा चलाने की साजिश की है।

भारत को रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट मिली। सीएएटीएसए प्रतिबंधों से खास छूट दिलाने वाले एक संशोधित विधेयक ध्वनिमत से अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में पारित किया गया। यह विधेयक भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने पेश किया था। सदन में खन्ना ने कहा कि अमेरिका-भारत भागीदारी से ज्यादा महत्वपूर्ण अमेरिका के रणनीतिक हित में और कुछ भी इतना जरूरी नहीं है।

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को एक समिति गठित की जोकि पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख इमरान खान के खिलाफ ‘देशद्रोह की कार्यवाही शुरू करने के संबंध में फैसला लेगी। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने संवाददाताओं से कहा कि एक समिति गठित करने का फैसला मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह समिति इस बात पर चर्चा करेगी कि पीटीआई नेतृत्व संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन करने का दोषी है या नहीं?

ऋषि सुनक के खिलाफ पार्टी में माहौल बनाने में जुटे बोरिस जॉनसन, दिया अहम बयान. बोरिस जॉनसन ने टोरी नेतृत्व के उम्मीदवारों को पूर्व ब्रिटिश वित्तंमंत्री सुनक का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है। जॉनसन ने कहा है कि वह किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे और सार्वजनिक रूप से चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

1000 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये ठगे, दिल्ली में 18 गिरफ्तार। लखनऊ एसटीएफ ने किया फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा।

CUET 2022: पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन आज यानी 15 जुलाई 2022 से किया । देश-विदेश के कुल 510 शहरों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके जरिए 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और 86 विश्वविद्यालयों में कैंडिडेट्स का चयन होगा।

गौहर चिश्ती को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा।

 दलाई लामा ने कहा- बातचीत से विवाद सुलझाएं भारत और चीन, युद्ध की बात अब हुई पुरानी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल से सीधे सऊदी अरब की यात्रा पर

 दिल्ली के वसंत विहार में 16 साल की लड़की के साथ कार में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार।

 दिल्ली के अलीपुर में दीवरा गिरी, मलबे में दबकर 5 मजदूरों की मौत और 7 घायल।

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

लखनऊ: 7 हजार घूस लेते दरोगा को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

प्रयागराज: दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे तो कर दिया बम से हमला

संसद के मानसून सत्र में 24 बिल पेश कर सकती है सरकार

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने एक अरब सत्तर करोड़ की ठगी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले व्यापारी को जान से मारने की धमकी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक घर में एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिले। करीब 40 साल के इसरार ने पहले अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को नशा दिया और फिर उन सबको गोली मारी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में शव मिले हैं।

अब बात लखनऊ के उस मॉल की, जिसमें धर्म को लेकर बवाल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। जिस मॉल में लोगों को खरीददारी करने आते हैं, जिस मॉल में लोग फिल्म देखने, घूमने आते हैं। मॉल के रेस्टोरेंट में खाने आते हैं। उस मॉल में धर्म को लेकर लड़ाई चल रही है। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार मॉल में नमाज पढ़ने की तस्वीर वायरल हुई। नमाज जिस जगह पर पढ़ी जा रही है, उसके सामने की आकृति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। करोड़ों की लागत से तैयार मॉल में धर्म का विषय ऐसा हो गया है कि अब एफआईआर भी दर्ज हो गई है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल रहा है कि आखिर वो लोग कौन हैं जो नमाज पढ़ने के लिए मॉल के एक निश्चित जगह पर पहुंच रहे हैं। लखनऊ के लुलु मॉल में सचमुच मस्जिद है, किसके इशारे पर लोग मॉल में पढ़ रहे हैं नमाज?

बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ा खुलासा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चार्जशीट के मुताबिक- रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए होने वाली ड्रग डीलिंग में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोप सही साबित हुए तो रिया को 10 साल की जेल हो सकती है।

मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्तों को लेकर बॉलिवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले जैकलीन के खिलाफ मिले सबूतों की समीक्षा की।

मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर ट्रेनों की लाइव-ट्रैकिंग के लिए एक अपडेटेड ऐप लॉन्च किया है। जीपीएस-सक्षम प्रणाली ऐप के जरिए यात्रियों को ट्रेन का करेंट रनिंग स्टेटस पता लगाने में मदद मिलेगी। अभी के लिए यह सुविधा केवल मध्य रेलवे लाइनों पर उपलब्ध है।

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई 2022 से शुरू होंगे। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2022 है।

उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है।पूर्वोत्तर अरब सागर और गुजरात के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से गुजरात तट के पश्चिमी भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, पेंड्रा रोड, कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दिल्ली, हरियाणा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है।



If children can go to school at 7am, Supreme Court can start at 9am: Justice Lalit

Ranil Wickremesinghe sworn in as Sri Lanka's interim president

Parliament House can't be used for dharnas, strikes: RS Secretariat

BJP uses photo to back its claim of Ansari's connection with Pak journalist spying for ISI

'Misled, betrayed, cheated': Rahul Gandhi's dig at Modi over unemployment

Cracks in SP-led alliance, Rajbhar to support NDA nominee Murmu for President

Air Arabia flight develops hydraulic failure, lands safely at Cochin airport

India maintains strong ties with neighbours; country helping crisis-hit Lanka: Rajnath

Monsoon session of Maharashtra legislature postponed

Will not permit unmarried woman to terminate pregnancy at 23 weeks: Delhi HC

73 kg heroin seized from Maharashtra's Nhava Sheva port: Punjab Police

TRS to finalise strategy for Monsoon session of Parliament on July 16

Delhi court grants bail to Md Zubair

3 held in Delhi after 16-year-old girl is gangraped in car

5 die as wall of under-construction godown collapses in Delhi's Alipur

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी