उत्तर प्रदेश एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना
वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 19 लोगों की मौत
हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार,पिछले
24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का
0.26 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय
दर 98.53 प्रतिशत है।भारत में संक्रमण अब तक 5,25,242 लोगों की मौत हो गई है। जबकि
कुल संक्रमितों संख्या 4,35,31,650 हो गई है।
नादिम ज़हावी ब्रिटेन
के नए
वित्त मंत्री
बनाए गए
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम
में सेना
का आतंकियों
के साथ
एनकाउंटर शुरू
हिमाचल: केंद्रीय विद्यालय
में 30 छात्रों
सहित 6 शिक्षक
कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(एनआईए) ने
अमरावती के
केमिस्ट उमेश
कोल्हे की
हत्या के
सभी सात
आरोपियों को
हिरासत में
ले लिया
है।
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल
की हत्या की जांच NIA कर रही रही है। एनआईए की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे
चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कन्हैयालाल की हत्या करने के
बाद मोहम्मद रियाज और गौस देश छोड़कर भागने वाले थे लेकिन इनका प्लान फेल हो गया और ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस बीच, एनआईए
ने एक अन्य आरोपी मोहसिन को भी गिरफ्तार किया है। मोहसिन के घर से हथियार मिलने की
बात भी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि मामले में दो और लोगों को भी हिरासत में
लिया गया है।
पोर्ट ब्लेयर,
अंडमान एवं
निकोबार द्वीप
समूहों से
215 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके
महसूस किए
गए। रिक्टर
पैमाने पर
भूकंप की
तीव्रता 5 मापी गई।
कर्नाटक पुलिस ने
मंगलवार को
हुबली के
एक होटल
में वास्तु
विशेषज्ञ चंद्रशेखर
गुरुजी की
हत्या करने
वाले दो
हमलावरों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
पुलिस ने
दोनों आरोपियों
को रामदुर्ग
में उस
समय हिरासत
में लिया
जब वे
भागने की
कोशिश कर
रहे थे।
पुलिस के
अनुसार, आरोपी
महंतेश शिरूर
और मंजूनाथ
मारेवाड़ चंद्रशेखर
गुरुजी द्वारा
संचालित 'सरल
वास्तु' के
पूर्व कर्मचारी
हैं, जिन्हें
बेलगाम पुलिस
की मदद
से एक
कार में
भागने की
कोशिश के
दौरान हिरासत
में लिया
गया था।
दिल्ली के सीएम
केजरीवाल ने
कहा
कि "दिल्ली में अब चल
रहा है
कि कभी
चुनाव नहीं
होंगे, असेम्बली
खत्म, फुल
यूनियन टेरिटरी
बनाएंगे। ये
गुंडागर्दी ही तो है। केजरीवाल
से नफरत
करते करते
तुमलोग देश
से नफरत
कर रहे
हो। आप
भी कल
नहीं रहोगे,
मैं भी
नहीं रहूंगा,
लेकिन आपके
बच्चे गाली
देंगे कि
मेरे बाप
ने सदन
में खड़े
होकर कहा
था कि
जनतंत्र खत्म
कर देना
चाहिए ।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस
ने आज
नागपुर में
एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए
कहा कि
हमने फिर
एक बार
राज्य में
युति की
सरकार स्थापित
की है।
इस दौरान
फडणवीस ने
कहा कि
ये सरकार
पूरी ढ़ाई
साल चलेगी
तथा नए
सिरे से
मैंडेट लेकर
वापस आएगी।
इस दौरान
उन्होंने कहा
'एकनाथ शिंदे
जी हमारे
मुख्यमंत्री हैं और मैंने उपमुख्यमंत्री
की शपथ
ली है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
ने पार्टी
सांसद महुआ
मोइत्रा की
देवी काली
पर की
गई टिप्पणी
की निंदा
की है।
एक टीवी
चैनल के
कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने
हिंदू देवी
को "मांस
खाने वाली,
शराब स्वीकार
करने वाली
देवी" कहा था। उनके इस
बयान के
बाद बवाल
मच गया
और सोशल
मीडिया पर
महुआ मोइत्रा
ट्रेंड करने
लगी जिसके
बाद टीएमसी
को बयान
जारी करना
पड़ा और
महुआ के
बयान की
आलोचना की।
छत्तीसगढ़ के
कोरबा जिले
में मंगलवार
को एक
भूमिगत कोयला
खदान में
खड़े ट्रक
पर ओवरहेड
कोयला संग्रह
कंटेनर के
गिरने से
साउथ ईस्टर्न
कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के एक
कर्मचारी की
मौत हो
गई। और
पढ़ें
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
में सीट
दिलाने के
बहाने कोच
में बुलाकर
टीटीई ने
महिला वकील
के साथ
छेड़खानी की।
महिला वकील
ने इसके
बाद प्लेटफार्म
पर उतरकर
टीटीई पर
गलत तरीके
से छूने
का आरोप
लगाते हुए
हंगामा शुरू
कर दिया।
मध्य प्रदेश में
नगरीय निकाय
चुनाव के
प्रथम चरण
में 133 नगरीय
निकायों में
बुधवार को
मतदान होगा।
इस दिन
11 महापौर और 2808 पार्षद चुनने के
लिए 1.4 करोड़
से अधिक
मतदाता अपने
मताधिकार का
प्रयोग करेंगे।
शाही ईदगाह और
श्री कृष्ण
जन्मभूमि विवाद
मामले की
सुनवाई मथुरा
के
सिविल जज सीनियर डिवीजन के
कोर्ट में
हुई। इस
दौरान दोनों
पक्षों की
तरफ से
जमकर बहस
हुई। मामले
पर अब
अगली सुनवाई
7 जुलाई को
होगी जबकि
दूसरे मामले
की सुनवाई
16 जुलाई को
होगी। मंदिर
परिसर में
इदगाह को
हटाने को
लेकर अब
तक 11 याचिकाएं
दायर हो
चुकी हैं
जिसमें आज
दो याचिकाओं
पर सुनवाई
हुई।
उत्तर प्रदेश को
अगले सप्ताह
एक और
एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने
जा रही
है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
12 जुलाई को
इस एक्सप्रेस-वे का
उद्घाटन करेंगे।
296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे
तय समय
से पहले
बनकर तैयार
हो गया
है। पीएम
मोदी ने
29 फरवरी 2020 को इसकी आधारशिला रखी
थी। इसे
पूरा करने
के लिए
36 महीने का
लक्ष्य रखा
गया था।
उत्तर प्रदेश के
संभल में
एक मुस्लिम
दुकानदार पर
देवी-देवताओं
के फोटो
वाले अखबार
में मांस
बेचने का
आरोप लगा
है। मामले
में एफआईआर
दर्ज किए
जाने के
बाद मोहम्मद
तालिब को
जेल भेज
दिया गया
है। संभल
के सर्कल
अफसर जितेंद्र
कुमार ने
सोमवार (चार
जुलाई, 2022) को इस बाबत समाचार
एजेंसी एएनआई
को बताया,
"दुकानदार कागज में सामान बांधकर
बेच रहा
था। सुसंगत
धाराओं में
प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को
जेल भेजा
है। धार्मिक
भावनाओं को
भड़काने और
आईपीसी की
सुसंगत धाराओं
में मामला
दर्ज है।"
फिल्म काली के
पोस्टर से
जुड़ा विवाद
मंगलवार (पांच
जुलाई, 2022) को और भी गर्मा
गया। दिल्ली
और यूपी
में मूवी
के पोस्टर
को लेकर
एफआईआर दर्ज
हुई हैं।दिल्ली
पुलिस के
हवाले से
समाचार एजेंसी
एएनआई ने
बताया कि
दिल्ली पुलिस
की आईएफएसओ
यूनिट ने
'काली' फिल्म
से
जुड़े एक
विवादास्पद पोस्टर के संबंध में
आईपीसी की
धारा 153ए
और 295ए
के तहत
प्राथमिकी दर्ज की है।
समाजवादी पार्टी के
नेता आजम
खान की
मुश्किलें कम नहीं हो रही
हैं। उत्तर
प्रदेश में
करीब सैकड़ों
मामलों का
सामना कर
रहे सपा
नेता और
उनके परिवार
को अब
प्रवर्तन निदेशालय
(ईडी) की
पूछताछ का
सामना भी
करना होगा।
अब पत्नी
और बेटे
से होगी
पूछताछ.
ब्रिटेन के वित्त
मंत्री ऋषि
सनक और
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने
पीएम बोरिस
जॉनसन की
सरकार से
इस्तीफा दे
दिया है।
इस्तीफा देने
के बाद
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने
कहा कि
उन्होंने घोटालों
की एक
सीरीज के
बाद जॉनसन
की देश
हित में
शासन करने
की क्षमता
पर विश्वास
को खो
दिया है
और वह
अब विवेकपूर्ण
तरीके से
शासन नहीं
कर सकते।
बुरे आर्थिक संकट
से जूझ
रहे श्रीलंका
ने खुद
को दिवालिया
मान लिया
है। प्रधानमंत्री
रानिल विक्रमसिंघे
ने मंगलवार
को संसद
को संबोधित
करते हुए
कहा कि
श्रीलंका दिवालिया
हो चुका
है। और
इस आर्थिक
संकट से
अभी निजात
नहीं मिलने
वाली है,
यह संकट
अगले 2023 में भी जारी रहेगा।
यही सच
है और
वास्तविकता है। श्रीलंका में विकराल
महंगाई और
लंबे बिजली
की कटौती,
खाने-पाने
की वस्तुओं कि किल्लत से
लोग परेशान
हैं। और
अब राजपक्षे
परिवार के
खिलाफ विद्रोह
के बाद
श्रीलंका को
संकट से
निकालने की
कमान रानिल
विक्रमसिंघे को सौंपी गई है।
चीनी मोबाइल फोन
कंपनियां आयकर
विभाग, प्रवर्तन
निदेशालय (ED) और अन्य जांच एजेंसियों
के निशाने
पर हैं।
केंद्रीय जांच
एजेंसी ईडी
ने कई
चाइनीज मोबाइल
कंपनियों पर
बड़ी कार्रवाई
शुरू की
है। प्रवर्तन
निदेशालय ने
मंगलवार को
चीनी स्मार्टफोन
विनिर्माता वीवो (Vivo) और संबंधित कंपनियों
के खिलाफ
धन शोधन
जांच में
44 स्थानों पर छापेमारी की।
अमेरिका के शिकागो के नजदीक इलिनोइस
में सोमवार सुबह उत्तरी उपनगरीय हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस के लिए हो रही परेड
के दौरान गोलीबारी में अब तक छह लोगों की जान चले गई है जबकि 24 लोग घायल हुए। पुलिस
ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को बंधक ऋणदाता एचडीएफसी
लिमिटेड के
साथ विलय
के लिए
भारतीय रिजर्व
बैंक (RBI) से हरी झंडी मिल
गई है।
हाल ही
में बॉम्बे
स्टॉक एक्सचेंज
(BSE) और नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज
(NSE) ने भी
मर्जर के
लिए मंजूरी
गी थी।
बैंक ने
जानकारी दी
कि 4 जुलाई
2022 को केंद्रीय
बैंक का
पत्र मिला,
जिसमें आरबीआई
ने विलय
योजना के
लिए अपनी
'अनापत्ति' व्यक्त की।
OnePlus Nord 2T 5G को
भारत में
आज पहली
बार सेल
में उपलब्ध
कराया जाएगा।
इस हैंडसेट
को देश
में पिछले
हफ्ते लॉन्च
किया गया
था। भारतीय
बाजार में
इसे Nord 2 के अपग्रेड के तौर
पर लॉन्च
किया गया
है। इस
नए फोन
में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और
80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया
गया है।
सोशल मीडिया कंपनी
ट्विटर की
केंद्र सरकार
के कुछ
आदेशों को
कोर्ट में
चुनौती देने
की तैयारी।
कंपनी का
आरोप है
कि कुछ
अफसर कानून
का बेजा
इस्तेमाल कर
रहे हैं।
कंपनी उन
नियमों का
ज्यूडिशियल रिव्यू कराना चाहती है
और इसके
लिए कोर्ट
में जल्द
ही अपील
दायर कर
सकती है।
कम दबाव का
क्षेत्र जो
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के
पूर्वी हिस्सों
पर था,
अब मध्य
प्रदेश के
मध्य भागों
में बना
हुआ है।
संबद्ध चक्रवाती
परिसंचरण औसत
समुद्र तल
से 5.8 किमी
तक फैला
हुआ है
और ऊंचाई
के साथ
दक्षिण-पश्चिम
की ओर
झुक रहा
है।मानसून की अक्षीय रेखा बीकानेर,
कोटा, मध्य
प्रदेश के
ऊपर बने
हुए निम्न
दबाव के
क्षेत्र, झारसुगुडा,
पुरी और
फिर पूर्व-मध्य बंगाल
की खाड़ी
की ओर
से गुजर
रही है।अगले
24 घंटों के
दौरान, देश
के पश्चिमी
तट पर
मध्यम से
तेज पछुआ
हवाएं जारी
रहेंगी जिससे
तेज बारिश
होगी।मॉनसून के पश्चिम मध्य प्रदेश,
गुजरात, कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक
और केरल
के कुछ
हिस्सों में
सक्रिय रहने
की उम्मीद
है। इन
क्षेत्रों में मध्यम से भारी
बारिश संभव
है।दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ
हिस्सों, विदर्भ,
मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण
राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है ।
ओडिशा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
आंतरिक ओडिशा,
छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
दक्षिण झारखंड,
तेलंगाना के
शेष हिस्सों,
लक्षद्वीप, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, पंजाब
और हरियाणा
में हल्की
बारिश संभव
है।अगले 3 से 4 दिनों के दौरान
मुंबई और
उपनगरों में
बाढ़ की
बारिश हो
सकती है।
SpiceJet's Q400 plane conducts priority landing in Mumbai
after windshield cracks mid-air
IMD issues heavy rain alert for Maha, Kundalika river
crosses danger mark; CM asks officials to ensure no loss of life
Maharashtra cabinet expansion soon: Fadnavis
Rahul Gandhi's doctored video: Chhattisgarh cops reach UP to
arrest TV anchor but Noida police detain him
PM Modi, HM Shah have assured full support for Maha
development: CM Shinde
ED raids 40 locations linked to Vivo, other Chinese firms in
money laundering case
SC's observations against Nupur Sharma not in sync with
judicial ethos: Statement
SpiceJet's Delhi-Dubai flight diverted to Karachi due to
fuel indicator malfunction
Kerala Minister's anti-Constitution remarks trigger row
SpiceJet's Q400 plane conducts priority landing in Mumbai
after windshield cracks mid-air
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें