21 विश्वविद्यालय 'फर्जी'- UGC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
गुजरात के साबरमती में एक रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद के
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट ने भी अपना एक दशक पूरा किया है। साथ ही वह
कच्छ का दौरा भी करेंगे।
नीरज चोपड़ा ने
फिर रचा
इतिहास, लुसाने
डायमंड लीग
मीट का
खिताब जीता।
आज से शुरू
होगा एशिया
कप 2022।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक
बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
को भी पीछे छोड़ा। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे
छोड़ दिया है। PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(यूजीसी) ने
21 विश्वविद्यालयों को 'फर्जी'
घोषित किया
है जो
डिग्री प्रदान
नहीं कर
सकते हैं
। इसमें
सबसे अधिक
फर्जी' विश्वविद्यालय
दिल्ली और
उसके बाद
उत्तर प्रदेश
में हैं।
यूजीसी द्वारा
फर्जी विश्वविद्यालयों
के बारे
में जारी
सार्वजनिक सूचना में कहा गया
है कि
छात्रों एवं
जनसाधारण को
सूचित किया
जाता है
कि देश
के विभिन्न
भागों में
21 स्वत: अभिकल्पित,
गैर मान्यता
प्राप्त संस्थान
कार्यरत हैं
जो विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग
अधिनियमन 1956 का उल्लंघन कर रहे
हैं ।
इनमें सबसे
अधिक दिल्ली
में 8, उत्तर
प्रदेश में
4, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में
2-2 तथा कर्नाटक,
केरल, महाराष्ट्र,
पुडुचेरी और
आंध्र प्रदेश
में एक-एक फर्जी
विश्वविद्यालय हैं ।सार्वजनिक सूचना के
अनुसार, विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग
अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 22 (1) के अनुसार,
केंद्रीय, राज्य, प्रांतीय अधिनियम के
तहत स्थापित
विश्वविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
के अनुच्छेद
3 के तहत
स्थापित मानद
विश्वविद्यालय ही उपाधि प्रदान कर
सकते हैं
जिन्हें संसदीय
अधिनियम द्वारा
उपाधि प्रदान
करने के
लिये विशेष
रूप से
अधिकार दिया
गया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुच्छेद
23 के अनुसार,
उपरोक्त के
अलावा अन्य
किसी संस्थान
द्वारा 'विश्वविद्यालय'
शब्द का
प्रयोग निषिद्ध
है। फर्जी
विश्वविद्यालयों की सूची में दिल्ली
में आल
इंडिया इंस्टीट्यूट
आफ पब्लिक
फिजिकल हेल्थ
साइंस यूनिवर्सिटी,
कमर्शियल यूनिवर्सिटी
लिमिटेड, यूनाइटेड
नेशन्स यूनिवर्सिटी,
वॉकेशनल यूनिवर्सिटी,
एडीआर सेन्ट्रिक
ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ
साइंस एंड
इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार
सेल्फ एम्प्लायमेंट
इंडिया और
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं ।
उत्तर प्रदेश
से सूची
में दर्ज
फर्जी विश्वविद्यालयों
में गांधी
हिन्दी विद्यापीठ
प्रयाग , नेशनल
यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी
कानपुर, नेताजी
सुभाष चंद्र
बोस यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ और
भारतीय शिक्षा
परिषद फैजाबाद
शाामिल हैं
।
कांग्रेस के सभी
पदों से
गुलाम नबी
आजाद का
इस्तीफा, राहुल
गांधी पर
लगाए गंभीर
आरोप। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में
कांग्रेस की दुर्दशा के इतने कारण गिनाए कि जितने तो कांग्रेस के पास सांसद नहीं हैं।
उन्होंने दावा कर दिया कि कांग्रेस को तो राहुल गांधी के सिक्योरिटी गार्ड और पीए चला
रहे हैं। 'राहुल गांधी अनुभवहीन, उनमें बचपना'.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मैच्योरिटी नहीं है, बोले- जब हम सत्ता में थे तब छोड़कर जाना चाहिए था. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुलाम नबी आजाद पर साधा निशाना। कहा- कांग्रेस में रहकर भीतरघात कर रहे थे आजाद। जयराम रमेश और अशोक गहलोत ने भी आजाद के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।
'कांग्रेस पार्टी में सिर्फ गुलाम
बन सकते हैं आजाद नहीं', BJP का Congress पर तंज
'सारे मोदी चोर हैं' मामले में
सुशील मोदी ने कोर्ट में दी गवाही, बोले- राहुल गांधी को दंडित किया जाना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज मामले
को 3 जजों की बेंच को पुनर्विचार के लिए भेजा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 7.4% रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह रफ्तार अगले साल भी जारी रहेगी।
फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा
ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ पर से निलंबन हटा दिया है। इसका नतीजा यह है कि एआईएफएफ
अब अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा, जो अक्टूबर में आयोजित होगा। एआईएफएफ
को 2 सितंबर को होने वाले चुनाव के बाद नया अध्यक्ष मिलेगा।
अमेरिका के टेक्सास में चार भारतीय महिलाओं के साथ नस्लभेद की घटना सामने आई है। पहले इन महिलाओं को अपशब्द कहे गए, फिर उन्हें धमकी दी गई और इसके बाद मारपीट भी की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टेक्सास के प्लानो में सिक्सटी वाइन रेस्तरां के बाहर भारतीय महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए आरोपी महिला को देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक महिला को रेस्तरां की पार्किंग में भारतीय महिलाओं के एक समूह पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है।
आज सीएम योगी शहर में विकास कार्यों की
समीक्षा करेंगे और कामकाज की रफ्तार देखेंगे।
साल 2007 के हेटस्पीच
मामले में
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
को सुप्रीम
कोर्ट से
मिली राहत,
कोर्ट ने
कहा- इस
मामले में
सीएम योगी
पर केस
नहीं चलाया
जा सकता।
भीषण सड़क हादसे में सीएम योगी
के ओएसडी की मौत, पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो; पत्नी की भी हालत गंभीर।
आज डुगडुगी पिटवाकर अंसारी को
भगोड़ा घोषित किया जाएगा, उसके पुश्तैनी गांव जाएगी पुलिस.शनिवार को महानगर थाने की
पुलिस टीम गाजीपुर जाएगी, जहां विधायक के पुश्तैनी गांव मोहम्मदाबाद थाने के यूसुफपुर
दर्जी टोला में डुगडुगी पिटवाकर भगोड़ा घोषित करने का नोटिस चस्पा करेगी। माफिया व
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लखनऊ पुलिस करीब डेढ़ महीने
से तलाश रही है।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
में लाखों का घोटाला, फर्जी कंपनियां बनाकर निकाले पीएफ के 57 लाख.क्षेत्रीय भविष्य
निधि आयुक्त कार्यालय कानपुर रीजन से जुड़े 600 प्रतिष्ठानों को संदिग्ध सूची में डालकर
इनके किसी भी प्रकार के दावे पर रोक लगा दी गई है। कानपुर में दो फर्जी कंपनियों के
जरिए करीब 57 लाख रुपये पीएफ से निकाल लिए गए हैं।
धामपुर के केंद्रपाल की गिनती
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नकल माफिया में होती है। उसने महज 10 वर्षों में नकल
गिरोह से जुड़कर करोड़ों की संपत्ति जुटा ली।
मुनव्वर फारूकी का
28 अगस्त का
शो कैंसिल,
दिल्ली पुलिस
ने नहीं
दी इजाजत
देश के 49वें
चीफ जस्टिस
यूयू ललित
आज लेंगे
शपथ, परिवार
की चार
पीढ़ियां बनेंगी
गवाह
पाकिस्तान में बाढ़
से हालात
बेकाबू, सरकार
ने घोषित
की 'रेन
इमरजेंसी'
तमिलनाडु में कोरोना
के 539 नए
मामले, प्रदेश
में 5407 एक्टिव
केस
कोरोना के कारण
2022 में दुनियाभर
के 10 लाख
से ज्यादा
लोगों की
हुई मौत-
WHO
अर्जेंटीना ने भारत
से लड़ाकू
विमान तेजस
खरीदने में
दिखाई रुचि,
एस जयशंकर
से की
बात
एस जयशंकर और
अर्जेंटीना के विदेश मंत्री के
बीच द्विपक्षीय
सहयोग बढ़ाने
पर हुई
चर्चा
अमृतसरः गुरु नानक
देव यूनिवर्सिटी
की लैब
में विस्फोट,
कई छात्र
घायल, छात्रा
गंभीर
आरजेडी विधायक अवध
बिहारी चौधरी
विधानसभा स्पीकर
चुने गए।
दिल्ली विधानसभा के
बाहर बीजेपी
का शराब
नीति के
खिलाफ विरोध
प्रदर्शन। दिल्ली विधानसभा से बीजेपी
के सभी
विधायक मार्शल
आउट किए
गए।
दिल्ली के बाद अब पंजाब की शराब
नीति भी सवालों के घेरे में, '500 करोड़' रुपए के घोटाले का बड़ा आरोप।
केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह
बोले- बिजली फ्री झूठ, करदाता भुगतान करता है या आम उपभोक्ता.
हरियाणा के अंबाला
के बलाना
गांव में
एक ही
परिवार के
6 लोगों की
मौत।
शुक्रवार की नमाज
से पहले
हैदराबाद में
कड़ी सुरक्षा,
ओवैसी ने
लोगों से
की शांति
की अपील।
असम में अलकायदा
से जुड़े
34 से ज्यादा
लोग अब
तक गिरफ्तार।
पीएम मोदी दुनिया
में सबसे
आगे, जो
बाइडेन 5वें
नंबर पर,
लोकप्रिय नेताओं
को लेकर
हुआ सर्वे
बीजेपी नेता और
अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत
को लेकर
गोवा पुलिस
ने बड़ा
खुलासा किया
है। गोवा
पुलिस ने
दावा किया
है सोनाली
फोगाट को
आरोपियों ने
नशीली पदार्थ
पिलाया था।
जिसके बाद
सोनाली फोगाट
अपने आप
को संभाल
नहीं पाई
थी। इस
मामले में
पुलिस ने
उनके पीए
सुधीर सांगवान
और उसके
दोस्त सुखविंदर
को हिरासत
में लेकर
पूछताछ की
जा रही
है। पुलिस
ने कहा
कि पूछताछ
में सांगवान
ने यह
स्वीकार किया
है कि
उसने जानबूझकर
फोगाट को
नशीली पदार्थ
दिया था।
इसके बाद
जब फोगाट
की तबीयत
बिगड़ी तो
उन्हें दोनों
आरोपी बाथरूम
में लेकर
गए। वहां
वो करीब
दो घंटे
तक रहे,
वहां उन्होंने
क्या किया,
इसकी जानकारी
सामने नहीं
आई है।
सुखविंदर और
सुधीर से
पूछताछ जारी
है। आगे
उसे कोर्ट
में पेश
किया जाएगा।
उद्धव ठाकरे को
चुनाव आयोग
की तरफ
से मिली
बड़ी राहत।
केंद्रीय चुनाव
आयोग ने
उद्धव ठाकरे
गुट की
शिवसेना को
अपने पक्ष
में सबूत
पेश करने
के लिए
चार हफ्तों
का और
समय दे
दिया है।
ठाकरे गुट
की शिवसेना
ने केंद्रीय
चुनाव आयोग
से इसकी
अपील की
थी। शिवसेना
और शिंदे
गुट के
बीच की
लड़ाई पर
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
चल रही
है। यह
मामला पांच
जजों की
संविधान पीठ
को सौंप
दिया गया
है। इस
बीच कोर्ट
ने चुनाव
आयोग को
भी यह
निर्देश दिया
है कि
जब तक
सुनवाई पूरी
नहीं हो
जाती, तब
तक वह
कोई कार्रवाई
न करे।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों
में पुरुषों
की युगल
स्पर्धा का
स्वर्ण पदक
अपने नाम
करने वाली
सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी
की जोड़ी
ने टोक्यो
में खेली
जा रही
बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष
युगल सेमीफाइनल
में पहुंचकर
इतिहास रच
दिया है।
दोनों की
जोड़ी ने
भारत के
लिए पुरुषों
की डबल्स
स्पर्धा में
पहला पदक
पक्का कर
दिया है।
ये जोड़ी
कम से
कम कांस्य
पदक के
साथ देश
वापस लौटेगी।
भारत और पाकिस्तान
के बीच
एशिया कप
2022 में 28 अगस्त को महामुकाबला खेला
जाएगा। 9 महीने
लंबे अंतराल
के बाद
दोनों टीमों
का एक
दूसरे से
आमना सामना
हो रहा
है। ऐसे
में दोनों
ही देशों
के साथ-साथ दुनियाभर
के क्रिकेट
प्रशंसकों का उत्साह चरम पर
है। सोशल
मीडिया में
दोनों देशों
के प्रशंसक
इस मुकाबले
को लेकर
अपनी राय
रख रहे
हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
पद के
लिए रेस
में शामिल
ऋषि सुनक
अपनी पत्नी
अक्षता मूर्ति
के साथ
लंदन में
गौ पूजा
करते नजर
आए। अनुष्ठान
के वीडियो
और तस्वीरों
ने ब्रिटेन
में रहने
वाले भारतीयों
का दिल
जीता है।
वीडियो और
फोटो में
सुनक और
उनकी पत्नी
को गाय
की पूजा
करते और
आरती करते
देखा जा
सकता है।
यूएई में 15वें
एशिया कप
की बिसात
बिछ चुकी
है। 27 अगस्त
को इसका
अगाज अफगानिस्तान
और श्रीलंका
के बीच
मुकाबले के
साथ होने
जा रहा
है। लेकिन
पूरी दुनिया
के क्रिकेट
प्रेमियों की नजरें भारत पाकिस्तान
के बीच
28 अगस्त को
खेले जाने
वाले महा-मुकाबले पर
टिकी हैं।
600 भ्रष्ट अधिकारियों पर
अभियोग के
लिए 171 मामले
मंजूरी के
लिए लंबित.
रिपोर्ट के
अनुसार, सीमा
शुल्क और
केंद्रीय उत्पाद
शुल्क विभाग
के 67 अधिकारियों
के विरुद्ध
12 मामले, रेलवे मंत्रालय के 30 अधिकारियों
के खिलाफ
11 मामले और
रक्षा मंत्रालय
के 19 अधिकारियों
के विरुद्ध
आठ मामले
दर्ज हैं।
ऑनलाइन गेम में
जीती राशि
पर लगेगा
टैक्स, ब्याज
के साथ
30 फीसदी कर
के हिसाब
से भरना
होगा
नागरिक उड्डयन मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि
हमारा लक्ष्य लास्ट
माइल कनेक्टिविटी
है। टियर-2
और टियर-3
शहरों को
हवाई यातायात
से जोड़ने
पर फोकस
रहेगा। इस
लक्ष्य को
पाने में
सब-20 सीटर
एयरक्राफ्ट अहम भूमिका निभाएंगे।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर पदों पर 100 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 17 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकता है।
पंजाब नैशनल बैंक
ने अपने
ग्राहकों को
31 अगस्त तक
केवाईसी अपडेट
करने को
कहा है।
केवाईसी अपडेट
31 अगस्त 2022 तक पूरा नहीं किया
जाता है
तो ग्राहकों
का खातों
पर प्रतिबंध
लग सकता
है। साथ
ही इसे
बंद भी
किया जा
सकता है।
पीएनबी की
ओर से
कहा गया
है कि
केवल उन
ग्राहकों को
अपने केवाईसी
को अपडेट
करने की
आवश्यकता है,
जिनके खाते
31 मार्च 2022 तक प्रक्रिया के लिए
देय हो
गए हैं।
कम दबाव का
क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान
और इससे
सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान
के कुछ
हिस्सों पर
बना हुआ
है। संबद्ध
चक्रवाती परिसंचरण
औसत समुद्र
तल से
7.6 किमी तक
फैला हुआ
है।दक्षिण झारखंड और आसपास के
क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का
क्षेत्र औसत
समुद्र तल
से 4.5 तक
बना हुआ
है।मॉनसून की ट्रफ रेखा पाकिस्तान
के दक्षिण-पूर्व और
उससे सटे
दक्षिण-पश्चिम
राजस्थान, पिलानी, बरेली, गोरखपुर, पटना,
खड़गपुर, दीघा
से होते
हुए पूर्व
दक्षिण पूर्व
की ओर
बंगाल की
खाड़ी के
उत्तर-पूर्व
की ओर
जा रही
है।दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के
क्षेत्र में
औसत समुद्र
तल से
लगभग 5.8 किमी
ऊपर सर्कुलेशन
बना हुआ
है।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तमिलनाडु के
हिस्से, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
और सिक्किम
सहित पूर्वोत्तर
भारत में
बारिश की
गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
इन क्षेत्रों
में कहीं-कहीं भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल, बिहार,
झारखंड, ओडिशा,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, पूर्वी
और मध्य
उत्तर प्रदेश,
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ के
कुछ हिस्सों,
तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, आंध्र
प्रदेश और
लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।पश्चिम
मध्य प्रदेश,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, महाराष्ट्र
के शेष
हिस्सों, जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद
और लद्दाख
में हल्की
बारिश संभव
है।पंजाब, हरियाणा और दक्षिण राजस्थान
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
SC directs listing of pleas on political parties promising
freebies before three-judge bench
SC dismisses appeal against denial of sanction to prosecute
UP CM in hate speech case
Intention wasn't to point out faults, we have to learn from
each other: Kejriwal to Sarma
Jharkhand CM Soren calls meeting of UPA MLAs amid
disqualification threat
RJD leader Awadh Bihari Chaudhary unanimously elected as
Bihar Assembly Speaker
CBI FIR fake, BJP-ruled Centre acting like serial killer to
eliminate state govts: Sisodia
5 J&K Cong leaders quit in support of Azad, more
resignations likely
Azad's resignation letter to Cong similar to the one I wrote
when leaving party: Himanta
Congress doomed beyond redemption: Amarinder Singh
Swarm drones being inducted into mechanised forces of Indian
Army
Education in AAP's words, liquor in work: Union minister
Anurag Thakur
GNA's DNA has been modi-fied: Jairam Ramesh
Azad blames Rahul, says 'party destroyed as non-serious
person being foisted for 8 yrs
Ghulam Nabi Azad resigns from Congress
Sonali Phogat's drink was spiked by accused at restaurant
before her death: Goa Police
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें