भगवा पोशाक पहनकर दंगा कराने की साजिश
द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं
राष्ट्रपति बनीं। देश के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ
दिलाई। इस ऐतिहासिक मौके का प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीआईपी गवाह बने। सत्ता
पक्ष और विपक्ष के सांसदों और दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। शपथ लेने
के बाद द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि उनका चुनाव इस बात का सबूत है कि भारत में ग़रीब
बड़ा सपना देख सकते हैं और उसे पूरा भी कर सकते हैं।
शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. जिनपिंग ने चीन-भारत के मजबूत संबंधों को पूरी दुनिया में
शांति, स्थिरता और विकास के लिए जरूरी बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गए 'आपातकाल' का जिक्र किया
और कहा कि जब देश के लोकतंत्र को समय के दौरान कुचल दिया गया था, तो 'सभी प्रमुख दल
एक साथ आए और संविधान को बचाने के लिए लड़े'। दिवंगत हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि
पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि किसी पार्टी या व्यक्ति का विरोध देश के खिलाफ नहीं
होना चाहिए। किसी पार्टी या व्यक्ति
का विरोध
करना देश
के खिलाफ
नहीं होना
चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को
गुजरात इंटरनैशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी), भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय
सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे। वहीं भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज,
इंडिया इंटरनैशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे। IIBX भारत में सोने के
वित्तीयकरण को बढ़ावा देगा।
नेशनल हेराल्ड केस
में
आज कांग्रेस
की अंतरिम
चीफ सोनिया
गांधी से
प्रवर्तन निदेशालय
(ED) पूछताछ करेगा।
कांग्रेस के 4 लोकसभा
सांसदों को
पूरे मानसून
सत्र के
लिए किया
गया निलंबित,
हंगामा करने
पर हुई
कार्रवाई।
सरकार के 'मेक
इन इंडिया'
अभियान को
आगे बढ़ाते
हुए टाटा
एडवांस सिस्टम
लिमिटेड ने
सेना को
नए वाहन
उपलब्ध कराए
हैं। ये
वाहन (क्विक
रिएक्शन फाइटिंग
वेहिकल मीडियम)
अब सेना
को मिल
गए हैं।
इनसे दुर्गम
इलाको में
सेना की
पहुंच आसान
हो जाएगी
और भविष्य
में युद्ध
के दौरान
ये वाहन
सेना के
अभियानगत क्षमताओं
में भारी
वृद्धि करेंगे।
टीएएसएल ने
बख्तरबंद जैसे
दिखने वाले
और तेज
गति से
चलने वाले
इन वाहनों
का वीडियो
शेयर किया
है। वीडियो
में वाहनों
के इस
काफिले को
ऊंचे पहाड़ी
रास्तों से
गुजरते हुए
देखा जा
सकता है।
भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी और
अर्पिता 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजे गए. ममता के लिए 'शारदा' की तरह मुसीबत
बनेगा शिक्षक भर्ती घोटाला ! जिस तरह शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक पार्थ चटर्जी के
अलावा उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी हुई है और रोज नए खुलासे हो रहे हैं,
उससे साफ है कि एक बार फिर राज्य में विपक्ष को ममता के खिलाफ बड़ा हथियार मिल गया
है। पार्थ चटर्जी हैं ।
ईडी की
गिरफ्त में
हैं ।
और इस
दौरान उन्हें
सीने की
दर्द की
शिकायत हुई
। लेकिन
AIIMS भुवनेश्वर की टीम ने जब
जांच की
और उसकी
रिपोर्ट आई
तो पता
चला पार्थ
चटर्जी को
कोई खतरा
नहीं ।
और AIIMS भुवनेश्वर
की टीम
ने तब
जांच किया
जब HC ने
ऐसा करने
का निर्देश
दिया ।
नहीं तो
उससे पहले
वो कोलकाता
के SSKM अस्पताल
में भर्ती
हो गए
थे। बाद
में AIIMS भुवनेश्वर की टीम ने
पार्थ चटर्जी
के बीमार
होने की
बात गलत
पाई ।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
(सीबीआई) ने
राज्यसभा सीट
और राज्यपाल
पद दिलाने
के झूठे
वादे को
लेकर लोगों
से कथित
तौर पर
सौ करोड़
रुपये की
ठगी करने
की कोशिश
करने वाले
एक अंतरराज्यीय
गिरोह का
भंडाफोड़ कर
उसके चार
सदस्यों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
अधिकारियों ने को ये जानकारी
दी। उन्होंने
बताया कि
जांच एजेंसी
ने इस
मामले में
हाल में
कई जगहों
पर छापेमारी
की और
गिरोह के
चार सदस्यों
को गिरफ्तार
किया।
Jammu-Kashmir के Lal
Chowk पर आजादी
के Amrit Mahotsav का जश्न
मनाया जा
रहा है,
कारगिल विजय
दिवस पर
BJP ने तिरंगा
यात्रा(Tiranga Yatra) का आयोजन
किया है
जिसमें सभी
मंगलवार के
दिन कारगिल
वॉर मेमोरियल
पहुंचेंगे। रैली लाल चौक के
घंटाघर से
शुरू होगी
और विजय
दिवस पर
करगिल पहुंचेगी
जहां पर
करगिल वॉर
मेमोरियल पर
शहीदों को
श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस रैली
में देश
के अलग
अलग जगहों
से पहुंचे
करीब 700 बाइकर्स
शामिल होंगे।
लाल चौक
से पहली
बार निकलने
वाली तिरंगा
रैली को
बीजेपी नेता
और केंद्रीय
मंत्री स्मृति
ईरानी हरी
झंडी दिखाएंगे।
तिकुनिया हिंसा मामला:
HC आशीष मिश्रा
की जमानत
याचिका पर
आज सुनाएगा
फैसला
मेघालय: वेश्यालय चलाने
के आरोपी
बीजेपी उपाध्यक्ष
के खिलाफ
गैर जमानती
वारंट जारी
दिल्ली: करोड़ों की
ठगी में
उजाला पंप्स
प्राइवेट लिमिटेड
का प्रबंध
निदेशक गिरफ्तार
SC में मतदाताओं को
मुफ्तखोरी की आदत डालने वालों
के खिलाफ
अर्जी पर
सुनवाई आज
अगले 30 वर्षों में
30 ट्रिलियन डॉलर भारत की अर्थव्यवस्था
हो जाएगी:
पीयूष गोयल
नेशनल हेराल्ड केस:
कांग्रेस सांसद
आज सुबह
पार्टी कार्यालय
में करेंगे
बैठक
दिल्ली और हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
स्काईबस शुरू
करना चाहता
हूं: नितिन
गडकरी
नेशनल हेराल्ड केस
में कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया
गांधी से
ईडी आज
फिर करेगी
पूछताछ
गुजरात में जहरीली
शराब पीने
से मरने
वालों की
संख्या बढ़कर
हुई 9, कई
अस्पताल में
भर्ती।
पालघर में स्कूल
वैन और
बाइक की
टक्कर, बाइक
सवार की
मौत; 9 छात्र
घायल।
महाराष्ट्र में वोटर
आईडी कार्ड
को आधार
कार्ड से
1 अगस्त से
जोड़ा जाएगा।
ऐसा मतदाताओं
की पहचान
स्थापित करने
और मतदाता
लिस्ट में
प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के लिए
किया जा
रहा है।
उधर सुप्रीम
कोर्ट ने
वोटर आईडी
को आधार
से जोड़ने
के प्रावधान
संबंधी चुनाव
कानून (संशोधन)
अधिनियम को
चुनौती देने
वाले कांग्रेस
नेता रणदीप
सिंह सुरजेवाला
हाई कोर्ट
जाने को
कहा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा
(जेएमएम) का
दावा है
कि बीजेपी
के 16 विधायक
उसके संपर्क
में हैं।
कर्नाटक के
मंगलौर शहर
में दक्षिणपंथी
कार्यकर्ताओं ने छात्रों को कथित
तौर पर
पार्टी करने
से रोका
और उन्हें
गालियां दीं।
अखिलेश यादव राष्ट्रपति
चुनाव में
हुई क्रॉस
वोटिंग पर
आज करेंगे
बैठक.
सपा नेता आजम
खान को
झटका, फर्जी
जन्म प्रमाण
पत्र वाली
बेटे की
याचिका पर
सुनवाई से
सुप्रीम कोर्ट
का इनकार।
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। एक्सप्रेस-वे
के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर बारिश की वजह से जगह-जगह इसके कथित तौर पर उखड़ जाने
पर उन्होंने पूछा है कि इसे बनाने और बनवाने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर कब चलेगा?
बिजनौर के एक मजार में तोड़फोड़
करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों कामिल और आदिल को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ
कर रही है। कामिल और आदिल दोनों भाई हैं। इनमें से कामिल सऊदी अरब, कुवैत का दौरा कर
चुका है। एसआईटी ने इनके घर पर छापे मारे हैं। एटीएस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही
है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस, आईबी और एसटीएफ ने इस पूरे मामले को अपनी
जांच के दायरे में ले लिया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) का कहना है
कि दोनों भाइयों ने बिजनौर के शेरकोट इलाके में स्थित तीन मजारों को नुकसान पहुंचाया।
यूपी को दंगे की आग में
झोंकने की
सीरियल साजिश
चल रही
है, सवाल
ये कि
सावन के
महीने में
भगवा पोशाक
पहनकर दंगा
कराने की
साजिश रची
जा रही
है? खबर
बिजनौर से
है.जहां
दो बहरूपिये
भाईजान ने
पहले तो
भगवा वस्त्र
पहना. सिर
पर भगवा
पगड़ी बांधी.
फिर एक
दो नहीं,
सैकड़ों साल
पुरानी तीन
तीन मजार
को तोड़
दिया . इस
कृत्य से
बिजनौर में
सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता था.
बिजनौर की
घटना से
पूरा यूपी
सुलग सकता
था.
कांवड़ यात्रा के
दौरान यूपी
के बिजनौर
में गड़बड़ी
फैलाने की
साजिश सामने
आई है।
गौरतलब है
कि इन
दिनों कांवड़
यात्रा चल
रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश
के अलावा
प्रदेश अन्य जिलों
में बड़े
पैमाने पर
कांवड़िए आ
जा रहे
हैं। इस
बीच बिजनौर
में इन
दोनों युवकों
ने माहौल
बिगाड़ने की
कोशिश की।
दोनों की
गिरफ्तारी के बाद पुलिस कांवड़
यात्रा को
लेकर और
सतर्क हो
गई है।
मिली जानकारी
के अनुसार
मामले की
जांच के
लिए पुलिस
के आला
अफसर बिजनौर
के शेरकोट
पहुंच रहे
हैं। जल्द ही लखनऊ से
एटीएस की
टीम भी
बिजनौर पहुंच
सकती है।बिजनौर
के शेरकोट
थाना क्षेत्र
में तीन
अलग-अलग
स्थानों पर
मजारों में
लगभग थोड़े
थोड़े समय
अंतराल में
तोड़फोड़ हुई।
बताया जा
रहा है
कि जो
युवक घटना
को अंजाम
दे रहे
थे उनमें
से एक
को ग्रामीणों
ने रंगे
हाथों पकड़
लिया और
बाद में
मौके पर
पहुंची पुलिस
उसे पकड़
कर थाने
ले गई।
एएसपी पूर्वी
के अनुसार
दोनों युवक
आपस में
भाई हैं।
आरोपी शेरकोट
के मोहल्ला
कायस्थान के
रहने वाले
हैं। दरअसल
ये मामला
शेरकोट में
रविवार शाम
करीब साढ़े
पांच बजे
हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार
थाना क्षेत्र
के गांव
घोसियावाला स्थित एक धार्मिक आस्था
केंद्र में
कुछ ग्रामीणों
ने दो
युवकों को
तोड़-फोड़
करते देखा।
मौके पर
जब ग्रामीण
पहुंचे तो
एक युवक
बाइक पर
बैठकर फरार
हो गया,
जबकि ग्रामीणों
ने एक
को रंगे
हाथों पकड़
लिया।
सुहेल भारतीय समाज
पार्टी (सुभासपा)
और समाजवादी
पार्टी (सपा)
के रास्ते
अलग-अलग
हो गए
हैं। सियासी
जानकारों की
मानें तो
बीते दिनों
में सुभासपा
प्रमुख ओम
प्रकाश राजभर
की भारतीय
जनता पार्टी
(भाजपा) के
साथ नजदीकियां
इस दूराव
का कारण
बनी हैं।
खुद राजभर
अपने बयानों
से संकेत
देते आए
थे कि
गठबंधन में
सबकुछ ठीक-ठाक नहीं
चल रहा
है। अब
राजभर ने
सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव
पर ताजा
हमला किया
है। राजभर
ने सोमवार
को मीडिया
के साथ
बातचीत में
कहा कि
अखिलेश यादव
खुद अपना
परिवार नहीं
संभाल पाए
तो वह
उन्हें क्या
संभालेंगे? सुभासपा प्रमुख ने पूछा
कि शिवपाल
सिंह तो
उनके अपने
खास चाचा
हैं उन्हें
वह क्यों
संभाल नहीं
पाए?
उत्तर प्रदेश के
जेलों में
लंबे समय
से बंद
विचाराधीन कैदियों को बिना देरी
के रिहा
ना करने
पर सुप्रीम
कोर्ट ने
नाराजगी जताई
है। शीर्ष
अदालत ने
यूपी सरकार
के साथ-साथ इलाहाबाद
हाईकोर्ट को
भी फटकार
लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट
ने यूपी
सरकार से
जेल में
बंद उन
853 कैदियों का ब्योरा देने को
कहा है,
जो पिछले
10 साल से
अधिक समय
से राज्य
के अलग-अलग जेलों
में बंद
हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार
ने सूबे
के बिजली
उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी
है। योगी
सरकार ने
अब शहरी
घरेलू बिजली
उपभोक्ताओं के लिए 7 प्रति यूनिट
के स्लैब
को खत्म
कर दिया
है। इसके
साथ ही
ग्रामीण उपभोक्ताओं
के लिए
6 रुपये वाले
अधिकतम स्लैब
को भी
समाप्त कर
दिया गया
है। बिजली
की दरों
में इस
कटौती का
फायदा प्रदेश
के 2.9 करोड़
घरेलू उपभोक्ताओं
को मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम
के पूर्व
कप्तान महेंद्र
सिंह धोनी
को सुप्रीम
कोर्ट ने
नोटिस भेजा।
आम्रपाली ग्रुप
और एमएस
धोनी के
बीच लेन-देन का
एक मामला
बाकी है।
आम्रपाली ग्रुप
और धोनी
के बीच
लेन-देन
की कुल
रकम 150 करोड़
रुपए है।
EU के बैंक ने
यूक्रेन के
लिए 1.59 बिलियन
यूरो की
वित्तीय मदद
को मंजूरी
दी
जेलेंस्की ने यूरोप
के खिलाफ
रूस की
'गैस वॉर'
की निंदा
की
कनाडा: कई जगह
गोलीबारी में
अब तक
तीन लोगों
के मारे
जाने की
सूचना, एक
हिरासत में
भारत और चीन
की सीमा
पर बॉर्डर
रोड ऑर्गेनाइजेशन
ने पिछले
5 सालों में
2000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों
का जाल
बिछाया है।
इनमें से
कई ऐसी
सड़कें भी
है जो
एलएसी के
बेहद नजदीक
से गुजरती
है। 19300 फीट की ऊंचाई पर
दुनिया का
सबसे ऊंचा
मोटरेबल पास
उमलिन्ग ला
भी शामिल
है जो
चुशुमले से
देमचोक तक
जाता है।
भारत और
चीन की
सीमा पर
सड़कों का
यह जाल
बिछाने में
15,477 करोड़ रुपए खर्च किए गए
हैं।
जोमैटो के शेयर्स
रिकॉर्ड निचले
स्तर पर
पहुंचे। यह
अब तक
के अपने
सबसे निचले
स्तर 46 रुपये
प्रति शेयर
की दर
.
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान
और इससे
सटे पाकिस्तान
और कच्छ
के हिस्सों
पर एक
कम दबाव
का क्षेत्र
बना हुआ
है। संबद्ध
चक्रवाती परिसंचरण
औसत समुद्र
तल से
7.6 किमी तक
फैला हुआ
है। मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान
के ऊपर
बने हुए
निम्न दबाव
के क्षेत्र
से होते
हुए, जैसलमेर,
कोटा, गुना,
उमरिया, पेंड्रा
रोड, भुवनेश्वर
और फिर
दक्षिण-पूर्व
की ओर
मध्य बंगाल
की खाड़ी
की ओर
जा रही
है। एक चक्रवाती
परिसंचरण दक्षिण-पूर्वी मध्य
प्रदेश और
आसपास के
क्षेत्रों में बना हुआ है,
जो औसत
समुद्र तल
से 5.8 किमी
ऊपर तक
फैला हुआ
है। अगले
24 घंटों के
दौरान, दक्षिण
और पश्चिम
राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा
के कुछ
हिस्सों, मध्य
प्रदेश, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम
और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है। पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
गिलगित बाल्टिस्तान,
उत्तर प्रदेश,
बिहार, झारखंड,
ओडिशा, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण
भारत कर्नाटक,
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों,
पंजाब, दिल्ली
और हरियाणा
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। उत्तर आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
मध्य महाराष्ट्र,
सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
में हल्की
बारिश संभव
है।
Murmu takes oath as India's 15th President
My election proves poor Indians can not just dream but also
fulfil aspirations: President Murmu
Watershed moment for India: PM Modi on Droupadi Murmu
assuming presidency
Unidentified person threatens actor couple Katrina
Kaif-Vicky Kaushal; Mumbai police register FIR
Double-decker buses collide on Purvanchal Expressway, 8 dead
Congress MPs' suspension 'appropriate'; govt ready to
discuss price rise: BJP minister
If found guilty, he must be punished: Mamata after
minister's arrest in jobs scam
Trace infection source of Delhi monkeypox patient: Cong to
city govt
Rs 2.5 lakh pension, Lutyens' bungalow among retirement
benefits for Kovind
Four Cong MPs suspended from LS for rest of session for
disrupting proceedings
Bengal minister does not require immediate hospitalisation:
AIIMS-Bhubaneswar official
CBI busts racket falsely promising governorship, RS seats
for Rs 100 crore
LG seeks report from Delhi chief secretary on alleged
irregularities in allocating liquor licences
Small trainer aircraft crashes in Pune, pilot injured; DGCA
begins probe
Fake birth certificate case of son: SC dismisses plea of SP
leader Azam Khan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें