‘तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु. पैकिंग
सिगरेट पैक पर अब लिखा होगा
‘तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु. सिगरेट और दूसरे तंबाकू पदार्थों की पैकिंग के लिए
केंद्र सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों
के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों पर अब और भी कड़ी चेतावनी फोटो समेत लिखी जाएगी। इन उत्पादों
के पैकेटों पर बड़े अक्षरों में 'तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु' लिखना होगा। अभी पैकेट
पर 'तंबाकू यानी दर्दनाक मौत' लिखा जाता है। नए नियम एक दिसंबर 2022 से लागू होंगे।
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने स्मोकिंग के लिए उम्र सीमा 18 से बढ़ाकर 21 की जाने वाली अर्जी
पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर आप पब्लिसिटी चाहते हैं तो केस में
अच्छी दलील दें।
राजस्थान के कोटा जिले के चार
चोमा गांव में अजीब घटना घटी। बादलों में पाइप नुमा आकृति बनी दिखी दी। खेतों से पानी
ऊपर उठकर बादलों की तरफ जा रहा था। वहां के लोग दहशत में आ गए। गांव के भोले भाले लोगों
को लगा कि ये क्या हो रहा है। प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने
कहा कि कोटा में फनैल क्लाउड बना। जमीन से अगर टच हो जाता टोरनेडो बनकर तबाही मचा देता।
देश के 9 राज्यों में बढ़े कोरोना
के मामले। पिछले 24 घंटे में 21 हज़ार 880 नए केस सामने आए, 60 संक्रमितों की मौत।
एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 49 हज़ार 482 पर पहुंची। जिन राज्यों में तेजी से मामले
तेजी से बढ़े हैं, उनमें केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश,
हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
वोडाफोन Idea ने अक्षय
मूंद्रा को
CEO बनाया
राजस्थान कांग्रेस चीफ
डोटासरा के
साथ चलने
वाली एस्कॉर्ट
गाड़ी सीकर
जाते वक्त
पलटी, 4 पुलिसकर्मी
घायल
दिल्ली: गौतमपुरी में
फ्रिज के
अंदर से
मिली युवक
की लाश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने राष्ट्रपति
कोविंद के
लिए डिनर
का आयोजन
किया
राजस्थान में दो
साल बाद
होंगे छात्र
संघ चुनाव,
CM गहलोत ने
दी हरी
झंडी
पश्चिम बंगाल सरकार
में मंत्री
पार्थ चटर्जी
की करीबी
अर्पिता मुखर्जी
के घर
ईडी का
छापा, 20 करोड़
रुपए कैश
जब्त।
केरल में मंकीपॉक्स
का तीसरा
मामला आया
सामने, स्वास्थ्य
मंत्री ने
की पुष्टि।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
को 15 रुपए का भुट्टा लगा महंगा, बोले- बहुत महंगा है,.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
रिलायंस जियो का स्टैंडअलोन मुनाफा बढ़कर 4335 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2022-23
की पहली तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा। जियो ने पिछले साल
2021-22 की पहली तिमाही में 3501 करोड़ रुपए मुनाफा कमाया था। रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज
को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21873
करोड़ रुपए की आय हुई है।
पाकिस्तान: कराची में
सड़कों पर
इमरान समर्थकों
का प्रदर्शन,
पंजाब चुनाव
में धांधली
का आरोप.
पाकिस्तान: इमरान खान
को बड़ा
झटका, हमजा
शरीफ बने
रहेंगे पंजाब
के CM
यूक्रेन को खुद
के बनाए
लड़ाकू जेट
दे सकता
है अमेरिका
दिनेश गुणवर्धने श्रीलंका
के नए
प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए।
झारखंड के जमशेदपुर
के पुलिस
लाइन में
ट्रिपल मर्डर
हुआ है।
इस मर्डर
से इलाके
में हड़कंप
मच गया
है। यहां
एक घर
से बेटी,
बुजुर्ग मां
के साथ
महिला पुलिसकर्मी
का शव
बरामद हुआ
है। मौके
पर एसएसपी
सहित पुलिस
महकमा पहुंचा।
घटना की
लूट सहित
सभी एंगल
से जांच
की जा
रही है।
CBSE कक्षा 12वीं के
परिणाम जिसमें
92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सीबीएसई ने
बताया कि
लड़कियों ने
लड़कों से
3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।
परीक्षा में
33 हजार से
अधिक छात्रों
ने 95 प्रतिशत
से अधिक
अंक हासिल
किए हैं
जबकि 1.34 लाख छात्रों ने 90 फीसदी
से अधिक
अंक हासिल
किए हैं।500
में से
500 अंक हांसिल
कर तान्या
सिंह ने
किया टॉप,
बुलंदशहर में
जश्न का
माहौल
उप राष्ट्रपति पद
के लिए
विपक्ष की
साझा उम्मीदवार
मार्गरेट अल्वा
ने चुनाव
में वोटिंग
से गैरमौजूद
रहने के
तृणमूल कांग्रेस
पार्टी के
फैसले की
आलोचना की।
अल्वा ने
एक ट्वीट
में लिखा
है कि
उप राष्ट्रपति
चुनाव किसी
भी बात,
अहंकार या
गुस्से का
समय नहीं
है। यह
साहस, नेतृत्व
क्षमता और
एकता दिखाने
का समय
है।
मशहूर निवेशक राकेश
झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन
'अकासा एयर'
7 अगस्त को
लॉन्च होगी।
एयरलाइन ने
22 जुलाई से
टिकट बुकिंग
शुरू कर
दी है।
शुरुआत में
अकासा की
फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद और
बेंगलुरु-कोच्चि
रूट पर
ऑपरेट होगी।
इसका न्यूनतम
किराया 32 सौ 82 रुपये है।
दिल्ली की शराब
नीति। जिस
पर LG वी
के सक्सेना
ने CBI जांच
का आदेश
दे दिया
है। इस
मामले में
केजरीवाल के
डिप्टी मनीष
सिसोदिया घिर
रहे हैं,
इसलिए हंगामा
इस डर
को लेकर
भी है
कि क्या
सत्येंद्र जैन के बाद सिसोदिया
गिरफ्तार होंगे?
11 राज्यों में बढ़ी
नवजात शिशुओं
की मौत,
दिल्ली में
तीन गुना
ज्यादा. स्वास्थ्य
मंत्रालय के
एक शीर्ष
अधिकारी ने
बताया, ‘‘एसएनसीयू
में उन
बच्चों को
भर्ती किया
जाता है
जिन्हें जन्म
के बाद
गंभीर परेशानी
होती है
या फिर
सात और
आठ माह
में जन्मे
कम वजन
वाले बच्चों
को रखा
जाता है।
नई दिल्ली रेलवे
स्टेशन पर
गैंगरेप का
मामला सामने
आया है।
वारदात प्लैटफॉर्म
के एक
कमरे में
हुई है।
इस मामले
में पुलिस
ने दो
आरोपियों समेत
चार को
अरेस्ट किया।
चारों आरोपी
रेलवे के
कर्मचारी हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
ने भगोड़े
हीरा कारोबारी
नीरव मोदी
से जुड़ी
कंपनियों के
रत्न, जेवरात
और बैंक
में जमा
रकम समेत
कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की
संपत्ति जब्त
की है।
यह संपत्तियां
हॉन्ग कॉन्ग
में हैं
और मनी
लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत
इन्हें जब्त
किया गया।
रीट एग्जाम को
लेकर पुलिस
अलर्ट, परीक्षा
केंद्रों की
दो लेयर
सुरक्षा, शहर
भर में
तैनात रहेंगे
जवान.डीजी
हवा सिंह
घुमरिया ने
बताया कि
रीट परीक्षा
के लिए
पुलिस ने
दो लेवल
पर व्यवस्था
की है।
पहली यातायात
के सुगम
संचालन के
लिए और
दूसरी परीक्षा
केंद्रों की
सुरक्षा के
लिए।
सुप्रीम कोर्ट ने
निर्देश दिया
है कि
बिकरू कांड
पर जांच
दल की
रिपोर्ट को
सार्वजनिक किया जाए और कोर्ट
की वेबसाइट
पर अपलोड
किया जाए।
कोर्ट ने
याचिकाओं पर
शुक्रवार को
सुनवाई पूरी
कर ली
और यूपी
सरकार को
पैनल की
सिफारिशों के मुताबिक कदम उठाने
के निर्देश
दिए।
हरियाणा के नूंह
जिले में
शुक्रवार को
पुन्हाना-होडल
मार्ग पर
ऑटो और
डंपर की
टक्कर में
7 लोगों की
मौत हो
गई। 4 लोग
घायल हैं।
दो मृतकों
की शिनाख्त
हुई है।
टक्कर के
बाद ऑटो
नाले में
गिरा और
डंपर ऑटो
के ऊपर
पलट गया।
हादसा मंढियाकी
गांव के
पास दोपहर
2 बजे के
करीब हुआ।
गोरखपुर कालेसर जीरो
पॉइंट के
पास 60 एकड़
में बनेगा
व्यावसायिक 'पार्क'.गीडा प्रशासन की
ओर से
कवायद शुरू-
होटल, हॉस्पिटल
और खुलेंगे
शोरूम, फोरलेन
और हवाई
अड्डा से
नजदीक होने
की वजह
से गीडा
प्रशासन ने
तैयार की
योजना।
हाथरस-सादाबाद मार्ग
पर डंपर
ने कावड़ियों
को मारी
टक्कर, छह
की मौत,
दो घायल.
बताया जाता
है कि
यह सभी
गंगाजल लेकर हरिद्वार
से ग्वालियर
जा रहे
थे ।
घटना की
जानकारी मिलते
ही पुलिस
और प्रशासनिक
अधिकारी मौके
पर पहुंच
गए।
उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार ने प्रदेश के
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया।
योगी सरकार
ने 3 प्रतिशत
महंगाई भत्ता बढ़ाया
है। राज्यकर्मियों
के महंगाई
भत्ते में
3% की वृद्धि
की गई।
01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते और
महंगाई राहत
की दर
31% के स्थान
पर 34% करने
का फैसला
लिया गया
है।
उत्तर प्रदेश सरकार
औद्योगिक भूमि
की किल्लत
को कम
करने के
लिए अब
बंद पड़ी
सरकारी टेक्सटाइल
मिलों की
भूमि के
इस्तेमाल की
तैयारी कर
रही है।
इसके लिए
जल्द ही
इन भूमि
की देनदारी
को चुकाया
जाएगा। फिलहाल
सरकार के
पास करीब
एक लाख
हेक्टेअर का
लैंड बैंक
हैं। और
मांग को
देखते हुए
अतिरिक्त लैंड
बैंक तैयार
करने की
योजना है।
मिलों की
देनदारी चुकाने
की जिम्मेदारी
अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग
को दी
गई है।
IND VS WI: पहले बल्लेबाजी करते
हुए भारत ने बनाए 308 रन, धवन ने खेली 97 रनों की पारी
सुनील गावस्कर को
आज बड़ा
सम्मान, पहली
बार भारतीय
खिलाड़ी के
नाम पर
इंग्लैंड में
होगा स्टेडियम.
अमेरिका के
कैंटकी में
एक मैदान
का नाम
'सुनील गावस्कर
फील्ड' है।
वहीं, तंजानिया
के जांसीबार
में 'सुनील
गावस्कर क्रिकेट
स्टेडियम' तैयार हो रहा है।
अब इंग्लैंड
में गावस्कर
को यह
सम्मान मिला
है।
68वें राष्ट्रीय फिल्म
अवॉर्ड्स की
घोषणा हो
गई है।
फिल्म तान्हाजी
द अनसंग
वॉरियर के
लिए अजय
देवगन को
बेस्ट एक्टर
का अवॉर्ड
मिला है।
अजय देवगन
को ये
अवॉर्ड साउथ
एक्टर सूर्या
के साथ
संयुक्त रूप
से दिया
गया है।
ये अजय
देवगन का
तीसरा नेशनल
अवॉर्ड है।
अजय देवगन
के अलावा
गीतकार मनोज
मुंतशीर को
भी फिल्म
साइना के
लिए बेस्ट
गीतकार का
अवॉर्ड मिला
है। नेशनल
अवॉर्ड जीतने
के बाद
एक्टर का
पहला रिएक्शन
सामने आया
है।
सरकार ने भारत
की आजादी
की 75वीं
वर्षगांठ पर
हर घर
तिरंगा अभियान
(प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने)
की शुरुआत
की है।
कांग्रेस ने
इसकी आलोचना
की इस
पर केंद्रीय
मंत्री किरेन
रिजिजू ने
कहा कि
कांग्रेस पार्टी
के हाथ
में कोई
एजेंडा नहीं
है, ना
कोई मुद्दे
हैं, उनके
हाथ में
कोई काम
नहीं है।
इसलिए वे
अप्रासंगिक मुद्दों को उठा रहे
हैं जो
राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक
हैं। साथ
ही उन्होंने
कहा कि
देश का
कोई सम्मान
करने के
लिए सहायक
भूमिका निभाने
के बजाय,
वे देश
में देशभक्ति
या राष्ट्रवाद
को प्रेरित
करने के
किसी भी
प्रयास या
कदम को
हमेशा खारिज
करते रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी
पूरी तरह
से दिवालिया
हो चुकी
है।
वित्त वर्ष : 12 वर्षों
का रिकॉर्ड,
इस साल
73 कंपनियों ने दिया बोनस, साल
2010 में 90 कंपनियों ने दिया था.
वर्तमान निवेशकों
को कंपनियां
बोनस के
रूप में
अतिरिक्त शेयर
देती हैं।
निवेशकों के
पास जितने
शेयर होते
हैं, उसी
अनुपात में
दिया जाता
है। इसमें
एक पर
एक शेयर
या हर
शेयर पर
दो शेयर
भी बोनस
के रूप
में दिया
जा सकता
है। कंपनी
इसे अपने
मुनाफे या
रिजर्व में
से भी
देती है।
16 करोड़ महिलाओं ने
जरूरत के
बावजूद नहीं
किया गर्भनिरोधक
का इस्तेमाल.
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
के शोधकर्ताओं
का अध्ययन
दुनियाभर में
गर्भनिरोधक के इस्तेमाल, जरूरत, तरीके
और उपलब्धता
पर एक
अनुमान बताता
है। अध्ययन
में 1,162 सर्वेक्षणों के आंकड़ों का
उपयोग हुआ।
इनमें 1970 से 2019 तक विभिन्न देशों,
आयु समूह,
वैवाहिक स्थिति
के आधार
पर महिलाओं
के आंकड़े
हैं।
देश भर में
बने मौसमी
सिस्टम.मॉनसून
की ट्रफ
गंगानगर, हिसार,
अलीगढ़, कानपुर,
वाराणसी, डाल्टनगंज,
जमशेदपुर, दीघा से होते हुए
पूर्व दक्षिण
पूर्व की
ओर बंगाल
की खाड़ी
की ओर
जा रही
है। पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान और
आसपास के
क्षेत्र पर
बना हुआ
है। एक और
पश्चिमी विक्षोभ
हिमाचल प्रदेश
और आसपास
के क्षेत्रों
पर एक
चक्रवाती परिसंचरण
के रूप
में है।
एक चक्रवाती हवाओं का
क्षेत्र झारखंड
और आसपास
के क्षेत्र
पर बना
हुआ है
जो औसत
समुद्र से
5.8 किमी ऊपर
तक फैला
हुआ है।दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
से कोमोरिन
क्षेत्र तक
एक ट्रफ
रेखा बनी
हुई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
मध्य प्रदेश,
पूर्वी राजस्थान,
गुजरात क्षेत्र,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है
और मराठवाड़ा,
विदर्भ, कोंकण
और गोवा
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
झारखंड, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत, ओडिशा,
पश्चिम राजस्थान,
सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।तमिलनाडु
और आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
संभव है।
Teacher recruitment scam: ED officials raid residences of
two Bengal ministers
Third case of monkeypox reported from Kerala
African swine fever reported in Kerala's Wayanad
CBSE class 12 results: Girls outperform boys, over 92 pc
candidates pass exam
LG recommends CBI probe into Delhi govt's excise policy:
Officials
Akasa Air to operate its first commercial flight on Aug 7;
opens ticket sales
DSP's killing: Nuh police makes third arrest in case
HC orders CBI probe on allegations against retired IPS
officer Pon Manickavel
Oppn members walk out of par panel meet in protest for not
taking up Agnipath Scheme:Venugopal
ED attaches gems, bank deposits worth over Rs 253 cr of
Nirav Modi group in Hong Kong
TMC's decision to abstain from VP poll disappointing, it's
not time for ego: Opposition candidate Margaret Alva
CBSE Class 10 results announced, girls outshine boys
Lok Sabha passes Indian Antarctic Bill, 2022 amid Opposition
protest seeking debate on price rise
Dubey encounter; SC closes pleas, asks UP to act on inquiry
panel's recommendations
After CBI probe nod, Kejriwal claims Sisodia to be arrested
in 'fake case'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें