दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव पास

 


कोरोना : फैल रहा वायरस के स्पाइक प्रोटीन में नौ बदलाव वाला वैरिएंट, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली सहित कई राज्यों में बदला स्वरूप . नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, लंबे समय बाद कोरोना वायरस में बदलाव आया है। ओमिक्रॉन के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव है जो कई महीनों बाद देखा गया है।  उन्होंने कहा, तकनीकी तौर पर बात करें तो यदि आप स्पाइक प्रोटीन में उत्परिवर्तन को देखते हैं तो यह थोड़ा स्पष्ट हो जाता है।

अमेरिका के शिकागो के नजदीक इलिनोइस में सोमवार सुबह उत्तरी उपनगरीय हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस के लिए हो रही परेड के दौरान गोलीबारी में अब तक छह लोगों की जान चले गई है जबकि 24 लोग घायल हुए। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

 जम्मू कश्मीर नेशनफ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ के शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। फारूक ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ गुफा में 'शिवलिंग' है, इसे बताने वाला एक मुस्लिम व्यक्ति था। पत्रकारों के साथ बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ नहीं रहा है। हालांकि, उन्होंने माना कि 'धार्मिक नफरत की एक लहर 1990 के दशक में थी।'

रैंकिंग-2021 : यूपी, उत्तराखंड और पंजाब स्टार्टअप को मजबूती देने में अव्वल, गुजरात, कर्नाटक और मेघालय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य . इन राज्यों का मूल्यांकन सात क्षेत्रों में किए गए सुधार के आधार पर किया गया है। इन क्षेत्रों में संस्थागत समर्थन, नवाचार को बढ़ावा देना, बाजार तक पहुंच मुहैया कराना और पूंजी उपलब्ध कराने जैसे 26 कार्य बिंदु शामिल हैं।

निर्यात 16.7% बढ़ा, व्यापार घाटा 166% बढ़कर रिकॉर्ड 25.63 अरब डॉलर, जून में 63.58 अरब डॉलर का आयात. सरकार चालू वित्त वर्ष वित्तीय घाटे को जीडीपी के 6.4% पर बनाए रखने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी। जून में इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 1.57% कम होकर 9.14 अरब डॉलर रह गया।

नफरत फैलाने वाले भाषण विरोधी कानून लाने की तैयारी में सरकार, जल्द तैयार होगा मसौदा. दुनिया भर में सोशल मीडिया हिंसा भड़काने और नफरत फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम बनते जा रहे हैं। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने रविवार को मई महीने की रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा है इस साल अप्रैल के मुकाबले मई में फेसबुक पर भड़काऊ सामग्री में करीब 38 फीसदी तो इंस्टाग्राम पर 86 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

अमरावती के आरोपियों की NIA कोर्ट में पेशी हुई। घटनास्थल पर NIA की टीम ने रिक्रिएशन किया। एक और शख्स को फोन कर धमकी दी गई है। उदयपुर और अमरावती हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस बीच आज एनआईए प्रमुख ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की।

अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है। यह मुद्दा अभी गरम है कि इसी बीच एक और युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस व्यक्ति ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाया था। इस युवक को फोन कर धमकी दी गई कि वह नुपूर का समर्थन करने के लिए माफी मांगे नहीं तो उसे अंजाम भुगतना होगा। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिस व्यक्ति को धमकी दी गई है कि मोबाइल की एक दुकान चलाता है। सोमवार को एनआईए की टीम घटनास्थल पहुंची और दो गाड़ियों को सीज किया। आरोप है कि वारदात में दोनों वाहनों का इस्तेमाल हुआ।

अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा है कि पुलिस जानती थी कि उमेश कोल्हे की हत्या नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली पोस्ट से जुड़ी है, लेकिन बहुत संवेदनशील होने के कारण पहले खुलासा नहीं किया गया।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद बढ़ा है। वकील अजय गौतम ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय से शिकायत की है। क्या हिंदुओं की भावनाओं की भी उसी तरह से कद्र नहीं होनी चाहिए जैसे मुस्लिम, सिख या फिर ईसाई की होती है। क्या इस देश में हिंदुओं की आस्था के अपमान की आजादी मिली गई है। आखिर क्यों हर बार हिंदुओं की आस्था को ही टारगेट किया जाता है।

विजयवाड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई। हेलीकॉप्टर के पास काले गुब्बारे दिखे। कांग्रेस के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अल्लूरी सीताराम राजू की 125वें जयंती समारोह में हिस्सा लेने आंध्र प्रदेश पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पसाला कृष्णमूर्ति के परिवार से भी भेंट की और उनकी बेटी के पैर छुए।

अंडमान-निकोबार: पोर्ट ब्लेयर में आया भूकंप, 5.0 थी तीव्रता

दिल्लीः इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लोगों को ठगने के आरोप में 4 गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने की सीएम योगी से मुलाकात

असम बाढ़: 22 जिलों के 13.71 लाख लोग प्रभावित, 180 ने गंवाई जान

श्रीलंकाई नौसेना ने भारत के 12 मछुआरों को पकड़ा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की अपील

केरल में भारी बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

2024 के चुनाव में अखिलेश यादव के साथ खड़े रहेंगे- ओपी राजभर

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 5 जुलाई को तलब किया है. मनी लांड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा है.

यदि जेईई मेन आंसर की में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो तो उम्मीदवार जेईई मेन उत्तर कुंजी 2022 को 4 जुलाई (शाम 5 बजे तक) चुनौती दे सकते हैं.

 GST COUNCIL MEETING:  पनीर, मीट, पापड़ औऱ होंगे महंगे....लिस्ट में औऱ क्या क्या शामिल है जानने के . प्री-पैकेज्ड  लेबल वाले कृषि उत्पादों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ 18 जुलाई से महंगे हो जाएंगे. मौजूदा समय में ब्रांडेड और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है, जबकि अनपैक और बिना लेबल वाले सामान कर मुक्त हैं.

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाएगी। बहुमत हासिल करते ही सीएम शिंदे ने फैसला किया, जल्द ही दाम कम होंगे।

एकनाथ शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावाले ने कहा कि हमने हमारे व्हिप की अवहेलना करने वाले सभी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए नोटिस दिया है; बालासाहेब ठाकरे के प्रति हमारे सम्मान के कारण उनका (आदित्य ठाकरे का) नाम नहीं दिया गया।

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दिल्ली में मंत्रियों, विधायकों, चीफ व्हिप, स्पीकर/डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष के लिए वेतन संशोधन विधेयक दिल्ली विधानसभा से पास हो गया है।

दिल्ली में मंत्रियों, विधायकों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता विफक्ष का वेतन बढ़ेगी. दिल्ली विधानसभा के सत्र में सोमवार को वेतन संशोधन विधयेक पास हो गया है.

. दिल्ली में  मंत्रियों, विधायकों, चीफ व्हिप, स्पीकर/डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष का वेतन बढ़ेगी. दिल्ली विधानसभा के सत्र में सोमवार को वेतन संशोधन विधयेक पास हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले, 2015 में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया था. अब नए विधेयक के पारित होने के बाद दिल्ली के विधायकों-मंत्रियों का वेतन बढ़ जाएगा. यह 54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपये हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के मॉनसून सत्र पहले दिन मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के वेतन और भत्ते वाला विधेयक पेश किया, जो कि ध्वनिमत से पास हुआ. सैलरी और भत्ते मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों की सैलरी 90 हजार रुपये प्रति महीना हो जाएगी. दिल्ली सरकार में विधायकों की आखिरी बार सैलरी साल 2011 में बढ़ी थी. इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 2015 में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की बात जब आई थी तब मीडिया ने पूछा क्या राय है तो मैंने कहा था कि ये होना चाहिए. मैं प्रस्ताव का समर्थन करता हूं. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि 1993 से जब से दिल्ली विधानसभा का गठन हुआ तब से 2011 तक 18 साल में 5 बार सैलेरी बढ़ी. यानी हर साढ़े तीन साल में विधायकों की सैलरी बढ़ी लेकिन अब 11 साल बाद बढ़ रही है.

पंजाब में भगवंत मान मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। एक महिला समेत 5 लोग मंत्री बने। राज्यपाल ने राजभवन में दिलाई शपथ।

नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की घोषणा, पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन यानी पीएजीडी जम्मू-कश्मीर में मिलकर लड़ेगा विधानसभा चुनाव। फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट का नाम लिए बगैर कहा कि एक राजनीतिक दल है, जिसने कहा कि उसने गठबंधन छोड़ दिया है। सचाई यह है कि वे कभी गठबंधन का हिस्सा नहीं थे। वे हमें भीतर से तोड़ने आए थे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि शिकायत के सिलसिले में पेश होने में विफल रहने के बाद अदालत ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। सेवरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने राउत के खिलाफ समन जारी कर उन्हें चार जुलाई को पेश होने को कहा था।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अंकित सिरसा, प्रियव्रत, कपिल, सचिन भिवानी और दीपक एक वाहन में बंदूकें लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में सभी के हाथों में बंदूक देखी जा सकती हैं। कार में कई बंदूकें देखी जा सकती हैं।

तमिलनाडु से DMK सांसद राजा ने रविवार को 'अलग तमिलनाडु' की मांग को हवा देते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया। अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले इस बयान की विपक्ष के कई लोगों ने आलोचना की है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि जब ये बयान दिया गया तब मंच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी थे।   

अदालत ने दिल्ली पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत लेने के मामले में विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) द्वारा पारित आदेश को रद्द करने और खारिज करने संबंधी दायर एक याचिका पर विचार करते हुए यह टिप्णणी की।

भाजपा ने यशवंत सिन्हा के बयान को बताया बुरी मानसिकता वाला, मुर्मू को दी थी रबर स्टैंप राष्ट्रपति बनने की सलाह . सी टी रवि ने कहा, निश्चित रूप से देश को रबर स्टैंप राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है, लेकिन उसी तरह अपने दम पर आगे बढ़ी आदिवासी महिला के खिलाफ झूठा प्रचार करने की मानसिकता खतरनाक है।

सीबीआई जांच के घेरे में आप के दो विधायक, गिरफ्तार डीटीसी उपमहाप्रबंधक से पूछताछ में आया सामने डीटीसी के उपमहाप्रबंधक अहमद ने जांच अधिकारियों को बताया कि दो विधायकों, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत और बुराड़ी से संजीव झा ने उन्हें पोस्टिंग प्रभावित करने के लिए पत्र लिखा था।

अब गांवों का बदलेगा नक्शा : कृषि ऋण समितियों को पेट्रो उत्पाद बेचने अस्पताल-स्कूल चलाने की मिलेगी छूट, राज्यों से 19 तक मांगे सुझाव पैक्स के उप नियमों में बदलाव के अलावा केंद्र सरकार देश में नई सहकारिता नीति लाने पर भी काम कर रही है। इसके अलावा एक सहकारिता विश्वविद्यालय शुरू करने और इस क्षेत्र के लिए पूरा डाटाबेस तैयार करने की भी योजना है।

देश की सुरक्षा में सेंध: गिरफ्तार चीनी नागरिकों का चौंकाने वाला खुलासा, सेलफोन स्क्रैप की आड़ में चीन पहुंचा लाखों भारतीयों का डाटा . जांच एजेंसियों को आशंका है कि सेलफोन इस्तेमाल करने वाले लाखों भारतीयों का डाटा इन पुर्जों के माध्यम से चीन भेजा जा चुका है। इससे केवल जासूसी, बल्कि देश की सुरक्षा में सेंध साइबर फ्रॉड का भी खतरा बढ़ गया है।

बीमा योजना में वर्ष में महज 299 और 399 रुपये के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 10 लाख रुपये का बीमा होगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। 

सस्ते राशन के डिपुओं में अब च्यवनप्राश और चाय भी मिलेगी, खाद्य आपूर्ति निगम ने लिया फैसला. खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य की अपेक्षा सस्ता सामान उपलब्ध करवाने के लिए कंपनियों से एमओयू साइन होगा।

डिब्बा बंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने से रोजमर्रा इस्तेमाल वाली जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे। जीएसटी परिषद के इस फैसले से अनुपालन का बोझ बढ़ेगा, जिससे कारोबारियों को नुकसान होगा। कैट यानी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सोमवार को कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यों के वित्तमंत्रियों को इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।

10 जुलाई को पड़ने वाली देवशयनी एकादशी से पहले अब शादियों के महज तीन मुहूर्त ही बचे हैं। इनमें 5, 6 और 8 जुलाई के शुभ मुहूर्त हैं। 10 जुलाई के बाद से हिंदुओं में शादियां चार महीने तक नहीं होंगी। इसके बाद 4 नवंबर को देवोत्थान एकादशी मनाई जाएगी और तबसे ही शादियां शुरू होंगी। कारोबारियों ने कहा कि इस सीजन की शादियों से आर्थिक मोर्चे पर उन्हें काफी राहत मिली है। अब नवंबर में शादी के सीजन से ज्यादा उम्मीद है।

भारतीय जनसंचार संस्थान में एडिमशन की प्रक्रिया जारी है। पीजी डिप्लोमा कोर्स और लैंग्वेज जर्नलिज्म के लिए 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने जारी की नई गाइडलाइन। अगर कोई रेस्टोरेंट अपने बिल में सर्विस चार्ज लगाता है तो ग्राहक रेस्टोरेंट के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में edaakhil.nic.in पर जाकर शिकायत कर सकता है। अब सर्विस चार्ज देना या ना देना ग्राहक पर निर्भर करेगा, रेस्टोरेंट ग्राहकों को बाध्य नहीं कर सकता है।

आज भारतीय और यूरोपीय बाजार में मिलाजुला असर। सोमवार को बाजार में शुरुआती गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी।

भारतीय मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है। अरब सागर, गुजरात और राजस्थान के शेष इलाकों में शनिवार को मानसून पहुंच चुका है। इसके साथ ही देश के हर कोने में मानसून की आर्द्रता पहुंच चुका है। वर्तमान में मानसून का उत्तरी छोर अनुपग्रह, नरनौल, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टेन गंज और डायमंड हार्बर से होकर गुजर रहा है। देश के संपूर्ण इलाके में पहुंचा मानसून,कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिशदेश के संपूर्ण इलाके में पहुंचा मानसून,कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कोंकण, गाेवा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। देश के संपूर्ण इलाके में पहुंचा मानसून,कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश.



BJP, JD(U) in search of 'their own Eknath Shinde' to pull each other down: Chirag

Active Covid cases in country rise to 1,13,864

Thackeray jolted, Legislature removes Shiv Sena LP leader, Chief Whip

'BJP using criminal elements to further its agenda': Mehbooba

7,282 pilgrims left for Amarnath shrine from Jammu

Maharashtra: Speaker removes Ajay Chaudhary as Shiv Sena legislature party leader, reinstates Eknath Shinde

Union minister RCP Singh has not joined party: BJP

Senior IPS officer held in police sub-inspector recruitment scam in Karnataka

CM Mann expands Punjab cabinet, Five AAP MLAs take oath as ministers

Delhi Assembly passes bills to hike salaries of its members, first raise in 11 years

I was suppressed for long time; will not resort to vendetta politics: Eknath Shinde

Eknath Shinde wins floor test in Maharashtra Assembly

On trolls over 'I will return' remark, Fadnavis says forgiveness is his revenge

SC agrees to hear next week pleas challenging Centre's ‘Agnipath' scheme

History of freedom struggle not about a few years and some people: PM Modi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी